तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एशिया कप के एक नए मैच के साथ जो बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच रात 08.00 बजे अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा ने बताया कि हमने बल्लेबाज़ी बेहतर की है लेकिन जिस तरह से हमारी गेंदबाज़ी हुई उससे मैं काफी ख़ुश हूँ| आगे सलामन ने कहा कि हमारे स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाज़ी की वो भी नई गेंद के साथ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने 180 रन बनाने का सोचा था लेकिन क्रिकेट सोच के हिसाब से तो नहीं चलता है ना| ऐसे हम अपने टोटल स्कोर से भी खुश थे और सभी ने अच्छा खेल दिखाया है|
ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने बात करते हुए कहा कि हम इस प्रदर्शन से काफी निराश हैं| आगे कहा कि हमने इस मुकाबले को काफी एन्जॉय किया| जिस तरह से गेंदबाजों ने अपना काम किया वो काबिले तारीफ है| हमने जो प्लान बनाया था गेंदबाज उसपर टिके रहे| हाँ बल्लेबाजी में हमने उम्मीद अनुसार प्रदर्शन नहीं किया| जाते-जाते कह गए कि हम अब अपने अगले मुकाबले में अच्छा करने को देखेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद हारिस को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हमने काफी अच्छा खेला और मुझे काफी ख़ुशी हो रही है| आगे हारिस ने कहा कि विकेट बल्लेबाज़ी के लिए शानदार थी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मेरी कोशिश रहेगी कि मैं अपने अगले मैच में भी इसी तरह से बल्लेबाजों करूं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
पाकिस्तान के पास जिस तरह की गेंदबाजी थी उसे देखकर लग गया था कि ये स्कोर ओमान के लिए काफी मुश्किल होने वाला था और पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से कुछ वैसा ही किया| 161 रनों की इस रन चेज में ओमान की टीम ने 12 ओवरों तक आते-आते महज 51 रनों पर ही अपने 9 बल्लेबाजों को गंवा दिया| टीम ने 24 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया था और उसके बाद से विकटों का पतन रुका ही नहीं| अंत में बल्लेबाजों ने आक्रमकता तो दिखाई लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाए| अब इस बड़ी जीत के बाद पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अपने मुकाबले के लिए तैयार होगी|
आज टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था| कप्तान ने टॉस पर कहा था कि वो पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर एक बड़ा टोटल लगाकर ओमान को दबाव में डालना चाहते थे और वैसा ही कुछ करके भी दिखाया| मोहम्मद हारिस ने 66 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 160 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया| उनके अलावा साहिबजादा फरहान ने 29 रन बनाए जबकि फखर जमान ने 23 रनों की पारी खेली| इस दौरान ओमान की तरफ से आमिर कलीम और फैसल शाह ने 3-3 विकेट लिया था| उनके अलावा मोहम्मद नदीम को 1 सफलता हाथ लगी|
पाकिस्तान विजयी!!! एशिया कप में अब पाकिस्तान ने भी 93 रनों की जीत के साथ अपना खाता खोल लिया है| अपनी बेहतर बल्लेबाजी और फिर शानदार गेंदबाजी से ओमान की टीम को पूरी तरह से चारो खाने चित कर दिया| एशिया कप के इतिहास में अपना पहला मैच खेल रही ओमान की टीम आज उम्मीद अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई| इस ग्रुप में भारत ने पहले यूएई को महज 57 रनों पर ऑल आउट कर दिया था और फिर एक बड़ी जीत हासिल की थी तो आज पाकिस्तान ने ओमान को महज 67 रनों पर समेटते हुए अपने खाते में भी एक बड़ी जीत दर्ज की है| हालाँकि जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद ओमान से की गई थी वो उसपर खरे नहीं उतर पाए|
16.4
W
अबरार अहमद To शकील अहमद OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ पाकिस्तान ने ओमान की टीम को 93 रनों से शिकस्त दे दी है!! शकील अहमद 10 रन पर पवेलियन लौटे!! अबरार अहमद के हाथ लगी पहली विकेट| आगे आकर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर सीधा लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर मौजूद फील्डर शाहीन अफरीदी के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| जिसके बाद पूरी पाकिस्तान टीम ने जीत का जश्न मनाया|
16.3
0
अबरार अहमद To शकील अहमद
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|
16.2
6
अबरार अहमद To शकील अहमद
छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
16.1
0
अबरार अहमद To शकील अहमद
विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से डिफेंड कर दिया|
ओवर 16 : 61/9
3 रन
115.1
115.2
015.3
015.4
015.5
115.6
श. अहमद
4 (19)
स. श्रीवास्तव
5 (11)
स. मुकीम
3-0-7-2
15.6
1
सुफियान मुकीम To शकील अहमद
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
15.5
0
सुफियान मुकीम To शकील अहमद
ऑफ स्टंप पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
15.4
0
सुफियान मुकीम To शकील अहमद
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
15.3
0
सुफियान मुकीम To शकील अहमद
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
15.2
1
सुफियान मुकीम To समय श्रीवास्तव
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
15.1
1
सुफियान मुकीम To शकील अहमद
ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ खेलकर सिंगल लिया|
ओवर 15 : 58/9
1 रन
014.1
114.2
014.3
014.4
014.5
014.6
स. श्रीवास्तव
4 (10)
श. अहमद
2 (14)
अ. अहमद
3-1-6-0
14.6
0
अबरार अहमद To समय श्रीवास्तव
डॉट बॉल!! इस बार बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
14.5
0
अबरार अहमद To समय श्रीवास्तव
खिची हुई लाइन के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने ब्लॉक करना सही समझा|
14.4
0
अबरार अहमद To समय श्रीवास्तव
ऑफ़ साइड पर पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
14.3
0
अबरार अहमद To समय श्रीवास्तव
इस बार फ्लाईटेड गेंद पर आखिरी समय तक जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
14.2
1
अबरार अहमद To शकील अहमद
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेलकर एक रन हासिल किया|
14.1
0
अबरार अहमद To शकील अहमद
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर 14 : 57/9
1 रन
013.1
013.2
013.3
013.4
113.5
013.6
स. श्रीवास्तव
4 (6)
श. अहमद
1 (12)
श. अफरीदी
4-0-20-1
13.6
0
शाहीन अफरीदी To समय श्रीवास्तव
इस ओवर में एक और बार बल्लेबाज़ ने गेंद को जोर से खेलने का प्रयास किया लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
13.5
1
शाहीन अफरीदी To शकील अहमद
फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|
13.4
0
शाहीन अफरीदी To शकील अहमद
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
13.3
0
शाहीन अफरीदी To शकील अहमद
ऑफ़ साइड पर पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
13.2
0
शाहीन अफरीदी To शकील अहमद
प्ले एंड मिस!! बल्लेबाज़ गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सके और पूरी तरह से बीट हो गए| बॉल गई सीधा कीपर के दस्तानों में गई जहाँ से रन नहीं मिल सका|
13.1
0
शाहीन अफरीदी To शकील अहमद
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने समझदारी के साथ रोकना बेहतर समझा|