तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच के साथ जो 22 नवम्बर को नेपियर में खेला जाना है| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
विनिंग कप्तान हार्दिक पांड्या का कहना है कि यह पूरी टीम की तरफ से एक शानदार प्रदर्शन था| स्काई की पारी खास थी और गेंदबाजों ने भी शानदार काम किया। आगे कहा कि हम आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। जाते-जाते बताया कि अब हमारी नज़र तीसरे और आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करने पर होगी|
केन विलियमसन ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि स्काई को इस शानदार पारी के लिए बधाई देता हूँ| यह उनके द्वारा देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। आगे कहा कि शुरुआत में बल्लेबाजी करना ठीक था लेकिन इसके बाद हम विकेट गंवाते रहे और मुकाबले में पीछे हो गए। जाते-जाते कहा कि अब अगले गेम के बारे में सोचने और आगे बढ़ने की जरूरत है।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सूर्यकुमार यादव को दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वो अंत तक बल्लेबाजी करना चाहते थे और स्कोर को 170 के करीब ले जाना चाहते थे। आगे बताया कि इस जीत से वो काफी बहुत खुश है।
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
अंत में टीम इंडिया के लिए एक शानदार जीत कही जायेगी| टॉस जीतकर कीवी कप्तान का रन चेज़ करने का फैसला पूरी तरह से ग़लत साबित हो गया| हालाँकि इस दूसरी पारी के दौरान गेंद गीली ज़रूर हुई थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसपर कमाल की पकड़ बनाई रखी और मुकाबले में खुदको ऊपर रखा| बढ़ते रन रेट की वजह से कीवी बल्लेबाज़ आये और बड़े शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट देते चले गए| वहीँ टीम इंडिया की तरफ से आज फील्डिंग भी कमाल की रही जिसकी वजह से अधिक दबाव मेजबानों पर बना| हाँ इस मुकाबले में स्काई द्वारा जिस अंदाज़ में वो शतक लगाया गया उसे काफी लम्बे समय तक याद रखा जाएगा|
हार्दिक पांड्या के खाते में बतौर कप्तान एक और टी 20 जीत दर्ज हो गई है| हाँ गेंदबाजी भले ही उन्होंने नहीं की हो लेकिन जिस अंदाज़ में इस रन चेज़ के दौरान अपने गेंदबाजों को चलाया वो काबिले तारीफ है| कीवी टीम की तरफ से कप्तान केन ने 61 रनों की पारी ज़रूर खेली लेकिन हाई रन रेट के दबाव और भारतीय कसी हुई गेंदबाजी के सामने वो भी कुछ नहीं कर सके| डेवोन को एक बेहतर स्टार्ट तो मिली थी लेकिन वो भी उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके|
65 रनों की एक बड़ी जीत टीम इंडिया के खाते में गई| तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है| पहला मुकाबला भले ही बारिश के कारण रद्द हो गया था लेकिन इस दूसरे मैच में भारतीय टीम ने मेजबानों को पूरी तरह से धो डाला| पहले स्काई का शानदार शतक और उसके बाद गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन| न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराना एक कठिन काम है जिसे बड़ी सरलता से इस युवा टीम इंडिया ने कर दिया|
ओवर 18.5 : 126/10
1 रन
018.1
W
18.2
W
18.3
118.4
W
18.5
ए. मिल्ने
6 (5)
ल. फर्ग्यूसन
1 (1)
द. हूडा
2.5-0-10-4
18.5
W
दीपक हूडा To एडम मिल्ने OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट अर्शदीप सिंह बोल्ड दीपक हूडा| 126 रनों पर कीवी टीम हुई ऑल आउट| भारत ने 65 रनों से जीता ये मुकाबला| इस रन चेज़ में पहला कैच भी अर्शदीप ने लपका था और आखिरी भी उनके हाथों में ही गया| एक ही ओवर में हूडा ने तीन विकेट्स हासिल कर लिए| इस बार भी बड़ा शॉट खेला लेकिन मिस टाइम हुआ जहाँ अर्शदीप ने कैच लपक लिया|
18.4
1
दीपक हूडा To लॉकी फर्ग्यूसन
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
18.3
W
दीपक हूडा To टिम साउदी OUT!
आउट!! कैच आउट!!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड दीपक हूडा| एक और झटका कीवी टीम को लगता हुआ| अब भारत जीत से एक विकेट दूर| इस बार साउदी ने बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन बल्ले के उपरी भाग पर लगकर पॉइंट की तरफ हवा में गई गेंद| कीपर पन्त ने कैच के लिए कॉल किया और भागते हुए उसे लपक लिया|
18.2
W
दीपक हूडा To ईश सोढ़ी OUT!
आउट!!! स्टंप ऋषभ पंत बोल्ड दीपक हूडा| एक और कीवी बल्लेबाज़ पवेलियन की तरफ चलता बना| भारत अब जीत से दो विकेट दूर| आगे आकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे सोढ़ी लेकिन गेंद की लाइन से बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ| कीपर पन्त के पास गई गेंद| बल्लेबाज़ इस दौरान क्रीज़ के काफी आगे आ गए थे इस वजह से स्टम्प का मौका बन गया और पन्त ने बेल्स उड़ाकर बल्लेबाज़ का काम तमाम कर दिया| 125/8 न्यूजीलैंड|
18.1
0
दीपक हूडा To ईश सोढ़ी
प्ले एंड मिस!! आगे आकर बड़ा शॉट खेलने गए लेकिन असफल हुए|
ओवर 18 : 125/7
14 रन
617.1
417.2
017.3
217.4
1 WD
17.5
W
17.5
117.6
ईश सोढ़ी
1 (1)
ए. मिल्ने
6 (4)
म. सिराज
4-1-24-2
17.6
1
मोहम्मद सिराज To ईश सोढ़ी
सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
17.5
W
मोहम्मद सिराज To केन विलियमसन OUT!
आउट!! प्ले डाउन!! मोहम्मद सिराज के खाते में एक और सफलता गई| 61 रन बनाकर कप्तान केन की पारी का हुआ अंत| स्लोवर बॉल से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चकमा दे दिया| फुल टॉस गेंद थी लेकिन थोड़ा कम गति से बल्लेबाज़ की तरफ आई| शॉट खेलते समय बल्ला पहले चला बैठे केन और इस वजह से अंदरूनी किनारा लेकर विकटों से जा टकराई गेंद| 124/7 न्यूजीलैंड, 13 गेंदों पर 68 रनों की दरकार|
17.5
wd
मोहम्मद सिराज To केन विलियमसन
वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| ये निश्चित ही एक वाइड होनी चाहिए| जी हाँ| ये वाइड ही है|
17.4
2
मोहम्मद सिराज To केन विलियमसन
इस बार डीप पॉइंट की तरफ गेंद को गैप में खेला| फील्डर जबतक उसे पिक करते बल्लेबाजों ने दो भाग लिया|
17.3
0
मोहम्मद सिराज To केन विलियमसन
शॉर्टपिच गेंद के साथ पूरी तरह से बल्लेबाज़ को चौंकाया| गेंद की लाइन को देखते हुए पुल करने गए लेकिन असफल हुए|
17.2
4
मोहम्मद सिराज To केन विलियमसन
चौका! बैक टू बैक बाउंड्री कीवी कप्तान के लिए आती हुई| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए|
17.1
6
मोहम्मद सिराज To केन विलियमसन
छक्का! बैक टू बैक सिक्स कीवी टीम के लिए आता हुआ| इस बार केन ने हिप्स की गेंद को ऑन साइड पर फ्लिक किया| बल्ले से लगने के बाद गेंद सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी| क्या यहाँ से कीवी टीम मुकाबला जीत पाएगी? कहना मुश्किल है|
ओवर 17 : 111/6
12 रन
216.1
216.2
116.3
016.4
016.5
1 WD
16.6
616.6
ए. मिल्ने
6 (4)
क. विलियमसन
49 (47)
अ. सिंह
3-0-29-0
16.6
6
अर्शदीप सिंह To एडम मिल्ने
छक्का! लेकिन अब ऐसा लगता है कि कीवी टीम के लिए काफी देर हो गई है| ऊपर डाली गई बॉल पर सामने वाला पैर हटाकर सीधा शॉट लगाया| गेंद सीधा साईट स्क्रीन के पास जाकर गिरी छह रनों के लिए| 18 गेंदों पर 81 रनों की दरकार|
16.6
wd
अर्शदीप सिंह To एडम मिल्ने
वाइड! बाउंसर गेंद डाल दी जिसे अम्पायर ने काफी ऊपर पाया और वाइड करार दिया|
16.5
0
अर्शदीप सिंह To एडम मिल्ने
एक और डॉट गेंद, दबाव अब पूरी तरह से एडम के ऊपर| ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
16.4
0
अर्शदीप सिंह To एडम मिल्ने
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
16.3
1
अर्शदीप सिंह To केन विलियमसन
सिंगल भाग लिया इस बार| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
16.2
2
अर्शदीप सिंह To केन विलियमसन
बेहतरीन फील्डिंग अय्यर द्वारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर| छक्का जाने से रोक दिया| कैच भले ही लपक नहीं पाए लेकिन टीम के लिए चार बहुमूल्य रन्स बचाए| केन ने लेंथ बॉल को छक्के के लिए मारा था जिसे अय्यर ने सीमा रेखा पर बेहतरीन प्रयास के ज़रिये बाउंड्री जाने से रोक दिया| हवा में छलांग लगाकर पहले गेंद को लपका और जब सीमा रेखा के बाहर जाने लगे तो गेंद को अंदर फ़ेंक दिया|
16.1
2
अर्शदीप सिंह To केन विलियमसन
दुग्गी!! फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|
ओवर 16 : 99/6
1 रन
1 LB
15.1
015.2
015.3
015.4
W
15.5
015.6
ए. मिल्ने
0 (1)
क. विलियमसन
44 (44)
म. सिराज
3-1-10-1
15.6
0
मोहम्मद सिराज To एडम मिल्ने
डॉट बॉल के साथ सिराज के एक शानदार और सफल ओवर की हुई समाप्ति| क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
15.5
W
मोहम्मद सिराज To मिचेल सैंटनर OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट एंड बोल्ड मोहम्मद सिराज| डॉट बॉल का दबाव और अंत में विकेट| सैंटनर महज़ 2 रन बनाकर पवेलियन की राह चलते बने| सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी का इनाम उन्हें विकेट के रूप में मिला| उछाल भरी गेंद को लेग साइड पर मोड़ना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन बाउंस को परख नहीं पाए| बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे| लीडिंग एज लगा और हवा में उठी गेंद जिसे सिराज ने आगे भागते हुए लपक लिया| 99/6 न्यूजीलैंड, लक्ष्य से 93 रन दूर|
15.4
0
मोहम्मद सिराज To मिचेल सैंटनर
डॉट बॉल की हैट्रिक!! प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| इस बार रूम बनाकर खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|