तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मैच के साथ जो वेस्टइंडीज़ और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए युएई टीम के कप्तान चुंदंगापॉयल रिजवान ने बताया कि सबसे पहले तो मैं अपने कोच का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ| आगे रिजवान ने कहा कि हम पहले मुकाबले से अच्छा प्रदर्शन देने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आज के मुकाबले में हमने सबसे बेहतर खेल दिखाया और जीत हासिल की| जाते-जाते रिजवान ने बताया कि वसीम हमारे साथ जब धरेलू क्रिकेट खेलते हैं तो वो काफ़ी गेंदबाज़ी डेथ के ओवरों में करते हैं| वहीँ रिजवान ने ये भी बोला कि युएई क्रिकेट के लिए ये जीत काफी बड़ी है|
गेरहार्ड इरासमस ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगा कि हमने सामने वाली टीम को 150 से नीचे रखने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन हमने रन चेज़ के दौरान शुरुआत में अपने काफी विकेट्स गंवा दिए जो हमारी हार का असली कारण बना| डेविड वीजे पर कहा कि वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं जो हर जगह जाकर खेलते हैं| हमारे ड्रेसिंग रूम को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुहम्मद वसीम को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हम लोगो का यही प्लान था कि जितना हो सके आगे की ओर गेंदबाज़ी की जाए| आगे वासिम ने बोला कि मैं जब गेंदबाज़ी कर रहा था तो मैंने यही सोच रखा था कि बल्लेबाजों को सामने की ओर शॉट लगाने को मजबूर करूँ ताकि विकेट हासिल करने का मौका बन सके| जाते- जाते वसीम ने बताया कि हम पिछले दो मुकाबले में अच्छा नहीं कर सके जिसके करण हमें उन सब मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन मुझे ख़ुशी है कि हमने वर्ल्ड कप खेलते हुए अपनी पहली जीत हासिल की|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
33 रनों पर वसीम द्वारा छोड़ा गया उनका कैच हार के तोहफे के रूप में युएई को मिल जाता अगर उनका विकेट आखिरी के ओवर में ना गिरता तो| बहरहाल, युएई की टीम इस जीत के साथ इस प्रतियोगिता को कहेगी अलविदा और अब नीदरलैंड जायेगी भारत के ग्रुप में जहाँ उनका मुकाबला टीम इंडिया से 27 अक्टूबर को होगा|
युएई का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला सही साबित होता हुआ दिखा| टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 148 रन लगाए और फिर उस टोटल को डिफेंड करते हुए नामीबिया के 7 बल्लेबाजों को महज़ 69 रन्स पर ही पवेलियन लौटा दिया| तब ऐसा लगा कि मुकाबला अब उनकी ओर पूरी तरह से झुक गया है लेकिन फिर वीजे ने आकर सबकुछ पलट दिया और अंतिम पलों तक युएई की नाक में दम करते दिखे|
नामीबिया ने महज़ 69 रनों पर अपने 7 विकेट्स गंवाने के बाद जिस तरह की शानदार वापसी की थी वो काबिले तारीफ है| डेविड वीजे, आज इस करो या मरो के इस मुकाबले में टीम को उनसे काफी उम्मीद थी और उसपर खरे भी उतर रहे थे लेकिन अंतिम पलों में उनका विकेट टीम को काफी महंगा पड़ गया| महत्वपूर्ण समय पर अर्धशतक तो जड़ा लेकिन टीम को फिनिशिंग लाइन के पार नहीं ले जा सके|
डेविड वीजे यु ब्यूटी!! लेकिन एक शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद भी अपनी टीम को जीत की रेखा के पार नहीं ले जा सके| एक रोमांचक मुकाबले में युएई ने जीत हासिल की| युएई की 7 रनों की एक शानदार जीत के साथ फायदा नीदरलैंड की टीम को हुआ और अब वो सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर गई है| यानी इस ग्रुप से श्रीलंका और नीदरलैंड आगे चली जायेगी और नामीबिया और युएई का सफ़र यहीं पर समाप्त हो गया|
ओवर 20 : 141/8
6 रन
219.1
119.2
119.3
W
19.4
119.5
119.6
र. ट्रम्पेलमैन
25 (24)
ब. शॉल्ट्ज
1 (1)
म. वसीम
2-0-16-1
19.6
1
मुहम्मद वसीम To रूबेन ट्रम्पेलमैन
सिंगल!!! इसी के साथ युएई ने नामीबिया की टीम को 7 रनों से शिकस्त दे दी है!!! कमाल की गेंदबाजी इस आखिरी ओवर में वसीम द्वारा देखने को मिली| एक बार फिर से जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| इसी के साथ नामीबिया की टीम का सफ़र हुआ समाप्त| युएई की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
1
मुहम्मद वसीम To बर्नार्ड शॉल्ट्ज
सिंगल ही मिल पाया इस गेंद पर| यानी अब 1 गेंद पर 9 रनों की दरकार| लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला जड़ में डाली हुई गेंद को, एक ही रन मिल पाया|
बर्नार्ड शॉल्ट्ज अगले बल्लेबाज़, अब 2 गेंद पर 10 रन की दरकार...
19.4
W
मुहम्मद वसीम To डेविड वीजे OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! इसी के साथ शायद नामीबिया की मुकाबले से दूर हो गई है!! डेविड वीजे 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मुहम्मद वसीम के हाथ लगी विकेट| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद आलीशान शराफु जिन्होंने बाउंड्री लाइन पर दबाव में एक शानदार कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| गेंदबाज़ और पूरी टीम ने मनाया विकेट हासिल करने के बाद जश्न| 139/8 नामीबिया, जीत के लिए 2 गेंदों पर 10 रनों की दरकार|
19.3
1
मुहम्मद वसीम To रूबेन ट्रम्पेलमैन
इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| नामीबिया की टीम को जीत के लिए 3 गेंदों पर 10 रनों की दरकार|
19.2
1
मुहम्मद वसीम To डेविड वीजे
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| नामीबिया की टीम को जीत के लिए 4 गेंदों पर 11 रनों की दरकार|
19.1
2
मुहम्मद वसीम To डेविड वीजे
मिड विकेट की ओर वीजे ने गेंद को खेला| फील्डर बॉल को पकड़ने आये| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया| नामीबिया की टीम को जीत के लिए 5 गेंदों पर 12 रनों की दरकार|
अब 6 गेंदों पर 14 रनों की दरकार| मुकाबला बेहद ही टाईट हो गया है| लेकिन अब एक अतिरिक्त फील्डर युएई को अंदर रखना होगा क्यों कि वो ओवर रेट से पीछे चल रहे हैं|
ओवर 19 : 135/7
6 रन
1 WD
18.1
118.1
218.2
118.3
118.4
018.5
018.6
र. ट्रम्पेलमैन
23 (22)
ड. वीजे
52 (33)
ज़. ख़ान
4-0-20-2
18.6
0
ज़हूर ख़ान To रूबेन ट्रम्पेलमैन
एक और डॉट गेंद!!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ज़ोर से बल्ला घुमाया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| गेंद गई सीधा कीपर के हाथ में, रन नहीं मिल सका| नामीबिया की टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 14 रनों की दरकार|
18.5
0
ज़हूर ख़ान To रूबेन ट्रम्पेलमैन
एक अहम डॉट गेंद!!! यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने उसे ब्लॉक किया| रन नहीं मिल सका| अब 7 गेंदों पर 14 रनों की दरकार| मुकाबला काफी टाईट हो गया है|
18.4
1
ज़हूर ख़ान To डेविड वीजे
लॉन्ग ऑफ की ओर वीजे ने खेलकर एक रन लिया| अब यहाँ से 8 गेंदों पर 14 रनों की दरकार होगी| कमाल की गेंदबाजी ज़हूर द्वारा देखने को मिल रही है|
18.3
1
ज़हूर ख़ान To रूबेन ट्रम्पेलमैन
मिड विकेट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| एक रन आ गया|
18.2
2
ज़हूर ख़ान To रूबेन ट्रम्पेलमैन
लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
18.1
1
ज़हूर ख़ान To डेविड वीजे
जड़ में डाली गई गेंद पर वीजे ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
18.1
wd
ज़हूर ख़ान To डेविड वीजे
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 12 गेंदों पर 19 रनों की दरकार|
ओवर 18 : 129/7
16 रन
117.1
417.2
217.3
217.4
617.5
117.6
ड. वीजे
50 (31)
र. ट्रम्पेलमैन
20 (18)
ज. सिद्दीकी
4-0-35-1
17.6
1
जुनैद सिद्दीकी To डेविड वीजे
सिंगल!!! इसी के साथ डेविड वीजे ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! शानदार बल्लेबाज़ी की है अभी तक वीजे ने यहाँ पर अपनी टीम को जीत की ओर ले जाते हुए!! 12 गेंदों पर 20 रनों की दरकार है| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.5
6
जुनैद सिद्दीकी To डेविड वीजे
छक्का!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| नामीबिया टीम को अब जीत के लिए 13 गेंदों पर 21 रनों की दरकार|
17.4
2
जुनैद सिद्दीकी To डेविड वीजे
लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|
17.3
2
जुनैद सिद्दीकी To डेविड वीजे
पुश किया गेंद को और डबल हासिल किया|
17.2
4
जुनैद सिद्दीकी To डेविड वीजे
चौका! चीकी शॉट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके और तेज़ी से सीमा रेखा को पार कर गई चार रनों के लिए|
17.1
1
जुनैद सिद्दीकी To रूबेन ट्रम्पेलमैन
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|