तो क्रिकेट फैन्स आज के इस डबल हेडर मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच शाम 07.30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नितीश राणा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं कोशिश कर रहा था कि पॉवर प्ले में ही ज़्यादा रन बना दिया जाए| आगे नितीश ने कहा कि मेरा इस तरह से तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आना कोच और कप्तान का फैसला था|
मैच विनिंग कप्तान रियान पराग ने बात करते हुए कहा कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| आगे बताया कि हमें एक जीत की बेहद ज़रुरत थी जिससे हमें आगे मोमेंटम मिलेगा| ये भी कहा कि बतौर कप्तान जीत हासिल करके काफी अच्छा लग रहा है| हमने बल्लेबाज़ी के दौरान बीच के ओवरों में विकेट्स गँवा दिए थे और बल्ले से कुछ रन्स कम बनाए थे लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा काम किया| फील्डिंग इस फ़ॉर्मेट में काफी अहम होती है जिसकी वजह से हम कुछ रन्स बचा पाए| जाते-जाते कह गए कि हम अपने अगले मैच में भी अच्छा करने को देखेंगे|
मैच गंवाकर बात करने आए चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने बताया कि हमने पॉवर प्ले में अधिक रन नहीं बनाया जिसके कारण हम लक्ष्य का पीछा करने में असफल रहे| आगे गायकवाड ने कहा कि हमने मिसफील्ड से भी 10 से 12 रन दिया है जो मैच गंवाने के बड़े कारणों में से एक है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि जब 183 रनों का लक्ष्य चेज़ करने हमें मिला तो मैं काफी ख़ुश था क्योंकि पिच बल्लेबाज़ी के लिए शानदार थी और ये रन चेज़ करने लायक था|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
उसके बाद राहुल त्रिपाठी (23) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड (63) समय लेकर खेलते हुए दिखे| शुरुआत में त्रिपाठी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन फिर गेंद उनके बल्ले पर अच्छी तरह से आने लगी लेकिन इसी बीच हसरंगा ने उन्हें अपनी गुगली के जाल में फंसा लिया| एक छोर से कप्तान टिके रहे लेकिन दूसरे एंड से विकेट पतन जारी रहा| विजय शंकर और शिवम दुबे ने कुछ बड़े शॉट्स लगाकर मोमेंटम बनाने का प्रयास किया लेकिन इन्फॉर्म गेंदबाज़ हसरंगा ने उनका विकेट लेकर अपनी टीम को पूरी तरह से गेम में ऊपर ला दिया| डेथ ओवरों में सेट बल्लेबाज़ गायकवाड को भी वानिंदु ने अपना शिकार बनाया| फिर आखिरी के 24 गेंदों पर 54 रनों की दरकार थी और जड्डू और धोनी की जोड़ी क्रीज़ पर टिकी थी लेकिन गेंदबाजी आला दर्जे की हो रही थी इस वजह से वो भी इसे हासिल नहीं कर पाए|
नीतीश के अलावा कप्तान रियान पराग ने 37 रनों की पारी खेली जबकि मध्यक्रम में शिमरन हेटमायर के बल्ले से 19 रन्स आये थे| इस विकेट पर ये स्कोर चेज़ करने लायक था ऐसा समझ में आ रहा था| इस दौरान गेंदबाजी करते हुए चेन्नई की तरफ से खलील, नूर और पथिराना ने 2-2 विकेट हासिल किये जबकि जड्डू और अश्विन को 1-1 विकेट हासिल हुई| 183 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को जिस तरह की शुरुआत की दरकार थी वो मिल नहीं सकी| इन्फॉर्म बल्लेबाज़ रचीन रवीन्द्र का विकेट जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले ही ओवर में लिया और येलो आर्मी को बैक फुट पर ढकेल दिया|
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से मात देते हुए दो और अंक हासिल किया है| इस जीत के साथ आरआर ने अपने तीसरे मुकाबले में जीत का खाता खोला है| टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने इस मैदान पर रन चेज़ करने का फैसला किया था जो ग़लत साबित हो गया| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम नीतीश राणा की 81 रनों की बेहतरीन अर्ध शतकीय पारी की बदौलत बोर्ड पर 182 रन लगाने में कामयाब हो पाई|
ओवर 20 : 176/6
13 रन
1 WD
19.1
W
19.1
119.2
119.3
619.4
219.5
219.6
ज. ओवर्टन
11 (4)
र. जडेजा
32 (22)
स. शर्मा
4-0-42-1
19.6
2
संदीप शर्मा To जेमी ओवर्टन
दुग्गी!! इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 6 रनों से शिकस्त दे दी है!! इसी बीच गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद और बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन पूरा कर लिया| जिसके बाद पूरी राजस्थान की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
2
संदीप शर्मा To जेमी ओवर्टन
दुग्गी!! राजस्थान की टीम अब मैच में अपनी पकड़ बनाती हुई!! शॉर्टपिच डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाया| ऐसे में गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन मिल गया| 1 गेंद पर अब 9 रन चाहिए|
19.4
6
संदीप शर्मा To जेमी ओवर्टन
छक्का!! जेमी ओवर्टन के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! मैच में अभी भी जान बाकी है!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| ऐसे में अब जीत के लिए 2 गेंद पर 11 रनों की दरकार है|
19.3
1
संदीप शर्मा To रवींद्र जडेजा
सिंगल!! जडेजा के बल्ले से बड़ा शॉट नहीं निकल पाया है इस बार!! जड़ में डाली गई थी गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 3 गेंदों पर अब 17 रनों की दरकार है|
19.2
1
संदीप शर्मा To जेमी ओवर्टन
सिंगल!! अब 4 गेंद 18 रनों की दरकार है| सटीक यॉर्कर थी, सामने की तरफ खोदकर शॉट खेला और लॉन्ग ऑफ़ से एक रन हासिल किया है|
जमी ओवरटन अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं, 5 गेंद 19 रनों की दरकार है...
19.1
W
संदीप शर्मा To एमएस धोनी OUT!
आउट!! कैच आउट!! चेन्नई को लगता हुआ बड़ा झटका यहाँ पर!! एमएस धोनी 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! संदीप शर्मा के हाथ लगी पहली विकेट| लो फुलटॉस डाली गई गेंद को धोनी ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद हवा में गई| ऐसे में फील्डर शिमरन हेटमायर ने अपने बाँए ओर भागकर एक शानदार रनिंग कैच पकड़ा| गेंदबाज़ ने अपने अंदाज़ ,में मनाया जश्न| 164/6 चेन्नई सुपर किंग्स, जीत के लिए 5 गेंदों पर 19 रनों की ज़रुरत है|
19.1
wd
संदीप शर्मा To एमएस धोनी
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर| 6 गेंद पर अब 19 रन चाहिए|
6 गेंद 20 रनों की दरकार, गेम ऑन है दोस्तों!! संदीप शर्मा डालेंगे आखिरी ओवर...
ओवर 19 : 163/5
19 रन
418.1
118.2
118.3
618.4
118.5
618.6
र. जडेजा
31 (21)
ए. धोनी
16 (10)
त. देशपांडे
4-0-45-0
18.6
6
तुषार देशपांडे To रवींद्र जडेजा
छक्का!! सर जडेजा के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने धुटना ज़मीन पर लगाकर लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| 6 गेंदों पर अब 20 रनों की ज़रुरत|
18.5
1
तुषार देशपांडे To एमएस धोनी
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया| अब 7 गेंदों पर 26 रन चाहिए|
18.4
6
तुषार देशपांडे To एमएस धोनी
छक्का!! एमएस धोनी के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! मुकाबला अभी बाकी है मेरे दोस्तों क्योंकि माही मार रहा है!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| 8 गेंदों पर अब 27 रनों की दरकार है|
18.3
1
तुषार देशपांडे To रवींद्र जडेजा
सिंगल!! इस बार ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को जडेजा ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाकर एक रन लिया| 9 गेंदों पर अब 33 रनों की ज़रुरत है|
18.2
1
तुषार देशपांडे To एमएस धोनी
आगे डाली गई गेंद को धोनी ने लेग साइड की ओर खेला और एक रन ले लिया| ऐसे में अब जीत के लिए 10 गेंदों पर 34 रन चाहिए|
18.1
4
तुषार देशपांडे To एमएस धोनी
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! इसी बीच एमएस धोनी के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को जगह बनाकर कीपर के ऊपर से थर्ड मैन की ओर अपर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल और बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| 11 गेंदों पर अब 35 रनों की दरकार है|
ओवर 18 : 144/5
6 रन
217.1
117.2
117.3
117.4
017.5
117.6
ए. धोनी
4 (6)
र. जडेजा
24 (19)
म. थीक्षाना
4-0-30-0
17.6
1
महीश थीक्षाना To एमएस धोनी
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया| 12 गेंदों पर अब 39 रनों की दरकार है|
17.5
0
महीश थीक्षाना To एमएस धोनी
डॉट गेंद!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
17.4
1
महीश थीक्षाना To रवींद्र जडेजा
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को जडेजा ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.3
1
महीश थीक्षाना To एमएस धोनी
सिंगल!! लेग स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.2
1
महीश थीक्षाना To रवींद्र जडेजा
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.1
2
महीश थीक्षाना To रवींद्र जडेजा
दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया| 17 गेंदों पर अब 43 रनों की ज़रुरत|
ओवर 17 : 138/5
9 रन
416.1
116.2
116.3
116.4
116.5
116.6
र. जडेजा
20 (16)
ए. धोनी
2 (3)
स. शर्मा
3-0-29-0
16.6
1
संदीप शर्मा To रवींद्र जडेजा
एक रन!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया| चेन्नई को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 45 रनों की दरकार है|