तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे कल होगी मुलाकात इस लीग के अगले मैच के साथ जो मुंबई और यूपी के बीच इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
रेणुका सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखाई दी| आगे कहा कि ये मेरा सबसे सर्वश्रेष्ठ स्पेल था| मैंने इसके लिए काफी कड़ी मेहनत की थी| मुझे अपनी मेहनत का नतीजा मिल रहा है| मैंने अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ फिटनेस पर भी काम किया है| अपने कोच से बात किया और उनसे जिस तरह की सीख मिली वो यहाँ पर काम आ रही है|
बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना यहाँ पर बात करने आई| स्मृति ने बताया कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| मैं अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी| हमने पहले गेंद से अच्छा काम किया और उसके बाद जब हम रन चेज़ करने आये तो मैंने और सोफी ने बात की थी कि हमें इसे जल्द से जल्द समाप्त करना है ताकि हमारा नेट रन रेट अच्छा हो सके| मंधाना ने आगे कहा कि सोफी और रेणुका ने गेंदबाजी से कमाल का काम किया| जाते-जाते कह गई कि मेघना ने बल्लेबाज़ी में जिस तरह की स्थिरता दिखाई है उससे टीम को काफी आत्मविश्वास आया है|
गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि लो स्कोर को डिफेंड कर पाना आसान नहीं होता| हमने शुरुआत में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया| हम इस मैदान पर एक बड़े स्कोर की तरफ जाना चाहते थे लेकिन उनकी गेंदबाजी आज कमाल की हुई जिस वजह से हम बड़े स्कोर तक नहीं जा पाए| आगे कहा कि गेंदबाजी से हमने मुकाबले पर पकड़ बनाने की कोशिश की थी लेकिन स्मृति मंधाना ने जिस तरह से काउंटर अटैक किया उससे हम पूरी तरह से मुकाबले में पिछड़ गए| जाते-जाते बेथ ने कहा कि अब हम इन दो मुकाबलों को भूलकर अपने आगे के गेम के लिए तैयारी करना चाहेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
स्मृति के इस फैसले को टीम की गेंदबाजों ने बिलकुल सही साबित किया| इस दौरान मोलिनेक्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके जबकि रेणुका सिंह ने 2 विकेट लेकर गुजरात की बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी और उन्हें बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने से रोक दिया| इसके बाद अंत में हेमलता ने 31 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 100 रनों के पार किया लेकिन वो भी अपनी पारी से टीम को जीत का स्वाद नहीं चखा सकीं| अब देखना ये होगा कि गुजरात की टीम अपने आगे आने वाले मुकाबले में किस तरह से रणनीति बनाते हुए मैदान पर प्रदर्शन करती है|
कप्तान मंधाना ने अपनी टीम की इस जीत में अपने बल्ले से आक्रामक 43 रन बनाये| हालाँकि जब उनका विकेट गिरा तो विपक्षी टीम के पास गेम में वापसी करने का मौका बना था लेकिन एलिस पेरी (23) ने सब्भिनेनी मेघना (36) के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर बोर्ड को आगे की तरफ ले गई| दोनों ही बल्लेबाज़ों ने समझ बूझ भरी पारी खेलते हुए ये सुनिश्चित किया कि जीत उनके बेहद नज़दीक आ जाये और वही हुआ भी है यहाँ पर| वहीँ इस मुकाबले की शुरुआत में बैंगलोर की कप्तान स्मृति ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था|
बैंगलोर ने 8 विकटों से दी गुजरात को मात| दो में से दो मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर चली गई है स्मृति मंधाना एंड कम्पनी| कमाल का क्रिकेट अपने घरेलु मैदान पर खेलते हुए दर्शकों का दिल जीता है| पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम को महज़ 107 रनों पर रोका और उसके बाद 12.3 ओवरों में आक्रामक रूप से बल्लेबाज़ी करते हुए रन चेज़ को अंजाम दे दिया|
ओवर 12.3 : 110/2
5 रन
112.1
012.2
412.3
ए. पेरी
23 (14)
स. मेघना
36 (28)
स. राणा
1.3-0-18-0
12.3
4
स्नेह राणा To एलिस पेरी
चौका! इसी के साथ बैंगलोर की टीम ने 45 गेंद पहले इस मुकाबले को जीत लिया है| पैड्स पर डाली गई थी गेंद| बल्लेबाज़ ने बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर जहाँ से चार रन मिला| इसी के साथ बैंग्लोर के खैमे में ख़ुशी की लहर दौड़ उठी|
12.2
0
स्नेह राणा To एलिस पेरी
डॉट गेंद!! इस बार पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सकी| रन का कोई मौका नहीं बन सका|
12.1
1
स्नेह राणा To सब्भिनेनी मेघना
सिंगल!! बल्लेबाज़ सब्भिनेनी मेघना ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| फ्लाईटेड डाली गई थी गेंद जिसपर एक एक ही रन हासिल हो पाया|
ओवर 12 : 105/2
8 रन
011.1
111.2
111.3
411.4
111.5
111.6
स. मेघना
35 (27)
ए. पेरी
19 (12)
म. सिंह
2-0-17-0
11.6
1
मेघना सिंह To सब्भिनेनी मेघना
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब जीत से महज़ 3 रन दूर है बैंगलोर| पैड्स की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर हीव कर दिया जहाँ से एक रन मिल गया|
11.5
1
मेघना सिंह To एलिस पेरी
सिंगल से इस बार काम चलाया है| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल ले लिया|
11.4
4
मेघना सिंह To एलिस पेरी
चौका! जीत से अब महज़ 5 रन दूर है बैंगलोर| इस बार लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है|
11.3
1
मेघना सिंह To सब्भिनेनी मेघना
सिंगल यहाँ पर भी हासिल हो जाएगा| बल्लेबाज़ द्वारा फ्लिक किया और मिड विकेट से सिंगल बटोर लिया|
11.2
1
मेघना सिंह To एलिस पेरी
सिंगल!! पैड्स पर डाली गई गेंद पर फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से सिंगल हासिल किया|
11.1
0
मेघना सिंह To एलिस पेरी
डॉट गेंद!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
ओवर 11 : 97/2
12 रन
010.1
610.2
110.3
110.4
010.5
410.6
स. मेघना
33 (25)
ए. पेरी
13 (8)
त. कंवर
2-0-20-1
10.6
4
तनुजा कंवर To सब्भिनेनी मेघना
चौका! जीत से अब महज़ 11 रन दूर है बैंगलोर की टीम| इस बार गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|
10.5
0
तनुजा कंवर To सब्भिनेनी मेघना
इस बार बल्लेबज़ ने एक्स्ट्रा कवर खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
10.4
1
तनुजा कंवर To एलिस पेरी
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेलकर सिंगल लिया|
10.3
1
तनुजा कंवर To सब्भिनेनी मेघना
गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेलकर सिंगल लिया|
10.2
6
तनुजा कंवर To सब्भिनेनी मेघना
छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी|
10.1
0
तनुजा कंवर To सब्भिनेनी मेघना
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
ओवर 10 : 85/2
8 रन
19.1
19.2
09.3
49.4
29.5
09.6
ए. पेरी
12 (7)
स. मेघना
22 (20)
ए. गार्डनर
3-0-15-1
9.6
0
एश्ले गार्डनर To एलिस पेरी
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबज़ ने थर्ड मैन की दिशा में खेला| फील्डर ने फील्ड किया| रन नहीं हुआ|
9.5
2
एश्ले गार्डनर To एलिस पेरी
इस बार बल्लेबज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में गैप में गेंद को खेला और 2 रन मिल गया|
9.4
4
एश्ले गार्डनर To एलिस पेरी
चौका! ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की तरफ कट किया और चौका बटोरा|
9.3
0
एश्ले गार्डनर To एलिस पेरी
इस बार गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
9.2
1
एश्ले गार्डनर To सब्भिनेनी मेघना
छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|
9.1
1
एश्ले गार्डनर To एलिस पेरी
ऑफ़ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ मोड़ा और सिंगल हासिल किया|
ओवर 9 : 77/2
8 रन
18.1
08.2
28.3
W
8.4
48.5
18.6
ए. पेरी
5 (2)
स. मेघना
21 (19)
त. कंवर
1-0-8-1
8.6
1
तनुजा कंवर To एलिस पेरी
इस बार बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| एक रन मिल गया|