तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे कल होगी मुलाकात इस लीग के अगले मैच के साथ जो बेंगलुरु और गुजरात के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वेंकटेश अय्यर को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने बड़े शॉट लगाना शुरू किया ही था कि हमारी टीम के दो विकेट और गिर गए| ऐसे में फिर मैंने समझदारी के साथ खेलना शुरू किया| आगे वेंकटेश ने कहा कि मनीष पांडे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने परिस्थितियों को देखते हुए आज बल्लेबाज़ी की है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मेरा अंत तक क्रीज़ पर बने रहना ही टीम के लिए बेहतर था जो मैंने किया|
मुकाबला जीतकर बात करने आए कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि ये मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण था और अगर हम यहाँ शिकस्त खा जाते तो हमे बाकी के चार मुकाबलों में से दो में जीत हासिल करना ही होता| आगे श्रेयस ने कहा कि मुझे इस जीत से काफी ख़ुशी मिली है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारे दो स्पिनर्स यहाँ पर काफी बेहतर लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करते आए हैं और उनसे आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए मुंबई टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हमने लगातार विकटों को गंवा दिया और साझेदारी नहीं बना सके जिसके कारण हमें मैच गंवाना पड़ा| आगे हार्दिक ने कहा कि गेंदबाजों ने आज काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हम बल्ले से बेहतर खेल नहीं दिखा सके| जाते-जाते उन्होंने बोला कि ये हमारे लिए काफी मुश्किलों वाला समय है लेकिन मैं उम्मीद करता हूँ की ये कठिन दिन जल्दी समाप्त हो जाए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जिसके बाद एक तरफ से क्रीज़ पर टिककर सूर्यकुमार यादव (56) ने बल्लेबाज़ी किया और मिल रहे मौकों पर बड़ा शॉट लगाते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| ऐसे में उनका पूरा साथ टिम डेविड (24) ने दिया और दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 49 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की| जिसके बाद अंतिम के 28 गेंदों पर जब 50 रनों की दरकार थी| तब सूर्यकुमार यादव के रूप में टीम को सातवां झटका लग गया| जिसके बाद टीम को लक्ष्य तक पहुँचाने की पूरी ज़िम्मेदारी टिम डेविड के ऊपर थी लेकिन वो भी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्टार्क की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे और मुंबई की टीम 145 रनों पर ऑल आउट हो गई और कोलकाता ने 24 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया| इसी बीच कोलकाता के लिए मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट निकालकर दिया जबकि वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के हाथ 2-2 सफ़लता लगी| जिसके दमपर कोलकाता की टीम ने जीत हासिल किया|
कोलकाता टीम के हाथ लगी इस सीज़न की सातवीं जीत!! इसी दौरान श्रेयस अय्यर की आर्मी ने प्ले ऑफ्स की तरफ अपना एक और क़दम बढ़ा दिया है!! पहले बल्लेबाज़ी तो बाद में गेंदबाज़ी का बेहतरीन नमूना पेश किया श्रेयस अय्यर की सेना ने यहाँ पर!! इसी बीच वानखेड़े स्टेडियम में करीब 12 सालों के बाद कोलकाता ने मुंबई की पलटन को शिकस्त दी है!! जी हाँ श्रेयस अय्यर की सेना ने हार्दिक पंड्या की आर्मी को 24 रनों से हराया| 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई मुंबई की टीम को पहला झटका ईशान किशन (13) के रूप में जल्दी लग गया| जिसके बाद तो मुंबई की टीम का भी हाल विपक्षी टीम की तरह हो गया| हालाँकि एक के बाद एक बल्लेबाज़ आते रहे और आउट होकर पवेलियन की तरफ जाते रहे| ऐसे में बस 71 रनों के स्कोर पर हार्दिक की सेना ने अपने टॉप 6 बल्लेबाजों को गंवा दिया|
18.5
W
मिचेल स्टार्क To गेराल्ड कोएटज़ी OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ कोलकाता ने मुंबई की टीम को 24 रनों से शिकस्त दे दी है!! मिचेल स्टार्क के हाथ लगी चौथी विकेट!! गेराल्ड कोएटज़ी 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद की गति और लाइन से चकमा खा गए| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा स्टंप्स को जा लगी| जिसके बाद कोलकाता की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.4
1
मिचेल स्टार्क To जसप्रीत बुमराह
बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
18.3
W
मिचेल स्टार्क To पीयूष चावला OUT!
आउट!! कैच आउट!! बैक टू बैक विकेट यहाँ पर मुंबई की पलटन गंवाती हुई!! अब हैट्रिक पर होंगे मिचेल स्टार्क!! इस बार पीयूष चावला शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा वहां मौजूद फील्डर के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 144/9 मुंबई|
पीयूष चावला नए बल्लेबाज़ हैं...
18.2
W
मिचेल स्टार्क To टिम डेविड OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुंबई टीम को लगा एक और बड़ा शॉट यहाँ पर!! मिचेल स्टार्क के हाथ लगी दूसरी विकेट!! टिम डेविड 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा वहां खड़े फील्डर श्रेयस अय्यर के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कैच पकड़ने के बाद अपने ही अंदाज़ में मनाया जश्न| 144/8 मुंबई|
18.1
6
मिचेल स्टार्क To टिम डेविड
छक्का!! टिम डेविड के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! जी हाँ मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| 11 गेंदों पर अब 26 रनों की दरकार है|
ओवर 18 : 138/7
11 रन
017.1
2 LB
17.2
217.3
117.4
617.5
017.6
ग. कोएटज़ी
8 (6)
ट. डेविड
18 (18)
आ. रसेल
4-0-30-2
17.6
0
आंद्रे रसेल To गेराल्ड कोएटज़ी
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
17.5
6
आंद्रे रसेल To गेराल्ड कोएटज़ी
छक्का! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का एक और बार बेहतरीन संपर्क हुआ और गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| मुंबई को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 32 रनों की दरकार है|
17.4
1
आंद्रे रसेल To टिम डेविड
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, सिंगल मिल गया|
17.3
2
आंद्रे रसेल To टिम डेविड
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर दो रन लिया|
17.2
lb
आंद्रे रसेल To टिम डेविड
नॉट आउट!! इसी बीच लेग बाई के रूप में बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया!! कोलकाता टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! लेग स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को लगकर फाइन लेग की दिशा में गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन लिया| गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| जिसके बाद कोलकाता टीम के कप्तान ने रिव्यु लिया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि गेंद लेग स्टंप को मिस करती हुई काफी ऊपर से जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
17.1
0
आंद्रे रसेल To टिम डेविड
डॉट गेंद!! क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक करना चाहा| इसी बीच बॉल तेज़ी से अंदर की ओर आई ओर थाई पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| ये गेंद ऑफ स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी|
ओवर 17 : 127/7
3 रन
116.1
116.2
016.3
116.4
016.5
016.6
ग. कोएटज़ी
2 (4)
ट. डेविड
15 (14)
म. स्टार्क
3-0-26-1
16.6
0
मिचेल स्टार्क To गेराल्ड कोएटज़ी
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| मुंबई को जीत के लिए 18 गेंदों पर 43 रनों की दरकार है|
16.5
0
मिचेल स्टार्क To गेराल्ड कोएटज़ी
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन नहीं हुआ|
16.4
1
मिचेल स्टार्क To टिम डेविड
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
16.3
0
मिचेल स्टार्क To टिम डेविड
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाना चाहा लेकिन गेंद उनके पैर पर जा लगी|
16.2
1
मिचेल स्टार्क To गेराल्ड कोएटज़ी
बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
16.1
1
मिचेल स्टार्क To टिम डेविड
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
ओवर 16 : 124/7
5 रन
115.1
015.2
W
15.3
115.4
215.5
115.6
ट. डेविड
13 (11)
ग. कोएटज़ी
1 (1)
आ. रसेल
3-0-21-2
15.6
1
आंद्रे रसेल To टिम डेविड
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! इस बार बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| मुंबई को जीत के लिए 24 गेंदों पर 46 रनों की दरकार है|
15.5
2
आंद्रे रसेल To टिम डेविड
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर द्वारा ओवर थ्रो हुआ वहां पर| दो रन मिल गया|
15.4
1
आंद्रे रसेल To गेराल्ड कोएटज़ी
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|
गेराल्ड कोएटज़ी नए बल्लेबाज़ हैं...
15.3
W
आंद्रे रसेल To सूर्यकुमार यादव OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुंबई टीम को लगता हुआ सबसे बड़ा झटका!! 49 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! आंद्रे रसेल के हाथ लगी दूसरी विकेट!! सूर्यकुमार यादव 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पैड्स लाइन पर डाली गई फुलटॉस गेंद को स्काई ने अपना पसंदीदा फ्लिक शॉट लगाना चाहा| गेंद बीच बल्ले पर नहीं आई और बल्ले का टॉप एज लेकर फाइन लेग बाउंड्री की ओर हवा में गई| इसी दौरान कीपर फिलिप साल्ट ने गेंद पर अपनी नज़रें जमाई रखीं और उल्टा भगाकर एक शानदार कैच पकड़ा| 120/7 मुंबई, जीत के लिए 27 गेंदों पर 50 रनों की दरकार है|