तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हम चलते हैं आज के दूसरे मुकाबले की ओर जहाँ इंग्लैंड के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 400 रनों का लक्ष्य रखा है...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सदीरा समारविक्रमा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने आज अपनी टीम के लिए जिस तरह से प्रदर्शन किया उसे मैं काफी ख़ुश हूँ| आगे सदीरा ने बोला कि हमने पिछले तीन मुकाबले में अच्छा खेल नहीं दिखाया था लेकिन आज मैं अपनी टीम को जीत के पार ले जाना चाहता था जो मैंने करके दिखाया है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि आज स्पिनर्स के सामने बल्लेबाज़ी करने में दिक्कत आ रही थी क्यों कि पिच से बॉल काफी टर्न प्राप्त कर रही थी|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
ऐसे में दोनों के बीच चौथी विकेट के लिए 77 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| हालाँकि एक समय ऐसा लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज़ टीम को जीत दिलाकर ही लौटेंगे लेकिन आर्यन ने आकर असलंका की पारी का अंत कर दिया| जिसके बाद अंत में धनंजय डी सिल्वा (30) ने संभलकर खेला और सदीरा समारविक्रमा (91) नाबाद ने के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत के पार पहुँचाया| इसी बीच नीदरलैंड टीम के लिए आर्यन दत्त ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि पॉल वैन मीकेरेन और कॉलिन एकरमैन के हाथ 1-1 सफलता लगी| वहीँ बाकि किसी गेंदबाज़ को विकेट नहीं मिली और श्रीलंकाई टीम ने आसानी से मैच को अपने नाम कर लिया|
वहीँ कप्तान कुसल मेंडिस (11) भी कुछ खास नहीं कर पाए और आर्यन दत्त का शिकार बन गए| जिसके बाद मैदान पर आए सदीरा ने संभलकर खेलते हुए पाथुम निसंका (54) के साथ स्कोर बोर्ड को चलाया| इसी बीच पाथुम ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और टीम को 100 रनों के पार ले गए| ऐसे में फिर नीदरलैंड टीम के कप्तान ने गेंदबाज़ी में बदलाव किया और पॉल वैन मीकेरेन के हाथ में बॉल थमाई जिसके बाद उन्होंने निसंका को आउट करते हुए श्रीलंकाई टीम को बैक फुट पर ला दिया| ऐसे में श्रीलंका की पारी डगमगाती हुई नज़र आ रही थी तभी चरिथ असलंका (44) ने पिच के मिजाज़ को समझते हुए सदीरा का साथ दिया और धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ने लगे|
वर्ल्ड कप में पहली जीत हासिल करती हुई श्रीलंकाई टीम!! पहले गेंदबाज़ी तो अब बल्लेबाज़ी में बेहतर करते हुए मेंडिस की सेना ने नीदरलैंड की टीम को 5 विकटों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में अपना खाता 2 अंको के साथ खोला!! पथुम निसंका और सदीरा समारविक्रमा के द्वारा खेली गई अर्धशतकीय पारियों के दम पर श्रीलंकाई टीम ने जीत हासिल किया| 263 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान आई कुसल मेंडिस की सेना की शुरुआत बेहतर नहीं हो पाई और कुसल परेरा (5) के रूप में टीम को पहला झटका लग गया|
ओवर 48.2 : 263/5
4 रन
048.1
448.2
द. हेमंथा
4 (3)
स. समारविक्रमा
91 (107)
क. एकरमैन
8.2-0-39-1
48.2
4
कॉलिन एकरमैन To दुशान हेमंथा
चौका!! इसी के साथ श्रीलंका ने नीदरलैंड की टीम को 5 विकटों से शिकस्त दे दी है!! दुशान हेमंथा के बल्ले से आता हुआ विनिंग शॉट!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने पटकी हुई गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| इसी दौरान श्रीलंकाई टीम ने जीत का जश्न मनाया|
48.1
0
कॉलिन एकरमैन To दुशान हेमंथा
क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
ओवर 48 : 259/5
2 रन
047.1
247.2
047.3
047.4
047.5
047.6
स. समारविक्रमा
91 (107)
द. हेमंथा
0 (1)
वैन बीक
10-0-57-0
47.6
0
लोगन वैन बीक To सदीरा समारविक्रमा
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला| रन नहीं आ सका| श्रीलंका टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 4 रनों की दरकार है|
47.5
0
लोगन वैन बीक To सदीरा समारविक्रमा
कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
47.4
0
लोगन वैन बीक To सदीरा समारविक्रमा
मिड ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं आ सका|
47.3
0
लोगन वैन बीक To सदीरा समारविक्रमा
पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
47.2
2
लोगन वैन बीक To सदीरा समारविक्रमा
नॉट आउट!! बल्लेबाज़ आसानी से क्रीज़ के अंदर पहुँच गए थे!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए पहला रन तेज़ी से लिया जिसके बाद दूसरे के लिए भागे| हालाँकि फील्डर ने सीधा थ्रो स्टंप्स पर किया लेकिन बल्लेबाज़ डाईव लगाकर क्रीज़ में आ गए थे थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखकर बताया| दो रन यहाँ पर मिल गया|
47.1
0
लोगन वैन बीक To सदीरा समारविक्रमा
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर 47 : 257/5
3 रन
246.1
046.2
146.3
046.4
W
46.5
046.6
द. हेमंथा
0 (1)
स. समारविक्रमा
89 (101)
क. एकरमैन
8-0-35-1
46.6
0
कॉलिन एकरमैन To दुशान हेमंथा
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया| श्रीलंका को अब जीत के लिए 6 रन चाहिए|
46.5
W
कॉलिन एकरमैन To धनंजय डी सिल्वा OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! कॉलिन एकरमैन के हाथ लगी पहली विकेट!! धनंजय डी सिल्वा 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर बड़ा शॉट लगाना चाहा| गेंद की गति और टर्न से बीट हो गए और बॉल सीधा स्टंप्स और जा लगी| 257/5 श्रीलंका, जीत से 6 रन दूर|
46.4
0
कॉलिन एकरमैन To धनंजय डी सिल्वा
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
46.3
1
कॉलिन एकरमैन To सदीरा समारविक्रमा
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
46.2
0
कॉलिन एकरमैन To सदीरा समारविक्रमा
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
46.1
2
कॉलिन एकरमैन To सदीरा समारविक्रमा
दुग्गी!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन मिल गया|
ओवर 46 : 254/4
12 रन
045.1
045.2
645.3
045.4
645.5
045.6
डी सिल्वा
30 (35)
स. समारविक्रमा
86 (98)
वैन बीक
9-0-55-0
45.6
0
लोगन वैन बीक To धनंजय डी सिल्वा
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| श्रीलंका को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 9 रनों की दरकार है|
45.5
6
लोगन वैन बीक To धनंजय डी सिल्वा
छक्का!!! एक और बड़ा शॉट धनंजय डी सिल्वा के बल्ले से आता हुआ यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
45.4
0
लोगन वैन बीक To धनंजय डी सिल्वा
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद सीधा थाई पैड्स को लगकर कीपर के हाथ में गई| रन नहीं आ सका|
45.3
6
लोगन वैन बीक To धनंजय डी सिल्वा
छक्का!!! काफी देर बाद धनंजय डी सिल्वा ने बल्ला घुमाया छह रनों के लिए!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
45.2
0
लोगन वैन बीक To धनंजय डी सिल्वा
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
45.1
0
लोगन वैन बीक To धनंजय डी सिल्वा
कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
ओवर 45 : 242/4
6 रन
244.1
044.2
144.3
044.4
044.5
344.6
डी सिल्वा
18 (29)
स. समारविक्रमा
86 (98)
क. एकरमैन
7-0-32-0
44.6
3
कॉलिन एकरमैन To धनंजय डी सिल्वा
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेला| फील्डर से वहां पर हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 3 रन पूरा किया|
44.5
0
कॉलिन एकरमैन To धनंजय डी सिल्वा
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
44.4
0
कॉलिन एकरमैन To धनंजय डी सिल्वा
क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|