तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे कल होगी मुलाकात इस लीग के अगले मैच के साथ जो कोलकाता और गुजरात के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कैमरन ग्रीन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि आज का मैच हमारी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण था जिसको हमने अपने नाम कर लिया| आगे ग्रीन ने कहा कि इस सीज़न बड़े-बड़े स्कोर बने हैं और गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं रहा है लेकिन हमारे गेंदबाज़ पिछले कुछ मुकाबलों से बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि ये छोटा ग्राउंड है जहाँ गेंदबाजों को बेहतर करने के लिए दम लगाना पड़ता है|
विनिंग कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि इस जीत से हम काफी खुश हैं| फाफ ने आगे कहा कि मोमेंटम हमें काफी लेट मिला है| बल्लेबाज़ी में हम अच्छा कर रहे हैं और पिछले कुछ मुकाबलों में करीब हर बार 200 रन बनाने के आस पास आ रहे हैं| गेंद से शुरुआत में हमें विकेट निकालने की ज़रुरत थी जो अब हम कर पा रहे हैं| पहले ओवर में स्वप्निल हमें विकेट निकालकर दे रहे हैं जिससे हमें मोमेंटम मिलता जा रहा है| काफी मेहनत हो रही है सभी के द्वारा जिसका फायदा मैच में हमें मिल रहा है| मेरे लिए बतौर कप्तान ये काफी गर्व की बात है कि मेरे पास गेंदबाज़ी के दौरान 6-7 विकल्प रहते हैं और सही समय पर मैं उसका इस्तेमाल कर पाता हूँ| हमें गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा काम करना होगा|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए दिल्ली टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कि हमने फील्डिंग में जो कैच ड्रॉप किया अगर वो नहीं करते तो हम बेंगलुरु टीम को 160 से 170 रनों तक रोक सकते थे| आगे अक्षर ने कहा कि हमने पॉवर प्ले में ही अपने चार बल्लेबाजों को गंवा दिया था जिसके कारण हम बैक फुट पर आ गए| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अभी हमारा एक और मैच बाकी है जिसको हम जीतने की कोशिश करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या होता है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
दो विकेट के पतन के बाद इन्फॉर्म बल्लेबाज़ जेक फ्रेज़र भी आज एक निराशाजनक रन आउट का शिकार हुए जिसके बाद दिल्ली पूरी तरह से बैक फुट पर चली गई| युवा कुशाग्रा को आज मौका था खुद को साबित करने का लेकिन वो भी दबाव में अपना विकेट दे बैठे| एक छोर पर खड़े रहकर कप्तान अक्षर पटेल (57) ने टीम को मुकाबले में बनाए रखा लेकिन दूसरे एंड से लगातार विकटों का पतन जारी रहा| बेंगलुरु की टीम के फील्डरों ने खुद को मिले मौके का पूरा फायदा उठाया जिसके बाद रन आउट के साथ-साथ फील्ड में कुछ शानदार कैच भी पकड़े जिसकी वजह से फाफ एंड आर्मी जीत की पात्र बनी है| वैसे अगर इस मुकाबले में सबसे बड़ा फर्क देखा जाए तो दिल्ली की टीम फील्ड में बेहद खराब दिखी अपनी फील्डिंग के दौरान लेकिन दूसरी तरफ फाफ एंड आर्मी ने खुद को मिले मौके का पूरा फायदा उठाया और बल्लेबाजों को लगातार पवेलियन का रास्ता दिखाते चले गए|
दिनेश कार्तिक जिनसे बेंगलुरु को आज आखिरी के दो ओवरों में कुछ बड़े शॉट्स की दरकार थी वो विफल दिखे| 188 रन दिल्ली को चाहिए था और जिस तरह का बल्लेबाज़ी लाइन अप उनके पास था उसे देखते हुए लगा था कि वो इस मुकाबले को बड़ी आसानी से जीत जायेगी लेकिन बेंगलुरु का शानदार फॉर्म दिल्ली की जीत के आड़े आ गया| स्वप्निल सिंह ने उम्मीद अनुसार अपने पहले ओवर में वॉर्नर का बड़ा विकेट ले लिया| उसके बाद अभिषेक पोरेल भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे|
टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल का रन चेज़ करने का फैसला ग़लत साबित हो गया| इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेंगलुरु की टीम ने रजत पाटीदार (52), विल जैक्स (41), विराट कोहली (27) और कैमरन ग्रीन की 32 रनों की उपयोगी पारियों की बदौलत बोर्ड पर 187 रन लगाने में कामयाब हुई| हालाँकि जिस समय क्रीज़ पर विल जैक्स और रजत बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो वो रन रेट को 10 के ऊपर रख रहे थे| इसको देखते हुए लगा था कि बेंगलुरु की टीम बोर्ड पर कम से कम 220 रन्स आसानी से लगा लेगी लेकिन डेथ ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने तगड़ी वापसी की और 30 से 35 रन कम बनने दिए|
बेंगलुरु का विजय रथ बरकरार!! हार का सिक्सर लगाने के बाद बेंगलुरु ने शानदार वापसी करते हुए जीत का पंजा लगा दिया है| इस जीत के साथ दो महत्वपूर्ण अंक उनके खाते में गये| फाफ एंड आर्मी ने अभी भी खुद को प्ले ऑफ्स की रेस में बनाए रखा है| साथ ही साथ 47 रनों की इस जीत के बाद बेंगलुरु का नेट रन रेट और भी बेहतर हो गया है| वहीँ इस करारी हार के बाद दिल्ली के कंधे ज़रूर झुक गए होंगे| अब पन्त एंड आर्मी के लिए प्ले ऑफ्स की रेस में खुद को बनाए रखने के लिए जद्दो जहद के साथ-साथ दूसरी टीम पर भी निर्भर रहना होगा|
ओवर 19.1 : 140/10
0 रन
W
19.1
क. यादव
6 (10)
इ. शर्मा
0 (4)
यश दयाल
3.1-0-20-3
19.1
W
यश दयाल To कुलदीप यादव OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ बेंगलुरु ने दिल्ली की टीम को 47 रनों से शिकस्त दे दी है!! यश दयाल के हाथ लगी तीसरी विकेट!! कुलदीप यादव 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कवर की तरफ खेलने का प्रयास किया| गेंद की लाइन और गति से बीट हो गए| इसी बीच बॉल सीधा लेग स्टंप को जा लगी| ऐसे में बेंगलुरु की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
ओवर 19 : 140/9
5 रन
218.1
1 WD
18.2
018.2
018.3
118.4
1 WD
18.5
018.5
018.6
इ. शर्मा
0 (4)
क. यादव
6 (9)
म. सिराज
4-0-33-1
18.6
0
मोहम्मद सिराज To इशांत शर्मा
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका| दिल्ली को अब 6 गेंदों पर 48 रनों की दरकार है|
18.5
0
मोहम्मद सिराज To इशांत शर्मा
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.5
wd
मोहम्मद सिराज To इशांत शर्मा
वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.4
1
मोहम्मद सिराज To कुलदीप यादव
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
18.3
0
मोहम्मद सिराज To कुलदीप यादव
एक और डॉट गेंद!! आगे डाली गई गेंद को कुलदीप ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला| एक टप्पे के साथ फील्डर के पास गई गेंद| रन नहीं हुआ|
18.2
0
मोहम्मद सिराज To कुलदीप यादव
प्ले एंड मिस!! कट शॉट खेलने गए थे लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हो सका| कीपर ने गेंद को अपने दस्तानों में लिया| रन नहीं आ सका|
18.2
wd
मोहम्मद सिराज To कुलदीप यादव
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.1
2
मोहम्मद सिराज To कुलदीप यादव
दुग्गी!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|
ओवर 18 : 135/9
2 रन
117.1
117.2
017.3
W
17.4
017.5
017.6
इ. शर्मा
0 (2)
क. यादव
3 (5)
ल. फर्ग्यूसन
4-0-23-2
17.6
0
लॉकी फर्ग्यूसन To इशांत शर्मा
एक और डॉट गेंद| इस बार रूम बनाकर छोटी गेंद को खेलने गए बल्लेबाज़ लेकिन उछाल को परख नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ|
17.5
0
लॉकी फर्ग्यूसन To इशांत शर्मा
डॉट बॉल!! रूम बनाकर शॉट लगाने गए ईशान लेकिन इन साइड एज लेकर पैड्स को जा लगी गेंद| इस बीच कोहली ने आकर ईशान से मज़ाक में कुछ कहा और उनका मज़ा लिया| ये काफी पुराना दोस्ताना है|
17.4
W
लॉकी फर्ग्यूसन To मुकेश कुमार OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट दिल्ली टीम का गिरता हुआ यहाँ पर!! लॉकी फर्ग्यूसन के हाथ लगी दूसरी सफ़लता!! मुकेश कुमार 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद सीधा मिड ऑन फील्डर महिपाल लोमरोर के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ते हुए जश्न मनाया| 135/9 दिल्ली|
17.3
0
लॉकी फर्ग्यूसन To मुकेश कुमार
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई| कोई रन नहीं हुआ|
17.2
1
लॉकी फर्ग्यूसन To कुलदीप यादव
लेग स्टंप पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.1
1
लॉकी फर्ग्यूसन To मुकेश कुमार
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
ओवर 17 : 133/8
3 रन
016.1
116.2
016.3
1 WD
16.4
016.4
116.5
016.6
क. यादव
2 (4)
म. कुमार
2 (4)
क. ग्रीन
4-0-19-1
16.6
0
कैमरन ग्रीन To कुलदीप यादव
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई गेंद| रन नहीं मिल सका| दिल्ली को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 55 रनों की दरकार है|
16.5
1
कैमरन ग्रीन To मुकेश कुमार
सिंगल!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.4
0
कैमरन ग्रीन To मुकेश कुमार
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
16.4
wd
कैमरन ग्रीन To मुकेश कुमार
वाइड!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति और उछाल से चकमा खा गए बल्लेबाज़| इसी बीच गेंद गई कीपर के दस्तानों में और फील्ड अम्पायर ने वाइड का इशारा किया|
16.3
0
कैमरन ग्रीन To मुकेश कुमार
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
16.2
1
कैमरन ग्रीन To कुलदीप यादव
सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|