तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन टी20 लीग के डबल हेडर गेम के साथ जिसका पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे कोलकाता और गुजरात के बीच खेला जाएगा| जबकि दूसरा मैच 7:30 बजे दिल्ली और हैदराबाद के बीच होगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मार्कस स्टोइनिस को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद स्टोइनिस ने बताया कि मेरी चोट अब पहले से ठीक है| आगे उन्होंने कहा कि मैं अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी को काफी इंजॉय करता हूँ और मुझे जब भी मौका मिलता है टीम के लिए बेहतर करने की कोशिश में रहता हूँ|
विनिंग कप्तान केएल राहुल ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि खुश हूँ अपनी टीम के प्रदर्शन से यहाँ पर| पिछला मुकाबला हमारे लिए उतना ख़ास नहीं रहा था लेकिन इस गेम ने सब ठीक कर दिया| हमने आज जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और एक बड़े स्कोर तक जा पाए उससे पता चलता है कि आज हमारा प्रदर्शन किस स्तर का था| जिस तरह से काइल ने बल्लेबाज़ी में शुरुआत की उससे हमें मोमेंटम मिला और हम बड़े स्कोर तक जा सके| मैच से पहले बड़े पॉवर हिटर्स को लेकर हम काफी बातचीत करते हैं कि किस अनुसार उन्हें खेलना है|
मैच गंवाकर बात करने आए पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि हमने काफी रन दे दिए और फील्डिंग भी ठीक तरह से नहीं हो सकी जिसके कारण हमने मैच को गंवा दिया| आगे धवन ने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर का नियम अच्छा है लेकिन कभी-कभी ये टीम के हक़ में जाता है और कभी उसका उल्टा हो जाता है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि आगे हमारी कोशिश रहेगी कि आज हुई गलतियों को फिर से ना किया जाए और बेहतर खेल दिखाते हुए जीत हासिल की जाए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
मार्कस स्टोइनिस, आज इस बल्लेबाज़ का दिन था साथ में इन्होंने गेंद से भी कमाल किया| वहीँ आज एक और अलग चीज़ इस मुकाबले में हमें देखने को मिली और वो ये कि लखनऊ की तरफ से आज कुल 9 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की जो अपने आप में एक मिसाल है| वहीँ इस रन चेज़ में अथर्व तायडे (66) ने अर्धशतक ज़रूर जड़ा लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ पचास के स्कोर के आस-पास भी नहीं पहुँच पाया| वहीँ लखनऊ को इस बड़ी जीत से एक बड़ा मोमेंटम मिलेगा ये बात तो तय है|
450 से ऊपर रन्स आज इस मुकाबले में बने हैं लेकिन किसी भी टीम की तरफ से कोई शतक नहीं बना इससे ये पता चलता है कि आज किसी एक बल्लेबाज़ ने नहीं बल्कि कई बल्लेबाजों ने अपना आक्रामक रुख अपनाया| वहीँ इस रन चेज़ में अगर पंजाब को पॉवर प्ले में एक आक्रामक शुरुआत मिलती तो मुकाबले का नतीजा शायद कुछ अलग हो सकता था|
258 रनों के इस लक्ष्य को अगर हासिल कर लेती पंजाब की टीम तो इस लीग के इतिहास का ये सबसे बड़ा रन चेज़ होता लेकिन राहुल के गेंदबाजों ने ऐसा करने से उन्हें रोक दिया| बल्लेबाज़ी में टोटल डॉमिनेंस आज लखनऊ के शेरों द्वारा दिखा| वहीँ पंजाब के लिए दिग्गज बल्लेबाजों की असफलता के बाद भी उनकी टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंची है तो इसकी भी तारीफ की जानी चाहिए|
56 रनों की एक बड़ी जीत के साथ विनिंग ट्रैक पर वापिस आई लखनऊ की टीम| गब्बर एंड आर्मी को मिली एक करारी हार लेकिन अभी भी इस टीम के पास आगे बढ़ने का काफी मौका होगा| 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में उपर की तरफ चढ़ गई राहुल की सेना| साथ ही साथ बेहतर नेट रन रेट की वजह से अंक तालिका में नम्बर-2 का पायदान किया अपने नाम| ये कमाल का प्रदर्शन विपक्षी टीम के घर पर राहुल की सेना द्वारा|
ओवर 19.5 : 201/10
2 रन
019.1
019.2
219.3
019.4
W
19.5
श. खान
6 (9)
अ. सिंह
2 (2)
यश ठाकुर
3.5-0-37-4
19.5
W
यश ठाकुर To शाहरुख खान OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! इसी के साथ पंजाब की पारी हुई समाप्त!!! लखनऊ ने पंजाब की टीम को 56 रनों से शिकस्त दे दी है!!! यश ठाकुर के हाथ लगी चौथी विकेट!!! शाहरुख खान 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर बाउंड्री लाइन पर मौजूद थे रवि बिश्नोई जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इसी के साथ लखनऊ की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.4
0
यश ठाकुर To शाहरुख खान
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
19.3
2
यश ठाकुर To शाहरुख खान
लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन लिया| इसी के साथ पंजाब टीम का 200 रन पूरा हुआ|
19.2
0
यश ठाकुर To शाहरुख खान
बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
19.1
0
यश ठाकुर To शाहरुख खान
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
ओवर 19 : 199/9
6 रन
018.1
1 WD
18.2
218.2
118.3
W
18.4
018.5
218.6
अ. सिंह
2 (2)
श. खान
4 (4)
नवीन
4-0-30-3
18.6
2
नवीन-उल-हक़ To अर्शदीप सिंह
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाकर 2 रन लिया|
18.5
0
नवीन-उल-हक़ To अर्शदीप सिंह
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.4
W
नवीन-उल-हक़ To कगिसो रबाडा OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! एक और विकेट यहाँ पर नवीन-उल-हक़ ने अपने नाम की है!!! कगिसो रबाडा शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉट लगाने का प्रयास किया और बल्ले को गेंद आने से पहले ही चला दिया| बॉल टप्पा खाकर रबाडा को चकमा देती हुई सीधा मिडिल स्टंप को जा लगी| 197/9 पंजाब|
18.3
1
नवीन-उल-हक़ To शाहरुख खान
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
18.2
2
नवीन-उल-हक़ To शाहरुख खान
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| फील्डर ने आकर गेंद को फील्ड किया| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
18.2
wd
नवीन-उल-हक़ To शाहरुख खान
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.1
0
नवीन-उल-हक़ To शाहरुख खान
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| रन नहीं आ सका|
कगिसो रबाडा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
ओवर 18 : 193/8
15 रन
617.1
617.2
117.3
117.4
W
17.5
1 WD
17.6
W
17.6
र. चाहर
0 (1)
श. खान
1 (1)
यश ठाकुर
3-0-35-3
17.6
W
यश ठाकुर To राहुल चाहर OUT!
आउट!! कैच आउट! कॉट दीपक हूडा बोल्ड यश ठाकुर| पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले चाहर लौटे पवेलियन| इस बार विकेट लाइन के बीच डाली गई फुल गेंद| बल्लेबाज़ ने उसपर बड़ा शॉट लगाया लेकिन एलिवेशन नहीं मिल सका| हवा में गई ये गेंद जहाँ से फील्डर ने एक आसान सा कैच लपक लिया| अब जीत से महज़ 2 विकेट दूर लखनऊ| 193/8 पंजाब|
17.6
wd
यश ठाकुर To राहुल चाहर
वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| ये निश्चित ही एक वाइड होनी चाहिए| जी हाँ| ये वाइड ही है|
17.5
W
यश ठाकुर To जितेश शर्मा OUT!
आउट!! कैच आउट!!! सातवां विकेट पंजाब की टीम यहाँ पर गंवाती हुई!! यश ठाकुर के हाथ लगी सफ़लता!! जितेश शर्मा 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट लगाया| मिस टाइम हुआ और फील्डर वहां मौजूद कप्तान राहुल जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 192/7 पंजाब|
17.4
1
यश ठाकुर To शाहरुख खान
लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.3
1
यश ठाकुर To जितेश शर्मा
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.2
6
यश ठाकुर To जितेश शर्मा
छक्का!!! एक और बड़ा शॉट यहाँ पर जितेश शर्मा के बल्ले से आता हुआ!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
17.1
6
यश ठाकुर To जितेश शर्मा
छक्का! बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा|
ओवर 17 : 178/6
12 रन
216.1
216.2
1 LB
16.3
216.4
5 NB
16.5
016.5
W
16.6
स. करन
21 (11)
ज. शर्मा
11 (6)
नवीन
3-0-24-2
16.6
W
नवीन-उल-हक़ To सैम करन OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! सैम करन 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे!!! नवीन-उल-हक़ ने हासिल की विकेट!!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ चकमा खा गए और बल्ले का मुँह पहले ही बंद कर बैठे| बॉल टप्पा खाकर बल्ले का लीडिंग एज लेकर कवर की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद आयुष बदोनी जिन्होंने पकड़ा कैच| 178/6 पंजाब|