तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे कल होगी मुलाकात इस लीग के अगले मैच के साथ जो राजस्थान और गुजरात के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नीतीश कुमार रेड्डी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मेरी लिए ये बड़ी ख़ुशी की बात है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है| आगे नीतीश ने कहा कि मुझे पता था कि कुछ देर बाद स्पिनर्स आयेंगे और मैं उनपर बड़ा शॉट लगा सकता हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं बस अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूँ|
विनिंग कप्तान पैट कमिंस ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार मुकाबला रहा| हाँ आखिरी के ओवरों में मैच काफी नज़दीक आ गया था जिससे दबाव सभी पर आया था| उन्होंने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन हमने अंत सही तरीके से किया| इम्पैक्ट प्लेयर के आने से मुकाबले में काफी फर्क पड़ता है| नई गेंद से हमें विकेट की ज़रुरत थी जो मिली| शुरुआत में मैंने और भुवि ने नई गेंद का सही तरह से इस्तेमाल किया जो हमें अंत में फायदा पहुंचा गई| नितीश परा कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह ने आज काफी शानदार बल्लेबाज़ की है जिसको देखकर मैं ख़ुश हूँ| आगे धवन ने कहा कि हम पॉवर प्ले का फ़ायदा नहीं उठा सके और विकटों को गंवाते चले गए जिसके कारण हमें शिकस्त का सामना करना पड़ा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारे युवा खिलाड़ी काफी अच्छा कर रहे हैं लेकिन हमें आगे के मुकाबलों में जीत हासिल करने के लिए और भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
फिर वहाँ से सैम करन ने कुछ बड़े शॉट्स लगाकर पारी को आगे लेकर जाना चाहा लेकिन नटराजन ने उनका विकेट लेकर पंजाब को फिर से बैक फुट पर ढकेल दिया| इसके बाद सिकंदर रज़ा और जितेश शर्मा ने बड़ा शॉट लगाकर टीम को रन चेज़ में बनाए रखा लेकिन फिर उनके विकेट पतन के बाद पिछले मैच के हीरो शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने अंतिम पलों तक अपनी टीम के लिए लड़ाई लड़ी लेकिन रन रेट काफी ऊपर होने की वजह से पंजाब की टीम 2 रनों से लक्ष्य से पीछे रह गई| इसी बीच हैदराबाद की तरफ से समझ बूझ भरी गेंदबाजी भी देखने को मिली जो जीत की वजह बनी|
इस विकेट पर शुरुआत में नई गेंद से काफी स्विंग मिल रही थी जिसकी वजह से हैदराबाद के बल्लेबाजों को मुश्किल आई थी तो वही काम रन चेज़ में भी हुआ| 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब पंजाब की टीम आई तो भुवनेश्वर कुमार और कप्तान पैट कमिंस की स्विंग गेंदबाजी के सामने वो पूरी तरह से लड़खड़ाते हुए नज़र आये| महज़ 20 रनों पर इस टीम ने अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को गंवा दिया जिसमें गब्बर और बेयरस्टो का बड़ा विकेट शामिल था|
नितीश कुमार रेड्डी, आज हैदराबाद के लिए एक नया हीरो मिला है| महज़ 100 रनों पर अपना 5 विकेट गंवाने के बाद हैदराबाद की टीम एक वक्त बल्लेबाज़ी में बिखर सी गई थी लेकिन उसके बाद नितीश ने वहां पर 64 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हुए अपनी टीम को ना केवल मुश्किल स्थिति से बाहर लाया बल्कि टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक भी पहुंचाया| इसी दौरान मध्य क्रम में अब्दुल समद (25) और शाहबाज़ अहमद (14) ने भी छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेली जिसकी वजह से टीम 182 के स्कोर तक पहुँच पाई थी|
वाओ, क्या मुकाबला हुआ है| एक बार फिर से शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की जोड़ी ने हारे हुए मुकाबले में जान डाल दी लेकिन 2 रनों से रन चेज़ में पीछे रह गए| इन युवाओं ने मुकाबला भले ही ना जीता हो लेकिन दिल ज़रूर जीत लिया है| हैदराबाद को मिली है रोमांचक जीत| दो महत्वपूर्ण अंक यहाँ पर पैट कमिंस की टीम के खाते में जाता हुआ| अब यहाँ से इस टीम के कुल 6 अंक हो गए हैं जहाँ से वो आगे की तरफ बढ़ना चाहेगी| कमाल का प्रदर्शन आज हैदराबाद ने दिखाया है|
ओवर 20 : 180/6
26 रन
619.1
1 WD
19.2
1 WD
19.2
619.2
219.3
219.4
1 WD
19.5
119.5
619.6
श. सिंह
46 (25)
आ. शर्मा
33 (15)
ज. उनादकट
4-0-49-1
19.6
6
जयदेव उनादकट To शशांक सिंह
छक्का!! इसी के साथ एक रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब की टीम को 2 रनों से शिकस्त दे दी है!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर पूरे पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद काफी दूर गई दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| इसी के साथ हैदराबाद की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
1
जयदेव उनादकट To आशुतोष शर्मा
सिंगल ही मिल पायेगा अब यहाँ पर| अब यहाँ से 1 गेंद पर 9 रनों की दरकार हो गई है| मुक़ाबला हैदराबाद के पक्ष में चला गया है| बड़ा शॉट इसपर भी लगाना चाहा लेकिन गति परिवर्तन से चकमा खा गए| कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए सिंगल लिया|
19.5
wd
जयदेव उनादकट To आशुतोष शर्मा
वाइड! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| एक बार फिर से ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद|
19.4
2
जयदेव उनादकट To आशुतोष शर्मा
दुग्गी!! ये क्या एक और कैच ड्रॉप होता हुआ यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में पुल शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद थे लेकीन गेंद उनके हाथ में लगकर निकल गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन लिया| 2 गेंदों पर अब 11 रनों की दरकार है|
19.3
2
जयदेव उनादकट To आशुतोष शर्मा
दुग्गी!! इस बार फिर से बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया लेकिन बल्ले और गेंद का बेहतर ताल मेल नहीं हो सका| हालाँकि फिर भी गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन मिल गया| 3 गेंदों पर अब 13 रनों की दरकार है|
19.2
6
जयदेव उनादकट To आशुतोष शर्मा
एक और कैच ड्रॉप और फिर से छक्का हो गया!! ओहोहो, ये क्या हो रहा है दोस्तों| आशुतोष शर्मा को मिलता हुआ जीवनदान!! ऐसे समय पर कैच ड्रॉप करने के साथ सिक्स दे दिया जो काफी भारी पड़ सकता है| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद थे जिन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनकी उँगलियों को लगकर सीमा रेखा के बाहर गई छह रनों के लिए| 4 गेंदों पर अब 15 रनों की दरकार है|
19.2
wd
जयदेव उनादकट To आशुतोष शर्मा
वाइड!!! एक और अतिरिक्त यहाँ पर आता हुआ!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 5 गेंदों पर अब 21 रनों की दरकार है|
19.2
wd
जयदेव उनादकट To आशुतोष शर्मा
वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर| 5 गेंदों पर अब 22 रनों की दरकार है|
19.1
6
जयदेव उनादकट To आशुतोष शर्मा
छक्का!! मैच यहाँ पर दिलचस्प होता हुआ!! अंतिम ओवर की पहली ही गेंद पर आशुतोष शर्मा ने लगाया सिक्स!! लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा वहां खड़े फील्डर की ओर गई जहाँ से जिन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनकी उँगलियों को लगकर सीमा रेखा के बाहर गई छह रनों के लिए| 5 गेंदों पर अब 23 रनों की दरकार है|
ओवर 19 : 154/6
10 रन
118.1
418.2
018.3
118.4
418.5
018.6
श. सिंह
40 (24)
आ. शर्मा
16 (10)
टी नटराजन
4-0-33-1
18.6
0
टी नटराजन To शशांक सिंह
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई तेज़ गति की यॉर्कर गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका| पंजाब को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 29 रनों की दरकार है|
18.5
4
टी नटराजन To शशांक सिंह
चौका!! महत्वपूर्ण बाउंड्री यहाँ पर हासिल हुई है| शशांक के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! मुकाबला यहाँ पर रोमांचक होता हुआ| इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की है|
18.4
1
टी नटराजन To आशुतोष शर्मा
सिंगल!! फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
18.3
0
टी नटराजन To आशुतोष शर्मा
डॉट गेंद!! ये बेहतर यॉर्कर लाइन की गेंद थी| बल्लेबाज़ ने जिसको सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा| रन नहीं हुआ|
18.2
4
टी नटराजन To आशुतोष शर्मा
चौका!! कमाल का शॉट आशुतोष शर्मा के द्वारा खेला गया यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई लो फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट खेला| गैप में गई गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
18.1
1
टी नटराजन To शशांक सिंह
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए| 11 गेंदों पर 38 रनों की दरकार है|
ओवर 18 : 144/6
11 रन
117.1
417.2
417.3
117.4
117.5
017.6
आ. शर्मा
11 (7)
श. सिंह
35 (21)
प. कमिंस
4-0-22-1
17.6
0
पैट कमिंस To आशुतोष शर्मा
डॉट गेंद!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल पाया| 12 गेंदों पर अब 39 रनों की दरकार है|
17.5
1
पैट कमिंस To शशांक सिंह
एक और सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.4
1
पैट कमिंस To आशुतोष शर्मा
लेग साइड की ओर इस बार बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया लेकिन एक रन से ज़्यादा नहीं मिल पाया|
17.3
4
पैट कमिंस To आशुतोष शर्मा
चौका!! एक और खूबसूरत शॉट आशुतोष शर्मा के द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कीपर के ऊपर से अपर कट शॉट लगाया| बॉल गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
17.2
4
पैट कमिंस To आशुतोष शर्मा
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
17.1
1
पैट कमिंस To शशांक सिंह
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|