टिम प्रिंगल को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| तो क्रिकेट फैन्स आज के इस दूसरे मुकाबले से महज़ इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, कल होगी आपसे मुलाकात इस प्रतियोगिता के 8वें मैच के साथ जो भारत और आयरलैंड के बीच न्यू यॉर्क में खेला जाएगा| तब तक रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
इस रन चेज़ में नीदरलैंड टीम ने अपना पहला विकेट महज़ 3 के स्कोर पर माइकल लेविट के रूप में गंवाया| उसके बाद मैक्स ओ डॉड (54) और विक्रमजीत सिंह (22) की जोड़ी ने समय लेकर बल्लेबाज़ी करते हुए 40 रनों की साझेदारी निभाई और अपनी टीम को रन चेज़ में ऊपर ले आये| उसके बाद एंगलब्रेट ने मैक्स का साथ दिया और टीम को लक्ष्य के पास ले आये| आखिरी के समय में कप्तान रोहित पौडेल से चूक हुई और उन्होंने सेट बल्लेबाज़ मैक्स का कैच टपका दिया जिसके बाद उन्होंने बड़े शॉट्स लगाकर अपनी टीम को जीत के साथ दो अंक दिला दिए| इस दौरान नेपाल के गेंदबाजों की तरफ से कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली लेकिन उनके पास स्कोर काफी कम था डिफेंड करने के लिए इस वजह से मुकाबला गंवा बैठे|
इस दौरान बारिश की वजह से मुकाबला देरी से शुरू हुआ था जिसके कारण बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं हो रहा था| टिम प्रिंगल और वैन बीक की जोड़ी ने मिलकर 3-3 विकेट लिए जबकि वैन मीकेरन और बास डी लीडे की जोड़ी ने 2-2 विकेट झटककर नेपाल के बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी| 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडवर्ड्स एंड कम्पनी के लिए ये रन चेज़ इतनी आसान नहीं होने वाली थी और ना ही नेपाल के गेंदबाजों ने इसे आसान होने दिया|
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सातवें मुकाबले में नीदरलैंड ने नेपाल की टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है| नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो गया| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नेपाल की शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं रही| एक के बाद एक बल्लेबाज़ बड़े शॉट्स लगाने के चक्कर में अपनी विकेट गंवाते चले गए| कप्तान रोहित पौडेल ने 35 रनों की समझ बूझ भरी पारी खेली और उनके अलावा अंतिम के ओवरों में गुलशन झा ने 14 और करन केसी ने 17 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 106 रनों के स्कोर तक पहुंचाया|