तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच शाम 07.30 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार इशान किशन को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि अभिषेक और हेड ने जिस तरह से शुरुआत की तो मुझे समझ आ गया कि ये विकेट बल्लेबाज़ी के लिए शानदार है और हमें इसपर कम से कम 200 रन बनाने होंगे| आगे इशान ने कहा कि ऐसे में जब विकेट गिर जाता है तो आपका विकेट को परखने का नजरिया बदलने लगता है और लय बनाए रखने की ज़रुरत होती है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि जब बल्ला नहीं चलता तो मैं बस खुद पर विश्वास रखता हूँ और कड़ी मेहनत करते रहता हूँ|
मैच जीतकर बात करने आए सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि इस सीजन में थोड़ा देर हो गई लेकिन बल्ले और गेंद से हमने आज अच्छा प्रदर्शन किया है| आगे कमिंस ने कहा कि हम सोच रहे थे कि ये 170 रनों वाली पिच है लेकिन ऐसा नहीं था ये शानदार बल्लेबाज़ी वाली विकेट थी| जाते-जाते उन्होंने बताया कि ईशान मलिंगा ने जिस तरह की धीमी गति और यॉर्कर लाइन वाली गेंदबाज़ी की है वो काबिले तारीफ बात है|
जितेश शर्मा ने बात करते हुए कहा कि हमने 20-30 रन अधिक दे दिया था| उन्होंने पॉवर प्ले में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए काफी रन्स लगा दिए थे| हमने बल्ले से शुरुआत तो अच्छी की लेकिन फिनिश नहीं कर पाए| टिम डेविड पर बात करते हुए कहा कि उनकी चोट के बारे में अभी पूरी तरह से पता नहीं है| कभी-कभी मुकाबला हारना आपके लिए अच्छा होता है| इस हार से हमें काफी कुछ सीखने को मिलेगा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हालाँकि फिर तो जैसे विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया और कप्तान जितेश शर्मा के बाद रोमारियो शेफर्ड शून्य पर तो टिम डेविड (1) और क्रुणाल पंड्या (8) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए| जिसके बाद अंतिम विकेट यश दयाल के रूप में बेंगलुरु की सेना ने गंवाया और पूरी टीम 189 रनों पर ऑल आउट हो गई| ऐसे में हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि ईशान मलिंगा ने 2 विकेट अपने नाम किया| वहीं हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, नितीश कुमार रेड्डी और इम्पैक्ट प्लेयर हर्ष दुबे को 1-1 सफ़लता मिली और हैदराबाद की आर्मी ने बेंगलुरु की सेना को 42 रनों से हरा दिया|
ऐसे में मैदान पर आए कप्तान जितेश शर्मा (24) ने पहली ही गेंद पर सिक्स लगाकर अपना खाता खोला और फिर रजत के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने लगे| हालाँकि 8 रनों के स्कोर पर जितेश शर्मा को एक जीवनदान भी प्राप्त हुआ| जिसके बाद उन्होंने बड़े-बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया| तो दूसरी तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर रजत पाटीदार (18) ने भी मिल रहे मौको पर गेंद को दर्शकों के बीच भेजा| ऐसे में दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 44 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| जिसके बाद सिंगल लेने के चक्कर में पाटीदार रन आउट हो गए|
तभी गेंदबाज़ी करने आए हर्ष दुबे ने सेट बल्लेबाज़ विराट कोहली (43) को कैच आउट करवाते हुए टीम को पहली विकेट निकालकर दिया| जिसके बाद मैदान पर आए मयंक अग्रवाल (11) ने आते ही चौका लगा दिया और सिंगल डबल खेलने लगे| हालाँकि मयंक ने फिलिप साल्ट (62) के साथ मिलकर टीम को 115 रनों के पार ले गए| ऐसे में साल्ट ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| तभी नितीश कुमार रेड्डी की गेंद पर अग्रवाल ने बड़ा शॉट लगाना चाहा और कैच आउट हो गए| हालाँकि एक तरफ से बेहतर अंदाज़ में खेल रहे साल्ट को कप्तान पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाते हुए टीम को मैच में वापसी करवाया|
पहले बल्लेबाज़ी तो बाद में शानदार गेंदबाज़ी के बदौलत हैदराबाद की सेना ने इस सीज़न अपनी पांचवीं जीत हासिल की| जी हाँ सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 42 रनों से शिकस्त दे दी है!! इसी बीच फिलिप साल्ट के द्वारा खेली गई 62 रनों की अर्धशतकीय पारी टीम के जीत के लिए काफी नहीं बन सकी| हालाँकि जब 232 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई जितेश की सेना ने शुरुआत शानदार अंदाज़ में किया और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तेज़ी से स्कोर बोर्ड को आगे की ओर बढ़ाया| ऐसे में दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई|
19.5
W
हर्षल पटेल To यश दयाल OUT!
आउट!!! कैच आउट!! कॉट अनिकेत वर्मा बोल्ड हर्षल पटेल| आखिरी विकेट का भी पतन हो गया| इसी के साथ हैदराबाद की टीम ने 42 रनों से बेंगलुरु को हरा दिया है| बाउंसर गेंद पर पुल शॉट लगाने गए, बल्ले पर तो गेंद को लिया लेकिन दूरी नहीं हासिल कर सके| हवा में गई गेंद जिसे फील्डर ने लपक लिया|
19.4
0
हर्षल पटेल To यश दयाल
स्लोवर बाउंसर!! पुल शॉट लगाने गए, गति परिवर्तन से चकमा खाए और शरीर पर जाकर लग गई गेंद|
19.3
2
हर्षल पटेल To यश दयाल
2 रन मिलेगा यहाँ पर| स्लोवर गेंद थी, चिप शॉट खेला| हवा में गई, फील्डर उसके नीचे आये लेकिन उसे लपक नहीं पाए|
19.2
0
हर्षल पटेल To यश दयाल
स्लोवर बाउंसर!! लेग साइड पर खेला, फील्डर की तरफ गई, गैप हासिल नहीं हो सका|
19.1
0
हर्षल पटेल To यश दयाल
फ्रंट फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
ओवर 19 : 187/9
1 रन
W
18.1
118.2
018.3
W
18.4
018.5
018.6
ल. एनगिडी
0 (2)
यश दयाल
1 (1)
प. कमिंस
4-0-28-3
18.6
0
पैट कमिंस To लुंगी एनगिडी
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
18.5
0
पैट कमिंस To लुंगी एनगिडी
डॉट बॉल!! ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
18.4
W
पैट कमिंस To क्रुणाल पंड्या OUT!
आउट!!! हिट विकेट बोल्ड पैट कमिंस| क्रुणाल पंड्या भी 8 रन बनाकर वापिस लौट गए हैं| इस बार क्रीज के काफी अंदर खड़े हुए थे क्रुणाल| वाइड यॉर्कर आई गेंद| उसपर बल्ला लगाने गए लेकिन उसी दौरान उनका बल्ला विकटों से जा टकराया और हिट विकेट हो गए पंड्या| खुद से काफी निराश होकर वापिस लौटे हैं| 187/9 आरसीबी|
18.3
0
पैट कमिंस To क्रुणाल पंड्या
डॉट बॉल!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
18.2
1
पैट कमिंस To यश दयाल
सिंगल!! बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
18.1
W
पैट कमिंस To भुवनेश्वर कुमार OUT!
आउट!! बोल्ड!! पैट कमिंस के हाथ एक और विकेट लगी है| महज 3 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार बने पैट कमिंस का दूसरा शिकार| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई फुल गेंद| इसपर लॉन्ग ऑफ़ की तरफ शॉट लगाने गए| गति और लाइन से चकमा खाए| बल्ले को मिस करने के बाद गेंद सीधा ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई और बूम| 186/8 बेंगलुरु|
ओवर 18 : 186/7
7 रन
017.1
017.2
017.3
W
17.4
317.5
417.6
क. पंड्या
8 (4)
भ. कुमार
3 (1)
ई. मलिंगा
4-0-37-2
17.6
4
ईशान मलिंगा To क्रुणाल पंड्या
आउट साइड एज और चौका निकल गया| काफी जोर से इस गेंद पर शॉट लगाने गए| एज लगा और थर्ड मैन की तरफ निकल गई गेंद चार रनों के लिए| 12 गेंदों पर 46 रनों की दरकार है|
17.5
3
ईशान मलिंगा To भुवनेश्वर कुमार
3 रन मिल जाएगा यहाँ पर| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| डीप में गई गेंद जहाँ से एक रन मिला| इस बीच थ्रो आया जो विकटों से लगा उसके बाद दो और रन मिल गया|
अगले बल्लेबाज़ भुवनेश्वर कुमार हैं...
17.4
W
ईशान मलिंगा To टिम डेविड OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ टिम डेविड की 1 रन वाली पारी यहीं पर समाप्त हुई!! ईशान मलिंगा के हाथ लगी दूसरी विकेट| फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में गेंद सीधा वहां मौजूद फील्डर हेनरिक क्लासेन के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 179/7 बेंगलुरु|
17.3
0
ईशान मलिंगा To टिम डेविड
एक और डॉट गेंद!! इस बार फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट खेला लेकिन रन नहीं लिया|
17.2
0
ईशान मलिंगा To टिम डेविड
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
17.1
0
ईशान मलिंगा To टिम डेविड
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| ऐसे में लॉन्ग ऑन से भागकर फील्डर ने गेंद को पकड़ा| हालाँकि बल्लेबाज़ टिम डेविड को पैर में कुछ दिक्कत है इस वजह से उन्होंने भागकर रन नहीं लिया|
ओवर 17 : 179/6
5 रन
016.1
W
16.2
116.3
016.4
016.5
416.6
क. पंड्या
4 (3)
ट. डेविड
1 (1)
ज. उनादकट
4-0-41-1
16.6
4
जयदेव उनादकट To क्रुणाल पंड्या
चौका!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| बेंगलुरु टीम को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 53 रनों की ज़रुरत है|
16.5
0
जयदेव उनादकट To क्रुणाल पंड्या
एक और डॉट गेंद!! इस बार ऑफ़ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
16.4
0
जयदेव उनादकट To क्रुणाल पंड्या
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|