तो दोस्तों इस रोमांचक मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हम रुख करते हैं आज के दूसरे मैच की तरफ जो यूपी और दिल्ली के बीच खेला जाएगा जहाँ दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है| आइये अब आपसे उस मुकाबले में होगी मुलाकात...
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार एमेलिया कर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखाई दी और कहा कि हमने आज वाकई में अच्छी क्रिकेट खेली| हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और फिर बाद में हमें इस रन चेज़ में एक बेहतर शुरुआत मिली जिससे नीचे आने वाले बल्लेबाजों को हौंसला मिला|
विनिंग कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि इस खेल में मोमेंटम काफी जरूरी होता है। जब आप हारते हैं तो दुःख होता है लेकिन मुकाबला कैसे जीतना है सब उसके बारे में भी सोचते हैं। पिछले दो मैचों में हम वह नहीं कर पाए जो हम करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन हमने आज इस मुकाबले के बारे में बात चीत की थी कि क्या करना चाहिए क्या नहीं। अंत में कहा कि हमारे लिए मैच जीतना ज्यादा अहम था।
बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हमने इस मुकाबले में अपनी पूरी जान लगाई। आगे कहा कि हमने बेहतरीन क्रिकेट खेला है और हमारे पास बेहतरीन टीम है। हाँ हमारे पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं जो अकेले अपने दम पर मुकाबले को घुमा सकते हैं। पहले चार-पांच गेम हमारे पक्ष में नहीं रहा जहाँ से हम मोमेंटम हासिल नहीं कर पाए| कभी-कभी चीजें वैसी नहीं होती जैसी आपने योजना बनाई है। हाँ हम अगले सीजन में और मजबूती के साथ वापसी करेंगे।
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस फैसले को उनकी गेंदबाजों ने बिलकुल सही साबित किया और बैंगलोर जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी वाली टीम को महज़ 125 रनों पर ही रोक दिया| रन चेज़ में भाटिया (30) और हेली (24) की तरफ से 53 रनों की बेहतरीन शुरुआत दी गई| हाँ, हालाँकि उसके बाद मध्यक्रम थोड़ा सा गड़बड़ाया लेकिन अनुभवी एमेलिया कर (31) ने समझदारी भरा क्रिकेट खेलते हुए टीम को जीत की रेखा के पार पहुँचाया| इस बीच पूजा (19) ने भी अहम समय पर समझ बूझ भरी बल्लेबाज़ी करते हुए उनका पूरा साथ दिया| अंत में एमेलिया के बल्ले से आया विनिंग शॉट जिसने मुंबई को पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचा दिया है|
अब ट्रॉफी से महज़ कुछ कदम ही दूर है मुंबई की टीम| बैंगलोर के लिए ज़रूर ये प्रतियोगिता निराशाजनक रही हो लेकिन मंधाना एंड कम्पनी ने निश्चित ही यहाँ से काफी कुछ सीखा होगा| दूसरी तरफ हरमनप्रीत की सेना यहाँ से खुद को मिले मोमेंटम को जारी रखने को देखेगी ताकि आगे आने वाले मुकाबलों में अपनी विपक्षी टीम को पूरी तरह से डॉमिनेट कर सके| अब अगर इस मुकाबले पर एक नज़र डालें तो पहली बार इस प्रतियोगिता में टॉस हरमनप्रीत ने जीता और गेंदबाजी करने का सही निर्णय लिया|
मुंबई पलटन यु ब्यूटी!!! जीत के साथ मुंबई ने किया अपना लीग स्टेज समाप्त जबकि हार के साथ बैंगलोर अब घर की ओर रवाना होगी| विमेंस टी20 लीग के 19वें मुकाबले में मुंबई ने बैंगलोर को 4 विकटों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पायदान को फिर से हासिल कर लिया है| अब वो उसी पर बनी रह पाएंगी या नहीं ये तो दिल्ली और यूपी वाले मुकाबले पर निर्भर करेगा| बहरहाल, इस टीम को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इसे बस अपने लिए जीत का मोमेंटम चाहिए था वो यहाँ मिल गया जो इसे और भी घातक बना देगा|
ओवर 16.4 : 129/6
9 रन
416.1
016.2
016.3
5 WD
16.4
ए. कर
31 (27)
अ. कौर
0 (0)
स. मंधाना
0.3-0-9-0
16.4
wd
स्मृति मंधाना To एमेलिया कर
वाइड और साथ में बाई के रूप में आया चौका!! इसी दौरान मुंबई ने बैंगलोर को 4 विकटों से शिकस्त दी!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हुआ और कीपर के बाँए ओर से फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई बॉल| अम्पायर ने वाइड के साथ बाई के रूप में चार रनों का इशारा किया| इसी बीच मुंबई की सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया|
16.3
0
स्मृति मंधाना To एमेलिया कर
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| रन नहीं हो सका|
16.2
0
स्मृति मंधाना To एमेलिया कर
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
16.1
4
स्मृति मंधाना To एमेलिया कर
चौका!! एमेलिया कर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
ओवर 16 : 120/6
5 रन
115.1
1 WD
15.2
115.2
115.3
115.4
W
15.5
W
15.6
इ. वोंग
0 (1)
ए. कर
27 (24)
क. अहूजा
1-0-5-2
15.6
W
कनिका अहूजा To इस्सी वोंग OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! मुंबई ने गंवाया अपना एक और विकेट यहं पर!! इस्सी वोंग बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटी!! कनिका अहूजा के हाथ लगी बैक टू बैक विकेट!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले के ऊपरी भाग को लगती हुई सीधा कवर फील्डर स्मृति मंधाना के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 120/6 मुंबई|
इस्सी वोंग बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई...
15.5
W
कनिका अहूजा To पूजा वस्त्राकर OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! मुंबई को लगा एक और झटका!!! कनिका अहूजा के हाथ लगी विकेट!! पूजा वस्त्राकर 19 रन बनाकर पवेलियन लौटी| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर बड़ा शॉट लगाना चाहा| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा मिड ऑफ की ओर हवा में गई जहाँ से फील्डर मंधाना ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 120/5 मुंबई, जीत से 6 रन दूर|
15.4
1
कनिका अहूजा To एमेलिया कर
ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
15.3
1
कनिका अहूजा To पूजा वस्त्राकर
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पूरे ताक़त के साथ सामने की ओर हवा में खेला| गेंदबाज़ के हाथ में लगाकर गेंद मिड ऑन की ओर गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन लिया|
15.2
1
कनिका अहूजा To एमेलिया कर
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
15.2
wd
कनिका अहूजा To एमेलिया कर
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
15.1
1
कनिका अहूजा To पूजा वस्त्राकर
इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
ओवर 15 : 115/4
7 रन
114.1
114.2
114.3
214.4
114.5
114.6
प. वस्त्राकर
17 (15)
ए. कर
25 (22)
प. बोस
2-0-11-0
14.6
1
प्रीति बोस To पूजा वस्त्राकर
आगे आकार बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हलके हाथों से खेला और एक रन भागकर पूरा किया|
14.5
1
प्रीति बोस To एमेलिया कर
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
14.4
2
प्रीति बोस To एमेलिया कर
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
14.3
1
प्रीति बोस To पूजा वस्त्राकर
मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
14.2
1
प्रीति बोस To एमेलिया कर
डीप कवर की ओर बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
14.1
1
प्रीति बोस To पूजा वस्त्राकर
बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 14 : 108/4
9 रन
113.1
413.2
213.3
113.4
013.5
113.6
प. वस्त्राकर
14 (12)
ए. कर
21 (19)
म. शूट
4-0-19-1
13.6
1
मेगन शूट To पूजा वस्त्राकर
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 9 रन इस ओवर से आये| अब जीत से महज़ 18 रन दूर मुंबई| इस बार छोटी गेंद को लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन मिला|
13.5
0
मेगन शूट To पूजा वस्त्राकर
तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|
13.4
1
मेगन शूट To एमेलिया कर
क्विक सिंगल!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को हलके हाथों से थर्ड मैन की तरफ खेला और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया|
13.3
2
मेगन शूट To एमेलिया कर
इस बार छोटी लेंथ की गेंद को मिड विकेट की तरफ पुल कर दिया और गैप से दो भाग लिए|