तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन टी20 लीग के एक नए मैच के साथ जो मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डेवोन कॉनवे को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद डेवोन कॉनवे ने बताया कि मैं बल्लेबाज़ी के दौरान ख़राब गेंदों का इंतज़ार करता हूँ और फिर शॉट लगाने को देखता हूँ| जाते-जाते डेवोन कॉनवे ने कहा कि धोनी एक बेहतरीन कप्तान हैं और उनके साथ खेलते हुए मुझे काफी अच्छा लगता है और सीखने को मिलता है|
मैच जीतकर बात करने आए चेन्नई टीम के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि हमने बोर्ड पर एक बेहतर टोटल खड़ा कर दिया था लेकिन जिस तरफ से फाफ और मैक्सवेल ने खेला वो काबिले तारीफ बात है| आगे धोनी ने कहा कि हमारी स्पिन गेंदबाज़ी बेहतर है लेकिन आज कुछ गलती फील्डिंग में हो गई जिसके कारण कुछ कैच भी ड्रॉप हो गए| जाते-जाते उन्होंने ये भी बताया कि हम अपने सोच के हिसाब से मैदान में खेलते हैं और जीत हासिल करने की कोशिश करते हैं|
मैच गवांकर बात करने आए बैंगलोर टीम के कप्तान ने फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि चेन्नई टीम में काफी अच्छे गेंदबाज़ शामिल है| आगे फाफ ने कहा कि हमने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान 15 से 20 रन ज़्यादा दे दिए थे जिसके कारण हम चेज़ करने में पीछे रह गए| जाते-जाते उन्होंने ये भी बोला कि हम अपने अगले मैच में बेहतर खेल दिखाने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जिसके बाद कुछ देर तक दिनेश कार्तिक (28) ने कुछ बाउंड्री लगाकर मैच में टीम को बनाए रखा लेकिन तुषार देशपांडे ने आकर कार्तिक की पारी का अंत कर दिया| हालाँकि फिर अंत में 6 गेंद पर 19 रनों की दरकार थी लेकिन फाफ की सेना इस लक्ष्य को हासिल करने में चूक गई और 8 रनों से शिकस्त खा बैठी| इसी बीच धोनी ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से तुषार देशपांडे ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि मथीशा पथिराना ने 2 विकेट अपने नाम किया| वहीँ मोईन अली, आकाश सिंह और महीश थिक्षणा के हाथ 1-1 विकेट आई|
तो दूसरे ओवर में महिपाल लोमरोर (0) भी तुषार देशपांडे का शिकार बन गए| हालाँकि फिर ग्लेन मैक्सवेल (76) ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (62) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 126 रनों की साझेदारी की और मुकाबले को कुछ हद तक अपनी ओर कर दिया था| इसी बीच दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्ध शतक जड़ दिया| ऐसे में फाफ को एक जीवनदान भी प्राप्त हुआ| लेकिन फिर धोनी ने गेंदबाज़ी में बदलाव करते हुए महीश थिक्षणा के हाथ में बॉल थमाई और उन्होंने ख़तरनाक दिख रहे मैक्सवेल को पवेलियन की ओर चलता किया| जिसके कुछ देर बाद ही मोईन अली ने आकर फाफ को शिकार बनाया|
तुषार देशपांडे की गेंदबाज़ी का चला आज जादू और बैंगलोर की सेना हुई बेकाबू!!! हालाँकि कप्तान फाफ ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश किया लेकिन जादूगर कप्तान धोनी ने इन दोनों का विकेट स्पिनर्स से निकलवाकर मैच को अपनी ओर कर लिया!!! इसी बीच चेन्नई ने बैंगलोर की टीम को 8 रनों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया!! 226 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई बैंगलोर की टीम ने शुरुआत में ही अपने दोनों ख़तरनाक बल्लेबाजों को गंवा दिया| पहले ओवर में विराट कोहली (6) ने अपना विकेट गंवाया|
ओवर 20 : 218/8
10 रन
119.1
119.2
619.3
019.4
219.5
W
19.6
स. प्रभुदेसाई
19 (11)
व. हसरंगा
2 (2)
म. पथिराना
4-0-42-2
19.6
W
मथीषा पथिराना To सुयश प्रभुदेसाई OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! इसी के साथ चेन्नई ने बैंगलोर को 8 रनों से शिकस्त दे दी है!! मथीषा पथिराना के हाथ लगी एक और विकेट!!! सुयश प्रभुदेसाई 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में पुल शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद सर जडेजा जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इसी के साथ चेन्नई की टीम ने जीत का जश्न मनाया| 218/8 बैंगलोर|
19.5
2
मथीषा पथिराना To सुयश प्रभुदेसाई
दुग्गी!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए| बैंगलोर को जीत के लिए 1 गेंद पर 9 रन की दरकार|
19.4
0
मथीषा पथिराना To सुयश प्रभुदेसाई
डॉट गेंद!!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट लगाया| गेंदबाज़ ने बॉल को पकड़ा और रन का मौका नहीं मिल सका| बैंगलोर को जीत के लिए 2 गेंदों पर 11 रनों की दरकार|
19.3
6
मथीषा पथिराना To सुयश प्रभुदेसाई
छक्का!!! बेहतरीन शॉट प्रभुदेसाई ने यहाँ पर लगाया!! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| स्कूप करते हुए गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजा मैक्सिमम के लिए| बैंगलोर को जीत के लिए 3 गेंदों पर 11 रनों की दरकार|
19.2
1
मथीषा पथिराना To वानिंदु हसरंगा
फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला| बैंगलोर को जीत के लिए 4 गेंदों पर 17 रनों की दरकार|
19.1
1
मथीषा पथिराना To सुयश प्रभुदेसाई
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया| बैंगलोर को जीत के लिए 5 गेंदों पर 18 रनों की दरकार|
ओवर 19 : 208/7
12 रन
1 WD
18.1
W
18.1
118.2
018.3
1 WD
18.4
618.4
218.5
118.6
स. प्रभुदेसाई
10 (6)
व. हसरंगा
1 (1)
त. देशपांडे
4-0-45-3
18.6
1
तुषार देशपांडे To सुयश प्रभुदेसाई
सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! बैंगलोर को जीत के लिए 6 गेंदों पर 19 रनों की दरकार|
18.5
2
तुषार देशपांडे To सुयश प्रभुदेसाई
इस बार स्कूप शॉट का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट की दिश से दो रन हासिल किये|
18.4
6
तुषार देशपांडे To सुयश प्रभुदेसाई
छक्का!!! इसी के साथ बैंगलोर टीम का 200 रन पूरा हुआ!!! सुयश प्रभुदेसाई के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद छह रनों के लिए|
18.4
wd
तुषार देशपांडे To सुयश प्रभुदेसाई
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.3
0
तुषार देशपांडे To सुयश प्रभुदेसाई
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
18.2
1
तुषार देशपांडे To वानिंदु हसरंगा
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
18.1
W
तुषार देशपांडे To वेन पार्नेल OUT!
आउट!!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर हासिल करती हुई चेन्नई की टीम!! तुषार देशपांडे के हाथ लगी विकेट!! वेन पार्नेल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद थे जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 197/7 बैंगलोर|
18.1
wd
तुषार देशपांडे To वेन पार्नेल
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
ओवर 18 : 196/6
4 रन
W
17.1
017.2
017.3
117.4
1 WD
17.5
117.5
117.6
व. पार्नेल
2 (4)
स. प्रभुदेसाई
1 (2)
म. पथिराना
3-0-32-1
17.6
1
मथीषा पथिराना To वेन पार्नेल
सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया| बैंगलोर को जीत के लिए 12 गेंदों पर 31 रनों की दरकार है|
17.5
1
मथीषा पथिराना To सुयश प्रभुदेसाई
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.5
wd
मथीषा पथिराना To सुयश प्रभुदेसाई
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.4
1
मथीषा पथिराना To वेन पार्नेल
पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
17.3
0
मथीषा पथिराना To वेन पार्नेल
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
17.2
0
मथीषा पथिराना To वेन पार्नेल
कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
वेन पार्नेल होंगे अगले बल्लेबाज़
17.1
W
मथीषा पथिराना To शाहबाज अहमद OUT!
आउट!! कैच आउट!!! बैंगलोर ने गंवाया अपना एक और बल्लेबाज़ यहाँ पर!!! शाहबाज़ अहमद 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! मथीषा पथिराना के हाथ लगी विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर ऋतुराज गायकवाड ने वहां पर कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 192/6 बैंगलोर|