तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक और डबल हेडर गेम के साथ जहाँ पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन्स में 03.30 बजे से खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच शाम 07.30 बजे धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रोमारियो शेफर्ड को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि आज मुझे जिस काम के लिए भेजा गया था मैंने वो किया है| आगे शेफर्ड ने कहा कि टीम को रनों की ज़रुरत थी और मैंने बनाकर दिया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं टोटल स्कोर की ओर नहीं दिख रहा था और लगातार गेंदों को मैदान के बाहर भेजने की कोशिश कर रहा था|
मुकाबला जीतकर बात करने आए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि मैं काफी ख़ुश हूँ की हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया है| आगे पाटीदार ने कहा कि जिस तरह से अंतिम ओवर को यश दयाल ने किया है उसे देखकर काफी अच्छा लगा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि इतना आसान नहीं होता है की अंतिम के बचे हुए ओवरों में आकर बड़े-बड़े शॉट लगाना लेकिन रोमारियो शेफर्ड ने जिस हिसाब से बल्लेबाज़ी की है वो काबिले तारीफ बात है| अब हमारे पास तीन और लीग के मैच बचे हुए हैं जिसे हम जीतने की कोशिश करेंगे|
मैच गंवाकर बात करने आए चेन्नई टीम के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि जब मैं बल्लेबाजी करने मैदान पर गया था तो मैंने दबाव कम करने के लिए कुछ बड़े शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन बल्ले से गेंद का बेहतर ताल मेल नहीं हुआ तो मैं इसका दोष खुद पर लेता हूँ| आगे धोनी ने कहा कि बेंगलुरु टीम की शुरुआत शानदार हुई और अंत में रोमारियो शेफर्ड ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि जडेजा के साथ युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की है जिससे देखकर मैं ख़ुश हूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
तभी जीत के लिए 24 गेंदों पर 43 रनों की दरकार थी तो बेंगलुरु टीम के कप्तान ने लुंगी एनगिडी के हाथों में बॉल थमाई और उन्होंने ख़तरनाक दिख रहे आयुष म्हात्रे को पवेलियन का रास्ता दिखाया और म्हात्रे अपने शतक से 6 रन दूर रह गए| ऐसे में अगली ही गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस बिना खाता खोले हुए एलबीडबल्यू आउट हो गए| इसी बीच एक तरफ से शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए सर जडेजा (77) ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया| हालाँकि अंतिम ओवर में जब 15 रनों की दरकार थी तो धोनी और जडेजा ने दो गेंदों पर दो सिंगल लिया| जिसके बाद तीसरी गेंद पर एमएस धोनी (12) को दयाल ने एलबीडबल्यू आउट कर दिया| जिसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शिवम दुबे (8) मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए तो पहली ही गेंद दयाल ने नो बॉल कर दी और दुबे जी ने सिक्स लगा दिया| हालाँकि जब 3 गेंदों पर फिर 6 रन चाहिए था तो दयाल ने तीन यॉर्कर लाइन की गेंद डाली और बस 3 रन खर्च करते हुए 2 रनों से अपनी टीम को जीत दिलाया|
जिसके कुछ ही समय बाद सैम करन (5) को लुंगी एनगिडी ने अपना शिकार बना लिया| तभी एक तरफ से शानदार अंदाज़ में युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे (94) ने बल्लेबाज़ी की और चौके छक्के की बारिश करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग का अपना पहला अर्धशतक भी पूरा कर लिया| वहीं दूसरी तरफ से सर जडेजा ने उनका पूरा साथ दिया| इसी बीच पहले आयुष को 91 तो उसके बाद जडेजा को 57 रनों के स्कोर पर एक-एक जीवनदान मिला| जिसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत की ओर बढ़ाया|
बेंगलुरु की सेना ने पहले बल्लेबाज़ी तो बाद में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रनों से शिकस्त दे दी है!! इसी के साथ 16 अंको को हाथ में रखते हुए रजत पाटीदार की टीम ने पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर अपनी जगह बना ली है और प्ले ऑफ्स की ओर भी एक कदम बढ़ा लिया है| हालाँकि इससे पहले जब बेंगलुरु की सेना ने बल्लेबाज़ी की तो जैकब बेथेल, विराट कोहली और रोमारियो शेफर्ड ने अर्धशतकीय पारी खेली| जिसके कारण बेंगलुरु की टीम ने 214 रनों का विशाल लक्ष्य एमएस धोनी की सेना के सामने रखा| ऐसे में चेन्नई के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने रन चेज़ करते हुए शुरुआत शानदार अंदाज़ में की और पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतर शुरुआत दी| ऐसे में गेंदबाज़ी करने आए क्रुणाल पंड्या ने सेट बल्लेबाज़ शेख रशीद (14) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया|
ओवर 20 : 211/5
12 रन
119.1
119.2
W
19.3
7 NB
19.4
119.4
119.5
119.6
श. दुबे
8 (3)
र. जडेजा
77 (45)
यश दयाल
4-0-41-1
19.6
1
यश दयाल To शिवम दुबे
एक रन!! इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 रनों से शिकस्त दे दी है!! लेग स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| ऐसे में फील्डर के पास गई गेंद और एक रन ही मिल सका| जिसके बाद पूरी आरसीबी की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
1
यश दयाल To रवींद्र जडेजा
सिंगल!! बेंगलुरु की टीम मैच में फिर से ऊपर आ गई है लेकिन अभी देखना होगा कि शिवम दुबे क्या बाउंड्री लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाते हैं? मैच काफी दिलचस्प हो गया है| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की दिशा में खेला, एक रन मिल गया| ऐसे में अब चेन्नई को 1 गेंद पर 4 रनों की दरकार है|
19.4
1
यश दयाल To शिवम दुबे
सिंगल!! शानदार गेंदबाज़ी दयाल ने की है!! ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर| 2 गेंदों पर अब 5 रनों की ज़रुरत है|
19.4
nb
यश दयाल To शिवम दुबे
नो बॉल और छक्का मिल जाएगा!! अगली गेंद अब फ्री हिट होगी!! ऐसे में चेन्नई ने मुकाबले में शानदार अंदाज़ में वापसी की है!! चेन्नई ने जो नो बॉल के लिए रिव्यु लिया था वो सफ़ल हुआ!! हाई फुलटॉस डाली गई गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| गेंद गई स्टैंड्स में छह रनों के लिए| तभी बल्लेबाज़ ने रिव्यु ले लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखा तो पता लगा कि गेंद कमर के काफी ऊपर थी| इसी वजह से नो बॉल आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| अब 3 गेंदों पर जीत के लिए 6 रनों की ज़रुरत है|
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शिवम दुबे मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए हैं...
19.3
W
यश दयाल To एमएस धोनी OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! बेंगलुरु टीम ने मैच में वापसी कर ली है!! चेन्नई टीम ने अपना रिव्यु गंवाया!! एमएस धोनी 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! यश दयाल के हाथ लगी विकेट| फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| तभी बल्लेबाज़ ने रिव्यु ले लिया| जिसके बाद रिप्ले में चेक किया गया तो पता लगा कि गेंद मिडिल स्टंप्स पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 201/5 चेन्नई, जीत के लिए 3 गेंदों पर 13 रनों की ज़रुरत है|
19.2
1
यश दयाल To रवींद्र जडेजा
एक और बार फुलटॉस डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की ओर खेला जहाँ से एक रन मिल गया| 4 गेंदों पर अब 13 रनों की दरकार है|
19.1
1
यश दयाल To एमएस धोनी
सिंगल!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| 5 गेंदों पर अब 14 रनों की दरकार है|
ओवर 19 : 199/4
14 रन
418.1
118.2
118.3
118.4
618.5
118.6
ए. धोनी
11 (6)
र. जडेजा
75 (43)
भ. कुमार
4-0-55-0
18.6
1
भुवनेश्वर कुमार To एमएस धोनी
सिंगल!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| 6 गेंदों पर अब 14 रनों की दरकार है|
18.5
6
भुवनेश्वर कुमार To एमएस धोनी
छक्का!! धोनी के बल्ले से आता हुआ पहला बड़ा शॉट!! मैच में अभी भी जान बाकि है दोस्तों!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| 7 गेंदों पर अब 16 रनों की दरकार है|
18.4
1
भुवनेश्वर कुमार To रवींद्र जडेजा
एक रन के लिए सामने की तरफ गेंद को ड्राइव किया गया|
18.3
1
भुवनेश्वर कुमार To एमएस धोनी
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
18.2
1
भुवनेश्वर कुमार To रवींद्र जडेजा
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर कवर्स की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
18.1
4
भुवनेश्वर कुमार To रवींद्र जडेजा
कैच ड्रॉप!! इसी बीच रवींद्र जडेजा को 69 रनों के स्कोर्ट पर मिला जीवनदान!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में विराट कोहली ने वहां पर कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उन्हें अंतिम समय पर गेंद दिखी ही नहीं| जिसके कारण गेंद उनके हाथों में लगकर सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| अब 11 गेंदों पर 25 रनों की दरकार है|
ओवर 18 : 185/4
6 रन
117.1
017.2
117.3
117.4
217.5
117.6
र. जडेजा
69 (40)
ए. धोनी
3 (3)
स. शर्मा
4-0-43-0
17.6
1
सुयश शर्मा To रवींद्र जडेजा
सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| चेन्नई को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 29 रनों की दरकार है|
17.5
2
सुयश शर्मा To रवींद्र जडेजा
दुग्गी!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
17.4
1
सुयश शर्मा To एमएस धोनी
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, एक रन हासिल हुआ|
17.3
1
सुयश शर्मा To रवींद्र जडेजा
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
17.2
0
सुयश शर्मा To रवींद्र जडेजा
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|
17.1
1
सुयश शर्मा To एमएस धोनी
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
ओवर 17 : 179/4
8 रन
116.1
W
16.2
W
16.3
116.4
616.5
016.6
र. जडेजा
65 (36)
ए. धोनी
1 (1)
ल. एनगिडी
4-0-30-3
16.6
0
लुंगी एनगिडी To रवींद्र जडेजा
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| चेन्नई को अब 18 गेंदों पर 35 रनों की दरकार है|
16.5
6
लुंगी एनगिडी To रवींद्र जडेजा
छक्का!! रवींद्र जडेजा के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में खेला| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा मैदान के बाहर गई छह रनों के लिए|