प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार डेविड मिलर को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखाई दिए| तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही, अब हम रुख करते हैं दिन के अगले मुकाबले की तरफ जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने तगड़ी बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को दबाव में डाल दिया है| आइये अब वहां होगी आपसे मुलाकात|
104 रनों के इस रन चेज़ में उन्होंने अफ्रीकी टीम के टॉप चार बल्लेबाजों को महज़ 12 के स्कोर पर वापिस पवेलियन भेज दिया था जिसमें हेनरिक क्लासेन का भी एक बड़ा विकेट शामिल था| उसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (33) ने मिलर के साथ मिलकर पारी को सम्भाला और 65 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई| इसके बाद नीदरलैंड ने इस जोड़ी को स्टब्स के विकेट के रूप में तोड़ा लेकिन रन्स कम बचने की वजह से वो इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए| किलर मिलर ने अपने फिनिशिंग अंदाज़ में इस मुकाबले को समाप्त किया और दो महत्वपूर्ण अंक अपनी टीम के खाते में दर्ज कराये|
कभी भी इस मुकाबले में नहीं लगा कि दोनों में से कोई टीम मुकाबले पर पूरी तरह से ड्राइविंग सीट पर है| यही तो मज़ा है इन दोनों टीम के बीच होने वाले टी20 मुकाबलों का जहाँ कौन कब क्या कर दे किसी को पता नहीं चलता| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने जब 103 रन बोर्ड पर लगाए तो हमें लगा था कि प्रोटियाज़ टीम इसे बड़े आराम से हासिल कर लेगी लेकिन नीदरलैंड के गेंदबाजों को ये मंज़ूर नहीं था कि वो बिना लड़ाई किये हार जाए|
दक्षिण अफ्रीका विजयी!! वर्ल्ड कप के एक और मुकाबले में नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला टक्कर का हुआ| इस वर्ल्ड कप में एक और बड़ा उलटफेर होते-होते रह गया| नीदरलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराते-हराते रह गई वरना 3-0 हो जाता| वो तो भला हो किलर मिलर की 59 रनों की पारी का जिसने समझ बूझकर खेलते हुए अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया| हालाँकि ये भी एक लो स्कोरिंग मुकाबला था जो अंत तक रोमांचक रूप में चला|