दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का मुकाबला जहाँ चेन्नई ने पंजाब को 26 गेंद रहते हुए 6 विकटों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में 2 अंक हासिल कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे होगी कल मुलाकात लीग के 9वें मैच के साथ जहाँ मुंबई के सामने होगी हैदाराबाद की टीम| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपक चाहर को दिया गया| जिसको हासिल करते हुए दीपक ने बताया कि मुझे ख़ुशी हो रही है कि मैंने अपनी गेंदबाज़ी से टीम को जीत दिलाने में एक अहम योगदान दिया| जब मैंने पहली गेंद डाली तो मुझे काफ़ी आत्मविश्वास आया जिसके बाद मुझे लगा कि आज मुझे इस पिच से काफ़ी मदद हासिल हो सकती है| मैंने अपनी लाइन लेंथ को बरकरार रखा जिसके कारण मुझे सफ़लता हासिल हुई| मेरी पहली विकेट ड्रीम गेंद थी जिस पर मयंक अगरवाल बोल्ड हो गए थे|
मुकाबले के बाद करने आये चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि अपने 200वें मुकाबले को खेलने के बाद ऐसा लग रहा कि मैं काफी बूढ़ा हो गया| इतने साल इस लीग में खेलने के बाद चेन्नई से मुंबई की विकेट और उसे अपना होम ग्राउंड के रूप में देखना थोड़ा अलग लग रहा| ये भी कहा कि आज ज्यादा ड्यू नहीं थी लेकिन गेंद काफी घूम रही थी जिसका फायदा हम लोगों ने उठाया| दीपक चाहर पर कहा कि वो एक ऐसे गेंदबाज़ हैं जो डेथ गेंदबाज़ के रूप में भी पनप रहे हैं लेकिन मेरे पास डेथ के लिए और भी गेंदबाज़ हैं जैसे ब्रावो जो अंत में कम दे देते हैं| मोइन अली पर कहा कि वो एक अलग रणनीति के तहत बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| अगर आप जल्दी विकेट गंवाते हैं तो उन्हें ऊपर भेजना और अपने रिसोर्स का इस्तेमाल करना ज़रूरी होता है| उस एलबीडबल्यू की अपील पर कहा कि वो एक गेंदबाज़ का कॉल होता है क्योंकि विकेट के पीछे से अधिक नहीं दिख पाता|
मैच हारकर बात करने आये पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने बताया कि मैंने ऐसा नही सोचा था कि शुरुआत के 5 ओवरों में ही हमारे इतने विकेट गिर जायेंगे| पिच बल्लेबाज़ी के लिए इतनी भी ख़राब नही थी| 150 से ज़्यादा का स्कोर बोर्ड पर खड़ा किया जा सकता था लेकिन मेरा रन आउट होना उसके बाद विकटों का लगातार गिरना ये सब ने हमारी टीम को मैच में काफी पीछे कर दिया था| क्रिकेट में ऐसा होता रहता है अब हम आगे आने वाले मुकाबले की ओर ध्यान देगें|
अंत में बल्लेबाज़ जल्दी इस मुकाबले को ख़त्म करने गए और रैना और रायुडु बैक टू बैक अपना विकेट शमी को थमा बैठे| शामी ने इन दोनों बल्लेबाज़ों की कमियों पर गेंदबाज़ी की और शॉर्टपिच गेंद डालकर इनका विकेट हासिल किया| शमी के अलावा अर्शदीप सिंह और मुरुगन अश्विन को 1-1 विकेट हासिल हुआ| लेकिन देखा जाए तो एक लो स्कोरिंग गेम था जिसे सय्यम के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने 26 गेंद पहले 6 विकेट से अपने नाम किया|
उसके बाद 106 रनों के छोटे से टोटल को डिफेंड करने उतरी चेन्नई की शुरुआत काफी सधी हुई रही| रुतुराज गायकवाड़ इस मैच में थोड़े ऑफ़ कलर दिखाई दिखे और दबाव झेलने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे| एक छोर पकड़कर फाफ डु प्लेसिस (36) ने पारी को आगे बढ़ाया| बल्लेबाज़ी में प्रोमोट किये गए मोइन अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 46 रन ठोक दिए और टीम को लक्ष्य के काफी पास ले आये| लेकिन इसी बीच वो मुरुगन की एक लालच भरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए फील्डर के हाथों में मार बैठे और अपने अर्धशतक से भी चूक गए|
बतौर कप्तान अपने 200वें मुकाबले में एक बड़ी जीत चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के लिए| साथ ही दो अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में खोला अपना खाता| एक तरफ़ा मुकाबला कह सकते हैं इसे जहाँ नेट रन रेट भी काफी अच्छा होता हुआ| 6 विकटों से इस मुकाबले को जीतने के बाद चेन्नई के अपने कदम आगे की तरफ बढाये| पहले टॉस को अपने नाम किया उसके बाद चालाकी भरी गेंदबाज़ी से सामने वाली टीम को महज़ 106 रनों पर रोककर मुकाबले पर अपनी पकड़ बना ली| वानखेड़े पर दीपक चाहर का क़हर!! चाहर इस पारी में चेन्नई के लिए हीरो साबित हुए जिन्होंने शुरुआत के ओवरों में ही चार बड़े विकेट हासिल करते हुए पंजाब टीम की कमर तोड़ गए|
ओवर 15.4 : 107/4
5 रन
115.1
015.2
015.3
415.4
स. करन
5 (4)
डु प्लेसिस
36 (33)
र. मेरेडिथ
3.4-0-21-0
15.4
4
राइली मेरेडिथ To सैम करन
चौका!!! इसी के साथ चेन्नई ने 26 गेंद रहते हुए 6 विकटों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया| इस टी20 लीग में धोनी की सेना को मिलती हुई पहली जीत| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सैम करन ने स्क्वायर लेग की दिशा में पुल किया| गैप में गई गेंद फील्डर वहां मौजूद नही| एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| चेन्नई के खैमे में जीत का जश्न|
15.3
0
राइली मेरेडिथ To सैम करन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिल सका| चेन्नई को अब जीत के लिए 27 गेंदों पर 4 रनों की चाहिए|
15.2
0
राइली मेरेडिथ To सैम करन
विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से वहीँ पर डिफेंड कर दिया| चेन्नई को अब जीत के लिए 28 गेंदों पर 4 रनों की चाहिए|
15.1
1
राइली मेरेडिथ To फाफ डु प्लेसिस
आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पुश करते हुए 1 रन लिया| चेन्नई को अब जीत के लिए 29 गेंदों पर 4 रनों की चाहिए|
ओवर 15 : 102/4
5 रन
214.1
W
14.2
W
14.3
114.4
114.5
114.6
डु प्लेसिस
35 (32)
स. करन
1 (1)
म. शमी
4-0-21-2
14.6
1
मोहम्मद शमी To फाफ डु प्लेसिस
सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया| चेन्नई को अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 5 रनों की चाहिए|
14.5
1
मोहम्मद शमी To सैम करन
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए एक रन लिया|
14.4
1
मोहम्मद शमी To फाफ डु प्लेसिस
फुल लेंथ की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
सैम करन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
14.3
W
मोहम्मद शमी To अंबाति रायुडू OUT!
आउट!! कैच आउट!! दो गेंद दो विकेट!! एक और बार छोटी लेंथ की गेंद से शमी को मिली विकेट| इस बार बल्लेबाज़ रायुडु बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद को मिड ऑफ़ के ऊपर से मारने गए| गेंद बल्ले के उपरी हिस्से से लगने के बाद हवा में खिल गई जहाँ घेरे के अंदर कवर्स फील्डर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 99/4 चेन्नई|
एक बार फिर से बाउंसर चेक किया जा रहा है...
14.2
W
मोहम्मद शमी To सुरेश रैना OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! मोहम्मद शमी को मिली पहली सफ़लता| सुरेश रैना 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाना चाहते थे| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे ग्लाफ्स को लगती हुई गेंद कीपर के हाथ में गई| जहाँ से राहुल ने कोई गलती नही करते हुए राहुल ने पकड़ा कैच| 99/2 चेन्नई, जीत से अभी भी 8 रन दूर|
14.1
2
मोहम्मद शमी To सुरेश रैना
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया| फील्डर से काफी दूर जा गिरी गेंद| इसी बीच बल्लेबाजों ने भगाकर 2 रन पूरा किया|
ओवर 14 : 97/2
2 रन
1 WD
13.1
013.1
013.2
013.3
113.4
013.5
013.6
डु प्लेसिस
33 (30)
स. रैना
6 (7)
र. मेरेडिथ
3-0-16-0
13.6
0
राइली मेरेडिथ To फाफ डु प्लेसिस
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिल सका|
ओह!! पहली बार तो अम्पायर ने सेकंड बाउंस के बारे में जानने के लिए थर्ड अम्पायर की मदद ली लेकिन जब वो नहीं था तो उसे आउट करार दिया| उसके ठीक बाद फाफ ने तुरंत रिव्यु लिया जहाँ ये देखने पर पता चला कि गेंद का न तो बल्ले से ना ही ग्लव्स से कोई संपर्क था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए|
13.5
0
राइली मेरेडिथ To फाफ डु प्लेसिस
नॉट आउट!!! काफी देर के ड्रामा के बाद आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| पहले फील्ड अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर की मदद और उसके बाद उसे आउट करार दिया जिसके ठीक बाद फाफ द्वारा रिव्यु लिया गया जहाँ उन्हें नॉट आउट पाया गया| छोटी डाली गई गेंद को पुल मारने गए थे लेकिन गेंद ग्लव्स के काफी पास से निकली थी जिसे बाउंसर चेक करने के बाद फील्ड अम्पायर ने आउट करार दिया था| इसके ठीक बाद रिव्यु लिया गया फाफ द्वारा जो नॉट आउट में तब्दील किया गया|
13.4
1
राइली मेरेडिथ To सुरेश रैना
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
13.3
0
राइली मेरेडिथ To सुरेश रैना
लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई गेंद एक टप्पा खाकर कीपर के हाथ में गई|
13.2
0
राइली मेरेडिथ To सुरेश रैना
एक और डॉट गेंद यहाँ पर रैना के लिए| प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
13.1
0
राइली मेरेडिथ To सुरेश रैना
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|
13.1
wd
राइली मेरेडिथ To सुरेश रैना
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद जिसको लेग अम्पायर ने वाइड करार दिया| चेन्नई को जीत के लिए 42 गेंदों पर 11 रनों की दरकार|
ओवर 13 : 95/2
11 रन
612.1
012.2
W
12.3
012.4
412.5
112.6
स. रैना
5 (3)
डु प्लेसिस
33 (28)
म. अश्विन
3-0-32-1
12.6
1
मुरुगन अश्विन To सुरेश रैना
सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर 1 रन लिया| चेन्नई को जीत के लिए 42 गेंदों पर 12 रनों की दरकार|
12.5
4
मुरुगन अश्विन To सुरेश रैना
चौके के साथ रैना ने खोला अपना खाता और ये भी बताया कि अपनी शानदार फॉर्म में हैं| हाफ़ फौली डाली गई थी गेंद जिसे सामने की तरफ पंच कर दिया| मिड ऑफ़ फील्डर गेंद से काफी दूर रह गए जिसकी वजह से एक आसान सा चौका मिल गया|
12.4
0
मुरुगन अश्विन To सुरेश रैना
ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट लगाने गए रैना लेकिन बीट हुए|