तो प्यारे दोस्तों कैसा लगा आपको ये मुकाबला? फ़िलहाल इस विमेंस टी20 लीग के सातवें मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे कल मुलाकात यूपी और गुजरात के बीच होने वाले विमेंस टी20 लीग के आठवें मुकाबले के साथ जो इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मरियेन कैप को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि आज की रात मैं ये सोचकर थोड़ा घबरा गई थी कि हमें इस पिच पर गेंदबाज़ी करनी है| आगे मरियेन ने कहा कि स्मृति मंधाना काफी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रही थी और गैप में शॉट खेलने को देख रही थी लेकिन मैंने अपनी गेंदबाज़ी में लाइन और लेंथ पर लगातार बॉल डालने का प्रयास किया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैंने आज धीमी गति की गेंद का इस्तेमाल किया जो इस पिच पर सही साबित हुई|
विनिंग कप्तान मेग लैनिंग ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि इस जीत के बाद काफी अच्छा लग रहा है| हमने बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर तो लगाया था लेकिन उसके बाद भी काम ख़त्म नहीं हुआ था| बल्लेबाजों ने तो अच्छा काम किया ही लेकिन बाद में गेंदबाजों ने भी आखिरी के दस ओवरों में अच्छी वापसी की है| शफाली पर कहा कि वो एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और उनको टीम में उनकी भूमिका पता है| जाते-जाते मेग ने जेस पर कहा कि अंत में आकर उन्होंने जो काम किया वो काबिले तारीफ है|
मैच गंवाकर बात करने आई बैंगलोर टीम की कप्तान स्मृति मंधाना को ऑरेंज कैप दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हमने पहले दोनों ही मुकाबले में जिस तरह की गेंदबाज़ी की थी वैसी आज करने में नाकाम रहे| आगे स्मृति ने कहा कि मैं और सोफी डिवाइन कुछ देर और बल्लेबाज़ी करते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम अपने अगले मुकाबले में बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जबतक मंधाना क्रीज़ पर थी दिल्ली की गेंदबाजों की एक ना चल रही थी लेकिन उनके विकेट के पतन के बाद चीज़ें काफी टाईट हो गई और रन रेट पर भी असर पड़ा| बैंगलोर का मध्य क्रम खुद को मिली शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका और बढ़ते रन रेट के चक्कर में विकेट गंवाती चली गई| एक वक़्त लगा था कि बैंगलोर की टीम आसानी से इस मुकाबले को जीत ले जाएगी लेकिन दिल्ली की तरफ से डेथ ओवरों में हुई शानदार गेंदबाजी ने होम टीम को मुकाबले से पूरी तरह से बाहर कर दिया|
जवाब में रन चेज़ के दौरान बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना (74) ने टीम को तेज़ी के साथ आगे लेकर जाने का ज़िम्मा उठाया| उन्होंने पहले विकेट के लिए सोफी डीवाइन के साथ मिलकर 77 रन जोड़े और अपनी टीम को एक मज़बूत स्टार्ट दी| शुरू में मंधाना बड़े शॉट लगा रही थी तो बाद में सोफी ने अपना हाथ खोला| एक बड़े शॉट के चक्कर में पहले सोफी ने अपना विकेट गंवाया उसके कुछ देर बाद स्मृति भी पवेलियन की तरफ लौट गई|
दिल्ली की टीम ने 25 रनों से जीता ये मुकाबला| इस सीज़न की पहली हार बैंगलोर के खाते में गई| पॉइंट्स टेबल में दो महत्वपूर्ण अंक दिल्ली ने अर्जित किये| टॉस जीतकर बैंगलोर की कप्तान ने अपने घरेलु मैदान पर रन चेज़ करने का फैसला किया जो इस बार ग़लत साबित हो गया| पहली पारी में दिल्ली की तरफ से धुंवाधार बल्लेबाज़ी देखने को मिली| शफाली वर्मा (50) के शानदार अर्ध शतक के साथ-साथ एलिस कैपसी द्वारा खेली गई 46 रनों की पारी और फिर मरियेन कैप (32) और जेस जोनासन (36) के बीच हुई तेज़ तर्रार अर्ध शतकीय साझेदारी दिल्ली की टीम को 194 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया था|
ओवर 20 : 169/9
2 रन
W
19.1
119.2
W
19.3
W
19.4
119.5
019.6
श. पाटिल
1 (2)
र. सिंह
1 (1)
ज. जोनासेन
4-0-21-3
19.6
0
जेस जोनासेन To श्रेयंका पाटिल
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति और इसी के साथ दिल्ली की टीम ने 25 रनों से ये मुकाबला जीत लिया है| बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका और पैड्स पर खा बैठी गेंद| एलबीडबल्यू की अपील थी लेकिन इम्पैक्ट आउट साइड ऑफ़ की वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया|
19.5
1
जेस जोनासेन To रेणुका सिंह
सिंगल ही मिल पाया इस गेंद पर| ऑफ़ साइड पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
19.4
W
जेस जोनासेन To आशा शोभना OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर बैंगलोर की टीम ने गंवाया!! आशा शोभना शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटी| जेस जोनासेन के हाथ लगी तीसरी विकेट| इस बार बल्लेबाज़ ने आगे आकर लॉन्ग ऑन की ओर हवा में पूरे पॉवर के साथ शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल सीधा लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर मौजूद फील्डर ऐनाबेल सदरलैंड के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 168/9 बैंगलोर|
19.3
W
जेस जोनासेन To सिमरन बहादुर OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट मेग लैनिंग बोल्ड जेस जोनासेन| एक और विकेट का पतन| ताश के पत्तों की तरह बैंगलोर की बल्लेबाज़ी लाइन अप बिखर गई है| विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट खेलने का मन बनाया| गेंद और बल्ले का सही ताल मेल नहीं हुआ| हवा में खिल गई गेंद| फील्डर उसके नीचे आई और एक आसान सा कैच पूरा किया| 168/8 बैंगलोर|
19.2
1
जेस जोनासेन To श्रेयंका पाटिल
सिंगल ही मिल पाया यहाँ पर| बैंगलोर अब गेम से पूरी तरह से बाहर हो गई है| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
19.1
W
जेस जोनासेन To सोफिया मोलिनेक्स OUT!
आउट!! कैच आउट!! जेस जोनासेन के हाथ लगी एक और विकेट!! सोफिया मोलिनेक्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौटी| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का बेहतर ताल मेल नहीं हो सका और बॉल सीधा बाउंड्री लाइन पर मौजूद फील्डर राधा यादव के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 168/8 बैंगलोर|
ओवर 19 : 167/6
12 रन
418.1
418.2
W
18.3
W
18.4
118.5
218.6
स. बहादुर
2 (1)
स. मोलिनेक्स
1 (1)
अ. रेड्डी
4-0-38-2
18.6
2
अरुंधति रेड्डी To सिमरन बहादुर
दुग्गी!! लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने हवा में खेला| दो फील्डर वहां पर गेंद को देख रही थी लेकिन दोनों में से किसी ने भी कैच पकड़ने की कोशिश नहीं किया और बॉल ज़मीन पर गिर गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन लिया| बैंगलोर को अब जीत के लिए 6 गेंद पर 28 रन चाहिए|
18.5
1
अरुंधति रेड्डी To सोफिया मोलिनेक्स
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
सोफिया मोलिनेक्स नयी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आई हैं|
18.4
W
अरुंधति रेड्डी To नैडीन डी क्लर्क OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट सब ऐनाबेल सदरलैंड बोल्ड अरुंधति रेड्डी| एक और विकेट का पतन| इस बार नैडीन डी क्लर्क ने बड़े शॉट के चक्कर में अपनी विकेट गंवाई| इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प ही नहीं था| मिड विकेट बाउंड्री पर एक बढ़िया जज कैच देखने को मिला| विकेट लाइन की गेंद पर स्लॉग स्वीप किया था मिड विकेट की तरफ जहाँ गेंद को सीमा रेखा के पार नहीं पहुंचा सकी बल्लेबाज़ और कैच आउट हो गई| 164/6 बैंगलोर|
18.3
W
अरुंधति रेड्डी To सब्भिनेनी मेघना OUT!
आउट!!!! रन आउट!! बैंगलोर की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!! सब्भिनेनी मेघना 36 रन बनाकर पवेलियन लौटी| लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया| जिसके बाद दूसरे रन को लेने के लिए सब्भिनेनी मेघना भागी लेकिन उनकी साथी खिलाड़ी ने रन लेने से मना कर दिया| इसी बीच फील्डर ने कीपर की ओर थ्रो किया| जिसके बाद तानिया भाटिया ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया और अरुंधति रेड्डी ने बॉल को पकड़कर स्टंप्स पर लगा दिया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो बल्लेबाज़ क्रीज़ से बाहर ही रह गई थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 164/5 बैंगलोर|
18.2
4
अरुंधति रेड्डी To सब्भिनेनी मेघना
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
18.1
4
अरुंधति रेड्डी To सब्भिनेनी मेघना
चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! अब यहाँ से 11 गेंदों पर 36 रनों की दरकार है| मिड ऑफ़ के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है|
ओवर 18 : 155/4
5 रन
017.1
117.2
117.3
217.4
017.5
117.6
स. मेघना
27 (28)
डी क्लर्क
1 (1)
ज. जोनासेन
3-0-19-0
17.6
1
जेस जोनासेन To सब्भिनेनी मेघना
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
17.5
0
जेस जोनासेन To सब्भिनेनी मेघना
डॉट बॉल!! दबाव पूरी तरह से मेघना पर होगा| इस बार हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
17.4
2
जेस जोनासेन To सब्भिनेनी मेघना
कैच ड्रॉप!! बड़ा मौका विकेट हासिल करने का दिल्ली की टीम के हाथों से निकलता हुआ!! सब्भिनेनी मेघना को मिला जीवनदान यहाँ पर!! लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने हवा में खेला| फील्डर वहां मौजूद थी जिन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया और पहली बार में बॉल को पकड़ भी लिया| हालाँकि तभी गेंद उनके हाथों से निकल गई लेकिन दूसरी बार में फील्डर ने फिर से गेंद को पकड़ा| इसी बीच जब वो ज़मीन से टकराई तो उनके हाथों से निकलकर बॉल ज़मीन पर लग गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
17.3
1
जेस जोनासेन To नैडीन डी क्लर्क
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
17.2
1
जेस जोनासेन To सब्भिनेनी मेघना
सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने इस गेंद को सामने की तरफ लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
17.1
0
जेस जोनासेन To सब्भिनेनी मेघना
बड़े शॉट के लिए गई लेकिन सही सम्पर्क नहीं हो सका| इन साइड एज लेकर पैड्स को लगी गेंद और लेग साइड पर गई जहाँ से रन नहीं मिल सका|
डी क्लर्क अगली बल्लेबाज़ हैं...
ओवर 17 : 150/4
6 रन
116.1
116.2
116.3
1 NB
16.4
116.4
116.5
W
16.6
ज. वारहम
6 (7)
स. मेघना
23 (23)
श. पांडे
4-0-27-1
16.6
W
शिखा पांडे To जॉर्जिया वारहम OUT!
आउट!! कैच आउट!! चौथा झटका यहाँ पर बैंगलोर की टीम को लगता हुआ!! शिखा पांडे के हाथ लगी पहली विकेट| जॉर्जिया वारहम 6 रन बनाकर पवेलियन लौटी| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का बेहतर ताल मेल नहीं हो सका और सीधा वहां मौजूद फील्डर ऐलिस कैप्सी के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 150/4 बैंगलोर|
16.5
1
शिखा पांडे To सब्भिनेनी मेघना
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला|