प्यारे दोस्तों, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले एशिया कप के सुपर फोर के छठे मुकाबले के साथ जो कोलोंबो के मैदान में ही खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कुसल मेंडिस को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि हमने मुकाबले को अपने नाम कर लिया और फ़ाइनल में पहुँच गए| आगे मेंडिस ने कहा कि मेरे साथ में जब सदीरा समरविक्रमा ने साझेदारी की तो हम जीत के काफी करीब थे लेकिन लगातार विकटों के गंवाने के कारण हम मैच में पीछे आने लगे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारी गेंदबाज़ी काफी बेहतरीन रही है और यहाँ आए हुए हमारे समर्थकों ने हमारा काफी आत्मविश्वास बढ़ाया है|
विनिंग कप्तान दसुन शनाका यहाँ पर बात करते हुए नज़र आये और उन्होंने कहा कि इस जीत से मैं काफी खुश हूँ| एक वक़्त मुकाबला पूरी तरह से हमारी पकड़ में था लेकिन जैसे ही मेरी विकेट गिरी और उसके बाद दो और विकेट हमने गंवाई गेम ने रोमांचक मोड़ ले लिया| इस मुकाबले से पहले भारत के खिलाफ हुई ग़लतियों के बारे में हमने बातचीत की थी और उसका फायदा हमें यहाँ पर हुआ| असलंका की बल्लेबाज़ी पर कहा कि उन्होंने दबाव में बेहतरीन काम किया है जिसकी सराहना होनी चाहिए| हाँ हम बैक टू बैक दो बार फाइनल में पहुंचे हैं और अब भारत के खिलाफ इस फाइनल मुकाबले के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं|
मैच गंवाकर बात करने आए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि हम अंतिम के ओवर्स में अपने अनुभवी गेंदबाजों के साथ गए लेकिन दुर्भाग्य से हमें मुकाबले में जीत नहीं मिल सकी| आगे बाबर ने बोला कि हमने बीच के ओवरों में बेहतर गेंदबाज़ी नहीं की और विकटों को हासिल नहीं किया जिसके कारण समारविक्रमा और मेंडिस के बीच एक बेहतर साझेदारी बन गई जो हमें गेम से दूर कर गई| जाते-जाते उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई टीम ने आज काफी बेहतर खेल दिखाया है जिसके कारण उन्हें जीत हासिल हुई है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम को भी शुरूआती झटका लगा| कड़क बल्लेबाजी कर रहे कुसल परेरा के रूप में उन्होंने अपनी पहली विकेट गंवाई| इसके बाद पाथुम निसंका (29) और कुसल मेंडिस (91) के बीच 57 रनों की तेज़ साझेदारी हुई जिसने उन्हें रन चेज़ में वापसी करा दी| इस रन चेज़ में श्रीलंकाई टीम को कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियों की दरकार थी और सदीरा समारविक्रमा (48) ने मेंडिस के साथ मिलकर 100 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई और अपनी टीम को पूरी तरह से ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया| फिर जैसे ही सदीरा का विकेट गिरा उसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने वापसी की लेकिन तबतक स्कोर रन अ बॉल चाहिए था| तब भी ऐसा लगा कि यहाँ से श्रीलंका आसानी से बाज़ी मार जायेगी लेकिन फिर शाहीन के उस 9वें और मैच के 41वें ओवर ने सारा समीकरण उनकी तरफ मोड़ दिया| इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों की तरफ से कुछ फाईट बैक दिखा लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज असलंका की समझ बूझ की वजह से अंत में एक शानदार रन चेज़ पूरी हुई|
73/2 से 130/5 हो गई थी बल्लेबाज़ी टीम और जिस तरह की गेंदबाजी हो रही थी उसे देखकर ऐसा लगा कि यहाँ से मुश्किल से मुश्किल पाकिस्तानी टीम 210 रनों तक ही जा पाएगी लेकिन फिर मोहम्मद रिजवान (86) और इफ्तिखार अहमद (47) के बीच हुई 108 रनों की साझेदारी ने उनको गेम में वापिस ला दिया| रिजवान ने अंत तक बल्लेबाज़ी करते हुए अपने टीम को 252 रनों के एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया|
बारिश से बाधित रहा ये मुकाबला जिसके बाद 42-42 ओवरों का हुआ खेल| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत में ही अपने सलामी बल्लेबाज़ फखर जमान को गंवा दिया जिसके बाद बाबर और शफीक के बीच 64 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई| फिर जैसे ही बाबर का विकेट श्रीलंकाई टीम को मिला उसके बाद उनके गेंदबाज़ मुकाबले में ऊपर आते नज़र आये और एक के बाद एक विकेट चटकाते चले गए|
चरिथ असलंका यु ब्यूटी!! उनकी 49 रनों की नाबाद पारी की बदौलत श्रीलंका ने एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को दी शिकस्त| एक नेल बाइटिंग मुकाबला अखिरिकार श्रीलंकाई शेरों के पक्ष में गया| अब भारत बनाम श्रीलंका, ये होने वाला है इस एशिया कप का फाइनल मुकाबला| जी हाँ दोस्तों, इस हार के बाद पाकिस्तान टीम अब इस एशिया कप से बाहर हो गई है| क्या कमाल का मुकाबला आज इन दोनों टीमों के बीच हुआ है|
ओवर 42 : 252/8
8 रन
1 LB
41.1
041.2
141.3
W
41.4
441.5
241.6
च. असलंका
49 (47)
म. पथिराना
0 (0)
ज. खान
6-1-39-0
41.6
2
ज़मान खान To चरिथ असलंका
दुग्गी!! इसी के साथ श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकटों से शिकस्त देते हुए एशिया कप के फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है!! चरिथ असलंका इस मुकाबले के रियल हीरो रहे हैं!! अंत तक बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने अपनी टीम को जीत के पार पहुँचाया| पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल और असलंका ने तेज़ी से भागकर 2 रन ले लिया| इसी दौरान श्रीलंका की पूरी टीम ने मैदान में आकर जीत का जश्न मनाया|
41.5
4
ज़मान खान To चरिथ असलंका
बाहरी किनारा चौका!! अब ये मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है!! चरिथ असलंका के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! श्रीलंका को अब जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रन चाहिए| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेलना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा थर्ड मैन की ओर गैप में गई चार रनों के लिए|
41.4
W
ज़मान खान To प्रमोद मदुशन OUT!
आउट!! रन आउट!! गेंदबाज़ ने बेल्स उड़ाते ही रन आउट की अपील की| थर्ड अम्पायर तक जाने की ज़रुरत नहीं समझी और फील्ड अम्पायर ने इसे आउट करार दिया| मुकाबला फिर से घूम गया है| अब 2 गेंद पर 6 रनों की दरकार| प्ले एंड मिस था| कीपर के पास गई गेंद| दूसरे एंड से असालंका ने रन की मांग की लेकिन प्रमोद उसके लिए तैयार नहीं थे| इस दौरान गेंद बोलर के पास आई और उन्होंने गेंदबाजी एंड पर बेल्स उड़ाई और रन आउट कर दिया|
41.3
1
ज़मान खान To चरिथ असलंका
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
41.2
0
ज़मान खान To चरिथ असलंका
डॉट गेंद!! इस बार ऑफ़ स्टम्प की बॉल को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
41.1
lb
ज़मान खान To प्रमोद मदुशन
नॉट आउट!!! पाकिस्तान टीम ने अपना रिव्यु गंवाया!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को लगकर फाइन लेग की ओर गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लेग बाई के रूप में लिया| गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| इसी बीच बाबर ने लिया रिव्यु| रिप्ले में चेक करने के बाद थर्ड अम्पायर ने बताया कि गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर से जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
ओवर 41 : 244/7
4 रन
240.1
140.2
040.3
W
40.4
W
40.5
140.6
प. मदुशन
1 (1)
च. असलंका
42 (43)
श. अफरीदी
9-0-52-2
40.6
1
शाहीन अफरीदी To प्रमोद मदुशन
सिंगल!! इसी के साथ हैट्रिक से चूके शाहीन अफरीदी यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| श्रीलंका को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 8 रनों की दरकार|
प्रमोद मदुशन नए बल्लेबाज़...
40.5
W
शाहीन अफरीदी To दुनिथ वेलालागे OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट मोहम्मद रिजवान बोल्ड शाहीन अफरीदी| दो गेंद दो विकेट| मुकाबला पूरी तरह से घूम गया है| अब 7 गेंद पर 9 रन की दरकार| पहली ही गेंद पर एक साधारण शॉट लगाकर विकेट कीपर को कैच दे बैठे वेलालागे| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल गेंद| जोर से उसपर बल्ला चलाया लेकिन आउट साइड एज लगा और कीपर के दस्तानों में गई गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच पकड़ा गया| 243/7 श्रीलंका|
दुनिथ वेलालागे अब नए बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये हैं| 8 गेंद 9 रनों की दरकार है...
40.4
W
शाहीन अफरीदी To धनंजय डी सिल्वा OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुकाबला काफी दिलचस्प होता हुआ यहाँ पर!! धनंजय डी सिल्वा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! शाहीन अफरीदी के हाथ लगी सफलता| फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद मोहम्मद वसीम जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 243/6 श्रीलंका, जीत के लिए 8 गेंदों पर 9 रनों की दरकार|
40.3
0
शाहीन अफरीदी To धनंजय डी सिल्वा
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
40.2
1
शाहीन अफरीदी To चरिथ असलंका
बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया| ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
40.1
2
शाहीन अफरीदी To चरिथ असलंका
दुग्गी!! चतुराई से भागते हुए दूसरा रन हासिल किया| समझ बूझ भरा क्रिकेट| लॉन्ग ऑफ़ की तरफ इस गेंद को हलके हाथों से पुश किया और फील्डर के बॉल उठाने से पहले दो रन भाग लिया| अब 10 रन 11 गेंद शेष|
मुकाबला रोमांचक मोड़ लेता हुआ| अब श्रीलंका को 12 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है| गेम ऑन...
ओवर 40 : 240/5
8 रन
139.1
239.2
039.3
039.4
439.5
139.6
च. असलंका
39 (41)
डी सिल्वा
5 (5)
ज. खान
5-1-32-0
39.6
1
ज़मान खान To चरिथ असलंका
सिंगल!! स्ट्राइकर चरिथ असलंका अपने पास रखेंगे यहाँ पर!! लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ ने इस बार हलके हाथो से खेलकर एक रन लिया| 12 गेंद पर 12 रन चाहिए|
39.5
4
ज़मान खान To चरिथ असलंका
चौका!! चरिथ असलंका के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद और एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| 13 गेंदों पर 13 रनों की दरकार|
39.4
0
ज़मान खान To चरिथ असलंका
एक और डॉट गेंद!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
39.3
0
ज़मान खान To चरिथ असलंका
डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
39.2
2
ज़मान खान To चरिथ असलंका
दुग्गी!! लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन लिया|
39.1
1
ज़मान खान To धनंजय डी सिल्वा
यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने वहीँ पर बॉल को रोकते हुए एक रन ले लिया|