तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के साथ जो दिल्ली और मुंबई के बीच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
एशले गार्डनर को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखाई दी| आगे बात करते हुए कहा कि आज की इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है| बाद में इस लो टोटल को चेज़ करने के लिए हमने प्लान बनाया था कि समझ बूझ के साथ खेलना है| पिछले मैच में इनके खिलाफ हम 200 से अधिक स्कोर को डिफेंड नहीं कर सके थे लेकिन आज हमने उन्हें कम स्कोर पर रोका जिससे मैं खुश हूँ| ये इस लीग का चलन है जहाँ आप चेज़ करते हुए जीत हासिल करना चाहते हैं| आज की विकेट गेंदबाजी के लिए अच्छी थी जिसका हमने फायदा उठाया है| जाते-जाते कह गई कि हम आने वालों मुकाबलों में बल्लेबाज़ी करते हुए पॉवर प्ले का अच्छा फायदा उठाना चाहेंगे|
मैच गंवाकर बात करने आई बेंगलुरु टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि हम पॉवर प्ले में बेहतर बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए और लगातार विकटों को गंवाते चले गए| आगे मंधाना ने कहा कि हम अगले मैच में बेहतर अंदाज़ में खेल दिखाने की कोशिश करेंगे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने पिछले तीन मैचों में अच्छा खेलने की कोशिश की है लेकिन परिणाम हमारे हक़ में नहीं गए हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
सही अंतराल पर विकेट्स हासिल करते हुए उन्होंने बेंगलुरु को इस मैदान पर महज़ 125 रनों पर समेट दिया| पिच से गेंदबाजों को अच्छी स्विंग प्राप्त हो रही थी जिसका फायदा गुजरात के गेंदबाजों ने उठाया| 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात को बड़ी साझेदारी प्राप्त नहीं हुई| 66 रनों पर गुजरात ने भी अपने तीन बल्लेबाजों को गंवाया लेकिन वहां से कप्तान एश्ले गार्डनर (58) ने लिचफील्ड (30) के साथ मिलकर पारी को सम्भाला और टीम को लक्ष्य के काफी पास ले आई| इस बीच गार्डनर ने अपना अर्ध शतक भी पूरा किया और फिर बड़े शॉट के दौरान अपना विकेट गंवा बैठी| अंत में फोएबे लिचफील्ड और डिएंड्रा डॉटिन ने मुकाबले में अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया| हाँ इस बीच कई मौकों पर भाग्य का साथ गुजरात के बल्लेबाजों को मिला जिसका उन्होंने पूरा फायदा भी उठाया|
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 25 रनों पर बेंगलुरु ने अपने तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को गंवा दिया था| इनमें कप्तान मंधाना, एलिस पेरी और वाईट हॉज शामिल थी| उसके बाद राघ्वी बिस्ट (22) और कनिका अहूजा (33) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को गेम में वापसी कराई| ऐसा लगा कि यहाँ से बेंगलुरु के बल्लेबाज़ अपनी लय पकड़ लेंगी लेकिन गुजरात की गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया|
बेंगलुरु में ये उनकी पहली जीत है जहाँ कप्तान एश्ले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी| साथ ही साथ 6 विकटों की इस बड़ी जीत से अपने नेट रन रेट को और भी बेहतर कर लिया है| एक बार फिर से स्मृति ने टॉस तो गंवाया साथ ही साथ मुकाबला भी गंवा बैठी| पिछले दो मुकाबले में उनकी टीम के लिए एलिस पेरी ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी लेकिन आज पेरी फ्लॉप रही तो बाकी बल्लेबाज़ भी टीम के स्कोर बोर्ड को बड़ा नहीं कर सकी|
गुजरात विजयी!! क्या कमाल का क्रिकेट आज एश्ले गार्डनर और उनकी टीम ने खेला है| तीन मुकाबले में तीन हार बेंगलुरु को अब मिली है!! जीत की पटरी से पूरी तरह से उतर गई है स्मृति मंधाना एंड कम्पनी| पहले दो मुकाबले लगातार जीतने के बाद अब तीन बैक टू बैक मुकाबले गंवा दिए हैं| वहीँ अपने घर में उनकी ये लगातार तीसरी हार है| दूसरी तरफ लगातार दो मुकाबले हारने के बाद एक बढ़िया जीत गुजरात के हाथों में लगी है|
16.4
wd
किम गार्थ To डिएंड्रा डॉटिन
वाइड!! इसी के साथ गुजरात की टीम ने बेंगलुरु को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और डक करते हुए कीपर की तरफ बॉल को जाने दिया| इसी बीच फील्ड अम्पायर ने वाइड का इशारा किया| जिसके बाद गुजरात की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
16.3
1
किम गार्थ To फोएबे लिचफील्ड
सिंगल!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
16.2
6
किम गार्थ To फोएबे लिचफील्ड
छक्का!!! जीत से अब महज़ 2 रन दूर है गुजरात| छोटी डाली गई थी गेंद यहाँ पर| स्क्वायर लेग की तरफ पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई|
16.1
0
किम गार्थ To फोएबे लिचफील्ड
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
ओवर 16 : 118/4
13 रन
615.1
615.2
015.3
W
15.4
015.5
1 WD
15.6
015.6
ड. डॉटिन
0 (2)
फ. लिचफील्ड
23 (18)
ज. वारहम
3-0-26-2
15.6
0
जॉर्जिया वारहम To डिएंड्रा डॉटिन
नॉट आउट!! स्टंपिंग की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा कीपर के दस्तानों में गई| इसी बीच कीपर ने गेंद को स्टंप्स पर लगाया और स्टंपिंग की अपील करने लगी| लेग अम्पायर ने थर्ड अम्पायर की ओर इशारा किया| जिसके बाद रिप्ले में देखने को मिला कि बल्लेबाज़ का पैर क्रीज़ में ही था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
15.6
wd
जॉर्जिया वारहम To डिएंड्रा डॉटिन
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
15.5
0
जॉर्जिया वारहम To डिएंड्रा डॉटिन
डॉट गेंद!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेला| फील्डर के पास गई गेंद| रन नहीं आ सका|
15.4
W
जॉर्जिया वारहम To एश्ले गार्डनर OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट एंड बोल्ड जॉर्जिया वारहम!! एश्ले गार्डनर 58 रन बनाकर पवेलियन लौटी| आगे आकर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में गेंद सीधा गेंदबाज़ की ओर हवा में गई जहाँ से जॉर्जिया वारहम ने कोई गलती नहीं करते हुए दोनों हाथों से पकड़ा कैच| 117/4 गुजरात, जीत से बस 9 रन दूर|
15.3
0
जॉर्जिया वारहम To एश्ले गार्डनर
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
15.2
6
जॉर्जिया वारहम To एश्ले गार्डनर
छक्का!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर एश्ले गार्डनर के बल्ले से आता हुआ!! इस बार फिर से फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने परखा और लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद दर्शकों के पास गई छह रनों के लिए|
15.1
6
जॉर्जिया वारहम To एश्ले गार्डनर
छक्का!! इसी के साथ एश्ले गार्डनर ने अपना एक और अर्धशतक यहाँ पर पूरा किया!! आगे डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
ओवर 15 : 105/3
10 रन
414.1
114.2
114.3
114.4
114.5
214.6
फ. लिचफील्ड
23 (18)
ए. गार्डनर
46 (27)
स. राणा
4-0-23-0
14.6
2
स्नेह राणा To फोएबे लिचफील्ड
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|
14.5
1
स्नेह राणा To एश्ले गार्डनर
मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
14.4
1
स्नेह राणा To फोएबे लिचफील्ड
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया और मिड ऑन से सिंगल हासिल हो गया|
14.3
1
स्नेह राणा To एश्ले गार्डनर
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
14.2
1
स्नेह राणा To फोएबे लिचफील्ड
सिंगल से यहाँ पर काम चलाया है| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| डीप से सिंगल हासिल किया है|
14.1
4
स्नेह राणा To फोएबे लिचफील्ड
चौका!!! एक और रिवर्स स्वीप शॉट जहाँ गैप मिल गया| बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया थर्ड मैन की ओर और बाउंड्री हासिल कर लिया है|
ओवर 14 : 95/3
8 रन
113.1
013.2
413.3
013.4
1 B
13.5
213.6
ए. गार्डनर
44 (25)
फ. लिचफील्ड
15 (14)
क. अहूजा
1-0-7-0
13.6
2
कनिका अहूजा To एश्ले गार्डनर
2 रन के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, गैप से दो रन मिले|
13.5
b
कनिका अहूजा To फोएबे लिचफील्ड
ओह, बाल-बाल बची हैं बल्लेबाज़ बोल्ड होने से यहाँ पर| बल्ले को मिस करने के बाद लेग स्टम्प के काफी पास से होते हुए और कीपर को छकाते हुए फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से बाई के रूप में सिंगल आ गया| टर्न होकर अंदर आई थी गेंद और बल्लेबाज़ ग़लत लाइन को खेल गई थी|
13.4
0
कनिका अहूजा To फोएबे लिचफील्ड
प्ले एंड मिस!! इस बार आगे आकर गेंद को लेग साइड पर मोड़ना चाहा| पैड्स पर लगी और ऑन साइड पर गई| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
13.3
4
कनिका अहूजा To फोएबे लिचफील्ड
चौका!! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया थर्ड मैन की ओर और बाउंड्री हासिल की|
13.2
0
कनिका अहूजा To फोएबे लिचफील्ड
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|