प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात एशिया कप के एक नए मैच के साथ जो श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच रात 08.00 बजे अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए पाकिस्तान टीम के कप्तान आगा सलमान ने बताया कि हमारी टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की है जिससे मैं ख़ुश हूँ| आगे सलमान ने कहा कि हम 170 से 180 रनों तक जा सकते थे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि शाहीन एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और उनकी बल्लेबाज़ी में भी अब सुधार हुआ है| हालाँकि गेंदबाज़ी में अबरार का प्रदर्शन शानदार रहा है|
यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने मुकाबला गंवाने के बाद बात करते हुए कहा कि मैं अपने गेंदबाजों की तारीफ करना चाहूँगा| उन्होंने काफी अच्छा काम किया था| पहली पारी जब समाप्त हुई तो ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शानदार था| हमने बल्ले से अच्छा काम नहीं किया वरना नतीजा हमारे हक में जा सकता था| मिडिल ऑर्डर से हमें और बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद है| इस प्रतियोगिता से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है और हम उसे आगे चलकर काम में लाना चाहेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शाहीन अफरीदी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने बस नेट्स में बल्लेबाज़ी का अभ्यास किया हुआ है और मैदान पर आकर वैसा ही खेलने की कोशिश करता हूँ| आगे अफरीदी ने कहा कि मैं अपनी गेंद को विकटों पर ही रखने की कोशिश करता हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारी पूरी टीम ने इस मैच में बेहतर खेल दिखाया है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब यूएई की टीम उतरी तो उनकी सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत की| पहले विकेट के लिए आलिशान शराफु (12) और मुहम्मद वसीम (14) ने महज 3 ओवरों के भीतर ही 21 रन लगा बैठे| इसके बाद शाहीन ने आकर शराफु का विकेट लिया और टीम को गेम में वापसी कराई| फिर वसीम और जुहैब के रूप में टीम को दो और झटके लगे| मध्यक्रम में ध्रुव पाराशर (20) और राहुल चोपड़ा (35) के बीच 48 रनों की एक धीमी साझेदारी हुई| ऐसा लगा था कि इस साझेदारी के बाद लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज इस गेम को अपनी टीम के लिए आगे ले जायेंगे लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों की तरफ से कसी हुई गेंदबाजी हुई और महज 105 रनों पर यूएई को ऑल आउट करते हुए 41 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया है|
वैसा देखा जाए तो जिस हिसाब की पाकिस्तान के पास गेंदबाजी है ये स्कोर यूएई टीम के लिए काफी था और वैसा ही कुछ हुआ भी यहाँ पर| पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने फखर जमान (50), आगा सलमान (20), मोहम्मद हारिस (18) और अफरीदी की पारियों की बदौलत बोर्ड पर 146 रन लगाया| इस दौरान यूएई टीम के लिए जुनैद सिद्दीकी ने एक बार फिर से कमाल की गेंदबाजी की और अपने खाते में 4 विकेट दर्ज की| वहीँ उनके अलावा सिमरनजीत सिंह ने 3 और ध्रुव पाराशर ने 1 विकेट हासिल की| हाँ इस पूरी पारी के दौरान यूएई के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांधकर रखा हुआ था|
एशिया कप में पाकिस्तान को मिली उनकी दूसरी जीत| करो या मरो के मुकाबले में उन्होंने यूएई की टीम को मात देते हुए सुपर फोर में भारत के साथ अपनी जगह पक्की कर ली है| यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीता और इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो ग़लत साबित हो गया| कप्तान वसीम की सोच थी कि पाकिस्तान टीम को कम स्कोर पर रोकते हुए रन चेज किया जाएगा लेकिन अंतिम के ओवरों में महज 14 गेंदों पर 29 रन जड़ते हुए शाहीन अफरीदी ने अपनी टीम को 146 के स्कोर तक पहुंचा दिया|
17.4
W
हारिस रऊफ To मुहम्मद रोहिद OUT!
आउट!!! रन आउट!! इसी के साथ पाकिस्तान ने यूएई की टीम को 41 रनों से शिकस्त दे दी है!! मुहम्मद रोहिद 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर दो रन ले लिया था| ऐसे में फील्डर ने कीपर की तरफ थ्रो किया और मोहम्मद हारिस ने गेंद को पकड़कर बिना स्टंप्स की तरफ देखें हुए बैक हैण्ड थ्रो किया जो स्टंप्स को मिस करता हुआ निकल गया और नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ गया| तभी मुहम्मद रोहिद ओवर थ्रो पर रन लेने भागे लेकिन उनके साथी खिलाड़ी ने मना कर दिया| तभी गेंदबाज़ ने बॉल उठाकर कीपर की तरफ दिया और बाकी का काम कीपर ने करते हुए बल्लेबाज़ को रन आउट कर दिया| जिसके बाद पूरी पाकिस्तान की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
17.3
W
हारिस रऊफ To हैदर अली OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट साहिबजादा फरहान बोल्ड हारिस रऊफ| एक और विकेट का पतन हो गया यहाँ पर| हैदर अली 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं| विकेट लाइन पर धीमी गति से डाली गई गेंद| इसपर लेग साइड की तरफ जोर से शॉट लगाया| मिस टाइम हुआ, हवा में खिल गई गेंद| फील्डर उसके नीचे आये और एक आसान सा कैच पकड़ लिया|
17.2
0
हारिस रऊफ To हैदर अली
गुड लेंथ गेंद| सीधे बल्ले से ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| रन नहीं हुआ|
अगले बल्लेबाज़ हैदर अली हैं...
17.1
W
हारिस रऊफ To सिमरनजीत सिंह OUT!
आउट!!! रन आउट!! आठवां झटका यहाँ पर यूएई टीम को लगता हुआ!! सिमरनजीत सिंह 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेलकर रन लेने भागे| ऐसे में वहां मौजूद फील्डर साहिबजादा फरहान ने गेंद उठाकर सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ थ्रो किया जो सीधा स्टंप्स पर जा लगी| तभी थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि बल्लेबाज़ क्रीज़ से काफी बाहर रह गए थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 103/8 यूएई|
ओवर 17 : 103/7
6 रन
116.1
W
16.2
016.3
016.4
116.5
416.6
ह. अली
6 (4)
स. सिंह
1 (3)
श. अफरीदी
3-0-16-2
16.6
4
शाहीन अफरीदी To हैदर अली
चौका!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऐसे में यूएई टीम का 100 रन भी यहाँ पर पूरा हुआ!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला और चार रन हासिल किया|
16.5
1
शाहीन अफरीदी To सिमरनजीत सिंह
सिंगल!! गुड लेंथ गेंद पर सामने की तरफ जोर से हीव शॉट लगाया| बल्ले को लगकर सामने की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन मिला|
16.4
0
शाहीन अफरीदी To सिमरनजीत सिंह
शार्प बाउंसर!! बल्लेबाज ने उसे लीव कर दिया कीपर के लिए|
16.3
0
शाहीन अफरीदी To सिमरनजीत सिंह
डॉट बॉल!! इस बार हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
अगले बल्लेबाज़ सिमरनजीत सिंह हैं...
16.2
W
शाहीन अफरीदी To हर्षित कौशिक OUT!
आउट!! कैच आउट!! पाकिस्तान टीम का रिव्यु हुआ सफ़ल यहाँ पर!! शाहीन अफरीदी के हाथ लगी दूसरी विकेट!! हर्षित कौशिक बिना अपना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| लेग स्टंप के बाहर डाली गई छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले के करीब से होती हुई गेंद कीपर के दाँए ओर गई जहाँ से उन्होंने डाईव लगाकर कैच पकड़ा| गेंद्बक्स ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| तभी फील्डिंग टीम के कप्तान ने रिव्यु ले लिया| जिसके बाद अल्ट्रा एज में देखने से पता लगा कि गेंद ग्लव्स को लगकर कीपर के दस्तानों में गई थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 98/7 यूएई|
16.1
1
शाहीन अफरीदी To हैदर अली
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
ओवर 16 : 97/6
9 रन
015.1
615.2
215.3
W
15.4
015.5
115.6
ह. अली
1 (2)
ह. कौशिक
0 (0)
आ. सलमान
1-0-9-1
15.6
1
आगा सलमान To हैदर अली
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
अगले बल्लेबाज़ हैदर अली हैं...
15.5
0
आगा सलमान To हैदर अली
पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
15.4
W
आगा सलमान To राहुल चोपड़ा OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यूएई की टीम ने गंवा दिया है!! राहुल चोपड़ा 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! आगा सलमान के हाथ लगी पहली विकेट| इस दफ़ा फिर से ऊपर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर हसन नवाज वहां मौजूद थे जिन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 96/6 यूएई|
15.3
2
आगा सलमान To राहुल चोपड़ा
दुग्गी!! आगे निकलकर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| फील्डर ने एक टप्पे में गेंद को पकड़ा| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
15.2
6
आगा सलमान To राहुल चोपड़ा
छक्का!! राहुल चोपड़ा के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| ऐसे में गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल और बॉल गई स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
15.1
0
आगा सलमान To राहुल चोपड़ा
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
हर्षित कौशिक बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...
ओवर 15 : 88/5
3 रन
114.1
014.2
1 LB
14.3
114.4
014.5
W
14.6
आ. खान
0 (4)
र. चोपड़ा
27 (31)
अ. अहमद
4-0-13-2
14.6
W
अबरार अहमद To आसिफ खान OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!! अबरार अहमद ने दिलाई अपनी टीम को एक बड़ी विकेट| आसिफ खान जो बड़े हिट्स लगाकर इस मुकाबले को घुमा सकते थे वो आउट हुए हैं| विकटों के बीच डाली गई कैरम बॉल| बल्लेबाज ने काफी जोर से उसपर शॉट खेला| गति और टर्न से चकमा खाए| बल्ले को मिस करते हुए गेंद सीधा ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई और बूम| 88/5 यूएई|
14.5
0
अबरार अहमद To आसिफ खान
हवा में गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर से काफी आगे गिर गई| डाईव लगाकर उसे लपकना चाहा लेकिन काफी दूर रह गए| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर दूर से कट शॉट खेला था जहाँ मोटा किनारा लग गया था|