तो कैसा लगा दोस्तों आपको ये मुकाबला जहाँ कोलकाता ने मुंबई को 52 रनों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात लखनऊ और गुजरात के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद बात करने आये जस्सी ने कहा कि हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन अंत में हमसे चूक हुई जिसकी वजह से मुकाबला हार गए और इसका दुःख है| अपनी विकेट्स पर कहा कि मैं नम्बर्स को नहीं देखता बस अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देता रहता हूँ| मैं हमेशा टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने को देखता हूँ| अब इस साल जो हुआ उसे भूलकर अगले साल बेहतर करने पर ध्यान देना होगा|
मैच जीतकर बात करने आए कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हमने पिछले मुकाबले को काफी बड़े अंतर से गँवा दिया था| अब इस मैच में जीत हासिल करते हुए टॉप चार में जाने की अपनी उम्मीद को बाकी रखा है| आगे अय्यर ने कहा कि पोलार्ड के विकेट को हासिल करने के बाद मुझे रहात मिली| जाते-जाते श्रेयस अय्यर ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि हमारी टीम ने बेहतर खेल दिखाया और हमने मैच को अपने नाम किया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
मुकाबला गंवाकर बात करने आए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि ये स्कोर अर्जित करने वाला था| हमने बेहतरीन गेंदबाज़ी प्रदर्शन किया और बुमराह आज शानदार रहे लेकिन हमारी बल्लेबाज़ी कोलैप्स कर गई जिसकी वजह से हमने मैच को गँवा दिया| आगे रोहित ने कहा कि पिच गेंदबाजी के लिए मददगार थी लेकिन हमें अपनी पारी में संभलकर खेलना था जो हम नहीं कर पाए|
दूसरी ओर आज के इस मुकाबले में मुंबई पहली पारी में तो शानदार तरीके से लड़ी लेकिन रन चेज़ में रोहित एंड कम्पनी पूरी तरह से बिखर गई| टॉस जीतकर आज मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का रन चेज़ का फैसला ग़लत साबित हो गया| कोलकाता जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन अप को एक शानदार शुरुआत के बाद महज़ 165 रनों पर रोक दिया| ऐसा लगा कि रोहित की टीम इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी लेकिन रन चेज़ में कोलकाता की तगड़ी गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से बिखर गई और बचा कुचा काम अंत के तीन लगातार रन आउट ने कर दिया| आज ऐसा लगा कि मुंबई की टीम किसी दबाव में बल्लेबाज़ी कर बैठी| या फिर यूं कहा जाए कि कोलकाता के खिलाड़ियों का दिन था आज| वो जो भी कर रहे थे वो सफल होता चला जा रहा था| लेकिन मेरी नज़र में मुंबई के लिए ये और भी निराश करने वाला पल होगा|
जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई मुंबई!! करो या मरो मुकाबले में कोलकाता की हुई 52 रनों से जीत| दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करते हुए प्ले ऑफ्स की रेस में अब भी बरकरार श्रेयस एंड आर्मी| बल्लेबाज़ी में तो आज इस टीम ने जान नहीं दिखाई लेकिन गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन कर दिया और शानदार बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली मुंबई को टीम को 166 का स्कोर नहीं हासिल करने दिया| फिलहाल दो अंक हासिल करते हुए कोलकाता के बोर्ड पर 10 अंक हो गए और अब वो अंक तालिका में चेन्नई से ऊपर चली गई है| अय्यर एंड कम्पनी को अभी भी आगे के मुकाबलों में जीत ही चाहिए वरना उनका सफ़र प्ले ऑफ्स से पहले समाप्त हो जायेगा|
17.3
W
आंद्रे रसेल To राइली मेरेडिथ OUT!
आउट!!! रन आउट!!! लगातार तीसरा रन आउट करते हुए कोलकाता की टीम ने महज़ 113 रनों पर मुंबई की पारी को समाप्त कर दिया!! इसी के साथ कोलकाता ने मुंबई को 52 रनों से शिकस्त दी!!! जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले पवेलियन की ओर लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया और रन लेने भागे| फील्डर रिंकू सिंह ने गेंद को पकड़कर सीधा स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद सीधा स्टंप्स को जा लगी और उस समय जस्सी क्रीज़ के काफी बाहर थे| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने थर्ड अम्पायर की ओर इशारा किया| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स पर लगी थी तो बुमराह क्रीज़ के काफी बाहर रह गए थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला जिसके बाद कोलकाता जीत का जश्न मनाती हुई दिखी|
17.2
W
आंद्रे रसेल To कीरोन पोलार्ड OUT!
आउट!! रन आउट!! 15 रन बनाकर पोलार्ड लौटे पवेलियन| बड़ा शॉट लगाने गए थे| बल्ले के उपरी हिस्से पर लग गई गेंद| हवा में काफी ऊपर खिल गई| कीपर कैच के लिए गए लेकिन ड्रॉप कर बैठे| पोलार्ड इस दौरान क्रीज़ से बाहर थे| फील्डर वरुण ने कप्तान श्रेयस की तरफ थ्रो किया जिन्होंने बेल्स उड़ाते हुए रन आउट की अपील कर दी| रिप्ले में देखने पर पता चला कि पोलार्ड क्रीज़ से बाहर रह गए थे| इस विकेट के साथ मुंबई की जीत की उम्मीद भी समाप्त हो गई|
17.1
0
आंद्रे रसेल To कीरोन पोलार्ड
कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
ओवर 17 : 112/8
5 रन
016.1
016.2
116.3
1 WD
16.4
116.4
116.5
W
16.6
क. कार्तिकेय
3 (5)
क. पोलार्ड
14 (14)
प. कमिंस
4-0-22-3
16.6
W
पैट कमिंस To कुमार कार्तिकेय OUT!
आउट!!! रन आउट!!! आठवीं विकेट यहाँ पर मुंबई की टीम ने गंवाई!!! कुमार कार्तिकेय 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया और दूसरे के लिए भागे| फील्डर ने गेंद को उठाकर कीपर की ओर थ्रो किया| कीपर ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि बल्लेबाज़ दूसरे रन के दौरान क्रीज़ के काफी बाहर रह गए थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 112/8 मुंबई|
16.5
1
पैट कमिंस To कीरोन पोलार्ड
सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
16.4
1
पैट कमिंस To कुमार कार्तिकेय
नॉट आउट!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर हवा में खेला| एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई बॉल| बल्लेबाज़ रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया और गेंद स्टंप पर जा लगी| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहारा लिया| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स को लगी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
16.4
wd
पैट कमिंस To कुमार कार्तिकेय
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
16.3
1
पैट कमिंस To कीरोन पोलार्ड
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर पोलार्ड ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| एक रन मिल गया|
16.2
0
पैट कमिंस To कीरोन पोलार्ड
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
16.1
0
पैट कमिंस To कीरोन पोलार्ड
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!! 16 ओवर के बाद 107/6 मुंबई, जीत के लिए 24 गेंदों पर 59 रन चाहिए|
ओवर 16 : 107/7
5 रन
215.1
1 LB
15.2
115.3
1 LB
15.4
015.5
015.6
क. कार्तिकेय
1 (3)
क. पोलार्ड
12 (10)
ट. साउदी
3-0-10-1
15.6
0
टिम साउदी To कुमार कार्तिकेय
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|
15.5
0
टिम साउदी To कुमार कार्तिकेय
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
15.4
lb
टिम साउदी To कीरोन पोलार्ड
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
15.3
1
टिम साउदी To कुमार कार्तिकेय
एक और सिंगल!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
15.2
lb
टिम साउदी To कीरोन पोलार्ड
सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिला|
15.1
2
टिम साउदी To कीरोन पोलार्ड
पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और गैप से दो रन हासिल हुआ|
कुमार कार्तिकेय अगले बल्लेबाज़...
ओवर 15 : 102/7
2 रन
W
14.1
114.2
114.3
W
14.4
014.5
W
14.6
म. अश्विन
0 (2)
क. पोलार्ड
10 (7)
प. कमिंस
3-0-17-3
14.6
W
पैट कमिंस To मुरुगन अश्विन OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक बढ़िया जज कैच वरुण द्वारा थर्ड मैन बाउंड्री के ठीक आगे| एक ही ओवर में पैट कमिंस ने तीन विकेट अपने नाम किये!! एम अश्विन बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाया| बल्ले के बीच में तो आई गेंद लेकिन थर्ड मैन पर खड़े फील्डर के ऊपर से नहीं निकल सकी| थर्ड मैन बाउंड्री पर खड़े फील्डर वरुण चक्रवर्ती ने यहाँ पर कोई गलती नहीं करते हुए गेंद को जज किया और पकड़ा कैच| 102/7 मुंबई| अब पूरी ज़िम्मेदारी पोलार्ड के कंधे पर होगी|
14.5
0
पैट कमिंस To मुरुगन अश्विन
बल्लेबाज़ के शरीर की तरफ छोटी गेंद डाली गई| एम अश्विन ने देखा और लीव कर दिया|
एम अश्विन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
14.4
W
पैट कमिंस To डैनियल सैम्स OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट शेल्डन जैकसन बोल्ड पैट कमिंस| एक और विकेट इस ओवर में पैट के खाते में जाती हुई| महज़ 1 के स्कोर पर सैम्स की पारी का हुआ अंत| तेज़ गति से डाली गई छोटी गेंद जिसे लेग साइड पर खेलने गए बल्लेबाज़| बल्ले से लगने के बाद हेलमेट पर जा लगी बॉल और कीपर की तरफ हवा में खिल गई जहाँ से एक आसान सा कैच पकड़ लिया गया| मुंबई अब दबाव के अंदर दिख रही है| 102/6 मुंबई, लक्ष्य से 64 रन दूर|
14.3
1
पैट कमिंस To कीरोन पोलार्ड
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर पोलार्ड ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेलते हुए एक रन निकाला|