प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर-32 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो न्यू जीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमारी टीम ने आज बेहतर खेल दिखाया और हमने जीत हासिल की है| गेंदबाजी में हमने अच्छा काम किया खासकर इफ्तिखार अहमद ने कसी हुई गेंदबाजी की| आगे बाबर ने कहा कि फखर ज़मान ने शुरुआत बेहतर अंदाज़ में किया और अब्दुल्ला ने भी तेज़ गति से रन बनाया जिसके कारण हम मैच को आसानी से जीत गए| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हमारी कोशिश होगी कि आगे के मुकाबलों में भी अच्छा प्रदर्शन करें|
शाकिब अल हसन ने बात करते हुए कहा कि हमने बल्लेबाज़ी में उम्मीद अनुसार प्रदर्शन नहीं किया| हम आखिर के दस ओवरों में बड़े रन्स बनाने को देख रहे थे लेकिन विकेट हाथ में ना रहने के कारण हम ऐसा नहीं कर पाए| आगे कहा कि हमने गेंदबाजी से आक्रमण करने का सोचा था लेकिन उनके बल्लेबाजों ने काउंटर अटैक जारी रखा और हमें गेम में ऊपर आने का मौका नहीं दिया| ये भी कहा कि हमने एक साथ तीनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया| अभी दो मुकाबले बचे हैं जहाँ हम पूरी ताक़त के साथ अपने मान-सम्मान के लिए खेलने जायेंगे| हमारे फैन्स हमारी ताक़त हैं और उनके लिए हम उन मुकाबलों को जीतना चाहेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार फखर जमान को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं एशिया कप के शुरुआत से ही अपनी बल्लेबाज़ी में काम कर रहा हूँ लेकिन बीच के मुकाबलों में मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था| आगे फखर ने कहा कि मेरी टीम ने आज मुझे मौका दिया जिसपर मैंने बेहतर करने की कोशिश की| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मुझे काफी ख़ुशी है कि मैंने आज अच्छी बल्लेबाज़ी की और मैं उम्मीद करता हूँ कि अगले मुकाबले में भी ऐसे ही बल्लेबाज़ी करूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस रन चेज़ की शुरुआत में पहले ओवर के बाद दो लगातार ओवर मेडेन रहे लेकिन फिर जिस तरह से सलामी जोड़ी के रूप में फखर जमान (81) और अब्दुल्ला शफीक (68) का बल्ला चला उसे देखकर तो ड्रेसिंग रूम में सबके चेहरे पूरी तरह से खिल गए| पहले विकेट के लिए इन दोनों ने 128 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई और टीम की धमाकेदार जीत की नींव रख दी| हालाँकि इस बीच शफीक और कुछ देर बाद कप्तान बाबर आज़म (9) और फखर ने अपना विकेट ज़रूर गंवाया लेकिन फिर रिजवान ने इफ्तिखार के साथ मिलकर टीम को 7 विकटों की एक बड़ी जीत का स्वाद चखाया| आज इस रन चेज़ में जिस तरह से शफीक और फखर ने बल्लेबाज़ी का रुख अपनाया है उससे उन्हें आगे आने वाले मुकाबलों में काफी आत्मविश्वास आएगा|
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने महज़ 23 रन पर उनके तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था जिसके बाद महमूदुल्लाह और दास के बीच 79 रनों की साझेदारी ने टीम की गाड़ी को वापिस पटरी पर लाया| लेकिन जैसे ही ये जोड़ी टूटी पाकिस्तानी गेंदबाज़ इनपर हावी हो गए| रन तो बनने दिए नहीं साथ में विकेट्स हासिल करते चले गए| शाकिब ने आज कुछ जुझारूपन दिखाया लेकिन छोटी गेंद के खिलाफ़ वो एक बार फिर से खुलकर रह गए| अंत में महज़ 204 रनों पर पूरी टीम सिमट गई जिसका पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने पहले ही ओवर से अपने इरादे साफ़ कर दिए|
वहीँ आज के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का शाकिब का फैसला पूरी तरह से ग़लत साबित हो गया| बल्लेबाजों से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी कोई भी उसपर खरा नहीं उतरा| लिटन दास (45), महमूदुल्लाह (56) और खुद शाकिब (43) ने रन्स तो बनाए लेकिन अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए|
शाकिब एंड कम्पनी के लिए इस मुकाबले में करने को तो काफी कुछ था लेकिन बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाजी, आज दोनों ही डिपार्टमेंट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे बंगला टाइगर्स| वहीँ इस जीत के बाद पाकिस्तान अब 7वें पायदान से छलांग मारकर 5वें पर जा बैठा है| इस टीम के गेंदबाजी से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होती है आज कुछ उसी तरह का प्रदर्शन उनसे देखने को मिला है| कोच और सपोर्ट स्टाफ सोच रहे होंगे कि शायद हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वो मुकाबला जीत पाते तो खुद को और अच्छी पोजीशन में पाते लेकिन अभी भी उनके लिए काफी कुछ बना हुआ है जिसे वो हासिल करने को देखेंगे|
हार के चौके के बाद आखिरकार पाकिस्तान के लिए आई एक जीत| साथ ही साथ इस जीत की वजह से उन्होंने खुद को सेमी फाइनल की रेस में बनाए रखा है| दूसरी तरफ बांग्लादेश के लिए अब आगे जाने का सफ़र लगभग ना मुमकिन सा हो गया है| आज दिखी है वो पाकिस्तान टीम जिसके लिए वो जानी जाती है| धारदार गेंदबाजी और उम्दाह बल्लेबाज़ी, बिलकुल सही समय पर इस टीम ने फॉर्म पकड़ा है जहाँ से उनके लिए इस प्रतियोगिता में काफी कुछ बचा हुआ है|
32.3
1
शाकिब अल हसन To मोहम्मद रिजवान
सिंगल!! इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! ओवरपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन पूरा किया| इसी बीच पाकिस्तान की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
32.2
0
शाकिब अल हसन To मोहम्मद रिजवान
पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
32.1
1
शाकिब अल हसन To इफ्तिखार अहमद
सिंगल!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!! लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन हासिल किया|
ओवर 32 : 203/3
5 रन
131.1
131.2
031.3
031.4
231.5
131.6
इ. अहमद
16 (14)
म. रिजवान
25 (19)
म. हसन
9-0-60-3
31.6
1
मेहदी हसन To इफ्तिखार अहमद
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
31.5
2
मेहदी हसन To इफ्तिखार अहमद
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर 2 रन लिया|
31.4
0
मेहदी हसन To इफ्तिखार अहमद
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर स्वीप शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
31.3
0
मेहदी हसन To इफ्तिखार अहमद
बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
31.2
1
मेहदी हसन To मोहम्मद रिजवान
सिंगल!! इसी के साथ पाकिस्तान टीम का 200 रन पूरा हुआ!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| एक रन मिल गया|
31.1
1
मेहदी हसन To इफ्तिखार अहमद
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 31 : 198/3
7 रन
030.1
130.2
130.3
430.4
030.5
130.6
इ. अहमद
12 (9)
म. रिजवान
24 (18)
अल हसन
5-0-28-0
30.6
1
शाकिब अल हसन To इफ्तिखार अहमद
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप कवर की ओर खेला और एक रन लिया| पाकिस्तान को अब जीत के लिए 7 रन चाहिए|
30.5
0
शाकिब अल हसन To इफ्तिखार अहमद
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
30.4
4
शाकिब अल हसन To इफ्तिखार अहमद
चौका!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया| गैप में तेज़ी से गई गेंद चार रनों के लिए| पाकिस्तान को अब जीत के लिए 8 रन चाहिए|
30.3
1
शाकिब अल हसन To मोहम्मद रिजवान
सिंगल!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
30.2
1
शाकिब अल हसन To इफ्तिखार अहमद
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
30.1
0
शाकिब अल हसन To इफ्तिखार अहमद
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
ओवर 30 : 191/3
6 रन
029.1
429.2
029.3
029.4
129.5
129.6
इ. अहमद
6 (4)
म. रिजवान
23 (17)
म. हसन
8-0-55-3
29.6
1
मेहदी हसन To इफ्तिखार अहमद
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया| पाकिस्तान को अब जीत के लिए 14 रनों की ज़रुरत है|
29.5
1
मेहदी हसन To मोहम्मद रिजवान
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
29.4
0
मेहदी हसन To मोहम्मद रिजवान
छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
29.3
0
मेहदी हसन To मोहम्मद रिजवान
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
29.2
4
मेहदी हसन To मोहम्मद रिजवान
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और डीप कवर की ओर पंच किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|