तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ लखनऊ ने पंजाब को 20 रनों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात इंडियन टी20 लीग के एक और डबल हेडर मुकाबलों के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार क्रुणाल पंड्या को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखे| आगे ये कहते हुए सुनाई दिए कि इस पूरे टूर्नामेंट में मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूँ| मैं अपने माइंड सेट के साथ हर मुकाबले में गेंदबाजी कर रहा और बेहतर होने की कोशिश कर रहा| मैं बल्लेबाज़ के दिमाग से खेलने को देखता हूँ| बॉल को स्पिन करना और ग्रिप करने पर ध्यान दे रहा हूँ| हाँ पिछले कुछ मुकाबलों से मेरी बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं रही है जिसे मैं स्वीकार भी कर रहा हूँ लेकिन आगे के मुकाबलों में कोशिश रहेगी कि उसे भी ठीक किया जाए|
मुकाबले को जीतकर बात करने आए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हमने बोर्ड पर 20-30 रन कम ज़रूर बनाया लेकिन मुझे अपने गेंदबाजों पर यकीन था कि इस स्कोर को भी हम डिफेंड कर सकते हैं| आगे राहुल ने कहा कि हमें अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान देना होगा| जाते-जाते राहुल ने बताया कि हमारे स्पिनर गेंदबाजों ने मिडिल ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी की है और मुझे उम्मीद है कि आगे भी वो अपना बेहतर प्रदर्शन देंगे|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया कि हमने शुरुआत तो सही तरह से की लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकटें गंवाना हमारे लिए हार का कारण बन गया| आगे मयंक ने कहा कि पिच पर गेंद काफी रुककर आ रही थी जिसके कारण शॉट लगाना मुश्किल लग रहा था| जाते-जाते मयंक ने रबाडा के बारे में बताया कि उन्होंने आज बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन दुर्भाग्य से हम मैच को नहीं जीत सके|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
पंजाब अपने आक्रामक रूप से बल्लेबाज़ी के लिए जानी जाती है लेकिन इस रन चेज़ में उन्हें थोड़ा सा समझदारी भरी बल्लेबाज़ी की ज़रुरत थी जो किसी भी बल्लेबाज़ से देखने को नहीं मिली| हालांकि बेयर्सटो ने कुछ देर टिककर बल्लेबाज़ी करते हुए जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा लेकिन वो भी आज कुछ बेहतर नहीं कर पाए| जैसे ही उनका विकेट गिरा पंजाब की जीत की उम्मीदें पूरी तरह से पानी में बह गई| इस टोटल को डिफेंड करते हुए लखनऊ के गेंदबाजों ने सही वक़्त पर विकेट्स चटकाए जिस वजह से एक छोटे टोटल को डिफेंड करने में सफल रहे| आखिरी ओवर में 31 रनों की दरकार थी और पहली दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका खाने के बाद आवेश ने बाक़ी की चारों गेंद डॉट करा दी और 20 रनों से अपनी टीम को मुकाबला जिता दिया|
लखनऊ के कप्तान राहुल का एक अतिरिक्त गेंदबाज़ खिलाने का फैसला सही रहा| दूसरी तरफ टॉस जीतकर मयंक का पहले गेंदबाजी करने का फैसला आज ग़लत साबित हो गया| हालांकि मयंक के गेंदबाजों ने आज बोलिंग तो अच्छी की थी और लखनऊ जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन अप को महज़ 153 रनों पर रोक भी दिया था लेकिन रन चेज़ उनके लिए सही नहीं रहा| 35 रनों की शुरुआत के बाद टीम कुछ इस तरह से जीत की पटरी से उतरी कि क्या बताया जाए|
आर पार की जंग में लखनऊ ने मारी बाज़ी| आज एक और लो स्कोरिंग गेम देखने को मिला जहाँ डिफेंड करने वाली टीम ने बाज़ी मार ली| पंजाब की बल्लेबाज़ी एक बार फिर से धराशाई होती हुई नज़र आई| दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करते हुए लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुँच गई| वाह जी वाह!! क्या कमाल का गेंदबाजी प्रदर्शन आज देखने को मिला है हमें राहुल एंड कम्पनी द्वारा| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ की टीम ने महज़ 153 रन ही बोर्ड पर लगाए थे लेकिन जिस तरह से पंजाब जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन अप के सामने उसे डिफेंड किया है वो काबिले तारीफ है|
ओवर 20 : 133/8
10 रन
619.1
419.2
019.3
019.4
019.5
019.6
ऋ. धवन
21 (22)
अ. सिंह
0 (2)
आ. खान
3-0-26-0
19.6
0
आवेश खान To ऋषि धवन
डॉट गेंद!! इसी के साथ लखनऊ ने पंजाब को 20 रनों से शिकस्त दी!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई धीमी गति की बॉल| बल्लेबाज़ बड़ा शॉट खेलने गए| बल्ले और गेंद का संपर्क नहीं हुआ| बॉल गई कीपर के हाथ में और रन नहीं मिल सका| इसी बीच जीत का जश्न मनाते दिखे लखनऊ के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ|
19.5
0
आवेश खान To ऋषि धवन
बैक फुट से लगाया गया सामने की ओर पुल शॉट लेकिन रन नहीं हो सका| अब 1 गेंद पर 21 रन चाहिए|
19.4
0
आवेश खान To ऋषि धवन
ये भी डॉट गेंद यानी पंजाब के लिए मुकाबला पूरी तरह से समाप्त होता हुआ| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
19.3
0
आवेश खान To ऋषि धवन
एक महत्वपूर्ण डॉट गेंद!! अब 3 गेंदों पर 21 रन चाहिए यानी लखनऊ मुकाबले पर पकड़ बना चुकी है| इस गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ खेला, गैप नहीं मिल सका|
19.2
4
आवेश खान To ऋषि धवन
चौका! बैक टू बैक बाउंड्री!! गेंदबाज़ के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ| बॉल दो टप्पा खाकर सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 4 गेंदों पर 21 रनों की दरकार| क्या ये मुकाबला बदलेगा?
19.1
6
आवेश खान To ऋषि धवन
छक्का!!! ऋषि धवन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी| अम्पायर ने छह रनों का इशारा किया| अब 5 गेंदों पर 25 रनों की दरकार|
ओवर 19 : 123/8
6 रन
018.1
418.2
018.3
118.4
1 WD
18.5
018.5
018.6
अ. सिंह
0 (2)
ऋ. धवन
11 (16)
द. चमीरा
4-0-17-2
18.6
0
दुशमंथा चमीरा To अर्शदीप सिंह
डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ स्कूप शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई| रन नहीं आया| पंजाब को जीत के लिए 6 गेंदों पर 31 रन चाहिए|
18.5
0
दुशमंथा चमीरा To अर्शदीप सिंह
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.5
wd
दुशमंथा चमीरा To अर्शदीप सिंह
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
18.4
1
दुशमंथा चमीरा To ऋषि धवन
ऑफ स्टंप की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| एक रन आया|
18.3
0
दुशमंथा चमीरा To ऋषि धवन
प्ले एंड मिस!! एक बार फिर से जोर से बल्ला घुमाया लेकिन संपर्क नहीं हो सका|
18.2
4
दुशमंथा चमीरा To ऋषि धवन
चौका! 10 गेंदों पर 33 रनों की दरकार| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल लेंथ गेंद को कवर्स के ऊपर से मार दिया| कनेक्शन सही था जिसकी वजह से गैप में गई गेंद जहाँ से एक चौका मिल गया|
18.1
0
दुशमंथा चमीरा To ऋषि धवन
स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर प्रहार करने गए और बीट हुए|
अर्शदीप सिंह अगले बल्लेबाज़...
ओवर 18 : 117/8
5 रन
017.1
W
17.2
017.3
417.4
1 WD
17.5
017.5
W
17.6
र. चाहर
4 (4)
ऋ. धवन
6 (12)
म. खान
4-1-24-3
17.6
W
मोहसिन खान To राहुल चाहर OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! आठवां विकेट गंवाती हुई पंजाब की टीम यहाँ पर!!! मोहसिन खान के हाथ लगी तीसरी सफ़लता| राहुल चाहर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मजबूरी थी अब बड़ा शॉट लगाना ही था| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल किया| संपर्क तो हुआ लेकिन गेंद हवा में गई| फील्डर आयुष बदोनी ने बाउंड्री लाइन पर एक शानदार कैच पकड़ा| 117/8 पंजाब|
17.5
0
मोहसिन खान To राहुल चाहर
कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.5
wd
मोहसिन खान To राहुल चाहर
वाइड! स्लोवर बाउंसर!! बल्लेबाज़ के ऊपर से गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
17.4
4
मोहसिन खान To राहुल चाहर
चौका! लेंथ गेंद को चाहर ने काफी जोर से मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप था जिस वजह से चौका मिल गया|
17.3
0
मोहसिन खान To राहुल चाहर
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.2
W
मोहसिन खान To कगिसो रबाडा OUT!
आउट!!! कैच आउट!! एक और झटका यहाँ पर पंजाब की टीम को लगता हुआ!!! कगिसो रबाडा 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोहसिन खान के हाथ लगी दूसरी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का बेहतर ताल मेल नहीं हो सका और डीप पॉइंट की ओर हवा में गई गेंद| फील्डर वहां मौजूद आयुष बदोनी जिन्होंने पकड़ा एक आसान सा कैच| 112/7 पंजाब|
17.1
0
मोहसिन खान To कगिसो रबाडा
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
ओवर 17 : 112/6
7 रन
1 WD
16.1
016.1
416.2
016.3
116.4
016.5
116.6
क. रबाडा
2 (3)
ऋ. धवन
6 (12)
आ. खान
2-0-16-0
16.6
1
आवेश खान To कगिसो रबाडा
नॉट आउट!! सही समय पर बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया| दूसरा भी लेना चाहते थे रबाडा लेकिन ऋषि धवन ने मना किया| कीज़ में वापिस गए रबाडा| फील्डर ने गेंद को आवेश खान के हाथ में दिया| गेंद को लेकर आवेश ने स्टंप पर लगाया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद नॉट आउट दिया|