हैरी ब्रूक को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी की वजह से प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| तो क्रिकेट फैन्स इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजात, एक बार फिर से कुछ ही घंटों के बाद आपसे होगी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के साथ| नमस्कार...
इस दौरान नामीबिया के कप्तान ने टॉस जीता था और रन चेज़ करने का फैसला किया था| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने जॉनी बेयरस्टो (31), हैरी ब्रूक (47), मोईन अली (16) और लियाम लिविंगस्टन की 4 गेंदों पर 13 रनों की पारी की बदौलत बोर्ड पर 122 रन लगा दिए| इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार नामीबिया टीम को 127 रनों का लक्ष्य दिया गया| इसे हासिल करते हुए नामीबिया की टीम इंग्लिश गेंदबाजी अटैक के सामने 3 विकेट खोकर 84 रन ही बोर्ड पर लगा पाई और मुकाबला गंवा बैठी| वहीँ इस जीत के बाद इंग्लैंड के अब 4 मैचों में कुल 5 अंक हो गए हैं| उनके ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है और अब उनका और स्कॉटलैंड का एक आखिरी मुकाबला बचा है जहाँ अगर स्कॉटलैंड जीत जाती है तो 7 अंकों के साथ वो सुपर-8 में चली जाएगी और इंग्लैंड बाहर हो जायेगी और कहीं वो ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है तो फिर उनका और इंग्लैंड का 5-5 अंक रह जाएगा और बेहतर नेट रन रेट की वजह से इंग्लैंड सुपर-8 में क्वालीफाई कर सकती है|
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 34 मुकाबले में इंग्लैंड ने नामीबिया को 41 रनों से दी है मात| साथ ही साथ इस बड़ी जीत की वजह से उन्होंने अपने आपको सुपर-8 की क्वालिफिकेशन की रेस में बनाए रखा है| वहीँ इस हार के साथ गेरहार्ड एरासमस एंड कम्पनी का सफ़र इस प्रतियोगिता से समाप्त हो गया| बारिश से बाधित इस मुकाबले में एक समय तो लगा था कि मैच रद्द हो जाएगा और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा लेकिन फिर बारिश रुकी और ग्राउंड स्टाफ की मेहनत और अम्पायरों के सटीक फैसले ने इस मुकाबले को 11-11 ओवरों का कराया लेकिन पहली पारी के दौरान एक बार फिर से कुछ देर की बारिश आई और गेम को 10-10 ओवरों का कर दिया गया|