तो प्यारे दोस्तों कैसा लगा आपको ये मुकाबला? फ़िलहाल इस विमेंस टी20 लीग के एलिमिनेटर मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात 17 मार्च को बैंगलोर और दिल्ली के बीच होने वाले विमेंस टी20 लीग के फ़ाइनल मुकाबले के साथ जो इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एलिस पेरी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हमारी टीम फ़ाइनल में पहुँच गई है| आगे पेरी ने कहा कि आज के मुकाबले में जिस तरह से स्पिन गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया वो तारीफ के काबिल है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम फ़ाइनल मैच में भी अच्छा करने की कोशिश करेंगे|
बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार मुकाबला था| मुझे उम्मीद नहीं थी कि हम इसे इस अंदाज़ में जीत लेंगे| बोर्ड पर जब हमने स्कोर खड़ा किया तो हमें लगा कि हम कम से कम 20 रन कम हैं लेकिन गेंदबाजों और फील्डरों ने अच्छा काम किया| हरमन पर कहा कि वो एक शानदार बल्लेबाज़ हैं लेकिन हमारी तरफ से 18वां और 19वां ओवर जिस तरह से गुज़रा उससे हम मुकाबले में काफी ऊपर आ गए| एलिस पेरी पर कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं| उन्होंने आज जिस तरह की पारी खेली वो काबिले तारीफ है| मैं काफी खुश हूँ कि बैंगलोर की टीम फाइनल में है| हम अब एक और दिन कड़ी मेहनत करेंगे और फाइनल में जीत के लिए जी जान लगायेंगे|
मैच गंवाकर बात करने आई मुंबई टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि हमने कम रनों पर बैंगलोर की टीम को रोक दिया था लेकिन हमने अंत में बल्लेबाज़ी बेहतर नहीं की| आगे हरमनप्रीत ने कहा कि अंतिम की 12 गेंदों पर एक बाउंड्री भी अगर हमने लगाया होता तो मुकाबले का नतीजा कुछ और होता| क्रिकेट के इस मुकाबले से आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है| हाँ जब मेरी विकेट गिरी तो उसके बाद बल्लेबाजों पर दबाव आया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारी टीम में काफी युवा खिलाड़ी थी और सभी ने अपनी ओर से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश की है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
मुंबई की गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए बैंगलोर को महज़ 135 रनों पर ही रोक दिया| इसके जवाब में मुंबई की शुरुआत शानदार रही| सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़ दिए थे तभी मैथ्यूज का विकेट गिरा| उसके कुछ देर बाद यास्तिका भाटिया और नताली स्कीवर ब्रंट भी छोटी-छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौट गई| ब्रंट के आउट होने के बाद भी मुंबई को 68 रनों की दरकार थी जिसके बाद कप्तान हरमन (33) ने टीम को जीत दिलाने का ज़िम्मा अपने ऊपर लिया और एमेलिया कर (27) के साथ 52 रनों की साझेदारी करते हुए लक्ष्य के पास ले गई| इस दौरान बैंगलोर की गेंदबाजों की तरफ से टाईट लाइन पर गेंदबाजी हुई लेकिन मुंबई की इस जोड़ी ने हिम्मत नहीं हारी और समझदारी के साथ गैप्स को ढूँढती चली गई| आखिरी की 18 गेंदों पर 20 रनों की दरकार थी और वहां से मुकाबला पलटा| हरमनप्रीत बड़े शॉट के चक्कर में अपना विकेट गँवा बैठी जिसके बाद बैंगलोर को गेम में वापिस आने का बड़ा मौका मिल गया और आखिरी गेंद तक टाईट गेंदबाजी करते हुए उन्होंने मुंबई को लक्ष्य के पार जाने से रोक दिया|
14 रनों की शुरुआत के बाद बैंगलोर ने अपनी लय गंवा दी और 23/3 हो गई| इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और इन्फॉर्म रिचा घोष और सोफ़िया मोलिनेक्स भी जल्दी ही वापिस लौट गई| फिर बैंगलोर को एक बड़ी साझेदारी की दरकार थी तब एलिस पेरी (66) और जॉर्जिया वारहम (18) के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई जिसकी वजह से बैंगलोर का स्कोर 100 के पार जा सका| इस बीच शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पेरी ने अपना एक और अर्ध शतक पूरा किया लेकिन उसे ज्यादा बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई|
टॉस जीतकर बैंगलोर की टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था| पहले ओवर में टीम की शुरुआत तो 14 रनों के साथ अच्छी हुई थी लेकिन फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्पिन गेंदबाजी का चक्रव्यूह रचा और हेली मैथ्यूज को गेंद थमाई जिन्होंने खतरनाक दिख रही सोफी डिवाइन का विकेट लेते हुए रन गति पर रोक लगाई| उसके बाद कप्तान हरमन ने एक और बड़ा दाव खेला और नताली को गेंद थमाई और उन्होंने भी अपने पहले ही ओवर में कप्तान स्मृति मंधाना का शिकार करते हुए बैंगलोर की टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया| इसके बाद दिशा कासत भी कुछ ख़ास नहीं कर सकी एक और गेंदबाजी चेंज सायका इशाक का शिकार बन गई|
बैंगलोर विजयी!! मुंबई को एलिमिनेटर मुकाबले में 5 रनों से मात देकर पहली बार इस लीग के फाइनल में मारी है एंट्री| यानी अब इस विमेंस टी20 लीग का फाइनल बैंगलोर और दिल्ली के बीच खेला जाएगा| उफ़, मुंबई के लिए इससे निराशा भरा पल नहीं हो सकता| जीता हुआ मुकाबला उनके हाथों से निकल गया| आखिरी के पलों में बैंगलोर की टीम ने मुकाबले को अपनी तरफ मोड़ लिया| टॉस जीतकर स्मृति मंधाना का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला इस अहम मुकाबले में यहाँ पर सही साबित हो गया|
ओवर 20 : 130/6
6 रन
119.1
119.2
219.3
W
19.4
119.5
119.6
ए. कर
27 (25)
अ. कौर
1 (1)
आ. शोभना
2-0-13-1
19.6
1
आशा शोभना To एमेलिया कर
सिंगल!! बड़ा शॉट नहीं लगा पाई एमेलिया कर| आउट साइड एज लग गया और एक ही रन मिल पाया| इसी के साथ बैंगलोर की टीम ने 5 रन से इस मुकाबले को जीत लिया है| यानी अब दिल्ली और बैंगलोर क बीच होगा इस सीज़न का फाइनल मुकाबला| अंतिम ओवर में आशा शोभना ने दिखाया अपनी गेंदबाज़ी का जलवा| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर कवर की ओर शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर की ओर एक टप्पा खाकर गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया| जिसके बाद बैंगलोर की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
1
आशा शोभना To अमनजोत कौर
सिंगल!! अब 1 गेंद पर 7 रन की दरकार है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गई| आउट साइड एज लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन भाग लिया गया|
अमनजोत कौर नई बल्लेबाज़ हैं| मुंबई को जीत के लिए 2 गेंद पर 8 रन की दरकार है...
19.4
W
आशा शोभना To पूजा वस्त्राकर OUT!
आउट!!!! स्टंप!! मैच यहाँ पर काफी रोमांचक हो गया है!! पूजा वस्त्राकर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! आशा शोभना के हाथ लगी सफ़लता| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा कीपर की ओर गई जहाँ से रिचा घोष ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर ही रह गई थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 128/6 मुंबई|
19.3
2
आशा शोभना To पूजा वस्त्राकर
दुग्गी!! इस बार फिर से बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन पूरा कर लिया| मुंबई को अब जीत के लिए 3 गेंदों पर 8 रनों की दरकार है|
19.2
1
आशा शोभना To एमेलिया कर
सिंगल!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने पटकी हुई बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद थी| इसी वजह से एक रन ही मिल पाया| अब 4 गेंदों पर अब 10 रनों की दरकार है|
19.1
1
आशा शोभना To पूजा वस्त्राकर
सिंगल!! 5 गेंद 11 रनों की दरकार है| इस बार बल्लेबाज़ ने आगे आकर गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ खेला| तेज़ी से रन भागी और उसे पूरा किया| अब स्ट्राइक पर एमेलिया कर होंगी|
आशा शोभना आखिरी ओवर लेकर आई हैं...
ओवर 19 : 124/5
4 रन
118.1
018.2
118.3
118.4
W
18.5
118.6
प. वस्त्राकर
1 (1)
ए. कर
25 (23)
स. मोलिनेक्स
4-0-16-1
18.6
1
सोफिया मोलिनेक्स To पूजा वस्त्राकर
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब 6 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है| इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
पूजा वस्त्राकर अगली बल्लेबाज़ हैं| 7 गेंद 13 रनों की दरकार है...
18.5
W
सोफिया मोलिनेक्स To सजीवन सजाना OUT!
आउट!!! स्टंप आउट!! सजीवन सजाना 1 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! सोफिया मोलिनेक्स के हाथ लगी पहली विकेट| मुकाबला इस समय दिलचस्प हो गया है| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर कवर की ओर पुश करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और कीपर के दस्तानों में गई| इसी बीच रिचा घोष ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया और स्टंपिंग की अपील करने लगी| लेग अम्पायर ने थर्ड अम्पायर की ओर इशारा किया| जिसके बाद रिप्ले में देखने को मिला कि बल्लेबाज़ का पैर क्रीज़ के बाहर ही रह गया था जब कीपर ने स्टंप्स पर गेंद लगाया था| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 123/5 मुंबई, 7 गेंदों पर अब 13 रनों की दरकार है|
18.4
1
सोफिया मोलिनेक्स To एमेलिया कर
सिंगल!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ यहाँ पर!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद थी लेकिन बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर उनके हाथों से एक रन ले लिया| 8 गेंदों पर 13 रनों की दरकार है अब|
18.3
1
सोफिया मोलिनेक्स To सजीवन सजाना
सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| इस बार सामने की तरफ कड़क धोट लगाया लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड वाली विकटों से जा टकराई गेंद और लॉन्ग ऑन की तरफ गई जहाँ से एक रन मिला| 9 गेंद 14 रनों की दरकार है|
18.2
0
सोफिया मोलिनेक्स To सजीवन सजाना
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट लगाने गई लेकिन बीट हो गई| अब 10 गेंदों पर 15 रनों की दरकार है|
18.1
1
सोफिया मोलिनेक्स To एमेलिया कर
सिंगल!! 11 गेंदों पर 15 रनों की दरकार है अब| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| डीप में गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|
सजीवन सजाना नई बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आई हैं| अब यहाँ से 12 गेंदों पर 16 रनों की दरकार है...
ओवर 18 : 120/4
4 रन
017.1
117.2
117.3
117.4
117.5
W
17.6
ह. कौर
33 (30)
ए. कर
23 (21)
श. पाटिल
4-0-16-2
17.6
W
श्रेयंका पाटिल To हरमनप्रीत कौर OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुंबई को लगा सबसे बड़ा झटका यहाँ पर!! श्रेयंका पाटिल के हाथ लगी विकेट!! हरमनप्रीत कौर 33 रन बनाकर पवेलियन लौटी| आगे आकर बल्लेबाज़ ने स्पिन गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में खेला| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा वहां मौजूद फील्डर सोफी डिवाइन के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 120/4 मुंबई, जीत के लिए 12 गेंदों पर 16 रनों की दरकार है|
17.5
1
श्रेयंका पाटिल To एमेलिया कर
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
17.4
1
श्रेयंका पाटिल To हरमनप्रीत कौर
पैडल शॉट खेलकर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग से सिंगल हासिल किया|
17.3
1
श्रेयंका पाटिल To एमेलिया कर
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.2
1
श्रेयंका पाटिल To हरमनप्रीत कौर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|