तो क्रिकेट फैन्स आज के इस रोमांचक मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के डबल हेडर मुकाबले के पहले गेम के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच धरमशाला में सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमने अंत में मैच को जीत लिया| आगे बवुमा ने कहा कि केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की क्योंकि जिस परिस्तिथि में हम थे वहां से जीतना बड़ी बात है| ये भी बताया कि हमने दबाव में अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की जिसपर हमें काम करने की ज़रुरत है| जाते-जाते कहा कि रबाडा ठीक हैं और उनको आराम देना ज़रूरी था|
मुकाबला गंवाकर बात करने आये पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म ने कहा कि हाँ ये एक शानदार मुकाबला था लेकिन हम निराश हैं कि इसे जीत नहीं पाए| हमने अच्छा फाईट बैक किया| बल्लेबाज़ी के दौरान हम 10-15 रन कम रह गए जो हमें महंगा पड़ा| शम्सी के एलबीडबल्यू पर कहा कि वो खेल का हिस्सा है इसलिए हम उसपर कुछ नहीं कह सकते| हमने आखिरी समय तक लड़ाई की लेकिन शायद आज हमारा दिन नहीं था| अब हम अपने बाक़ी बचे तीन मुकाबले जीतने के देखेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार तबरेज़ शम्सी को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हैं कि मैंने आज अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया| आगे शम्सी ने कहा कि मैंने अपने बल्ले से रन किया जो मैच में काफी अहमियत रखता है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं इस जीत से काफी ख़ुश हूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
136 रनों पर इस रन चेज़ में 4 विकेट अफ्रीकी टीम ने भी गंवा दिए थे लेकिन एक छोर को एडन मार्करम ने सम्भाल रखा था| दूसरे एंड से उनको साथ चाहिए था लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज़ कोई भी बड़ी साझेदारी पनपने नहीं दे रहे थे| मिलर और मार्करम के बीच हुई 70 रनों की साझेदारी ने उनकी टीम को रन चेज़ में वापसी कराई| मिलर के आउट होने के बाद फिर ऐसा लगा कि मुकाबला फंसेगा लेकिन एडन ने क्रीज़ पर टिककर खेला और ये सुनिश्चित किया कि मुकाबला उनकी टीम के हाथों से फिसले नहीं| लेकिन फिर से ट्विस्ट आया और एडन के विकेट के बाद पाकिस्तान मुकाबले में पूरी तरह से ऊपर आ गई| अंत में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने धैर्य रखते हुए पारी को सम्भाला| शम्सी एलबीडबल्यू होने से बचे और फिर महाराज ने चौका लगाकर गेम को समाप्त करते हुए पाकिस्तानी टीम को एक बड़ा झटका दे दिया|
271 रनों का लक्ष्य जब दक्षिण अफ्रीका के सामना रखा गया तो ये अंदाजा हो गया था कि उनके लिए ये रन चेज़ इतनी आसान नहीं होगी| हाँ, शादाब खान का शुरुआत में ही चोटिल होकर बाहर चले जाना पाकिस्तान को और नुक्सान दे गया| लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंज़ूर था| अपना पहला मुकाबला खेल रहे मोहम्मद वसीम ने धारदार गेंदबाजी की और विकेट हासिल करते हुए बल्लेबाज़ी टीम को बैकफुट पर ढकेला तो इस दौरान उनका साथ शाहीन की कसी हुई गेंदबाजी ने दिया|
वहीँ अब अगर एक नज़र इस मुकाबले पर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते बाबर आज़म एंड कम्पनी ने कप्तान बाबर और सउद शकील के अर्धशतक जबकि अंतिम के समय में शादाब खान की 43 रनों की पारी की बदौलत बोर्ड पर 270 रनों का स्कोर खड़ा किया| हालाँकि एक समय 141 रनों पर टीम ने अपने 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया था और तब वहां से शकील और शादाब के बीच हुई 84 रनों की साझेदारी ने टीम की गाड़ी को वापिस पटरी पर लाया|
जी हाँ दोस्तों, 6 मुकाबलों में 5 जीत के साथ अब उनका भी 10 अंक हो गया है और इतने ही अंक टीम इंडिया के भी है लेकिन प्रोटियाज़ का नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से वो अब अंक तालिका में सबसे ऊपर जा बैठे हैं| वैसे देखा जाए तो कहीं ना कहीं एक बार फिर से रन चेज़ के दौरान फंसती हुई नज़र आई थी अफ्रीकी टीम लेकिन एडन मार्करम (91) की पारी ने टीम को राहत दी जबकि केशव महाराज के चौके ने एक रोमांचक जीत की रेखा के पार पहुंचा दिया| वहीँ इस मुकाबले के बाद कई टीमों ने अफ्रीकी बल्लेबाज़ी लाइन अप को भांप भी लिया होगा क्योंकि जिस तरह से वो रन चेज़ में दबाव में आती है आगे चलकर वो उनके लिए मुश्किल पैदा कर सकता है|
एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया| वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की एक और हार| यहाँ से अब उनका सेमी फाइनल तक जाने का सफ़र लगभग ना मुमकिन सा हो गया है| वहीँ इस प्रतियोगिता में पहली बार रन चेज़ को अंजाम देने में कामयाब हो पाई दक्षिण अफ्रीकी टीम| 1 विकेट की इस रोमांचक जीत के बाद अब वो पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर वाले पायदान पर विराजमान हो गई है|
ओवर 47.2 : 271/9
5 रन
147.1
447.2
क. महाराज
7 (21)
त. शम्सी
4 (6)
म. नवाज
6.2-0-40-0
47.2
4
मोहम्मद नवाज To केशव महाराज
चौका!! इसी के साथ एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान की टीम को 1 विकेट से शिकस्त दे दी है!! केशव महाराज ने लगाया विनिंग शॉट!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर शॉट खेला| गैप में गई बॉल और फील्डर पीछे मौजूद नहीं थे| इसी बीच गेंद तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| इसी दौरान दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
47.1
1
मोहम्मद नवाज To तबरेज शम्सी
सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया| दक्षिण अफ्रीका जीत से बस 4 रन दूर|
ओवर 47 : 266/9
3 रन
1 WD
46.1
046.1
146.2
046.3
146.4
046.5
046.6
क. महाराज
3 (20)
त. शम्सी
3 (5)
म. वसीम
10-1-50-2
46.6
0
मोहम्मद वसीम To केशव महाराज
डॉट गेंद!! इसी के साथ ओवर की हुई समाप्ति!! एक बार फिर से गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया| दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 18 गेंदों पर 5 रनों की दरकार है|
46.5
0
मोहम्मद वसीम To केशव महाराज
डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया| रन नहीं आ सका|
46.4
1
मोहम्मद वसीम To तबरेज शम्सी
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन ले लिया| दक्षिण अफ्रीका टीम को जीत के लिए 5 रन चाहिए|
46.3
0
मोहम्मद वसीम To तबरेज शम्सी
विकेट लाइन पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
46.2
1
मोहम्मद वसीम To केशव महाराज
सिंगल!! जीत से 6 रन दूर अफ्रीकी टीम| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया कवर्स की तरफ और एक रन हासिल किया|
46.1
0
मोहम्मद वसीम To केशव महाराज
एक और डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की छोटी गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
46.1
wd
मोहम्मद वसीम To केशव महाराज
वाइड! डाउन द लेग थी गेंद| कीपर ने डाईव लगाकर उसे रोका| एक अतिरिक्त रन यहाँ पर भी आया| अब जीत से 7 रन दूर अफ्रीका|
ओवर 46 : 263/9
3 रन
045.1
045.2
W
45.3
245.4
1 WD
45.5
045.5
045.6
त. शम्सी
2 (3)
क. महाराज
2 (16)
ह. रऊफ
10-0-62-2
45.6
0
हारिस रऊफ To तबरेज शम्सी
नॉट आउट!! अम्पायर्स कॉल हो गया!! बाल-बाल बचे यहाँ पर बल्लेबाज़!! काफी सारा ड्रामा यहाँ पर देखने को मिल रहा है| किस्मत अभी पूरी तरह से बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर आई और बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| इसी बीच पाकिस्तान टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद लेग स्टंप को किस कर रही थी गेंद| हालाँकि फील्ड अम्पायर ने नॉट आउट दिया इस लिए बल्लेबाज़ सुरक्षित रहेंगे| थर्ड अम्पायर ने भी नॉट आउट करार दिया| अफ्रीका को जीत के लिए 8 रन चाहिए|
45.5
0
हारिस रऊफ To तबरेज शम्सी
बेहतरीन यॉर्कर गेंद| ऑफ़ स्टम्प की लाइन के थोड़ा बाहर| बल्लेबाज़ ने सही समय पर उसे बल्ला लाकर ब्लॉक कर दिया|
45.5
wd
हारिस रऊफ To तबरेज शम्सी
वाइड! एक और अतिरिक्त गेंद और साथ में एक रन भी आ गया| लेग स्टम्प लाइन की गेंद पर फ्लिक करने गए लेकिन बीट हुए| कीपर ने उसे पकड़ा| अम्पायर द्वारा यहाँ पर वाइड करार दिया गया| ओह ये तो बल्लेबाज़ के पैड्स को लगकर गई थी गेंद|
45.4
2
हारिस रऊफ To तबरेज शम्सी
दुग्गी!! अब 9 रन चाहिए यहाँ पर जीत के लिए| विकेट लाइन की गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला| बल्ले से लगने के बाद पॉइंट की तरफ गैप में गई| फील्डर ने उसे चेज़ किया| दो रन का मौका बन गया|
तबरेज़ शम्सी आखिरी बल्लेबाज़, लक्ष्य से अभी भी 11 रन दूर दक्षिण अफ्रीका...
45.3
W
हारिस रऊफ To लुंगी एनगिडी OUT!
आउट!!! कॉट एंड बोल्ड हारिस रऊफ!! कमाल का कैच अपनी ही गेंद पर हारिस ने लपकते हुए मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया है| अब यहाँ से मुकाबला काफी शानदार होता हुआ!! इस वर्ल्ड कप में अभी तक इतना रोमांचक मैच नहीं देखने को मिला था लेकिन आज कुछ अलग ही होता हुआ नज़र आया है| लुंगी एनगिडी 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले के स्टीकर को लगकर सामने की ओर हवा में गई| इसी बीच गेंदबाज़ ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर बाँए हाथ से कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 260/9 दक्षिण अफ्रीका, जीत के लिए 11 रनों की दरकार|
45.2
0
हारिस रऊफ To लुंगी एनगिडी
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
45.1
0
हारिस रऊफ To लुंगी एनगिडी
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर 45 : 260/8
4 रन
1 LB
44.1
144.2
044.3
1 LB
44.4
044.5
1 WD
44.6
044.6
क. महाराज
2 (16)
ल. एनगिडी
4 (11)
म. वसीम
9-1-47-2
44.6
0
मोहम्मद वसीम To केशव महाराज
डॉट गेंद!! अभी भी 11 रन बाकी है| इस बार गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|
44.6
wd
मोहम्मद वसीम To केशव महाराज
वाइड! एक अहम अतिरिक्त गेंद और रन भी यहाँ पर आ गया| डाउन द लेग थी गेंद| बल्लेबाज़ की पहुँच से दूर| एक वाइड का इशारा अम्पायर ने किया|
44.5
0
मोहम्मद वसीम To केशव महाराज
डॉट गेंद!! इस बार ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को पॉइंट की तरफ खेला| फील्डर वहां तैनात थे इस वजह से रन का मौका नहीं बन पायेगा|