तो प्यारे दोस्तों कैसा लगा आपको ये मुकाबला? फ़िलहाल इस विमेंस टी20 लीग के दूसरे मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे कल मुलाकात गुजरात और मुंबई के बीच होने वाले विमेंस टी20 लीग के तीसरे मुकाबले के साथ जो इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आशा शोभना को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं काफी ख़ुश हूँ कि मैंने अपनी गेंदबाज़ी से टीम की जीत में अहम किरदार पेश किया| आगे शोभना ने कहा कि मैंने अपनी गेंदबाज़ी में काफी मेहनत की है और आगे भी अच्छा करने की कोशिश कर रही हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि ग्रेस हैरिस मेरी गेंदबाज़ी के दौरान टर्न के लिए खेल रही थी लेकिन मैंने उन्हें देखते हुए गेंदबाज़ी की और उनका विकेट हासिल कर लिया|
मैच जीतकर बात करने आई बैंगलोर टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमने मुकाबले को जीत लिया| आगे मंधाना ने कहा कि आशा शोभना ने जिस तरह की आज गेंदबाज़ी की वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते उन्होंने कहा कि रिचा, सोफी और एलिसा पेरी ने आज अपने बल्ले से काफी अच्छा खेल दिखाया है जिसे देखकर मैं ख़ुश हूँ|
मैच गंवाकर बात करने आई यूपी टीम की कप्तान एलिसा हीली ने बताया कि हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतर बल्लेबाज़ी किया था लेकिन अंत में हमने लगातार विकटों को गंवा दिया जिसके कारण हम मैच को जीत नहीं पाए| आगे एलिसा ने कहा कि ये टी20 क्रिकेट है जहाँ आप कभी जीत हासिल करते हैं तो कभी आपको हार का सामना करना पड़ता है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम अपने अगले मुकाबले में बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
तभी एक बार फिर से गेंदबाज़ी करने आई आशा शोभना ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर मुकाबले को पलटकर रख दिया और दोनों सेट बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया| जिसके बाद तो यूपी को जीत के लिए अंतिम ओवर में 11 रन चाहिए थे लेकिन सोफिया मोलिनेक्स की शानदार गेंदबाज़ी के बदौलत बैंगलोर ने 2 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया| ऐसे में बैंगलोर के लिए आशा शोभना ने 5 विकेट निकालकर दिया जबकि सोफिया मोलिनेक्स और जॉर्जिया वारहम के हाथ 1-1 सफलता लगी और बैंगलोर की पलटन ने मुकाबले को जीत लिया|
ऐसे में दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी हुई| हालाँकि अभी यूपी की टीम के लिए सब कुछ सही चल ही रहा था कि आशा शोभना ने आकर एक ही ओवर में दोनों सेट बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया| ऐसे में यूपी की टीम काफी मुश्किलों में नज़र आ रही थी कि श्वेता सेहरावत (31) ने मैदान पर आकर ग्रेस हैरिस (38) के साथ संभलकर खेलना शुरू किया और दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की| एक समय तो ऐसा लग रहा था कि ये दोनों ही बल्लेबाज़ यूपी की टीम को जीत के पार पहुंचा देंगी|
कल का दिन बल्लेबाजों के नाम रहा था!! तो आज के दिन गेंदबाज़ी में चमकी हैं भारतीय खिलाड़ी!! जी हाँ विमेंस टी20 लीग में पहली बार किसी भारतीय गेंदबाज़ ने 5 विकेट अपने नाम किया है!! आशा शोभना ये नाम भी अब काफी लोगो के ज़बान पर रहेगा| कमाल की गेंदबाज़ी बैंगलोर की टीम ने यहाँ पर की है| स्मृति मंधाना की सेना ने एलिसा हीली की आर्मी को 2 रनों से शिकस्त दे दी है| 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई यूपी की टीम को कप्तान एलिसा हीली (5) के रूप में पहला बड़ा झटका लग गया| जिसके बाद ताहिला मैकग्राथ (22) ने एक तरफ से बाउंड्री लगाने के सिलसिले को बरकरार रखा| तो दूसरे छोर से वृंदा दिनेश (18) ने भी मिले हुए मौको पर बाउंड्री लगाया|
ओवर 20 : 155/7
8 रन
119.1
119.2
019.3
019.4
419.5
219.6
द. शर्मा
13 (9)
स. एकलेसटोन
1 (3)
स. मोलिनेक्स
4-0-36-1
19.6
2
सोफिया मोलिनेक्स To दीप्ति शर्मा
दुग्गी!! इसी के साथ बैंगलोर ने यूपी की टीम को 2 रनों से शिकस्त दे दी है!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| फील्डर ने गेंद को पकड़ा लेकिन बल्लेबाजों ने इसी बीच भागकर 2 रन ले लिया|
19.5
4
सोफिया मोलिनेक्स To दीप्ति शर्मा
चौका!! ऐसे में अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या आज सुपर ओवर हमें देखने को मिलता है? या नहीं? मैच काफी शानदार हो गया है यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| 1 गेंद पर अब यूपी की टीम को जीत के लिए 5 रन चाहिए|
19.4
0
सोफिया मोलिनेक्स To दीप्ति शर्मा
एक और डॉट गेंद!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ यहाँ पर!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| 2 गेंद पर 9 रन चाहिए|
19.3
0
सोफिया मोलिनेक्स To दीप्ति शर्मा
डॉट गेंद!! ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका| 3 गेंद पर अब 9 रन चाहिए|
19.2
1
सोफिया मोलिनेक्स To सोफी एकलेसटोन
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया| 4 गेंद पर अब 9 रन चाहिए|
19.1
1
सोफिया मोलिनेक्स To दीप्ति शर्मा
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई लो फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया| 5 गेंद पर अब 10 रन चाहिए|
ओवर 19 : 147/7
5 रन
118.1
018.2
418.3
W
18.4
018.5
018.6
स. एकलेसटोन
0 (2)
द. शर्मा
6 (4)
ज. वारहम
3-0-23-1
18.6
0
जॉर्जिया वारहम To सोफी एकलेसटोन
एक और डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका| यूपी की टीम को अब जीत के लिए 6 गेंद पर 11 रन चाहिए|
18.5
0
जॉर्जिया वारहम To सोफी एकलेसटोन
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
सोफी एकलेसटोन हैं नई बल्लेबाज़...
18.4
W
जॉर्जिया वारहम To पूनम खेमनार OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ यहाँ पर!! पूनम खेमनार 14 रन बनाकर पवेलियन लौटी| जॉर्जिया वारहम के हाथ लगी सफ़लता| यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद की गति से बीट हो गई बल्लेबाज़| इसी बीच बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी| 147/7 यूपी, जीत के लिए 8 गेंद पर 11 रन चाहिए|
18.3
4
जॉर्जिया वारहम To पूनम खेमनार
चौका!! पूनम खेमनार ने लगाया बाउंड्री!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाकर चार रन हासिल किया| 9 गेंद पर अब 11 रन चाहिए|
18.2
0
जॉर्जिया वारहम To पूनम खेमनार
डॉट गेंद!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| रन नहीं आ सका|
18.1
1
जॉर्जिया वारहम To दीप्ति शर्मा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेलकर एक रन लिया| 11 गेंद पर अब 15 रन चाहिए|
ओवर 18 : 142/6
14 रन
417.1
417.2
117.3
017.4
417.5
117.6
द. शर्मा
5 (3)
प. खेमनार
10 (4)
श. पाटिल
3-0-32-0
17.6
1
श्रेयंका पाटिल To दीप्ति शर्मा
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेलकर एक रन लिया| यूपी की टीम को अब जीत के लिए 12 गेंद पर 16 रन चाहिए|
17.5
4
श्रेयंका पाटिल To दीप्ति शर्मा
चौका!! दीप्ति शर्मा के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
17.4
0
श्रेयंका पाटिल To दीप्ति शर्मा
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
17.3
1
श्रेयंका पाटिल To पूनम खेमनार
इस बार लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेलकर सिंगल हासिल किया|
17.2
4
श्रेयंका पाटिल To पूनम खेमनार
चौका! बैक टू बैक बॉउंड्री पूनम खेमनार के बल्ले से आती हुई| ऑफ़ स्टंप डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुई|
17.1
4
श्रेयंका पाटिल To पूनम खेमनार
चौका! गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया और चौका बटोरा|
दीप्ति शर्मा हैं नई बल्लेबज़...
ओवर 17 : 128/6
2 रन
W
16.1
016.2
116.3
W
16.4
116.5
W
16.6
क. नवगिरे
1 (3)
प. खेमनार
1 (1)
आ. शोभना
4-0-22-5
16.6
W
आशा शोभना To किरण नवगिरे OUT!
विकेट!! स्टंप आउट!! इसी के साथ विमेंस टी20 लीग में फईफ़ार लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी आशा शोभना यहाँ पर!! किरण नवगिरे 1 रन बनाकर पवेलियन लौटी| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर नीची रही और बल्ले को बीट करती हुई कीपर के हाथ में गई| इसी बीच कीपर रिचा ने गेंद को पकड़कर स्टंप पर लगाया| बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर ही रह गई| 128/6 यूपी|
16.5
1
आशा शोभना To पूनम खेमनार
छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया और मिड विकेट की दिशा से एक रन मिल गया|