प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार रहमानुल्लाह गुरबाज को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| तो क्रिकेट फैन्स, आज के इस पहले मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हम रुख करते हैं दिन के दूसरे मुकाबले की तरफ जो श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है| आइये अब वहां होगी आपसे मुलाकात|
बल्लेबाज़ी में विकेट कीपर बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज ने 80 रनों की बेमिसाल पारी खेली जबकि उनके अलावा इब्राहिम जादरान ने 44 रन जड़े| पहले विकेट के लिए इन दोनों ने 103 रनों की शानदार शुरुआत दी थी| उसके बाद टीम थोड़ा सा लड़खड़ाई और कीवी टीम के गेंदबाजों के शानदार कम बैक की वजह से बोर्ड पर 159 ही लगा पाए| 160 रनों के इस रन चेज़ में ऐसा लगा था कि कीवी टीम की तरफ से समझ बूझ भरी बल्लेबाज़ी देखने को मिलेगी लेकिन राशिद और उनके गेंदबाजों का इरादा कुछ और ही था| विकटों की शुरुआत फज़ल हक फारूकी ने की तो उसे अंजाम तक पहुंचाने का काम कप्तान राशिद खान ने किया| इन दो गेंदबाजों ने किसी भी कीवी बल्लेबाज़ को विकेट पर टिकने ही नहीं दिया और एक के बाद एक विकेट निकालते चले गए| न्यू जीलैंड के लिए इस रन चेज़ में ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाये| अब इस हार के बाद कीवी टीम का मानोबल काफी नीचे आया होगा ये तो तय है|
टी20 वर्ल्ड कप में एक और बड़ा उलटफेर हुआ है यहाँ पर!! अफगानिस्तान ने न्यू जीलैंड को हरा दिया है| जी हाँ दोस्तों आप बिलकुल सही सुन रहे हैं, राशिद खान की सेना ने केन एंड कम्पनी को 84 रनों से पटखनी दे दी है| महज़ 75 रनों पर ही ऑल आउट हो गई कीवी टीम| इस जीत के साथ अफगानिस्तान को दो और अंक मिल गए हैं और वो अपने ग्रुप में अंक तालिका में 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है| क्या कमाल का क्रिकेट आज राशिद खान की सेना ने किया है| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम के सामने बोर्ड पर 159 रन लगाए और फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए उसे अपने ही अंदाज़ में डिफेंड भी किया|