तो कैसा लगा दोस्तों आपको टी20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुकाबला जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को 7 गेंदों पहले ही 8 विकटों से शिकस्त देते हुए इस टी20 वर्ल्ड कप को पहली बार अपने नाम कर लिया| आज के लिए बस इतना ही, आपसे फिर 17 नवंबर को होगी मुलाकात भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले पहले टी20 मुकाबले के साथ जो कि जयपुर के मैदान में होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
विनिंग कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि काफी ख़ुशी हो रही है और साथ में गर्व भी महसूस भी कर रहा हूँ| हमने एक टीम की तरफ खेला था और कुछ उसी प्रकार का प्रदर्शन दिया जिसके लिए हम जाने जाते हैं| यह बहुत बड़ा है। ऐसा करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम बन गई है। बहुत गर्व है। हमारे पास कुछ बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन थे, कुछ बेहतरीन टीम प्रदर्शन। विश्वास नहीं हो रहा है कि हम आज फिनिशिंग लाइन के पार खड़े हैं| आगे कहा कि मेरे लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ज़म्पा हैं। मिच मार्श ने आज अपनी पारी की शुरुआत करने का क्या शानदार तरीका ढूँढा है। वेड और स्टोइनिस ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है|
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हार का दुःख तो है लेकिन खुश हूँ कि टीम यहाँ तक पहुँच पाई| आगे कहा कि हम एक मंच पाने की कोशिश कर रहे थे और सतह कुछ अलग कर रही थी। लेकिन दुबई में कुछ अलग ही रहती है सर्फेस। कुछ साझेदारियों का निर्माण करना और जो हमने सोचा था कि ये एक अच्छा टोटल था, लेकिन हम अंत में ग़लत साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया द्वारा शानदार पीछा किया गया जो काबिले तारीफ़ है। वे शानदार टीम हैं। प्लेयर बाहर आए और अपनी योजनाओं के साथ काम किया। उन्होंने वास्तव में कमाल किया। वास्तव में हमारी टीम के प्रयासों पर गर्व है। फाइनल में यहां आया और इसे अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट दिया लेकिन यह काफी नहीं था। एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थितियां बहुत भिन्न थीं लेकिन हमने अच्छी तरह से समायोजित किया। ऑस्ट्रेलिया को श्रेय।
डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया जिसको हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज का कहना है कि मैं काफी खुश हूँ कि हम ऐसा करने में सफल रहे। आगे कहा कि यह जीत हमारे लिए काफी मायने रखती है और अपने साथियों और सहयोगी स्टाफ की प्रशंसा भी करता हूँ। ये भी बताया कि मैं हमेशा उत्साहित रहता हूँ और फाइनल में कुछ बड़ा करना चाहता था। मानते हैं कि घबराहट थी लेकिन उन्हें खुशी है कि खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिचेल मार्श को दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने बताया कि मैं काफी खुश हूँ लेकिन मेरे पास अभी शब्द नहीं हैं। इस टीम के साथ एक अद्भुत छह सप्ताह रहा। वेस्टइंडीज में कोचिंग स्टाफ मेरे पास आये और कहा कि आप इस टूर्नामेंट में तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करेंगे। मैं मौके पर कूद पड़ा। इसमें ( पहली गेंद पर छक्का लगाने पर) बहुत सारी सोच नहीं है। बस वहां जाना चाहता था और अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहता था।
जोश हेजलवुड कहते हैं कि हमेशा दबाव होता है, बल्लेबाज आपके पास आते हैं और हमने पावरप्ले में अच्छा किया, इसलिए वहां एक अच्छा प्रयास है। आगे कहा कि हमने एक शानदार चेज़ को अंजाम दिया है| केन शानदार खिलाड़ी हैं, और उनकी इस पारी को लम्बे समय तक याद रखा जाएगा। जब हमने खराब गेंदबाजी की तो उन्होंने चारों ओर से रन बनाए और हमें चोट पहुंचाई।
पैट कमिंस का कहना है कि मैं काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूँ और एक बार जब वे घर वापस जाएंगे, तो यह ख़ुशी दोगुणी हो जायेगी। इंडियन टी 20 लीग में खेलने से उन्हें यहां की परिस्थितियों के लिए बहुत जल्दी अनुकूलित करने में मदद की। मिचेल स्टार्क के पास भी एक शब्द है और कहते हैं कि प्रतियोगिता के लिए बिल्ड-अप सबसे अच्छा नहीं था लेकिन उन्होंने सही समय पर क्लिक किया। उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उसके लिए ज़म्पा की प्रशंसा की और कहा कि उनकी गेंदबाजी पेसरों को बहुत आराम देती है।
स्टीव स्मिथ ने बताया कि इसके बहुत मायने हैं। हमने लंबे समय तक कड़ी मेहनत की है और यहां लड़कों के साथ रहना और ट्रॉफी घर ले जाना सम्मान की बात है। वॉर्नर के पिछले दो हफ्ते शानदार रहे हैं। उन्होंने जिस तरह से शुरुआत की और काम को अंजाम दिया वो काबिले तारीफ़ है।
इसी बीच मैथ्यू वेड चैट के लिए नीचे आये। कहते हैं कि यह उनके लिए बहुत बड़ा क्षण है और कहते हैं कि बहुत से लोगों ने उनके लिए दुआ भी की थी। आगे कहते हैं कि उन्हें इस खेल में आने में वास्तव में आत्मविश्वास महसूस हुआ और उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए वार्नर और मार्श को श्रेय जाता है। मार्कस स्टोइनिस इसमें शामिल होते हैं और कहते हैं कि ये एक शानदार ग्रुप है, सब एक-दूसरे से प्यार करते हैं और उन्हें उन पर गर्व है। वह मार्श के लिए बहुत खुश हैं।
मैदान पर बहुत सारे मुस्कुराते हुए चेहरे हैं और ढेर सारे इंटरव्यू भी आने वाले हैं...
पॉवर प्ले का के दौरान फिंच जैसे बड़े बल्लेबाज़ को गंवाने के बाद ऐसा लगा कि अब ये टीम इस रन चेज़ में पूरी तरह से पिछड़ गई लेकिन वॉर्नर (53) और मार्श ने 92 रनों की बेमिसाल साझेदारी निभाते हुए अपनी टीम को इस रन चेज़ में करारी वापसी कराते हुए फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया| लेकिन इन सबके बीच डेविड वॉर्नर ने जिस तरह से पारी को शुरुआत से सम्भाले रखा वो काबिले तारीफ है| लेकिन फिर मार्श ने जिस तरह से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मुकाबले को अंजाम दिया है उसे भूले नहीं भुलाया जाएगा| 7 गेंद पहले 8 विकेट से इस मुकाबले को जीतकर टीम ने फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया|
5 इस टीम के पास 50 ओवर फ़ॉर्मेट की ट्रॉफी है और आज एक नई चमचमाती हुई ट्रॉफी भी इनके पास चली गई है| अब अगर इस रन चेज़ के बारे में बात की जाए तो 173 रन ही बनाने थे 120 गेंदों में लेकिन एक फाइनल में रन चेज़ का दबाव ही कुछ अलग होता है दोस्तों लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से इसे अंजाम दिया पता ही नहीं चला कि दबाव कैसा होता है| कल जिस तरह का रन चेज़ ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ़ किया था आज उससे थोड़ा अलग देखने को मिला| अटैकिंग क्रिकेट कंगारू टीम द्वारा| हालांकि इस रन चेज़ में एक खराब शुरुआत की लेकिन जिस तरह का अंत उन्हें मिला वो काबिले तारीफ़ है|
न इंग्लैंड, ना पाकिस्तान, ना न्यूज़ीलैंड और ना ही भारत, ये चार टीम हॉट फेवरेट्स थी लेकिन बाजी ऑस्ट्रेलिया मार गया| अब समझ आया कि क्यों इस टीम को बड़े टूर्नामेंट्स में बिलकुल भी हलके में नहीं लेना चाहिए| कप्तान फिंच के नाम एक बड़ा कीर्तिमान हुआ दर्ज| ख़ुशी से नहीं समाएंगे आज ये दिग्गज, कईयों की मेहनत आज रंग लाइ है| लेकिन सबसे अहम मिचेल मार्श ने जिस तरह से इस महत्वपूर्ण मुकाबले में एक लाजवाब पारी खेली वो लम्बे समय तक याद रखी जायेगी| एकमात्र मैच हारे थे इस प्रतियोगिता में लेकिन उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा| सेमी फाइनल में मैथ्यू वेड बड़े थे हीरो तो यहाँ पर मार्श ने टीम को खिताब सौंप दिया|
विश्व कप ट्रॉफी की दिशा में चल रही थी ऑस्ट्रेलिया और आज एक लम्बे इंतज़ार के बाद इसपर अपना कब्ज़ा भी जमा लिया| न्यूजीलैंड को टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप में खिताब हासिल हुआ था लेकिन आज यहाँ इस खिताब को पहली बार अपने नाम करने से चूक गई कीवी टीम| 11 साल पहले फाइनल में प्रवेश किया था और वहां इंग्लैंड से हार मिली थी लेकिन आज उस मौके को नहीं गंवाया और इसपर अपना शिकंजा कस लिया| सही समय पर इस टीम के कुछ खिलाड़ी फॉर्म में आये जिन्होंने इस टीम को यहाँ तक ला दिया| वॉर्नर, मार्श, स्टोइनिस और ज़म्पा इन खिलाड़ियों ने सही समय पर फॉर्म को पकड़ा और ख़िताब अपने देश के नाम कराया|
ऑस्ट्रेलिया है हमारा नया टी20 विश्व विजेता!! पहली बार इस ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा| वाह जी वाह!! किसी ने भी इस टी20 वर्ल्ड कप में इस टीम को अपना फेवरेट्स नहीं माना होगा लेकिन जब बात बड़े टूर्नामेंट की आती है तो कंगारू टीम से खतरनाक कोई और नहीं| केन विलियमसन की बेमिसाल का गई व्यर्थ| एक और हार कीवियों को आईसीसी टूर्नामेंट्स में मिली कंगारुओं द्वारा| एक के बाद एक काउंटर अटैक इस रन चेज़ में फिंच एंड आर्मी द्वारा देखने को मिला जिसके लिए ये टीम जानी भी जाती है| डेविड वॉर्नर का दम आया काम| बड़े मैच में बड़े खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होती है और आज हमें वैसा ही कुछ यहाँ भी देखने को मिला|
ओवर 18.5 : 173/2
11 रन
418.1
118.2
118.3
118.4
418.5
ग. मैक्सवेल
28 (18)
म. मार्श
77 (50)
ट. साउदी
3.5-0-43-0
18.5
4
टिम साउदी To ग्लेन मैक्सवेल
चौका!!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को 7 गेंदों पहले ही 8 विकटों से शिकस्त देते हुए इस टी20 वर्ल्ड कप को पहली बार अपने नाम कर लिया| अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया थर्ड मैन की ओर गई गेंद, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके| बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
18.4
1
टिम साउदी To मिचेल मार्श
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला, एक रन आया| जीत के लिए 4 रन चाहिए|
18.3
1
टिम साउदी To ग्लेन मैक्सवेल
मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
18.2
1
टिम साउदी To मिचेल मार्श
मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 गेंदों पर 6 रन चाहिए|
18.1
4
टिम साउदी To मिचेल मार्श
चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| ऑस्ट्रेलिया जीत से 7 रन दूर|
ओवर 18 : 162/2
3 रन
017.1
117.2
017.3
017.4
117.5
117.6
म. मार्श
71 (47)
ग. मैक्सवेल
23 (16)
ए. मिल्ने
4-0-30-0
17.6
1
एडम मिल्ने To मिचेल मार्श
ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेलकर सिंगल लिया| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 गेंदों पर 11 रन चाहिए|
17.5
1
एडम मिल्ने To ग्लेन मैक्सवेल
फुलटॉस गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
17.4
0
एडम मिल्ने To ग्लेन मैक्सवेल
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
17.3
0
एडम मिल्ने To ग्लेन मैक्सवेल
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
17.2
1
एडम मिल्ने To मिचेल मार्श
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
17.1
0
एडम मिल्ने To मिचेल मार्श
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
ओवर 17 : 159/2
10 रन
216.1
416.2
116.3
016.4
1 WD
16.5
116.5
116.6
म. मार्श
69 (44)
ग. मैक्सवेल
22 (13)
ट. बोल्ट
4-0-18-2
16.6
1
ट्रेंट बोल्ट To मिचेल मार्श
कैच का मौका था यहाँ पर गेंदबाज़ के लिए!! ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| हवा में गई गेंद बोल्ट के हाथ को लगकर मिड ऑन की ओर जहाँ से एक रन हो गया| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 18 गेंदों पर 14 रन चाहिए|
16.5
1
ट्रेंट बोल्ट To ग्लेन मैक्सवेल
विकेट लाइन की गेंद को जगह बनाकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
16.5
wd
ट्रेंट बोल्ट To ग्लेन मैक्सवेल
वाइड!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
16.4
0
ट्रेंट बोल्ट To ग्लेन मैक्सवेल
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की बाउंसर गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और जाने दिया कीपर की ओर|