प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार टिम साउदी को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| तो क्रिकेट फैन्स, आज के इस पहले मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
इस दौरान युगांडा ने कुल 18.4 ओवरों तक बल्लेबाज़ी की लेकिन कीवी गेंदबाज़ के सामने उनका कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया| वैसवा ने सबसे ज्यादा 11 रन बनाये| जबकि साउदी के खाते में 3, बोल्ट, सैंटनर और रचीन के खाते में 2-2 और लॉकी ने 1 विकेट लिया| इसके जवाब में 41 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी सलामी जोड़ी फिन एलेन (9) और डेवोन कॉनवे (22) ने समझ बूझकर से बल्लेबाज़ी करते पहले विकेट के लिए 24 रन जोड़े| इसी बीच एलेन बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट दे बैठे| जिसके बाद रचीन रवींद्र ने आकर मुकाबले को समाप्त कर दिया और न्यू जीलैंड की टीम ने 9 विकटों से मैच को अपने नाम कर लिया|
युगांडा के कप्तान और पूरी टीम को ज़रूर यहाँ से काफी कुछ सीखने को मिला होगा जिसे वो अपने आगे आने वाले मुकाबलों में काम में लायेंगे| वहीँ दूसरी तरफ अब कीवी टीम का आखिरी मुकाबला पापुआ न्यू गिनी से होना है जिसे वो जीत के साथ समाप्त करने को देखेंगी| इस मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर रन चेज़ करने का फैसला किया और अपनी शानदार गेंदबाजी के दमपर विपक्षी टीम को महज़ 40 रनों पर ऑल आउट कर दिया|
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में न्यू जीलैंड को मिली उनकी पहली जीत| 9 विकटों से युगांडा को हराकर उन्होंने दो अंक तो हासिल किये हैं लेकिन अब इसका कोई फायदा नहीं क्योंकि वो पहले ही सुपर-8 की रेस से एलिमिनेट हो चुके हैं| अपने मान सम्मान के लिए वो अब इस प्रतियोगिता में खेल रहे हैं जहाँ आज युगांडा के सामने उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया है जिसके लिए ये कीवी टीम जानी जाती है| वहीँ इस बड़ी हार के साथ युगांडा टीम का सफ़र इस टी20 वर्ल्ड कप से समाप्त हुआ| पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ उन्होंने अपना एकमात्र मुकाबला जीता था लेकिन उसके बाद उन्हें अफगानिस्तान, वेस्ट इंडीज़ और न्यू जीलैंड से करारी शिकस्त मिली है|