तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से एक नए मैच के साथ होगी आपसे मुलाकात जो न्यू जीलैंड और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमारी टीम ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया| आगे बाबर ने कहा कि मैंने और रिजवान ने ज़रूर आज रन नहीं किया लेकिन जिस तरह शादाब ने अंत में बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते बाबर ने बताया कि क्रिकेट के मुकाबले में ऐसा होता रहता है कि कभी आपको जीत हाथ लगती है तो कभी हार| हम बस अपने अगले मैच में भी अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करेंगे|
मुकाबला गंवाकर बात करने आये दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने बताया कि पाकिस्तान ने आज अच्छा क्रिकेट खेला इसलिए जीत का श्रेय उनको जाता है| आगे कहा कि हमने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन खुद को मिले उस मोमेंटम को जारी नहीं रख पाए| ये भी कहा कि इस हार से हमने काफी कुछ सीखा है और कुछ चीज़ों पर काम करने की ज़रुरत है|
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शादाब खान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमने मैच को जीत लिए| आगे शादाब ने बोला कि पिच धीमी थी बल्लेबाज़ी के लिए लेकिन हमने पिच को समझते हुए पहले बल्लेबाज़ी की और बाद में गेंदबाज़ी पर ध्यान दिया| जाते-जाते शादाब ने बताया कि मैं बल्लेबाज़ी करना काफी पसंद करता हूँ और किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए तैयार हूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस रन चेज़ में ऐसा लगा था कि अफ्रीकी टीम एक कड़ी टक्कर देगी लेकिन क्विंटन डी का शुरूआती झटका और उसके बाद रूसो का विकेट उन्हें बिखेरता हुआ नज़र आया| हाँ कप्तान बवुमा ने 36 रनों की पारी खेलते हुए अपने फॉर्म में वापसी के संकेत ज़रूर दिए लेकिन फिर शादाब ने बोलिंग में एंट्री मारी और एक ही ओवर में दो सेट बल्लेबाज़ बवुमा और मार्करम को पवेलियन भेजते हुए प्रोटियाज़ टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर भेज दिया| फिर बारिश का खलल आया और उसके बाद जब मुकाबला शुरू हुआ तो गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाज़ को टिकने ही नहीं दिया| वहीँ टॉस जीतकर पाकिस्तान का आज पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला सही साबित हो गया|
इस हार से दक्षिण अफ्रीका को ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है| सेमी फाइनल्स में क्वालीफाई करने के लिए उनके पास अभी एक और मुकाबला बचा हुआ है जो नीदरलैंड के खिलाफ होना है| हाँ कहीं न कहीं इस मुकाबले से उनका मोमेंटम थोड़ा बिगड़ा ज़रूर होगा| जी हाँ, एक बार फिर से बारिश ने इस प्रतियोगिता के एक और मुकाबले पर अपना प्रभाव डाला लेकिन उसके बाद जब मुकाबला शुरू हुआ तो पाकिस्तानी गेंदबाज़ अपने बनाए हुए दबाव को बरकरार रखते हुए दिखे| इस मुकाबले में पाकिस्तानी सलामी जोड़ी एक बार फिर से बिखरती हुई नज़र आई लेकिन उसके बाद मैन इन फॉर्म इफ्तिखार ने उसे सम्भाला और शादाब और नवाज़ की बेहतरीन पारियों की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 185 रन्स लगाने में सफल हो पाए|
एक तरफ़ा मुकाबले में पाकिस्तान टीम विजई!! 33 रनों से जीता ये मैच!! शादाब खान यु ब्यूटी!! पहले बल्ले से अर्धशतक जड़ा और फिर गेंद से विकेट्स चटकाते हुए टीम को एक बहुमूल्य जीत दिलाई| दो महत्वपूर्ण अंक बाबर एंड कम्पनी के खाते में गए| इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में उनके अब 4 अंक हो गए हैं और बेहतर नेट रन रेट की वजह से वो बांग्लादेश के ऊपर जाते हुए तीसरे पायदान पर बैठ गए हैं| वहीँ इस जीत के साथ उनकी आगे की उम्मीदें कहीं ना कहीं बनी हुई हैं|
ओवर 14 : 108/9
7 रन
113.1
W
13.2
013.3
W
13.4
113.5
413.6
ल. एनगिडी
4 (1)
त. शम्सी
1 (1)
ह. रऊफ
3-0-44-1
13.6
4
हारिस रऊफ To लुंगी एनगिडी
चौका!!!! इसी के साथ पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों से शिकस्त दे दी है!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल और बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों क लिए| इसी बीच सभी पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|
13.5
1
हारिस रऊफ To तबरेज शम्सी
सिंगल!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद लेकिन बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन ले लिया| 2 गेंदों पर 38 रनों की दरकार|
13.4
W
हारिस रऊफ To एनरिक नॉर्तजे OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट मोहम्मद हारिस बोल्ड हारिस रऊफ| एक और सफलता पाकिस्तान को मिलती हुई| नॉर्तजे 1 रन बनाकर आउट हुए| अब 3 गेंदों पर 39 रनों की दरकार होगी| लेंथ गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन मिस टाइम कर बैठे| बल्ले पर तो आई गेंद लेकिन दूरी हासिल नहीं हो पाई| डीप फील्डर ने एक आसान सा कैच लपक लिया| 103/9 दक्षिण अफ्रीका|
13.3
0
हारिस रऊफ To एनरिक नॉर्तजे
प्ले एंड मिस!! अब 4 गेंदों पर 39 रनों की दरकार| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए और बीट हो गए थे बल्लेबाज़|
13.2
W
हारिस रऊफ To एनरिक नॉर्तजे OUT!
आउट!!! रन आउट!!! रबाडा 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर शॉट लगाया| पहला रन बल्लेबाजों ने तेज़ी से ले लिया जिसके बाद दूसरा रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद को गेंदबाज़ की ओर थ्रो किया जहाँ से हारिस रऊफ ने बॉल पकड़कर सीधा स्टंप्स पर लगाया| अम्पायर ने रिप्ले में देखने का इशारा किया| जिसके बाद रिप्ले में देखने के बाद बताया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर रह गए थे जब गेंदबाज़ ने बॉल को स्टंप्स पर लगाया था| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 103/8 दक्षिण अफ्रीका|
13.1
1
हारिस रऊफ To कगिसो रबाडा
सिंगल, आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन ले लिया| अफ़्रीकी टीम को जीत के लिए 5 गेंदों पर 40 रनों की दरकार|
ओवर 13 : 101/7
2 रन
212.1
012.2
012.3
W
12.4
012.5
012.6
ए. नॉर्तजे
0 (2)
क. रबाडा
0 (1)
न. शाह
3-0-19-1
12.6
0
नसीम शाह To एनरिक नॉर्तजे
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक और सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| अफ़्रीकी टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 41 रनों की दरकार|
12.5
0
नसीम शाह To एनरिक नॉर्तजे
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
12.4
W
नसीम शाह To ट्रिस्टन स्टब्स OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! दक्षिण अफ्रीका की अंतिम उम्मीद ट्रिस्टन स्टब्स भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| नसीम शाह के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| हवा में गई गेंद पीछे फील्डर मौजूद मोहम्मद नवाज़ जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 101/7 दक्षिण अफ्रीका, जीत के लिए 8 गेंदों पर 41 रनों की ज़रुरत|
12.3
0
नसीम शाह To ट्रिस्टन स्टब्स
धीमी गति की बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल लगाना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा शरीर को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
12.2
0
नसीम शाह To ट्रिस्टन स्टब्स
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
12.1
2
नसीम शाह To ट्रिस्टन स्टब्स
लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|
ओवर 12 : 99/6
4 रन
111.1
111.2
111.3
111.4
W
11.5
011.6
क. रबाडा
0 (1)
ट. स्टब्स
16 (14)
म. वसीम
2-0-13-1
11.6
0
मोहम्मद वसीम To कगिसो रबाडा
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| 12 गेंदों पर 43 रनों की दरकार|
11.5
W
मोहम्मद वसीम To वेन पार्नेल OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू!!! दक्षिण अफ्रीका का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! मोहम्मद वसीम के हाथ लगी विकेट| वेन पार्नेल 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लैप शॉट खेलने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हु अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में थर्ड अम्पायर ने देखकर बल्लेबाज़ को आउट करार दिया| 99/6 दक्षिण अफ्रीका, जीत के लिए 13 गेंदों पर 43 रनों की दरकार है|
11.4
1
मोहम्मद वसीम To ट्रिस्टन स्टब्स
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
11.3
1
मोहम्मद वसीम To वेन पार्नेल
यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की और फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|
11.2
1
मोहम्मद वसीम To ट्रिस्टन स्टब्स
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
11.1
1
मोहम्मद वसीम To वेन पार्नेल
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
ओवर 11 : 95/5
12 रन
210.1
110.2
410.3
410.4
W
10.5
110.6
व. पार्नेल
1 (1)
ट. स्टब्स
14 (12)
श. अफरीदी
3-0-14-3
10.6
1
शाहीन अफरीदी To वेन पार्नेल
कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया| 18 गेंद पर 47 रन चाहिए|
10.5
W
शाहीन अफरीदी To हेनरिक क्लासेन OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर अफ्रीका की टीम को लगता हुआ!! हेनरिक क्लासेन 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शाहीन अफरीदी के हाथ लगी तीसरी विकेट| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करने का मन बनाया| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हवा में गई जहाँ पर फील्डर मोहम्मद वसीम ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 94/5 अफ्रीका, जीत के लिए 19 गेंदों पर 48 रनों की दरकार|
10.4
4
शाहीन अफरीदी To हेनरिक क्लासेन
चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर क्लासेन लगाते हुए!!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
10.3
4
शाहीन अफरीदी To हेनरिक क्लासेन
चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके| मिला चार रन|