तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से शिकस्त दे दिया और पॉइंट टेबल में तीसरा नंबर हासिल कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही आप से अब कल होगी मुलाकात चेन्नई और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के साथ जो कि दुबई के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार एबी डी विलियर्स को उनकी लाजवाब बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इस अवार्ड को हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं अपने इस प्रदर्शन से काफी खुश हूँ| ये पिच बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं थी लेकिन मैंने जिस तरह से इसपर खेला और टीम के लिए प्रदर्शन किया उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है| अपनी पारी और बल्लेबाज़ी के बारे में कहा कि उनके पास अच्छी गेंदबाज़ी थी लेकिन मैंने अपनी ताक़त पर खेला और बीच में जिस तरह की एनर्जी विराट से मिली उससे मुझे काफी मदद मिली| जाते-जाते एबी ने ये भी कहा कि हमारे गेंदबाज़ इस साल काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जो हमारे हक़ में जा रहा है|
विनिंग कप्तान विराट कोहली ने बात करते हुए कहा कि ये मुकाबले भी हमारे प्लान के मुताबिक़ गया और मैं इस जीत से काफी खुश हूँ| क्रिस मॉरिस के आने से गेंदबाज़ी यूनिट काफी तगड़ा हो गया है| फिर ये भी बोले कि पिच बाद में धीमी हो जाती जिसकी वजह से हमने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया था जबकि हमारे दिमाग में 160-170 का टोटल था लेकिन उससे कहीं ज्यादा बना जिससे हमें आत्मविश्वास भी मिला| कोहली ने ये भी कहा कि एबी अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं और उनका ये प्रदर्शन काबिले तारीफ़ है| ये एक ऐसी पिच थी जहाँ सिर्फ वही ऐसा कमाल कर सकते थे| मेरे अनुसार ये एक स्पेशल पारी रही| जाते-जाते कोहली ने ये भी कहा कि हमें अपनी फ़ील्डिंग पर थोड़ा ध्यान देते हुए आगे के मुकाबले को पकड़ना होगा|
मैच हारने के बाद बात करने आए कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि एबी डी विलियर्स एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और उन्होंने जिस तरह से आज बल्लेबाज़ी किया वो काबिले तारीफ़ है| हमारे गेंदबाजों ने अच्छी लाइन पर गेंदबाज़ी शुरुआत में ज़रूर की लेकिन जैसे ही एबी डी विलियर्स ने रन बनाना शुरू किया उससे हम पार नहीं पा सके| जिसके कारण जो स्कोर बैंगलोर का 30-40 रन कम बनता वो 190 के बाहर चला गया| हमारी बल्लेबाज़ी में साझेदारी नही बनी और एक के बाद एक विकट गिरती चली गई| मैं जब बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर गया तो मैंने अपने साथी खिलाड़ी से यह बात भी की थी के हमे पहले क्रीज़ पर थोडा टाइम देना होगा उसके बाद कुछ शॉट्स लगाने होंगे| लेकिन ऐसा नही हो सका और हमने मुकाबले को अपने हाथ से गँवा दिया|
कमाल की जीत है ये बैंगलोर टीम के दृष्टिकोण से यहाँ पर| जीत का सेहरा पूरी तरह से एबी के सर पर बंधना चाहिए और ऐसा ही होगा|
कमाल का गेंदबाज़ी प्रदर्शन आज देखने को मिला बैंगलोर के गेंदबाज़ों द्वारा| पहले बल्लेबाज़ी में किया कमाल और फिर गेंद से दिखाया अपना दम| 194 रनों को डिफेंड करने मैदान पर आई बैंगलोर की शुरुआत बेहतरीन रही अपने पहले ही ओवर में नवदीप सैनी ने टॉम बैंटन को पवेलियन लौटाते हुए टीम को पहला विकेट दिलाया| बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए सबसे सफ़ल गेंदबाज़ बनकर उभरे एक बार फिर से क्रिस मॉरिस (4-0-17-2) जिन्होंने दो विकेट अपने नाम करते हुए कोलकाता के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी| उनका साथ देते हुए वाशिंगटन सुन्दर ने भी 2 विकेट लिया और एक बार फिर से पॉवर प्ले में कसी हुई गेंदबाज़ी का नमूना पेशा किया| नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, इसुरू उड़ाना और युज्वेंद्र चहल के हाथ 1-1 विकेट लगी जो टीम की जीत का सूत्र बनी|
सुंन्दर की अतिसुंन्दर गेंदबाज़ी दवारा बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से बड़ी शिकस्त दे दी| 195 रनों को हासिल करने मैदान पर आई कोलकाता की शुरुआत सही नही रही| पहले विकेट के रूप में टॉम बैंटन 8 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए| वहीँ नितीश राणा (9) ने बड़ा हिट लगाने का इरादा किया और अपना विकेट सुंन्दर को दे बैठे| हालाँकि शुबमन गिल (34) ने कुछ शॉट लगाते हुए टीम को 60 रनों के पार पहुँचाया लेकिन वो भी अपना विकेट सिंगल लेने के चक्कर में गँवा बैठे| जिसके बाद विकेट का सिलसिला जारी रहा| एक के बाद एक बल्लेबाज़ आते रहे और पवेलियन की ओर जाते रहे| आंद्रे रसेल 16 रन ही बनाया और उनके आउट होते ही टीम की आखिरी उम्मीद भी वहीँ पर समाप्त होगी| अंत में बल्लेबाज़ी करते हुए कमलेश नागरकोटी 4 तो वरुण चक्रवर्ती 7 रन ही बनाया लेकिन वो टीम को जीत के लिए बिलकुल भी काफी नहीं था|
ओवर 20 : 112/9
4 रन
019.1
119.2
119.3
119.4
019.5
119.6
प. कृष्णा
2 (3)
व. चक्रवथी
7 (10)
इ. उदाना
2-0-19-1
19.6
1
इसुरू उदाना To प्रसिद्ध कृष्णा
सिंगल लेकिन कोई मतलब नहीं बनता अब| जीत बैंगलोर के खाते में जाती हुई!! क्या कमाल का मुकाबला देखनेको मिला विराट एंड कम्पनी द्वारा| 82 रनों से कोलकाता को दी है मात| इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँच गई है ये टीम|
19.5
0
इसुरू उदाना To प्रसिद्ध कृष्णा
डॉट बॉल!! पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिला|
19.4
1
इसुरू उदाना To वरुण चक्रवथी
सिंगल यहाँ पर भी मिलेगा लेकिन कोई फर्क नही पड़ेगा बैंगलोर को इससे|
19.3
1
इसुरू उदाना To प्रसिद्ध कृष्णा
एक और सिंगल!! जड़ में डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से खेला और एक रन हासिल किया|
19.2
1
इसुरू उदाना To वरुण चक्रवथी
सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला एक रन मिला|
19.1
0
इसुरू उदाना To वरुण चक्रवथी
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं!! सही फैसला, गेंद लेग स्टम्प की लाइन के बाहर जा रही थी| गुड लेंथ की गेंद लेग साइड पर खेलने गए और पैड्स पर खा बैठे थे|
ओवर 19 : 108/9
4 रन
018.1
118.2
118.3
118.4
118.5
W
18.6
क. नागरकोटी
4 (7)
व. चक्रवथी
5 (7)
क. मॉरिस
4-0-17-2
18.6
W
क्रिस मॉरिस To कमलेश नागरकोटी OUT!
आउट!! बोल्ड!!! एक और विकेट मॉरिस के खाते में गई| कोलकाता के खैमे में और सुई चुभती हुई| तेज़ गति से ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए लेकिन बल्ले का अंदरूनी इनर लेकर ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई गेंद और बूम| बैंगलोर ने मनाई ख़ुशी| 108/9 कोलकाता|
18.5
1
क्रिस मॉरिस To वरुण चक्रवथी
छोटी लेंथ की गेंद को पंच करते हुए ऑफ़ साइड पर एक रन हासिल किया|
18.4
1
क्रिस मॉरिस To कमलेश नागरकोटी
यॉर्कर!! ब्लॉक किया उसे और सामने की तरफ खेलते हुए रन हासिल किया|
18.3
1
क्रिस मॉरिस To वरुण चक्रवथी
कवर्स की तरफ गेंद को ड्राइव किया एक रन मिला|
18.2
1
क्रिस मॉरिस To कमलेश नागरकोटी
सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ खेला और रन हासिल किया|
18.1
0
क्रिस मॉरिस To कमलेश नागरकोटी
धीमी गति से डाली गई गेंद से बल्लेबाज़ को छकाया|
ओवर 18 : 104/8
5 रन
017.1
117.2
117.3
017.4
1 WD
17.5
217.5
017.6
व. चक्रवथी
3 (5)
क. नागरकोटी
2 (3)
न. सैनी
3-0-17-1
17.6
0
नवदीप सैनी To वरुण चक्रवथी
नॉट आउट!! आउट!! ओह!!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ वहां पर| कप्तान कोहली का मिड विकेट पर एक बेहतरीन प्रयास लेकिन गेंद उनके आगे गिर गई| लो फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| कोहली ने आगे की तरफ़ छलांग लगाते हुए गेंद को लपका| कैच की अपील के बाद थर्ड अम्पायर द्वारा रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद ज़मीन पर लग गई थी इस वजह से नॉट आउट करार दिया गया|
कैच की अपील!!! अम्पायर सहमत नहीं दिखे वहां पर इसलिए थर्ड अम्पायर की मदद ली है...
17.5
2
नवदीप सैनी To वरुण चक्रवथी
छोटी लेंथ की गेंद को कट किया पॉइंट की तरफ| दो रन मिल गए|
17.5
1WD
नवदीप सैनी To वरुण चक्रवथी
वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाज़ी| कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद| अम्पायर ने वाइड का इशारा किया| अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|
17.4
0
नवदीप सैनी To वरुण चक्रवथी
जड़ में डाली गई गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला| गैप नहीं मिल पायेगा|
17.3
1
नवदीप सैनी To कमलेश नागरकोटी
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
17.2
1
नवदीप सैनी To वरुण चक्रवथी
कट किया पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला एक ही रन मिल पायेगा|
17.1
0
नवदीप सैनी To वरुण चक्रवथी
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
वरुण चक्रवर्ती बल्लेबाज़ी करने आए...
ओवर 17 : 99/8
4 रन
016.1
016.2
416.3
016.4
016.5
W
16.6
र. त्रिपाठी
16 (22)
क. नागरकोटी
1 (2)
म. सिराज
3-0-24-1
16.6
W
मोहम्मद सिराज To राहुल त्रिपाठी OUT!
आउट!! कैच आउट!!! बेहतरीन कैच क्रिस मॉरिस द्वारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर!!! आगे की तरफ 10 से 15 कदम भागे और कैच को आगे की तरफ डाईव लगाते हुए पकड़ा| छोटी लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पुल किया| हवा में रही गेंद जहाँ मॉरिस ने गेंद को लपकते हुए काम तमाम किया| 99/8 कोलकाता| बैंगलोर जीत से दो विकेट दूर|
16.5
0
मोहम्मद सिराज To राहुल त्रिपाठी
पुल मारने गए धीमी गति की बाउंसर पर लेकिन चूक गए बल्लेबाज़|