रिआज़त अली शाह को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| तो प्यारे दोस्तों, इस मुकाबले से महज़ इतना ही| आइये अब हम रुख करते हैं आज के दिन के दूसरे मुकाबले की तरफ जो ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच चल रहा है| ओमान को वहां अभी भी जीत के लिए 99 गेंदों पर 143 रनों की दरकार है|
ओवर 18.2 : 78/7
2 रन
018.1
218.2
क. वैस्वा
7 (16)
ब. मसाबा
0 (1)
च. अमिनी
0.2-0-2-0
18.2
2
चार्ल्स अमिनी To केनेथ वैस्वा
2 रन|
इसके बाद कप्तान मसाबा ने समझ बूझ से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया| युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा का टॉस जीतकर इस स्पाईसी विकेट पर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| पहले गेंदबाजी करते हुए उनके गेंदबाजों ने पीएनजी के बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी और उन्हें महज़ 77 रनों पर उन्हें समेट दिया| इस टफ विकेट पर 78 रनों का लक्ष्य सिर्फ देखने के लिए ही छोटा लग रहा था लेकिन उसे हासिल करने के लिए युगांडा के बल्लेबाजों को कड़ी मुशक्कत करनी पड़ी| रिआज़त ने जिस तरह से एंकर इनिंग्स खेलते हुए टीम को मुकाबले में ऊपर लाया इससे उन्हें आगे के मुकाबले में काफी आत्मविश्वास आएगा|
टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा के नाम पहली जीत दर्ज हुई| टीम और उन्के फैन्स के लिए ये एक ऐतिहासिक पल होगा| आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 9वें मुकाबले में युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 3 विकटों से शिकस्त देते हुए अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया है| जी हाँ दोस्तों इस टी वर्ल्ड कप का एक और लो स्कोरिंग मुकाबला जो उम्मीद अनुसार काफी लम्बा चला जहाँ युगांडा की टीम को महज़ 78 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए 18.2 ओवर्स लग गए| हालाँकि एक तरफ उनकी टीम इस रेन चेज़ में महज़ 26 रनों पर अपने पांच विकेट गँवा चुकी थी और वहां से रिआज़त अली शाह (33) और जुमा मियागी (13) ने मिलकर पारी को सम्भाला और 35 रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाते हुए अपनी टीम को ना केवल बैक फुट से निकाला बल्कि मुकाबले में जीत के काफी करीब ले आये|