तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ बैंगलोर ने मुंबई को 2 विकटों से शिकस्त देते हुए इस लीग में जीत के साथ अपना आगाज़ किया| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे होगी कल मुलाकात लीग के दूसरे मैच के साथ जहाँ चेन्नई के सामने होगी दिल्ली| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्षल पटेल को दिया गया जिसको हासिल करने के बाद उन्होंने मुरली कार्तिक से बात करते हुए कहा कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि मैंने पहले ही मुकाबले में अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन दिया| जिसके कारण टीम को जीतने में काफी मदद प्राप्त हुई| मैंने अपनी गेदबाजी में काफी बदलाव किया| काफ़ी धीमी गति की गेंद को डालना सही समझा तो कभी यॉर्क लाइन पर गेंदबाज़ी किया जो मेरे से सफल साबित हुई|
मुरली कार्तिक से बात करते हुए कहा कि पिछले साल भी इस टीम के खिलाफ़ हमने अपना पहला मुकाबला जीता था और आज भी वैसा ही कुछ किया है जिससे टीम में एक उत्साह का माहौल है| पिच पर कहा कि पहले हाफ़ में बल्लेबाज़ी के लिए ज्यादा मददगार थी और मुझे लगा कि बाद में ड्यू आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ| कोहली ने ये भी कहा कि ये एक ऐसा मैदान है जहाँ आप हर गेंद पर बल्ला नहीं चला सकते आपको परिस्थिति के अनुसार खेलना होता है| कोहली ने ये भी कहा कि हर्शल ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया खासकर अंतिम के ओवरों में उन्होंने बल्लेबाज़ों को शांत रखा| शहबाज़ और सुंदर ने भी सही समय पर प्रदर्शन दिया है जिससे टीम को बड़ी राहत मिली है| आगे ये भी कहा कि हमारी बल्लेबाज़ी में डेप्थ है जो हमें कई मायने में मदद प्रदान करेगी| जाते जाते ये भी कहा कि हम अगले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं|
एबी डिविलियर्स ने बात करते हुए कहा कि ये एक कड़क मुकाबला था| काफी अधिक टफ हो गया था अंत में और मैं खुश किस्मत हूँ कि टीम जीत की रेखा के पार जा सकी| रन आउट के दौरान दूसरे रन पर कहा कि ऐसा कभी-कभी आपके साथ हो जाता है, मुझे ऐसा लगा कि वो आसानी से दो रन हो जाएगा लेकिन थ्रो काफी शानदार आया जिसकी वजह से मैं अपनी विकेट गंवा बैठा| मैक्सवेल के साथ खेलने पर कहा कि उनके साथ खेलने पर काफी ख़ुशी होती है क्योंकि वे एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मुकाबले में अपनी जी जान झोंक देते हैं| एबी ने ये भी कहा कि अब हमारी नज़र आगे आने वाले मुकाबले पर होगी|
मैच गंवाकर बात करने आये मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि यह लीग का पहला मुकाबला काफी अहम था जिसको हमने गँवा दिया| हमने पहले तो टॉस गंवाया जिसके कारण हमें पहले बल्लेबाज़ी करने आना पड़ा| इस दौरान हमने स्कोर बोर्ड पर 20 रन कम खड़ा किया| अगर 180 के करीब रन होता तो अभी मैच का हाल कुछ और ही होता| लेकिन अभी काफ़ी समय है यह तो पहला ही मैच था| अभी बहुँत सारे मुकाबले बाकी हैं| जाते-जाते रोहित शर्मा ने कहा कि अब हमारी नज़र आने वाले मुकाबले के ऊपर होगी जिसमें हम और भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे|
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इसी बीच 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से जसप्रीत बुमराह और मार्को जेंसन के हाथ 2-2 विकेट आई| वहीँ क्रुणाल पंड्या के साथ ही साथ ट्रेंट बोल्ट को भी 1-1 मिला| लेकिन मुंबई को जीत के पार नही पहुंचा सके| इस दौरान मुंबई के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला| हालांकि जीत उनके पक्ष में नहीं गई लेकिन जिस तरह का खेल इस टीम ने दिखाया वो काबिले तारीफ़ था| खासकर कप्तान रोहित ने एक बार फिर से अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया| बहरहाल, अगले मुकाबले में ये टीम ज़रूर वापसी करेगी ऐसा सभी जानते हैं|
क्या शानदार शुरुआत हुई है इस लीग की जहाँ मुंबई और बैंगलोर के बीच घमासान देखने को मिला| जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ये लीग काफी रोमांचक होती है इस पहले मुकाबले को देखने के बाद ये पक्का भी हो गया है| कमाल का ये खिलाड़ी है एबी डिविलियर्स जिनकी शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर मुंबई को 2 विकटों से शिकस्त देते हुए इस लीग में अपना पहला क़दम जीत के साथ रखा| 160 रनों को हासिल करने के इरादे से मैदान पर आई कोहली की सेना को शुरुआती दो बड़े झटके 50 रनों के अंदर ही लग गया| जिसके बाद विराट कोहली (33) ने ग्लेन मैक्सवेल (39) के साथ मिलकर 52 रनों की अहम साझेदारी करते हुए टीम को जीत की ओर बढ़ाया| हालाँकि इसी बीच कोहली बुमराह का शिकार हो गए| जिसके कुछ देर बाद ही मैक्सवेल भी पवेलियन की ओर चलते बने| ऐसी हालत में टीम की डूबी हुई नैय्या को पार लगाने के लिए क्रीज़ पर आए एबी डिविलियर्स (48) ने अपने बल्लेबाज़ी की दम पर छक्के और चौके लगाते हुए टीम को जीत के काफी करीब ले आये थे लेकिन अंतिम ओवर में डिविलियर्स का रन आउट होना मुकाबले को काफी रोमांचक बना गया| लेकिन हर्षल ने अंतिम गेंद पर 1 रन लेकर टीम को जीत दिलाया|
ओवर 20 : 160/8
7 रन
119.1
219.2
119.3
W
19.4
1 LB
19.5
119.6
ह. पटेल
4 (3)
म. सिराज
0 (1)
म. जेंसन
4-0-28-2
19.6
1
मार्को जेंसन To हर्षल पटेल
सिंगल और इसी के साथ बैंगलोर ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया| एक नेल बाइटिंग मुकाबले में जीत हासिल की| फुल लेंथ की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में फ्लिक किया| बुमराह वहां पर तैनात थे लेकिन जब तक गेंद उनके हाथों में जाती बल्लेबाजों ने रन भाग लिया|
19.5
lb
मार्को जेंसन To मोहम्मद सिराज
लेग बाई के रूप में आया सिंगल| स्कोर बराबर| अब 1 गेंद पर 1 रन की दरकार| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर खेलने गए जहाँ पैड्स पर खा बैठे गेंद| रन की मांग और भागकर पूरा किया|
19.4
W
मार्को जेंसन To एबी डिविलियर्स OUT!
आउट!! रन आउट!! एक और महत्वपूर्ण समय पर मुंबई ने हासिल की बड़ी विकेट| अब 2 गेंद पर 2 रन की दरकार| 48 रन बनाकर एबी लौट गए पवेलियन| मिड विकेट की दिशा में गेंद को हलके हाथों से खेलकर रन के लिए भागे थे| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग हुई और ईस दौरान मिड विकेट से कृणाल का थ्रो आया कीपर की तरफ| ईशान ने गेंद को लपकते हुए बेल्स उड़ाई जहाँ एबी की डाईव भी उन्हें नहीं बचा पाई|
19.3
1
मार्को जेंसन To हर्षल पटेल
एक और सिंगल!!! ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 3 गेंद 3 रनों की दरकार|
19.2
2
मार्को जेंसन To हर्षल पटेल
दो रन मिल जायेंगे यहाँ पर| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ उठाकर मारा जहाँ से नो मेंस लैंड में गिरी गेंद और दो रन मिल गए|
19.1
1
मार्को जेंसन To एबी डिविलियर्स
पहली ही गेंद पर सिंगल मिला| ऑफ़ स्टम्प पर जड़ में डाली गई गेंद को ब्लॉक किया जहाँ से एक रन हासिल किया|
ओवर 19 : 153/7
12 रन
418.1
218.2
418.3
118.4
W
18.5
118.6
ए. डिविलियर्स
46 (25)
ह. पटेल
0 (0)
ज. बुमराह
4-0-26-2
18.6
1
जसप्रीत बुमराह To एबी डिविलियर्स
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को एबी ने कवर्स की दिशा में खेला और स्ट्राइक अपने पास रखा| अब 6 गेंद पर 7 रन की दरकार|
18.5
W
जसप्रीत बुमराह To काइल जेमीसन OUT!
आउट!! रन आउट!! बढ़िया गेंद, बढ़िया शॉट लेकिन उससे भी शानदार फील्डिंग बुमराह द्वारा| पहले तो गेंद को चौका जाने से रोका और उसके बाद उसे लपककर उठाया और थ्रो करते हुए बेल्स उड़ाई| बल्लेबाज़ काइल इस दौरान रन के लिए भाग खड़े हुए थे जिसके कारण क्रीज़ से काफी बाहर रह गए और रन आउट होकर पवेलियन चलते बने| कमाल का क्रिकेट देखने को मिल रहा मुंबई द्वारा| आखिरी सांस तक मुकाबला नहीं छोड़ रहे| 152/7 बैंगलोर|
18.4
1
जसप्रीत बुमराह To एबी डिविलियर्स
जड़ में डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 8 गेंद 8 रनों की दरकार|
18.3
4
जसप्रीत बुमराह To एबी डिविलियर्स
एक और चौका!!! दूसरी बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| 9 गेंदों पर 9 रनों की दरकार| छोटी लेंथ की गेंद को अपर कट किया और शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से मार दिया चार रनों के लिए|
18.2
2
जसप्रीत बुमराह To एबी डिविलियर्स
इस बार मिड विकेट की दिशा में गेंद को हीव किया जहाँ से बड़ी बाउंड्री के कारण दो रन मिल गए| अब 10 गेंदों में 13 रन की दरकार|
18.1
4
जसप्रीत बुमराह To एबी डिविलियर्स
बाउंड्री!! बुमराह की पहली ही गेंद पर आया चौका जिससे एबी को राहत मिली होगी| लो फुल टॉस गेंद को स्लाइस किया कवर्स बाउंड्री की तरफ| गैप मिला और गेंद सीमा रेखा के ठीक आगे गिरी और चार रनों के लिए निकल गई|
ओवर 18 : 141/6
15 रन
617.1
117.2
117.3
417.4
217.5
117.6
ए. डिविलियर्स
34 (20)
क. जेमीसन
4 (3)
ट. बोल्ट
4-0-36-1
17.6
1
ट्रेंट बोल्ट To एबी डिविलियर्स
सिंगल!!! इसी के साथ स्ट्राइक खुद के पास रखेगे एबी डिविलियर्स| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर 1 रन लिया| बैंगलोर को यहाँ से जीत के लिए 12 गेंदों पर 19 रनों की दरकार|
17.5
2
ट्रेंट बोल्ट To एबी डिविलियर्स
ओवरपिच गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन 2 रन तेज़ी से लेने में हुए कामयाब|
17.4
4
ट्रेंट बोल्ट To एबी डिविलियर्स
चौका!!! इतना सीधा मारा गया ये शॉट कि तीर भी शर्मा जाए| लॉन्ग ऑफ़ और लॉन्ग ऑन फील्डर दोनों के बीच से निकल गई गेंद चार रनों के लिए| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से खेल दिया था|
17.3
1
ट्रेंट बोल्ट To काइल जेमीसन
स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को हीव किया जहाँ से एक ही रन हासिल हुआ|
17.2
1
ट्रेंट बोल्ट To एबी डिविलियर्स
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को एबी डिविलियर्स ने डीप पॉइंट की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन 1 रन पूरा कर लेगे बल्लेबाज़|
17.1
6
ट्रेंट बोल्ट To एबी डिविलियर्स
छक्का!!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को एबी डिविलियर्स ने पूरे पॉवर के साथ लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद नही गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
ओवर 17 : 126/6
5 रन
116.1
016.2
W
16.3
016.4
316.5
116.6
ए. डिविलियर्स
20 (15)
क. जेमीसन
3 (2)
ज. बुमराह
3-0-14-2
16.6
1
जसप्रीत बुमराह To एबी डिविलियर्स
ओवरपिच गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलते हुए सिंगल लिया| 18 गेंद 34 रनों की दरकार|
16.5
3
जसप्रीत बुमराह To काइल जेमीसन
बेहतरीन फील्डिंग मार्को और बोल्ट ने मिलकर की है यहाँ पर| टीम के लिए निश्चित ही एक रन बचाए| गुड लेंथ की गेंद पर फ्रेंच कट लगा था और फाइन लेग पर गई थी गेंद| फील्डर मार्को ने डाईव लगाकर गेंद को रोका लेकिन उसी दौरान बॉल सीमा रेखा की तरफ जाती रही जिसे बोल्ट ने छलांग लगाकर रोक दिया और एक रन बचाया|
16.4
0
जसप्रीत बुमराह To काइल जेमीसन
गुड लेंथ की गेंद को लेग साइड पर खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
काइल जेमीसन अब एबी का साथ देने क्रीज़ पर आएंगे...
16.3
W
जसप्रीत बुमराह To डेनियल क्रिश्चियन OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! बैंगलोर को लगा एक और बड़ा झटका| मुंबई मुकाबले में अपनी पकड़ बनाती हुई| डेनियल क्रिश्चियन 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जसप्रीत बुमराह को मिली दूसरी सफ़लता| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर वहां मौजूद राहुल चहर जिन्होंने कोई ग़लती नही करते हुए गेंद को पकड़ा| 122/6 बैंगलोर|