तो प्यारे दोस्तों कैसा लगा आपको ये मुकाबला? फ़िलहाल इस विमेंस टी20 लीग के 19वें मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे कल मुलाकात दिल्ली और गुजरात के बीच होने वाले विमेंस टी20 लीग के 20वें मुकाबले के साथ जो इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एलिस पेरी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए आज बेहतर प्रदर्शन किया| आगे एलिस पेरी ने कहा कि मैंने आज के मुकाबले में काफी इंजॉय किया है| जाते-जाते उन्होंने कहा कि मुझे रिचा घोष के साथ साझेदारी करते हुए अच्छा लगा| उन्होंने जिस तरह से बड़े शॉट्स खेले उसकी वजह से मुझपर से दबाव काफी कम हुआ|
मुकाबला जीतकर बात करने आई स्मृति मंधाना ने बताया कि इस जीत के बाद काफी अच्छा लग रहा है| हाँ हमने अपना पिछला मुकाबला एक रन से गंवाया था लेकिन वो सब खेल का हिस्सा है| सभी खिलाड़ी अभ्यास सत्र में काफी मेहनत करती हैं और मुकाबले में आकर अपना सर्वश्रेष्ठ देने को देखती हैं| हमें आज अच्छा खेलना ज़रूरी था और एलिस पेरी ने जिस तरह की गेंदबाजी की वो देखकर काफी मज़ा आ रहा था| हमने इसके लिए बात की थी कि हमें किस अनुसार आगे की तरफ बढ़ना है| अच्छी बात है कि अहम समय पर टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है|
मुकाबला गंवाकर बात करने आई मुंबई टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि आज एलिस पेरी ने काफी शानदार गेंदबाज़ी की है| हमने क्रीज़ पर टिककर बल्लेबाज़ी नहीं किया और लगातार विकटों को गंवा दिया जिसके कारण बोर्ड पर हम एक बेहतर टोटल नहीं खड़ा कर सके| आगे हरमनप्रीत ने कहा कि हमारी गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि आज का मुकाबला हमें काफी कुछ सिखा गया है| अब हम एक साथ बैठेंगे और देखेंगे कि हमें अगले मैच के लिए किस तरह की योजना बनानी है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना का टॉस जीतकर आज चेज़ करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| मुंबई जैसी शानदार बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम को महज़ 113 रनों पर समेट दिया और उसके बाद जिस तरह से रिचा घोष (36) और एलिस पेरी (40) की जोड़ी ने 76 रनों की अर्ध शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचाया वो काबिले तारीफ है| बैंगलोर के लिए एलिस पेरी का ये प्रदर्शन उनकी टीम को आगे लेकर जाने के लिए काफी आत्मविश्वास प्रदान करेगा जबकि मुंबई के पास अभी और भी मौका है जहाँ वो दमदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा सकती है|
एलिस पेरी आज अपनी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुईं| पहले गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के कोटे में महज़ 15 रन देकर 6 बड़ी विकेट्स हासिल की और इस लीग के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से दर्ज कराया और उसके बाद बल्ले से 40 रनों की लाजवाब पारी खेलते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया| वहीँ बैंगलोर की इस जीत के बाद अब गुजरात और यूपी का आगे जाने का सपना भी पूरी तरह से चूर-चूर हो गया है|
7 विकटों की एक बड़ी जीत के साथ बैंगलोर ने प्ले ऑफ्स में एंट्री मारी है| वहीँ मुंबई की टीम को अब यहाँ से आगे जाने के लिए दिल्ली और गुजरात वाले मुकाबले पर नज़र बनानी होगी| अगर दिल्ली वो मुकाबला हारी तो मुंबई बेहतर नेट रन रेट की वजह से सीधा फाइनल में जा सकती है और अगर दिल्ली जीती तो मुंबई को बैंगलोर से ही एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा| तो दोस्तों, ये लीग अब अपने आखिरी मुकाम पर आ चुकी है जहाँ से दिग्गज खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा| ऐसा ही कुछ आज बैंगलोर के लिए हरफन मौला खिलाड़ी एलिस पेरी ने किया है|
ओवर 15 : 115/3
15 रन
614.1
114.2
014.3
214.4
214.5
414.6
ए. पेरी
40 (38)
र. घोष
36 (28)
प. वस्त्राकर
3-0-26-0
14.6
4
पूजा वस्त्राकर To एलिस पेरी
चौका!! इसी के साथ बैंगलोर ने मुंबई की टीम को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! साथ ही साथ बैंगलोर की टीम ने प्ले ऑफ्स में अपनी जगह पक्की कर ली है!! एलिस पेरी के बल्ले से आया विनिंग शॉट| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद नहीं थी| गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| इसी दौरान बैंगलोर की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
14.5
2
पूजा वस्त्राकर To एलिस पेरी
एक और दुग्गी!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन बटोरा|
14.4
2
पूजा वस्त्राकर To एलिस पेरी
दुग्गी!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर गैप में शॉट खेलकर 2 रन तेज़ी से पूरा किया|
14.3
0
पूजा वस्त्राकर To एलिस पेरी
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
14.2
1
पूजा वस्त्राकर To रिचा घोष
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर पॉइंट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
14.1
6
पूजा वस्त्राकर To रिचा घोष
छक्का!! रिचा घोष के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
ओवर 14 : 100/3
14 रन
1 WD13.1
113.1
413.2
2 WD13.3
413.3
013.4
113.5
113.6
र. घोष
29 (26)
ए. पेरी
32 (34)
स. इशाक
2-0-24-0
13.6
1
सायका इशाक To रिचा घोष
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| बैंगलोर को जीत के लिए 36 गेंदों पर 14 रनों की दरकार है|
13.5
1
सायका इशाक To एलिस पेरी
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
13.4
0
सायका इशाक To एलिस पेरी
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
13.3
4
सायका इशाक To एलिस पेरी
चौका!! एलिस पेरी के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर ने बाउंड्री लाइन पर गेंद को रोकने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वो बॉल को पकड़ने में नाकामयाब रही और गेंद बाउंड्री लाइन पर जा लगी| अम्पायर ने चार रनों का इशारा किया|
13.3
wd
सायका इशाक To रिचा घोष
वाईड के साथ बाई का एक रन मिल गया| स्वीप शॉट नहीं लगा पाई| कीपर भी उसे नहीं रोक पाई| पैड्स से लगकर दूर गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|
13.2
4
सायका इशाक To रिचा घोष
चौका! इन साइड आउट शॉट और बाउंड्री हासिल हो गई| फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
13.1
1
सायका इशाक To एलिस पेरी
सिंगल!! इस बार ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला, गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
13.1
wd
सायका इशाक To एलिस पेरी
वाइड! डाउन द लेग थी गेंद| बल्लेबाज़ इसपर स्वीप करने गई और बीट हुई| लेग स्टम्प के काफी बाहर थी जिसे कीपर ने रोका| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
ओवर 13 : 86/3
6 रन
112.1
012.2
012.3
412.4
112.5
012.6
र. घोष
24 (24)
ए. पेरी
26 (30)
प. वस्त्राकर
2-0-11-0
12.6
0
पूजा वस्त्राकर To रिचा घोष
पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| अब यहाँ से 42 गेंदों पर 28 रनों की दरकार है|
12.5
1
पूजा वस्त्राकर To एलिस पेरी
इस बार खड़े-खड़े कवर्स की तरफ गेंद को पंच कर दिया| डीप में जबतक इसे फील्ड किया जाता तब तक एक रन का मौका बन गया था|
12.4
4
पूजा वस्त्राकर To एलिस पेरी
चौका! काफी लेट इस गेंद को खेला| थर्ड मैन की तरफ बड़े आराम से उसे गाइड कर दिया| डीप में कोई फील्डर नहीं था इस वजह से आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई गेंद|
12.3
0
पूजा वस्त्राकर To एलिस पेरी
डॉट बॉल!! इस बार बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन का मौका नहीं बन पाया|
12.2
0
पूजा वस्त्राकर To एलिस पेरी
विकेट लाइन पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड ऑन की ओर पंच किया| फील्डर के पास गई गेंद| रन नहीं आ सका|
12.1
1
पूजा वस्त्राकर To रिचा घोष
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डीप कवर की ओर पंच किया| इसी बीच एक रन मिल गया|
ओवर 12 : 80/3
8 रन
111.1
411.2
111.3
111.4
011.5
111.6
र. घोष
23 (22)
ए. पेरी
21 (26)
ए. कर
2-0-13-0
11.6
1
एमेलिया कर To रिचा घोष
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| बैंगलोर को जीत के लिए 48 गेंदों पर 34 रनों की दरकार है|
11.5
0
एमेलिया कर To रिचा घोष
नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! कप्तान हरमन को पता था कि ये रिव्यु शायद व्यर्थ जाने वाला है लेकिन फिर भी एक मौका लिया| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने कुछ देर के बाद रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि विकेट्स मिसिंग थी इस वजह से नॉट आउट करार दी गई| टर्न होकर अंदर की तरफ आई थी बॉल और स्वीप शॉट के दौरान बल्ले को बीट करते हुए शरीर को जा लगी थी| फैसला बल्लेबाज़ के पक्ष में गया|