तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 07.30 बजे हैदराबाद में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रभसिमरन सिंह को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमने मैच को जीत लिया और ये 2 पॉइंट्स हमारी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है| आगे प्रभसिमरन ने कहा कि मुझे लगता है कि जब मैं 20 से 25 रनों पर खेल रहा था तो मुझे जीवनदान मिला जिसके बाद मैंने उसका फ़ायदा उठाते हुए तेज़ी से रन बनाया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारी टीम में सभी अच्छा खेलने की कोशिश करते हैं लेकिन अगर किसी मैच में कोई नहीं चल पता है तो कोई और आकर उसकी कमी पूरी कर देता है|
मुकाबला जीतकर बात करने आए पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हमारी टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया है खास कर प्रभसिमरन सिंह ने जिस तरह से यहाँ पर शॉट लगाया है वो सब देखने लायक है| आगे अय्यर ने कहा कि यहाँ खेलकर मुझे काफी अच्छा लगा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं और नतीजा आपके सामने है|
मैच गंवाकर बात करने आए लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि हमने कुछ कैच ड्रॉप गलत समय पर किया| आगे पंत ने कहा कि अब हम अपने अगले तीन मैचों में बेहतर खेलने की कोशिश करेंगे जो इस लीग की बेहतरीन टीम से होगा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहां से कप्तान ऋषभ पन्त ने 18 रनों की रन अ बॉल वाली पारी खेली लेकिन ओमरजाई ने उनका विकेट लेकर पंजाब को पूरी तरह से गेम में ऊपर ला दिया| इसके बाद रन गति को बढाने के चक्कर में डेविड मिलर (11) भी अजमतुल्लाह का शिकार बन गए| 10 ओवर के भीतर ही महज 73 रनों पर लखनऊ ने अपने 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया था| वहां से आयुष बडोनी (74) और अब्दुल समद (45) ने पारी को सम्भाला और 81 रनों की अर्ध शतकीय साझेदारी करते हुए रन चेज में वापसी कराने की कोशिश की लेकिन अंतिम के 6-7 ओवरों में जरूरी रन रेट 20 के ऊपर जा चुका था जिसे ये जोड़ी हासिल नहीं कर पाई और अपना विकेट गंवा बैठी| इस दौरान अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 16 रन देकर 3 बड़े विकेट हासिल किये जबकि ओमरजाई के हाथ 2 सफलता लगी| अब इस जीतब के बाद पंजाब का मनोबल काफी ऊपर चला गया होगा|
टॉस जीतकर एलएसजी के कप्तान ऋषभ पन्त ने धर्मशाला के इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो ग़लत साबित हो गया| पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा है| पन्त का मानना था कि ये पिच शुरुआत में गेंदबाजों को मदद प्रदान करेगी और बाद में बल्लेबाजी के लिए आसान हो जायेगी लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने खुद को बनाए हुए 236 रनों के विशाल लक्ष्य को डिफेंड कर लिया| लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं हो सकी| उनका टॉप ऑर्डर जो शानदार फॉर्म में था वो आज पूरी तरह से फ्लॉप रहा| महज 27 रनों पर ही टीम ने मिचेल मार्श, एडन मार्करम और निकोलस पूरन का बड़ा विकेट गंवा दिया|
इन्डियन प्रीमियर लीग के मुकाबला 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से शिकस्त दे दी है| दो महत्वपूर्ण अंक पंजाब के खाते में दर्ज हो गए हैं| इन दो अंकों के साथ पीबीकेएस के कुल 15 अंक हो गए हैं और वो पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान से छलांग लगाते हुए दूसरे पायदान पर पहुँच गई है| इसी के साथ श्रेयस एंड कम्पनी ने खुद को प्ले ऑफ्स की क्वालिफिकेशन के और भी अधिक नजदीक कर लिया है| वहीँ अच्छी शुरुआत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की गाड़ी अब डीरेल होती हुई नजर आ रही है| एलएसजी अपना पिछला तीन मुकाबला लगातार हार गई है और प्ले ऑफ्स की क्वालिफिकेशन की रेस में अपने लिए मुश्किलें खड़ी करती दिख रही है|
ओवर 20 : 199/7
11 रन
W
19.1
119.2
619.3
019.4
419.5
019.6
आ. खान
19 (10)
प. यादव
1 (1)
य. चहल
4-0-50-1
19.6
0
युजवेंद्र चहल To आवेश खान
कैच ड्रॉप!! आवेश खान को मिला जीवनदान लेकिन मैच यहीं पर हुआ समाप्त!! इसी के साथ पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम को 37 रनों से शिकस्त दे दी है!! आगे डाली गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में वहां मौजूद फील्डर श्रेयस अय्यर ने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनकी उँगलियों को लगकर निकल गई| हालाँकि बल्लेबाजों ने भागकर रन नहीं लिया| जिसके बाद पंजाब की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
4
युजवेंद्र चहल To आवेश खान
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
19.4
0
युजवेंद्र चहल To आवेश खान
आगे आकर बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद शरीर को लगी| रन नहीं आ सका|
19.3
6
युजवेंद्र चहल To आवेश खान
छक्का!! आवेश खान के बल्ले से आया सिक्स यहाँ पर!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
19.2
1
युजवेंद्र चहल To प्रिंस यादव
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
19.1
W
युजवेंद्र चहल To आयुष बदोनी OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ आयुष बदोनी की 74 रनों की पारी का हुआ अंत!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी पहली विकेट| लेग स्टंप पर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला| ऐसे में बल्ले के स्टीकर के पास लगी गेंद और शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हवा में गई जहाँ से अर्शदीप सिंह ने आगे की ओर भागकर कैच पकड़ा| 188/7 लखनऊ|
ओवर 19 : 188/6
12 रन
418.1
118.2
618.3
118.4
018.5
018.6
आ. खान
9 (6)
आ. बदोनी
74 (39)
अ. ओमरज़ाई
4-0-33-2
18.6
0
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To आवेश खान
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| लखनऊ को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 49 रनों की ज़रुरत है|
18.5
0
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To आवेश खान
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर हवा में शॉट खेला| ऐसे में नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद| रन नहीं हो सका|
18.4
1
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To आयुष बदोनी
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
18.3
6
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To आयुष बदोनी
छक्का!! आयुष बदोनी ने लगाया एक और सिक्स यहं पर!! ऑफ स्टंप के बाहर जाकर बल्लेबाज़ ने फुल लेंथ की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में स्वीप शॉट लगाया| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
18.2
1
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To आवेश खान
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
18.1
4
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To आवेश खान
टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी स्विंग और उछाल से चकमा दे दिया!! रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाने गए| मिसटाइम कर बैठे जिसके कारण टॉप एज लगा और गेंद कीपर के ऊपर से गई फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
ओवर 18 : 176/6
18 रन
617.1
017.2
617.3
217.4
417.5
017.6
आ. बदोनी
67 (37)
आ. खान
4 (2)
व. कुमार
3-0-49-0
17.6
0
विशक विजय कुमार To आयुष बदोनी
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका| 12 गेंदों पर अब 61 रनों की दरकार है|
17.5
4
विशक विजय कुमार To आयुष बदोनी
चौका! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|
17.4
2
विशक विजय कुमार To आयुष बदोनी
दुग्गी!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर शॉट लगाकर 2 रन ले लिया|
17.3
6
विशक विजय कुमार To आयुष बदोनी
छक्का!! आयुष बदोनी के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ओवर एक्स्ट्रा कवर्स की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
17.2
0
विशक विजय कुमार To आयुष बदोनी
क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
17.1
6
विशक विजय कुमार To आयुष बदोनी
छक्का!! इसी के साथ आयुष बदोनी ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
ओवर 17 : 158/6
9 रन
1 WD
16.1
116.1
216.2
116.3
W
16.4
016.5
416.6
आ. खान
4 (2)
आ. बदोनी
49 (31)
म. येन्सन
4-0-31-1
16.6
4
मार्को येन्सन To आवेश खान
चौका!! इसी बीच आवेश खान ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 18 गेंदों पर अब 79 रनों की दरकार है|
16.5
0
मार्को येन्सन To आवेश खान
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया| रन नहीं आ सका|
16.4
W
मार्को येन्सन To अब्दुल समद OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ 81 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! अब्दुल समद 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! मार्को येन्सन के हाथ लगी पहली विकेट| शॉर्टपिच डाली गई छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में गेंदबाज़ ने कोई गलती नहीं करते हुए दोनों हाथों से कैच पकड़ा| 154/6 लखनऊ|
16.3
1
मार्को येन्सन To आयुष बदोनी
फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|