तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मैच के साथ जो बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए केन विलियमसन ने बताया कि पिच पहले काफी मुश्किल थी बल्लेबाज़ी के लिए और हमने शुरुआत में विकेट भी गंवा दिया था| आगे केन ने बोला कि फिलिप्स और डैरेल ने बेहतरीन साझेदारी की और टीम को मजबूती प्रदान की| जाते-जाते केन विलियमसन ने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि हम अपने आने वाले मुकाबले में भी इसी तरह से प्रदर्शन करें|
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने बात करते हुए कहा कि हाँ हमने आज उम्मीद अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है| हमने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत तो की लेकिन कैच ड्रॉप और मिस फील्डिंग हमें काफी महंगी पड़ गई| हाँ इस रन चेज़ में भी हम बल्लेबाज़ी के दौरान पूरी तरह से लड़खड़ा गए जो नहीं होना चाहिए था| उनकी तरफ से साउदी और बोल्ट ने अच्छी गेंदबाजी की और हमें बैकफुट पर ढकेल दिया|
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्लेन फिलिप्स को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे धीमी गति की गेंद को खेलने में दिक्कत हो रही थी लेकिन हम एक बेहतर टोटल तक पहुँचना चाहते थे और फिर मैंने डैरेल के साथ मिलकर साझेदारी को अंजाम दिया| आगे फिलिप्स ने कहा कि मैंने जैसे ही पिच पर अपनी नज़रे जमा ली थी तो बड़ा शॉट लगाने को देख रहा था| जाते-जाते फिलिप्स ने बताया कि हमारी गेंदबाज़ी काफी बेहतर रही और हमने शुरुआत में जिन विकटों को हासिल किया वो जीत का कारण बन गई|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
दूसरी तरफ कीवी टीम के लिए ये जीत काफी शानदार रही है और इसके साथ उनके नेट रन रेट में और भी अधिक इजाफा हो गया होगा| एक कैच ड्रॉप श्रीलंकाई टीम को इतना नीचे ले गया कि उनका मनोबल भी गिरता हुआ नज़र आया| इस टोटल को डिफेंड करने आई कीवी टीम को विकटों की शुरुआत टिम साउदी ने तो दिलाई लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने अपने करंट से श्रीलंकाई टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को चारो खाने चित कर दिया| उनके अलावा बाकी और चार गेंदबाजों का भी विकटों का खाता भरा रहा आज|
15/3 पर एक समय लड़खड़ा रही थी न्यू जीलैंड लेकिन उसके बाद फिलिप्स की शतकीय पारी की बदौलत 167 रनों तक पहुँच गई| वहीँ इस रन चेज़ में श्रीलंकाई टीम की हालत भी कुछ वैसी ही थी| उन्होंने तो महज़ 5 रनों पर ही अपने तीन बल्लेबाज़ गंवा दिए और फिर रन चेज़ में पूरी तरह से पिछड़ गए| उनकी तरफ से भी फिलिप्स जैसी एक पारी की दरकार थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका| हाँ आखिरी तक बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान ने अकेले अपने दम पर 35 रन्स लगाते हुए हार के मार्जिन को ज़रूर कम किया लेकिन इस शिकस्त से उनकी टीम के हौंसले काफी पस्त हुए होंगे|
वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि कैच छोड़ो मैच छोड़ो!! आज पाथुम निसंका और पूरी श्रीलंकाई टीम को इस बात का पूरा अहसास होगा कि उन्होंने क्या कर दिया| 11 रनों के स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स का एक आसान सा कैच टपकाया और उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया जो आपकी हार का कारण बन गया| दो महत्वपूर्ण अंक अब न्यूजीलैंड के खाते में जुड़ गया और वो पॉइंट्स टेबल में 5 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर विराजमान हैं|
19.2
W
ईश सोढ़ी To लहिरू कुमारा OUT!
आउट!!! स्टंप!!! इसी के साथ न्यूजीलैंड ने श्रीलंका की टीम को 65 रनों से करारी शिकस्त दे दी है!!! लहिरू कुमारा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ईश सोढ़ी के हाथ लगी दूसरी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गूगली गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकार बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्लेबाज़ को बीट कर्ट हुई सीधा कीपर के हाथ में गई जहाँ से डेवोन कॉनवे ने बॉल को पकड़कर सीधा स्टंप्स को लगा दिया| बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर ही रह गए| इसी के साथ पूरी न्यूजीलैंड की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.1
1
ईश सोढ़ी To कसुन राजिता
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला|
ओवर 19 : 101/9
2 रन
018.1
018.2
018.3
018.4
1 WD
18.5
018.5
118.6
क. राजिता
7 (20)
ल. कुमारा
4 (4)
ट. साउदी
4-1-12-1
18.6
1
टिम साउदी To कसुन राजिता
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल कर लिया|
18.5
0
टिम साउदी To कसुन राजिता
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
18.5
wd
टिम साउदी To कसुन राजिता
वाइड!!! इसी के साथ श्रीलंकाई टीम का 100 रन पूरा हुआ!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.4
0
टिम साउदी To कसुन राजिता
मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
18.3
0
टिम साउदी To कसुन राजिता
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
18.2
0
टिम साउदी To कसुन राजिता
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
18.1
0
टिम साउदी To कसुन राजिता
क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
ओवर 18 : 99/9
6 रन
1 WD
17.1
017.1
117.2
017.3
417.4
017.5
017.6
ल. कुमारा
4 (4)
क. राजिता
6 (14)
ईश सोढ़ी
3-0-20-1
17.6
0
ईश सोढ़ी To लहिरू कुमारा
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी|
17.5
0
ईश सोढ़ी To लहिरू कुमारा
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
17.4
4
ईश सोढ़ी To लहिरू कुमारा
चौका!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
17.3
0
ईश सोढ़ी To लहिरू कुमारा
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
17.2
1
ईश सोढ़ी To कसुन राजिता
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
17.1
0
ईश सोढ़ी To कसुन राजिता
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
17.1
wd
ईश सोढ़ी To कसुन राजिता
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
ओवर 17 : 93/9
2 रन
1 WD
16.1
016.1
116.2
016.3
016.4
016.5
W
16.6
द. शनाका
35 (32)
क. राजिता
5 (12)
ट. बोल्ट
4-0-13-4
16.6
W
ट्रेंट बोल्ट To दसुन शनाका OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! इसी के साथ दसुन शनाका 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! ट्रेंट बोल्ट के हाथ लगी चौथी विकेट!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर गेंद सीधा लेग साइड पर खड़े फील्डर डैरेल मिचेल के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 93/9 श्रीलंका| न्यूजीलैंड जीत से बस एक विकेट दूर|
16.5
0
ट्रेंट बोल्ट To दसुन शनाका
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
16.4
0
ट्रेंट बोल्ट To दसुन शनाका
कोई रन नहीं, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|
16.3
0
ट्रेंट बोल्ट To दसुन शनाका
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
16.2
1
ट्रेंट बोल्ट To कसुन राजिता
रन आउट का मौका था लेकिन फील्डर के द्वारा लगाया गया थ्रो स्टंप्स को मिस कर गया!!! ऑफ साइड की ओर हलके हाथों से खेलकर तेज़ी से रन लेने भागे| केन गेंद बॉल उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बॉल स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| एक रन मिल गया|
16.1
0
ट्रेंट बोल्ट To कसुन राजिता
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|