तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात विमेंस प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच दोपहर 03.00 बजे मुंबई में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार राधा यादव को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे रिचा के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए काफी मज़ा आया| आगे राधा ने कहा कि जब मैंने पहली ही गेंद पर बेहतर शॉट लगाया तो मुझमे आत्मविश्वास आ गया था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि श्रेयंका पाटिल ने काफी शानदार गेंदबाज़ी की है क्योंकि ड्यू में ऐसी गेंदबाज़ी करना आसान नहीं होता है तो मैं ये ट्रॉफी उनके साथ साझा करूंगी|
विनिंग कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुकाबले के बाद बात करते हुए कहा कि हम इस जीत से बेहद खुश हैं| आगे कहा कि राधा और रिचा के बीच की साझेदारी शानदार रही और बाद में जिस तरह से श्रेयंका ने गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ है| राधा पर कहा कि उन्होंने पहले भी ऐसा काम किया हुआ है इसलिए उन्हें ऊपर भेजा गया| हमारे पास काफी अच्छे स्पिनर्स हैं जो दबाव में अच्छा काम करती हैं| हमें फील्डिंग में और भी बेहतर होने की जरूरत है जिसे हम सुधारना चाहेंगे| अंत में कहा कि मध्य क्रम में भी हम तेजी के साथ विकेट्स गंवाते हैं जिसे ठीक करने की जरूरत है|
मैच गंवाकर बात करने आई गुजरात जायंट्स टीम की कप्तान ऐश्ले गार्डनर ने बताया कि हमने गेंदबाज़ी का फैसला किया था और शुरुआत में विकटों को भी हासिल कर लिया था लेकिन राधा ने शानदार बल्लेबाज़ी की| आगे गार्डनर ने कहा कि 180 रनों से ऊपर का लक्ष्य चेज़ करने में मुश्किल ज़रूर होता है लेकिन हम लक्ष्य तक पहुँच सकते थे मगर आज हम बल्लेबाज़ी में बेहतर नहीं कर सके| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अब अगले मैच में बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
34/1 से 70 रनों पर जीजी ने अपने पांच विकेट गंवा दिए| इसी दौरान जरूरी रन रेट भी तेजी के साथ ऊपर बढ़ता चला गया| यहाँ से कश्वी गौतम (18) और भारती फूलमाली (39) ने पारी को सम्भाला और बड़े शॉट्स लगाते हुए दिखी| हाँ इसी बीच पहले कप्तान हर्मन से भारती का और फिर अरुंधती से कश्वी का कैच ड्रॉप किया जिसके बाद उन्होंने कुछ बड़े हिट्स लगाए और गेम को काफी तेजी के साथ अपनी टीम की तरफ झुकाना शुरू कर दिया| आखिरी के पांच ओवरों में जरूरी रन रेट 12 के पार चला गया था और भारती उसे नीचे लाने के चक्कर में बड़े शॉट्स लगाती जा रही थी| कश्वी के बाद तनुजा कंवर (21) ने तेज गति से रन्स बनाने की जिम्मेदारी उठाई और गेम को बनाए रखा| 17वें ओवर में लॉरेन बेल ने भारती और शिवानी का विकेट लिया और गुजरात को फिर से बैक फुट पर ढकेल दिया| एक एंड पर तनुजा अकेले पड़ गई और 18 तक पहुँच गए रन रेट को हासिल नहीं कर पाई| उनके विकेट पतन के से जीजी की जीत की उम्मीद भी ख़त्म हो गई|
अंतिम के ओवरों में डी क्लर्क ने अपने बल्ले का जौहर दिखाया और महज 12 गेंदों पर 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 182 रनों तक पहुंचाया| इस बीच जीजी के लिए सोफी डिवाइन को 3, कश्वी गौतम को 2, जॉर्जिया वारहम और रेणुका सिंह को 1-1 सफलता हासिल हुई| 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब गुजरात टीम उतरी तो सोफी डिवाइन (8) और बेथ मूनी (27) की सलामी जोड़ी ने कमाल की शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़ दिए| यहाँ से लगा कि ये जोड़ी बेंगलुरु के लिए मुश्किल बनेगी लेकिन फिर उनके भी विकेट पतन का सिलसिला जारी हो गया| रन्स तो आ रहे थे लेकिन साथ में विकेटें भी गिरती जा रही थी|
इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़ दिए थे| उसके बाद बल्लेबाजी टीम को सम्भलने का मौका नहीं मिला| एक के बाद तीन और विकेट गिरी जिसके बाद 26/1 से 43/4 हो गई आरसीबी की टीम| इसमें कप्तान मंधाना के साथ-साथ हेमलता और गौतमी नाइक का विकेट शामिल थी| वहां से मध्य क्रम में रिचा घोष (44) और राधा यादव (66) का बल्ला काफी तेजी के साथ चला| दोनों ने मिलकर ना केवल पारी को सम्भाला बल्कि पांचवें विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को गेम में तगड़ी वापसी कराई और स्कोर को 150 के स्कोर के पास पहुंचाया|
टॉस जीतकर आज गुजरात जायंट्स की कप्तान ऐश्ले गार्डनर ने इस मुकाबले में रन चेज करने का फैसला किया जो अंत में जाकर ग़लत साबित हुआ| गार्डनर ने बेंगलुरु को डीवाई पाटिल की इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| स्मृति मंधाना (5) और ग्रेस हैरिस (17) ने अच्छी बल्लेबाजी वाली सतह पर टीम को शानदार बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत दिलाई| पहले ही ओवर में रेणुका सिंह की गेंदबाजी पर आरसीबी ने 23 रन बटोर लिए थे| ऐसा लगा कि यहाँ से बड़ा स्कोर लगेगा लेकिन दूसरे ही ओवर में कश्वी गौतम ने खतरनाक दिख रही हैरिस का विकेट लेकर अपनी टीम को गेम में वापसी कराई|
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विजयी!! जीत की हैट्रिक इस टीम ने लगाई है| विमेंस प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में आरसीबी की टीम ने गुजरात जायंट्स को 32 रनों से शिकस्त दे दी है| श्रेयंका पाटिल ने अपना फाइफर लेकर टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचाया| बल्ले से राधा यादव और रिचा घोष ने काम किया तो गेंद से श्रेयंका ने अपना जलवा बिखेरा|
18.5
W
श्रेयंका पाटिल To रेणुका सिंह OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स की टीम को 32 रनों से शिकस्त दे दी है!! श्रेयंका पाटिल ने अपना फाईफ़र पूरा किया यहाँ पर!! रेणुका सिंह 2 रन बनाकर पवेलियन लौटी| आगे डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेलने का प्रयास किया| तभी बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद मिड ऑन की तरफ गई जहाँ पर फील्डर अरुंधति रेड्डी ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| जिसके बाद पूरी बेंगलुरु टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.4
2
श्रेयंका पाटिल To रेणुका सिंह
2 रन मिलेगा यहाँ पर| हवा में थी गेंद लेकिन फील्डर के आगे गिरी| स्लॉग किया इस बार मिड विकेट की ओर दो रनो के लिए|
18.3
0
श्रेयंका पाटिल To रेणुका सिंह
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हो पाया|
18.2
W
श्रेयंका पाटिल To तनुजा कंवर OUT!
आउट!! कैच आउट!! तनुजा कंवर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! श्रेयंका पाटिल 21 रन बनाकर पवेलियन लौटी| विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाना चाहा| तभी बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर गेंद कवर पर मौजूद फील्डर के हाथों में गई| 148/9 गुजरात जायंट्स|
18.1
0
श्रेयंका पाटिल To तनुजा कंवर
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर 18 : 148/8
9 रन
017.1
417.2
017.3
417.4
117.5
017.6
र. गायकवाड
0 (2)
त. कंवर
21 (11)
अ. रेड्डी
4-0-31-1
17.6
0
अरुंधति रेड्डी To राजेशवरी गायकवाड
डॉट गेंद!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला| 12 गेंदों पर अब 35 रनों की दरकार है|
17.5
1
अरुंधति रेड्डी To तनुजा कंवर
मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
17.4
4
अरुंधति रेड्डी To तनुजा कंवर
चौका!! तनुजा कंवर के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! इस दफ़ा बैक फुट से कट शॉट लगाया| तभी कवर और पॉइंट फील्डर के बीच से गई गेंद जहाँ से चार रन मिल गया|
17.3
0
अरुंधति रेड्डी To तनुजा कंवर
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेला| ऐसे में हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई| रन नहीं हुआ|
17.2
4
अरुंधति रेड्डी To तनुजा कंवर
चौका!! तनुजा ने लगाया बाउंड्री यहाँ पर!! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| थर्ड मैन के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की|
17.1
0
अरुंधति रेड्डी To तनुजा कंवर
डॉट गेंद!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला लेकिन भागकर रन लेना सही नहीं सा समझा| रन नहीं आ सका|
ओवर 17 : 139/8
6 रन
416.1
116.2
1 WD 16.3
W 16.3
016.4
W 16.5
016.6
र. गायकवाड
0 (1)
त. कंवर
12 (6)
ल. बेल
4-0-29-3
16.6
0
लॉरेन बेल To राजेशवरी गायकवाड
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| अब 18 गेंदों पर 44 रनों की ज़रुरत है|
अगली बल्लेबाज राजेशवरी गायकवाड हैं...
16.5
W
लॉरेन बेल To शिवानी सिंह OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट अरुंधति रेड्डी बोल्ड लॉरेन बेल| एक और विकेट का पतन हुआ है यहाँ पर| शिवानी सिंह अपने डेब्यू मैच पर अपना खाता भी नहीं खोल पाई| लॉरेन बेल को मिली उनकी तीसरी सफलता| विकेट लाइन पर धीमी गति से डाली गई गेंद| बल्लेबाज इसपर बड़ा शॉट लगाने गई लेकिन गति परिवर्तन से चकमा खाई| बल्ले से मिस टाइम हुआ और मिड ऑफ़ की तरफ हवा में गई गेंद जिसे फील्डर ने बड़े आराम से लपक लिया| 139/8 जीजी|
16.4
0
लॉरेन बेल To शिवानी सिंह
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर कट शॉट लगाने गई और बीट हुई| बाकी का काम कीपर ने किया है|
शिवानी सिंह अगली बल्लेबाज हैं...
16.3
W
लॉरेन बेल To भारती फुलमाली OUT!
आउट!! कैच आउट!! इस बार भारती फुलमाली 39 रन बनाकर पवेलियन लौटी है!! लॉरेन बेल के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर जोर से शॉट खेलना चाहा| तभी बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर गेंद मिड ऑन की तरफ हवा में गई| जिसके बाद बाउंड्री लाइन से सामने की तरफ भागकर फील्डर ग्रेस हैरिस ने आगे की ओर डाईव लगाया और एक शानदार कैच पकड़ा| 139/7 गुजरात जायंट्स|
16.3
wd
लॉरेन बेल To भारती फुलमाली
वाइड!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड दिया|
16.2
1
लॉरेन बेल To तनुजा कंवर
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
16.1
4
लॉरेन बेल To तनुजा कंवर
चौका!! मुकाबले में काफी रोमांच अभी बाकी है दोस्तों!! इस बार ओवर की पहली ही गेंद पर तनुजा ने बाउंड्री लगा दिया है!! लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|