तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे कल होगी मुलाकात इस लीग के अगले मैच के साथ जो सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जोफ्रा आर्चर को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि ये एक बड़ा टूर्नामेंट है जहाँ लगातार बेहतर प्रदर्शन करना मुश्किल होता है लेकिन मैं खुश हूँ कि आज मैंने अपनी टीम के लिए अच्छी गेंदबाज़ी की है| आगे आर्चर ने कहा कि मैं अपनी गेंदबाज़ी को आज इंजॉय कर रहा था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अगले मैच में भी बेहतर करने की कोशिश करूंगा|
मुकाबले को जीतकर बात करने आए राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि मैं काफी ख़ुश हूँ कि हमने मैच को जीत लिया| आगे संजू ने कहा कि मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि जिस तरह से जोफ्रा आर्चर ने शुरुआत में गेंदबाज़ी की वो काबिले तारीफ बात है| हालाँकि जब मैक्सवेल और नेहल बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो हमें टाइम आउट के दौरान रणनीति बनाई और वो सही साबित हुआ|
मैच गंवाकर बात करने आए पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि मैं 180 से 185 रनों के स्कोर को दिमाग में लेकर चल रहा था लेकिन हम कुछ अतिरिक्त रन दे बैठे| आगे अय्यर ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि टूर्नामेंट के शुरुआत में ही हमसे ये गलती हुई| हालाँकि हम आज अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अगले मैच में बेहतर रणनीति बनाकर मैदान पर उतरेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
लेकिन जैसे ही मैक्सवेल का विकेट गिरा तो अगले ओवर की पहली ही गेंद पर नेहल भी कैच आउट होकर पवेलियन की ओर लौट गए| जिसके बाद तो लगातार विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया और पंजाब की टीम 50 रनों से मुकाबले को गंवा बैठी| इसी बीच राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि संदीप शर्मा और महीश थीक्षाना ने 2-2 विकेट अपने नाम किया| वहीँ वानिंदु हसरंगा और इम्पैक्ट खिलाड़ी कुमार कार्तिकेय को 1-1 सफलता मिली| जिसके कारण राजस्थान ने आसानी से मैच को अपने नाम करते हुए 2 अहम पॉइंट्स हासिल किया|
जिसके कुछ ही देर बाद प्रभसिमरन सिंह (17) भी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में पवेलियन की ओर चलते बने| ऐसे में पंजाब की टीम काफी मुश्किल में नज़र आ रही थी| तभी मैदान पर आए नेहल बढेरा (62) ने एक तरफ से शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करना जारी रखा और ग्लेन मैक्सवेल (30) के साथ मिलकर तेज़ गति से स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने लगे| हालाँकि इन सब चीजों के बीच नेहल बढेरा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया| वहीँ दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 88 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| जिसके कारण एक समय तो पंजाब की टीम में मुकाबले में वापसी कर लिया था|
राजस्थान रॉयल्स टीम के हाथ लगी इंडियन प्रीमियर लीग के इस 18वें सीज़न की दूसरी जीत!! तो लगातार दो जीत के बाद पंजाब किंग्स के हाथ लगी शिकस्त!! जी हाँ पहले बल्लेबाज़ी तो बाद में शानदार गेंदबाज़ी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स की टीम को 50 रनों से शिकस्त दे दी है!! 206 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई अय्यर की सेना ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर इम्पैक्ट प्लेयर प्रियांश आर्य शून्य के विकेट को गंवा दिया| जिसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (10) ने आकर कुछ बेहतरीन शॉट लगाया लेकिन पहले ओवर की अंतिम गेंद पर आर्चर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए| हालाँकि मार्कस स्टोइनिस (1) भी कुछ खास नहीं कर सके और संदीप शर्मा की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे|
ओवर 20 : 155/9
5 रन
019.1
019.2
019.3
119.4
W
19.5
419.6
ल. फर्ग्यूसन
4 (1)
श. सिंह
10 (13)
ज. आर्चर
4-0-25-3
19.6
4
जोफ्रा आर्चर To लॉकी फर्ग्यूसन
चौका!! इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से शिकस्त दे दी है!! वहीं थर्ड अम्पायर ने काफी देर तक रिप्ले में चेक किया कि क्या कोई अतरिक्त खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर मौजूद था! हालाँकि उन्हें ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला तो बाउंड्री को चेक किया और चार रनों का इशारा किया| इसी बीच लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे|
19.5
W
जोफ्रा आर्चर To अर्शदीप सिंह OUT!
आउट!! कैच आउट!! अर्शदीप सिंह 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! जोफ्रा आर्चर के हाथ लगी तीसरी विकेट| फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में वहां मौजूद फील्डर ने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 151/9 पंजाब किंग्स|
19.4
1
जोफ्रा आर्चर To शशांक सिंह
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
19.3
0
जोफ्रा आर्चर To शशांक सिंह
बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
19.2
0
जोफ्रा आर्चर To शशांक सिंह
एक और डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
19.1
0
जोफ्रा आर्चर To शशांक सिंह
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
ओवर 19 : 150/8
5 रन
118.1
118.2
218.3
018.4
118.5
018.6
अ. सिंह
1 (4)
श. सिंह
9 (9)
स. शर्मा
4-0-21-2
18.6
0
संदीप शर्मा To अर्शदीप सिंह
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.5
1
संदीप शर्मा To शशांक सिंह
सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
18.4
0
संदीप शर्मा To शशांक सिंह
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
18.3
2
संदीप शर्मा To शशांक सिंह
दुग्गी!! फ्लिक किया और फाइन लेग से दो रन हासिल गया|
18.2
1
संदीप शर्मा To अर्शदीप सिंह
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
18.1
1
संदीप शर्मा To शशांक सिंह
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
ओवर 18 : 145/8
3 रन
017.1
2 WD
17.2
117.2
017.3
W
17.4
017.5
017.6
अ. सिंह
0 (2)
श. सिंह
5 (5)
म. थीक्षाना
4-0-26-2
17.6
0
महीश थीक्षाना To अर्शदीप सिंह
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|
17.5
0
महीश थीक्षाना To अर्शदीप सिंह
नॉट आउट!! राजस्थान रॉयल्स टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करने गए| ऐसे में बल्ले को बीट करती हुई गेंद पैड्स को जा लगी| जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई थी| अम्पायर द्वारा नकारा| ऐसे में फील्डिंग टीम के कप्तान ने रिव्यु लिया| तभी थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद ऑफ स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला|
17.4
W
महीश थीक्षाना To मार्को येन्सन OUT!
आउट!! कैच आउट!! मार्को येन्सन 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! महीश थीक्षाना के हाथ लगी दूसरी विकेट| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में वहां मौजूद फील्डर शिमरन हेटमायर ने कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन लौटे| 145/8 पंजाब किंग्स|
17.3
0
महीश थीक्षाना To मार्को येन्सन
बल्लेबाज़ यहाँ पर गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
17.2
1
महीश थीक्षाना To शशांक सिंह
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
17.2
wd
महीश थीक्षाना To मार्को येन्सन
वाइड के साथ बाई के रूप में मिला एक रन!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| ऐसे में कीपर के हाथ में लगकर थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया| फील्ड अम्पायर ने वाइड के साथ बाई के रूप में एक रन दिया|
17.1
0
महीश थीक्षाना To मार्को येन्सन
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
ओवर 17 : 142/7
6 रन
W
16.1
116.2
1 WD
16.3
116.3
116.4
116.5
116.6
म. येन्सन
3 (3)
श. सिंह
4 (4)
स. शर्मा
3-0-16-2
16.6
1
संदीप शर्मा To मार्को येन्सन
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया और स्ट्राइक अपने पास रखा है| पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों पर 64 रनों की ज़रुरत है|
16.5
1
संदीप शर्मा To शशांक सिंह
सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|