तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर -12 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
कप्तान केन विलियमसन ने बात करते हुए कहा कि हमने आज जिस प्लान के अनुसार क्रिकेट खेला हम उससे खुश हैं| हमें गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत मिली| सभी को जो काम सौंपा गया था वो उसपर खरे उतरे| हमने गेंदबाजी में आक्रमण करने का प्लान बनाया था जो कारगर साबित हुआ| इस रन चेज़ पर केन ने बताया कि हमारी बल्लेबाज़ी बड़ी सोची समझी रही और हम गेम को सही समय पर फिनिश करने में कामयाब हो पाए| अपनी चोट पर जाते-जाते कह गए कि मैंने इसपर स्प्रे किया है और उम्मीद करता हूँ कि अगले मुकाबले से पहले ये ठीक हो जाये|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लॉकी फर्ग्यूसन को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हैदराबाद के मुताबिक यहाँ की पिच में मुझे काफी उछाल मिल रही थी जिसके कारण मैंने विकेट भी प्राप्त किया| आगे लॉकी ने कहा कि मैंने लगातार छोटी गेंद का इस्तेमाल किया और बल्लेबाजों को बैक फुट पर रखा| ये मेरी सोच थी कि मैं ऐसे ही करते हुए विकेट हासिल करूँगा| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हमारा अगला मुकाबला इसी ग्राउंड पर अफगानिस्तान से होगा और मैं उम्मीद करता हूँ कि उस मैच में भी पिच इसी तरह की हो|
नजमुल हसन शान्तो यहाँ पर बात करने आये और उन्होंने बताया कि शाकिब स्कैन के लिए गए हैं| टीम के प्रदर्शन पर कहा कि आज हमारे द्वारा उम्मीद अनुसार प्रदर्शन नहीं हुआ| हम जिस प्लान के साथ मैदान पर आये थे उसे काम में नहीं ला सके| हम बल्लेबाज़ी में काफी पीछे रह गए| इस पिच पर हमें जो स्कोर बनाना चाहिए था हम उसे हासिल नहीं कर पाए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज़ 12 रनों पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद केन विलियमसन (78) और डेवोन कांवे (45) ने पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाया| डेवोन के आउट होने के बाद डैरेल मिचेल (89) ने अर्शशतक जड़ते हुए अपने कप्तान का बखूबी साथ दिया और टीम को फिनिशिंग लाइन के पास ले आये| हाँ इस दौरान कप्तान चोटिल होकर वापिस गए और उनके स्थान पर बल्लेबाज़ी करने आये ग्लेन फिलिप्स ने भी ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और टीम की जीत सुनिश्चित की| वहीँ बंगलादेशी कप्तान शाकिब ने अपने सभी गेंदबाजों को आजमाया लेकिन इस जोड़ी और केन की सहनशीलता के सामने उनकी एक ना चली| कीवी बल्लेबाजों द्वारा एक समझ बूझ भरा रन चेज़ इस पारी के दौरान आज हमें देखने को मिला| वहीँ इस स्कोर को डिफेंड करने के दौरान बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाजों ने शुरुआत में काफी टाईट लाइन और लेंथ रखी और बल्लेबाजों को काफी हद तक बांधकर रखा था लेकिन जैसे ही बल्लेबाज़ सेट हुए फिर उन्होंने अपने शॉट्स खेलने शुरू कर दिए और दबाव वापिस गेंदबाजों पर डालते चले गए| कप्तान केन द्वारा इस पारी में उनकी पुरानी वाली क्लास दिखी जो आगे आने वाले मुकाबलों में टीम को मनोबल प्रदान करेगी|
3 में से 2 मुकाबले हारकर उनके आत्मविस्वास को एक बड़ी ठेस पहुंची होगी| ना आज टीम की बल्लेबाज़ी चली और ना ही गेंदबाजी| वो तो भला हो मुशफिकुर रहीम और शाकिब की जोड़ी का जिसने टीम को खराब परिस्थिति से निकाला और 96 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 150 के पार पहुंचाया वरना एक वक़्त तो 56 रनों पर ही अपने 4 विकेट गंवा बैठी थी टीम| दूसरी तरफ भले ही आज इन फॉर्म कीवी बल्लेबाज़ रचिन रवीन्द्र का बल्ला नहीं चला लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने इस रेन चेज़ में शानदार पारी खेलते हुए टीम की नैय्या को पार लगाया|
अर्ध शतक के साथ कप्तान केन विलियमसन ने की है वर्ल्ड कप में एंट्री!! चोट के बाद वापसी करते हुए खेला अपना पहला मुकाबला और जड़ दिया अर्ध शतक!! 3 मुकाबलों में लगातार 3 जीत के साथ न्यू जीलैंड टीम ने एक बार फिर से पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर अपनी जगह बना ली है| क्या कमाल का प्रदर्शन केन एंड कम्पनी द्वारा किया जा रहा है| वहीँ इस हार के साथ अब बांग्लादेश टीम को एक और करारा झटका लगा होगा|
ओवर 42.5 : 248/2
8 रन
142.1
042.2
042.3
142.4
642.5
ड. मिचेल
89 (67)
ग. फिलिप्स
16 (11)
श. इस्लाम
7.5-1-43-0
42.5
6
शरीफुल इस्लाम To डैरेल मिचेल
छक्का!!! इसी के साथ डैरेल मिचेल ने अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुँचाया!! बेहतरीन अंदाज़ में नाबाद पारी खेलते हुए मिचेल यहाँ पर!! इसी दौरान न्यू जीलैंड ने बांग्लादेश की टीम को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!! ऑफ स्टंप के बाहर जाकर धीमी गति गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद दर्शकों के पास गई छह रनों के लिए| जिसके बाद पूरी कीवी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
42.4
1
शरीफुल इस्लाम To ग्लेन फिलिप्स
क्विक सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए मिड ऑफ़ की तरफ पंच किया और तेज़ी से एक रन पूरा किया|
42.3
0
शरीफुल इस्लाम To ग्लेन फिलिप्स
डॉट बॉल!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|
42.2
0
शरीफुल इस्लाम To ग्लेन फिलिप्स
कट शॉट का प्रयास लेकिन इन साइड एज लेकर विकटों के काफी पास से निकली गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे देखते हुए अपने बल्ले से विकेट पर जाने से रोका और खुद को प्ले डाउन होने से बचाया|
42.1
1
शरीफुल इस्लाम To डैरेल मिचेल
सिंगल!! छोटी लेंथ की गेंद पर पुल शॉट लगाया गया और एक रन हासिल कर लिया गया|
ओवर 42 : 240/2
13 रन
141.1
041.2
141.3
441.4
141.5
641.6
ग. फिलिप्स
15 (8)
ड. मिचेल
82 (65)
म. हसन
9-0-58-0
41.6
6
मेहदी हसन To ग्लेन फिलिप्स
सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| न्यू जीलैंड की टीम को अब जीत के लिए बस 6 रन चाहिए|
41.5
1
मेहदी हसन To डैरेल मिचेल
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
41.4
4
मेहदी हसन To डैरेल मिचेल
चौका!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर गैप में शॉट लगाया| गेंद तेज़ी के साथ गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
41.3
1
मेहदी हसन To ग्लेन फिलिप्स
सिंगल!! कैच ड्रॉप!! शॉर्ट स्क्वायर लेग पर तस्कीन इस कैच को जज ही नहीं कर पाए| स्लॉग स्वीप शॉट इस गेंद पर खेला था लेकिन टॉप एज लेकर हवा में खिल गई थी गेंद| शॉर्ट फाइन लेग से आगे की तरफ भागते हुए फील्डर ने उसे लपकना चाहा लेकिन मिस जज कर बैठे| एक रन का मौका बन गया|
41.2
0
मेहदी हसन To ग्लेन फिलिप्स
इस बार थोड़ा धीमी गति से डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ फिलिप्स ने उसे परखा और डिफेंड कर दिया|
41.1
1
मेहदी हसन To डैरेल मिचेल
सिंगल के साथ ओवर की हुई समाप्ति| इस बार रिवर्स स्वीप खेलकर पॉइंट की ओर से एक रन लिया|
ओवर 41 : 227/2
6 रन
140.1
140.2
040.3
140.4
1 WD
40.5
140.5
140.6
ड. मिचेल
76 (62)
ग. फिलिप्स
8 (5)
म. रहमान
8-0-36-1
40.6
1
मुस्तफिजुर रहमान To डैरेल मिचेल
इस बार भी मिस टाइम पुल शॉट और एक ही रन मिल पायेगा| 54 गेंदों पर 19 रनों की दरकार है| लेग साइड पर गेंद को खेला और एक रन हासिल कर लिया|
40.5
1
मुस्तफिजुर रहमान To ग्लेन फिलिप्स
मिस टाइम पुल शॉट| स्क्वायर लेग की तरफ गई लेकिन दो फील्डरों के बीच गिर गई| डीप से एक ही रन मिल पाया| अतिरिक्त गति और उछाल के कारण ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई थी गेंद|
40.5
wd
मुस्तफिजुर रहमान To ग्लेन फिलिप्स
वाइड! बाउंसर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ के काफी ऊपर से निकलते हुए कीपर के पास गई| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
40.4
1
मुस्तफिजुर रहमान To डैरेल मिचेल
इस बार लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| मुस्तफिजुर के ऊपर से निकली गेंद और लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
40.3
0
मुस्तफिजुर रहमान To डैरेल मिचेल
आउट साइड एज लेकिन कीपर के काफी आगे गिरी गेंद| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर कट शॉट लगाने गए लेकिन किनारा लगा बैठे थे| अच्छी बात ये रही कि कीपर तक कैरी नहीं कर पाई गेंद|
40.2
1
मुस्तफिजुर रहमान To ग्लेन फिलिप्स
टैप एंड रन| पॉइंट की तरफ गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
40.1
1
मुस्तफिजुर रहमान To डैरेल मिचेल
सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए मिड ऑफ़ की तरफ पंच किया एक रन के लिए|
ओवर 40 : 221/2
15 रन
439.1
139.2
139.3
439.4
139.5
439.6
ग. फिलिप्स
6 (3)
ड. मिचेल
73 (58)
त. अहमद
8-0-56-0
39.6
4
तस्कीन अहमद To ग्लेन फिलिप्स
चौका!!! ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट फाइन लेग की ओर लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| न्यू जीलैंड को अब जीत के लिए 60 गेंदों पर 25 रनों की दरकार है|
39.5
1
तस्कीन अहमद To डैरेल मिचेल
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला|
39.4
4
तस्कीन अहमद To डैरेल मिचेल
चौका!!! एक और बेहतरीन शॉट डैरेल मिचेल के बल्ले से आता हुआ!! ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट खेला| गैप मिला और बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
39.3
1
तस्कीन अहमद To ग्लेन फिलिप्स
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन पूरा किया|