तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के साथ जो दिल्ली और यूपी के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अमनजोत कौर को उनकी ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं बता नहीं सकती कि मैं कितना ख़ुश हूँ मेरे पास बोलने के लिए अभी शब्द नहीं हैं| आगे अमनजोत ने कहा कि ऑफ स्पिन गेंदबाज़ के आगे मैं अपनी ताकत का प्रदर्शन करना पसंद करती हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं गेंदबाज़ी में बस विकेट टू विकेट गेंद डालने को देखती हूँ और विकटों को लेने की कोशिश में रहती हूँ|
मैच जीतकर बात करने आई मुंबई टीम कि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि हम ड्यू के चक्कर में चेज़ करने गए थे लेकिन यहाँ पर ड्यू ज़्यादा नहीं आई| आगे हरमनप्रीत ने कहा कि मैं जब आउट हुई तो मैंने बस अमनजोत कौर से यहीं कहा कि 18वां ओवर डालने के लिए उनके पास कोई अनुभवी गेंदबाज़ नहीं बचा है तो इस ओवर में मैच बन सकता है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मुकाबला जीतने का पूरा श्रेय अमनजोत को जाता है|
मैच गंवाकर बात करने आई बेंगलुरु टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि हमने काफी अच्छा खेल दिखाया है| आगे मंधाना ने कहा कि अब हमारे पास अगले मैच के लिए 2 दिन है तो हम देखेगे कि हमने कहा पर गलती की है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने पावर प्ले में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन हेली मैथ्यूज के आउट होने के बाद हम मैच में ऊपर आ गए थे लेकिन अंत में हम बेहतर नहीं कर पाए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
तभी एक समय जब 12 गेंदों पर 22 रनों की दरकार थी| तब अमनजोत कौर ने कनिका अहूजा के ओवर में 16 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के पास ला दिया और अंतिम ओवर की 5वीं गेंद पर कमलिनी जी ने बाउंड्री लगाकर टीम को जीत के पार पहुँचाया| इसी बीच बेंगलुरु टीम के लिए जॉर्जिया वॉरहम ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि किम गार्थ को 2 सफलता मिली| वहीं एकता बिष्ट के हाथ 1 विकेट लगी| लेकिन बेंगलुरु की सेना मुंबई की आर्मी को जीत हासिल करने से नहीं रोक पाई|
हालाँकि मुंबई की टीम का स्कोर 82/4 हो गया था लेकिन फिर मैदान पर आई कप्तान हरमनप्रीत कौर (50) ने अपने अनुभव का शानदार नमूना पेश किया और अपना अर्धशतक पूरा करते हुए कप्तानी पारी खेलने लगी| वहीँ उनका साथ अमनजोत कौर (34) ने दिया और वो भी समय-समय पर बाउंड्री लगाकर अपनी कप्तान के ऊपर से दवाब कम करने लगी| हालाँकि मुंबई की टीम जीत के काफी करीब थी तब जॉर्जिया वॉरहम ने आकर हरमनप्रीत को आउट कर दिया और अगली ही गेंद पर सजीवन सजना को भी अपना शिकार बना लिया|
जिसके बाद हेली मैथ्यूज़ (15) ने एक तरफ से संभलकर खेलना शुरू किया जबकि दूसरी तरफ से नट साइवर-ब्रंट (42) ने बड़े-बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया| ऐसे में दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई| तभी गेंदबाज़ी करने आई एकता बिष्ट ने सेट बल्लेबाज़ मैथ्यूज को पवेलियन भेजा| जिसके बाद तो विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया और खतरनाक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रही नट साइवर-ब्रंट को किम गार्थ ने क्लीन बोल्ड करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में वापसी करवा दिया|
शानदार मुकाबला आज हमें देखने को मिला है!! मुंबई की टीम ने बेंगलुरु को उन्ही के घर पर 4 विकटों से शिकस्त दे दिया और उनके जीत के रथ को यहीं पर रोक दिया है!! बैक टू बैक जीत हासिल करते हुए हरमनप्रीत की सेना अब 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुँच गई है!! हरमनप्रीत कौर ने खेली 50 रनों की अर्धशतकीय पारी!! जिसके बदौलत मुंबई के हाथ लगी जीत यहाँ पर| 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई मुंबई की सेना ने शुरुआत शानदार अंदाज़ में किया लेकिन एक बार फिर से यास्तिका भाटिया (8) के रूप में टीम को बड़ा झटका लग गया|
19.5
4
Ekta Bisht To Kamalini G
चौका!! इसी के साथ कमलिनी जी ने लगाया विनिंग शॉट यहाँ पर!! मुंबई ने बेंगलुरु टीम को 4 विकटों से शिकस्त दे दी है!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी दौरान मुंबई की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.4
1
Ekta Bisht To Amanjot Kaur
एक और सिंगल!! मैच काफी रोमांचक हो गया है!! क्या आज हमें सुपर ओवर देखने को मिलेगा? अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| 2 गेंद और 2 रन चाहिए|
19.3
1
Ekta Bisht To Kamalini G
आगे आकर गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेला और एक रन ले लिया| 3 गेंद पर 3 रन चाहिए|
19.2
2
Ekta Bisht To Kamalini G
दुग्गी!! लो फुल टॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया| 4 गेंदों पर अब 4 रनों की दरकार है|
19.1
0
Ekta Bisht To Kamalini G
डॉट गेंद!! इसी बीच रन आउट का मौका था बेंगलुरु टीम के पास लेकिन बल्लेबाज़ ने खुद को तेज़ी से क्रीज़ में पहुँचाया| आगे की गेंद को मिस ऑन की ओर बल्लेबाज़ ने पुश किया| ऐसे में बल्लेबाज़ रन लेने भागी लेकिन कमलिनी ने रन लेने से मना कर दिया| तभी फील्डर ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बल्लेबाज़ ने फिर डाईव लगाकर खुद को क्रीज़ में पहुँचाया|
ओवर 19 : 162/6
16 रन
618.1
018.2
118.3
218.4
118.5
618.6
A. Kaur
33 (26)
K. G
4 (4)
K. Ahuja
2-0-28-0
18.6
6
Kanika Ahuja To Amanjot Kaur
छक्का!! अमनजोत कौर के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! मुकाबला मुंबई की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाया| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| 6 गेंदों पर अब 6 रनों की दरकार है|
18.5
1
Kanika Ahuja To Kamalini G
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद लॉन्ग ऑन की तरफ गई| फील्डर गेंद को पकड़ने आई और एक रन ही मिल पाया|
18.4
2
Kanika Ahuja To Kamalini G
दुग्गी!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया| अब 8 गेंद पर 13 रनों की दरकार है|
18.3
1
Kanika Ahuja To Amanjot Kaur
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 9 गेंदों पर 15 रनों की ज़रुरत|
18.2
0
Kanika Ahuja To Amanjot Kaur
डॉट गेंद! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| 10 गेंदों पर अब 16 रनों की दरकार है|
18.1
6
Kanika Ahuja To Amanjot Kaur
छक्का!! अमनजोत कौर के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ दिखाई दे रहा है!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| 11 गेंदों पर अब 16 रनों की दरकार है|
ओवर 18 : 146/6
2 रन
017.1
W
17.2
W
17.3
017.4
117.5
117.6
A. Kaur
20 (22)
K. G
1 (2)
G. Wareham
4-1-21-3
17.6
1
Georgia Wareham To Amanjot Kaur
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की तरफ खेला| सिंगल मिल गया| मुंबई को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 22 रनों की दरकार है|
17.5
1
Georgia Wareham To Kamalini G
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
17.4
0
Georgia Wareham To Kamalini G
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
जी कमालिनी नई बल्लेबाज़ हैं...
17.3
W
Georgia Wareham To Sajana S OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! बैक टू बैक विकेट जॉर्जिया वारहम के हाथ लगती हुई!! ऐसे में अब हैट्रिक पर होगी वारहम यहाँ पर!! मुंबई टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| ऐसे में बल्ले को बीट करती हुई गेंद पैड्स को लगी और एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| तभी बल्लेबाज़ ने रिव्यु ले लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद मिडिल स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 144/6 मुंबई|
सजीवन सजना नई बल्लेबाज़ हैं...
17.2
W
Georgia Wareham To Harmanpreet Kaur OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुंबई के हाथ लगी बड़ी विकेट यहाँ पर!! हरमनप्रीत कौर 50 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! जॉर्जिया वारहम के हाथ लगी सफ़लता| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कट शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा कीपर के दस्तानों में गई जहाँ से उन्होंने कौई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 144/5 मुंबई|
17.1
0
Georgia Wareham To Harmanpreet Kaur
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और शरीर को जा लगी| रन नहीं आ सका|
ओवर 17 : 144/4
10 रन
116.1
016.2
016.3
416.4
416.5
116.6
H. Kaur
50 (36)
A. Kaur
19 (21)
R. Thakur
4-0-35-0
16.6
1
Renuka Singh Thakur To Harmanpreet Kaur
सिंगल!! इसी के साथ हरमनप्रीत कौर ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
16.5
4
Renuka Singh Thakur To Harmanpreet Kaur
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री हरमनप्रीत कौर के बल्ले से आती हुई यहाँ पर!! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे|