तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला कोलकाता ने मुंबई 29 गेंदों पहले 7 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम अंक अपने नाम किया और अब पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर अपना कब्ज़ा जमा लिया| अभी के लिए बस इतना ही आप से अब कल होगी मुलाकात चेन्नई और बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जोकि शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, टाटा, बाए-बाए...
मैन ऑफ़ द मैच सुनील नारेन को दिया गया| उन्होंने टीम की जीत की ख़ुशी जताई और कहा कि हमे इस तरह की वापसी की दरकार थी और अब हमने मोमेंटम हासिल कर लिया है| ये भी बताया कि हमने सही समय पर विकेट्स हासिल किये जिसकी वजह से विरोधी टीम को एक बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया| जाते-जाते सुनील ने ये भी कहा कि अब हम अपने आगे आने वाले मुकाबले पर ध्यान देंगे और कोशिश करेंगे कि इस लय को बरकरार रखें|
मैच जीतने के बाद बात करने आए कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया कि मुझे काफ़ी ख़ुशी हो रही है कि हमारे सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल का नमूना पेश किया| वेंकटेश अय्यर के बारे में मॉर्गन ने बोला कि वो जिस तरह से शुरुआत में बल्लेबाज़ी करते हुए बड़ा-बड़ा शॉट लगाते है वो काबिले तारीफ है| अब हमारी कोशिश होगी कि अगले आने वाले मुकाबले में भी ऐसे ही प्रदर्शन देते रहे और जीत हासिल करते रहें|
मुकाबला गंवाने के बाद बात करने आये रोहित शर्मा काफी निराश दिखे| उन्होंने कहा कि आज चीज़ें हमारे साथ नहीं गई| हमने बल्लेबाज़ी में शुरुआत अच्छी की थी लेकिन जैसे ही हमारी साझेदारी टूटी उसके बाद हम पूरी तरह से लड़खड़ा से गए| बोर्ड पर फाईट करने वाला टोटल बन गया था लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी आउट ऑफ़ द पार्क रही जिसने हमें मुकाबले में ऊपर आने का मौका ही नहीं दिया| रोहित ने ये भी कहा कि अभी भी काफी कुछ बचा हुआ है और हमने पास्ट में ऐसा कारनामा दोहराया है और उम्मीद करता हूँ कि एक तगड़ी फाईट बैक करते हुए उपर आने की कोशिश करेंगे|
155 रनों के स्कोर को डिफेंड करने मुंबई की टीम मैदान पर आई| लेकिन शुरुआती ओवरों में विकेट ना मिलना उनके लिए हार का कारण बन गया| ऐसे तो बुमराह और बोल्ट पॉवर प्ले में ही सामने वाली टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा देते हैं लेकिन आज का मैच कुछ अलग सा हुआ| इस दौरान मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें मात्र एक गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने 3 बल्लेबाजों का शिकार किया| उनके सिवा और किसी भी गेंदबाज़ ने अपने खाते में कोई विकेट नहीं डाले|
लक्ष्य को हासिल करने के लिए मॉर्गन के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े लेकिन इसी बीच शुबमन गिल 13 के स्कोर पर अपना विकेट बुमराह को दे बैठे| जिसके बाद वेंकटेश अय्यर (53) के साथ मिलकर राहुल त्रिपाठी (74) नाबाद ने शानदार बल्लेबाज़ी किया और 88 रनों की तूफ़ानी साझेदारी करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया| लेकिन एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वेंकटेश भी बुमराह का शिकार बन गए| वहीँ इयोन मॉर्गन (7) ने आकर कुछ शॉट लगाया लेकिन वो भी अपना विकेट बुमराह को देते चले गए| अंत में त्रिपाठी के साथ नितीश राणा (5) ने मिलकर टीम को जीत के पार पहुँचाया|
कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों पर शुरुआती ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए रन गति को काफ़ी तेज़ी से आगे की ओर बढ़ाया| दो बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए अर्धशतकों के कारण मॉर्गन की आर्मी ने रोहित की सेना को 29 गेंदों पहले 7 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम अंक अपने नाम किया और अब पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर अपना कब्ज़ा जमा लिया| कोलकाता के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा गया था जिसे उन्होंने शानदार तरीके से पूरा किया|
15.1
4
Rohit Sharma To Nitish Rana
चौका! और इसी के साथ कोलकाता ने 29 गेंदों पहले 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया है| पॉइंट्स टेबल में भी काफी उलट पलट हुई| रोहित द्वारा ऑफ़ स्टम्प पर रखी गई गेंद जिसे रिवर्स स्वीप करते हुए राणा ने थर्ड मैन की तरफ खेला और चार रनों के साथ अपनी टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचा दिया|
ओवर 15 : 155/3
8 रन
W
14.1
014.2
414.3
114.4
114.5
214.6
R. Tripathi
74 (42)
N. Rana
1 (1)
J. Bumrah
4-0-43-3
14.6
2
Jasprit Bumrah To Rahul Tripathi
बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव और इस दुग्गी के साथ स्कोर हुआ बराबर| जीत से महज़ 1 रन दूर कोलकाता| लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर इस गेंद को फील्ड किया गया, दो ही रन मिल पाया|
14.5
1
Jasprit Bumrah To Nitish Rana
शरीर पर डाली गई गेंद को गली की दिशा में खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
14.4
1
Jasprit Bumrah To Rahul Tripathi
जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला| एक ही रन मिला|
14.3
4
Jasprit Bumrah To Rahul Tripathi
चौका!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को राहुल ने फाइन लेग की दिशा में बॉल को खेला| फील्डर वहां मौजूद नहीं| गैप में गई बॉल मिला चार रन, कोलकाता को जीत के लिए 5 रन चाहिए|
14.2
0
Jasprit Bumrah To Rahul Tripathi
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया, रन नहीं हो सका|
नितीश राणा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
14.1
W
Jasprit Bumrah To Eoin Morgan OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट जस्सी के खाते में गई| अगर कोई और गेंदबाज़ उनका साथ देता आज यहाँ तो मुकाबले का नतीजा कुछ और ही होता| इस बार कप्तान मॉर्गन को छोटी गेंद पर फंसाया| पुल लगाया लेकिन एलिवेशन नहीं मिला| स्क्वायर लेग पर फील्डर बोल्ट तैनात थे जहाँ उन्होंने एक आसान सा कैच लपक लिया| लक्ष्य से अब 9 रन दूर कोलकाता|
ओवर 14 : 147/2
2 रन
113.1
013.2
013.3
113.4
013.5
013.6
R. Tripathi
67 (38)
E. Morgan
7 (7)
A. Milne
3-0-29-0
13.6
0
Adam Milne To Rahul Tripathi
डॉट बॉल के साथ हुई एडम के एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति| महज़ दो ही रन इस ओवर से आये| पटकी हुई गेंद को पुल कर दिया था लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| 36 गेंदों पर 9 रनों की दरकार|
13.5
0
Adam Milne To Rahul Tripathi
कड़क शॉट लेकिन सीधा रोहित की तरफ| कोई रन नहीं|
13.4
1
Adam Milne To Eoin Morgan
पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर पुल किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
13.3
0
Adam Milne To Eoin Morgan
पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
13.2
0
Adam Milne To Eoin Morgan
क़दमों का इस्तेमाल करते हुए शॉट खेलना चाहा लेकिन अच्छा संपर्क नहीं हुआ|
13.1
1
Adam Milne To Rahul Tripathi
ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को अपर कट करते हुए थर्ड मैन की दिशा में खेला और सिंगल हासिल किया|
ओवर 13 : 145/2
17 रन
612.1
012.2
412.3
112.4
012.5
612.6
E. Morgan
6 (4)
R. Tripathi
66 (35)
R. Chahar
3-0-34-0
12.6
6
Rahul Chahar To Eoin Morgan
ओह!! शॉट!! सिक्स!! कप्तान ने भी आते ही अपने रंग दिखाए| फ्लैट सिक्स!!! करारा पुल शॉट, क्या खूबसूरत बैट फ्लो है इस खिलाड़ी का! पटकी गई गेंद को फ्रंटफुट से लगाया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| 42 गेंदों पर 11 रनों की दरकार|
12.5
0
Rahul Chahar To Eoin Morgan
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
12.4
1
Rahul Chahar To Rahul Tripathi
सिंगल, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
12.3
4
Rahul Chahar To Rahul Tripathi
चौका! एक और बार बल्लेबाज़ को मिला भाग्य का साथ| आगे आकर ड्राइव लगाने गए| बाहरी किनारा लेकर स्लिप की तरफ गई गेंद| फील्डर इशान उसके पीछे भागे, गेंद को पहले रोक तो लिया लेकिन उनका पैर उसी दौरान सीमा रेखा से टकरा गया|
12.2
0
Rahul Chahar To Rahul Tripathi
कोई रन नहीं, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|
12.1
6
Rahul Chahar To Rahul Tripathi
छक्का! राहुल को आज टारगेट करते हुए राहुल!! इस बार गेंद को स्लॉग स्वीप किया, पाले में थी गेंद, बड़ा शॉट तो आना ही था भैया| अब तो मुकाबले में महज़ औपचारिकता ही बची है|
ओवर 12 : 128/2
11 रन
611.1
411.2
111.3
W
11.4
011.5
011.6
E. Morgan
0 (2)
R. Tripathi
55 (31)
J. Bumrah
3-0-35-2
11.6
0
Jasprit Bumrah To Eoin Morgan
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|