तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इस प्रतियोगिता के एक नए मुकाबले के दौरान जो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी के मैदान पर दोपहर 02.30 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमने मैच को अपने नाम कर लिया| हमारे गेंदबाज़ों ने यहाँ पर काफी शानदार गेंदबाज़ी की है| बीच के ओवरों में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने अच्छी गेंदबाज़ी की और रनों पर अंकुश लगाकर रखा| आगे रोहित ने कहा कि रिज़वान और शकील जब बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब हमारे गेंदबाजों ने उन्हें हाथ खोलने का ज़्यादा मौका नहीं दिया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि विराट कोहली को देश के लिए ऐसी पारी खेलना काफी पसंद है और उन्हें ऐसा करता हुआ देखना हमारे लिए नई बात नहीं है|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विराट कोहली को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब मैं बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आया तो टीम एक बेहतर शुरुआत कर चुकी थी तो मैं बस गिल के साथ एक साझेदारी बनाने को देख रहा था| आगे विराट ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी बीच के ओवरों में स्कोर बोर्ड को चलाते रहने की थी जिसको मैंने अय्यर के साथ मिलकर निभाया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपनी बल्लेबाज़ी को बेहतर करने के लिए कड़ी मेहनत करता हूँ जिसका फल मुझे मैच के दौरान मिलता है| विराट ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बारे में कहा कि गिल अभी वनडे क्रिकेट में नंबर-1 के बल्लेबाज़ हैं और अय्यर जिस तरह से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं उसे देखते हुए मुझे काफी गर्व है कि वो भारतीय टीम का हिस्सा हैं|
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बात करते हुए कहा कि हम इस हार से काफी निराश हैं| हमने टॉस तो जीता लेकिन उसका फायदा नहीं उठा पाए| उनके गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया| हाँ हमने ग़लत शॉट्स का चयन करते हुए अपनी विकेट्स गंवाई और बड़े स्कोर तक नहीं जा सके| इस टोटल को डिफेंड करते हुए हमने तेज़ गेंदबाजी से उनपर दबाव नहीं डाला| विराट कोहली और शुभमन गिल की पारी ने मुकाबले को हमसे काफी दूर कर दिया| फील्डिंग में हमें काफी सुधार करने की ज़रुरत है| इस मुकाबले में हमने काफी ग़लतियाँ की जो हमने पहले भी दोहराई हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
242 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने अपने निराले अंदाज़ में शुरुआत की| रोहित शर्मा (20) तेज़ी से रन्स बनाने के चक्कर में शाहीन अफरीदी की शानदार यॉर्कर का शिकार हुए और भारत को 31 के स्कोर पर बड़ा झटका लगा| वहां से शुभमन गिल (46) ने कोहली के साथ मिलकर 69 रनों की साझेदारी की और मोमेंटम को अपनी तरफ बनाए रखा| फिर अबरार अहमद की एक ड्रीम डेलिवरी ने इन फॉर्म बल्लेबाज़ शुभमन गिल की विकेट हासिल की लेकिन इससे पहले गिल काफी शानदार शॉट्स लगाते हुए नज़र आये थे| यहाँ से कोहली और अय्यर की जोड़ी ने मोर्चा सम्भाला और खूबसूरत बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के काफी पास ले आये| इस बीच पाकिस्तान टीम ने पहले गिल और बाद में श्रेयस का एक कैच जरूर टपकाया लेकिन विराट कोहली ने अपने छोर से एक भी ग़लती नहीं की और पाकिस्तानी गेंदबाजों को पूरी तरह से दबाव में डाले रखा| अंत में विराट कोहली के बल्ले से विनिंग शॉट आया और टीम इंडिया 4 अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर पहुँच गई है|
तीसरे विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान (46) और सौद शकील (62) के बीच 104 रनों की शतकीय साझेदारी हुई लेकिन ये काफी धीमी रही| दोनों ने टीम के 150 रन बोर्ड पर लगाने के लिए करीब 33 ओवर्स का समय लिया| वहां से रन रेट को तेज़ी से बढाने के चक्कर में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने अपनी लय खो दी और एक के बाद एक बल्लेबाज़ आये और आउट होकर वापिस चले गए| इस बीच खुशदिल शाह ने 38 रनों की पारी खेलते हुए टीम को 241 रनों तक पहुंचाया| इस दौरान भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3, हार्दिक ने 2, हर्षित, अक्षर और जड्डू को 1-1 विकेट हासिल की है|
बाबर आज़म (23) और इमाम उल हक (10) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8 ओवर के आस पास करीब 40 रन बना लिए थे| इस दौरान शमी अपनी लय में नहीं दिखे थे और वो चोटिल होकर बाहर गए थे| उनके स्थान पर हार्दिक को रोहित ने गेंद थमाई थी और उन्होंने बाबर आज़म का विकेट लेकर अपनी टीम को गेम में वापसी कराई| इसके बाद अक्षर ने इमाम को शानदार रन आउट किया और पाकिस्तान को बैक फुट पर ढकेलने का काम किया|
टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला पूरी तरह से ग़लत साबित हो गया है| इस हार के बार अब उनकी टीम बेहद ही दबाव में आ गई होगी ये बात तो तय है| दो मुकाबलों में लगातार दो जीत हासिल करते हुए हिटमैन की सेना ने 4 महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में डाल लिए हैं और सेमी फाइनल की तरफ बढ़ गए हैं| पहली पारी में पाकिस्तान टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए शुरुआत तो अच्छी की थी|
वो सुना है ना आपने कि जहाँ मैटर बड़े होते हैं वहां विराट कोहली खड़े होते हैं, यहाँ भी आज कुछ वैसा ही देखने को मिला है| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी आज मेन इन ब्लू टीम ने की है| आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक और रन चेज़ को अंजाम दे दिया है यहाँ पर| वाह जी वह, ये तो कमाल हो गया| जितनी तारीफ इस भारतीय टीम की हो वो बेहद ही कम होगी| पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने रखी जीत की नींव तो उसपर जीत का महल विराट कोहली (100) और श्रेयस अय्यर (56) के बीच हुई 114 रनों की शतकीय साझेदारी ने बनाया है|
भारत विजयी!! दुबई में लहराया है तिरंगा!! विराट कोहली यू ब्यूटी!! दुबई की शाम को अपने शतक से सजा दिया है| पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने हैं| भारत द्वारा 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार का बदला यहाँ पर ले लिया गया है| वहीँ इस हार के बाद अब पाकिस्तान टीम का सफ़र लगभग इस प्रतियोगिता से समाप्त हो गया है| दो मुकाबले में दो बड़ी जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है|
42.3
4
खुशदिल शाह To विराट कोहली
चौका!! इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान की टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! वहीं विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां शतक भी पूरा किया है!! विराट के बल्ले से आया विनिंग शॉट यहाँ पर| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर आगे आकर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| ऐसे में विराट ने अपने शतक और टीम की जीत का जश्न मनाया|
42.2
1
खुशदिल शाह To अक्षर पटेल
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
42.1
1
खुशदिल शाह To विराट कोहली
सिंगल!! विराट अपने शतक से बस 4 रन दूर!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 42 : 238/4
13 रन
141.1
141.2
2 WD
41.3
1 WD
41.3
241.3
1 WD
41.4
241.4
241.5
141.6
व. कोहली
95 (109)
अ. पटेल
2 (3)
श. अफरीदी
8-0-74-2
41.6
1
शाहीन अफरीदी To विराट कोहली
सिंगल!! ऐसे में अब स्ट्राइकर पर रहेंगे विराट!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
41.5
2
शाहीन अफरीदी To विराट कोहली
एक और दुग्गी!! भारत जीत से बस 5 रन दूर है जबकि विराट कोहली अपने शतक 6 रन दूर!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
41.4
2
शाहीन अफरीदी To विराट कोहली
दुग्गी!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन लिया|
41.4
wd
शाहीन अफरीदी To विराट कोहली
वाइड! लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए| एक और बार बल्लेबाज़ से गेंद को दूर रखा और वाइड दे बैठे|
41.3
2
शाहीन अफरीदी To विराट कोहली
2 रन मिल जाएगा यहाँ पर| इस बार मिड विकेट की तरफ पुल शॉट लगाकर दो रन ले लिया है|
41.3
wd
शाहीन अफरीदी To विराट कोहली
वाइड!! इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया है|
41.3
wd
शाहीन अफरीदी To अक्षर पटेल
वाईड के साथ बाई के रूप में एक रन आया है| डाउन द लेग थी गेंद| बलेल्बज़ ने उसे लीव किया| कीपर उसे पकड़ नहीं पाए| फाइन लेग पर गई गेंद, बाई के रूप में एक रन भाग लिया है|
41.2
1
शाहीन अफरीदी To विराट कोहली
सिंगल! इस बार छोटी डाली गई थी गेंद| ऑन साइड पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया है|
41.1
1
शाहीन अफरीदी To अक्षर पटेल
सिंगल!! शरीर पर डाली गई गेंद| स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
ओवर 41 : 225/4
2 रन
040.1
040.2
140.3
040.4
140.5
040.6
व. कोहली
87 (104)
अ. पटेल
1 (2)
आ. सलमान
2-0-10-0
40.6
0
आगा सलमान To विराट कोहली
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
40.5
1
आगा सलमान To अक्षर पटेल
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
40.4
0
आगा सलमान To अक्षर पटेल
फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं आ सका|
40.3
1
आगा सलमान To विराट कोहली
नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु असफल हो गया| इन साइड एज लगा हुआ था जिसने विराट कोहली को बचा लिया है| विकेट लाइन के बीच डाली गई गेंद| उसपर घुटना टिकाकर स्वीप शॉट खेलना चाहा| लाइन से चूके, शॉट तो खेला लेकिन बल्ले के काफी पास से होकर पैड्स से लगी गेंद| एलबीडबल्यू की अपील हुई, अम्पायर ने उसे नकारा| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि इन साइड एज लगा हुआ था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला|
40.2
0
आगा सलमान To विराट कोहली
डॉट बॉल!! इस बार भी हल्का सा गेंद को लेग साइड पर पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये हैं| रन नहीं मिलेगा|
40.1
0
आगा सलमान To विराट कोहली
ऑफ़ स्पिन गेंद!! ऑन साइड पर फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन का मौका नहीं बन सका|