तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मैच के साथ जो बैंगलोर और यूपी के बीच नवी मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखाई दी| आगे कहा कि इस प्रदर्शन का क्रेडिट सपोर्ट स्टाफ और टीम को जाता है| सलामी जोड़ी पर कहा कि वो अपने-अपने देश के लिए भी बेहतर प्रदर्शन करती हैं और अब हमारे लिए भी कमाल कर रही हैं| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि इस विकेट पर मैंने समय लेकर खेलने का सोचा था और वही किया| मैंने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान प्लानिंग के अनुसार खेलने का सोचा था और उसमें सफल रही|
मैच गंवाने के बाद बात करने आई गुजरात टीम की कप्तान स्नेह राणा ने बताया कि मुझे अपनी टीम की खिलाड़ियों पर गर्व है कि उन्होंने मुंबई जैसी बेहतरीन बल्लेबाज़ी लाइनअप वाली टीम को 160 रनों पर रोक दिया| आगे स्नेह राणा ने कहा कि हाँ हम चेज़ करने में नाकाम रहे लेकिन अगर हम कुछ साझेदारी बनाने में सफल रहते तो मैच का नतीजा कुछ और ही होता| जाते-जाते स्नेह राणा ने बताया कि हमें अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान देने की ज़रुरत है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हाँ भले ही आज मुंबई का मध्यक्रम फ्लॉप रहा लेकिन हरमनप्रीत ने एक बढ़िया फिनिशिंग टच दिया और टीम को 162 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक ले गई| जवाब में गुजरात की शुरुआत सोफिया डंकले के विकेट के साथ हुई लेकिन उसके बाद मुंबई की गेंदबाजों ने दूसरे बल्लेबाजों को पैर जमाने ही नहीं दिया| हरलीन देओल बल्लेबाज़ी के दौरान कुछ अच्छी लगी लेकिन वो भी मुंबई की गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई| अंत में कप्तान राणा ने लक्ष्य के पास टीम को लाने का प्रयास किया लेकिन वो भी असफल रही और उनकी टीम को 55 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी|
एक के बाद एक हर विपक्षी को धूल चटाती हुई नज़र आ रही है हरमनप्रीत एंड कम्पनी| जब कप्तानी में अपना जौहर दिखाना है तब वहां अव्वल और जब बल्लेबाज़ी में टीम को उनके रनों की ज़रुरत है तो वहां अर्धशतक पर अर्धशतक लगाती जा रही हैं| भले ही आज हेली मैथ्यूज न चली हो लेकिन नताली और यस्तिका अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रही हैं| बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाजी, नताली तो हर जगह छाई हुई हैं|
आली रे आली मुंबई पलटन आली!!! जी हाँ मुंबई, सच में आपके जैसा कोई नहीं!!! बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में जीत का पंजा लगा दिया है आपने| 5 में से 5 जीत अब मुंबई के खाते में जाती हुई जिसकी बदौलत उन्होंने प्ले ऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है| बेमिसाल, लाजवाब और शानदार, जितनी भी तारीफ की जाए वो कम होगी| एक बार फिर से गुजरात की टीम को दी करारी शिकस्त| उनके खिलाफ इस प्रतियोगिता में दो मुकाबले खेले और दोनों में करारी शिकस्त दी| टॉस भले ही हरमनप्रीत हार रही हैं लेकिन मुकाबला नहीं| इस प्रतियोगिता की अबतक की एकमात्र टीम जिसे कोई नहीं हरा सका है| और हाँ दोस्तों पांचो की पांचो जीत एकतरफ़ा ही रही है हरमनप्रीत की सेना के लिए|
ओवर 20 : 107/9
2 रन
019.1
119.2
019.3
019.4
119.5
019.6
स. वर्मा
18 (19)
म. जोशी
7 (9)
स. इशाक
4-0-20-0
19.6
0
सायका इशाक To सुषमा वर्मा
डॉट गेंद!!! इसी के साथ मुंबई की टीम ने गुजरात को 55 रनों से करारी शिकस्त दे दी है!!! इसी के साथ मुंबई की टीम ने प्ले ऑफस में अपनी जगह पक्की कर ली है!! ऑफ स्टंप्स के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका| इसी के साथ पूरी मुंबई की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
1
सायका इशाक To मानसी जोशी
इस बार पुश किया गेंद को और गैप से सिंगल हासिल किया|
19.4
0
सायका इशाक To मानसी जोशी
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
19.3
0
सायका इशाक To मानसी जोशी
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
19.2
1
सायका इशाक To सुषमा वर्मा
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
19.1
0
सायका इशाक To सुषमा वर्मा
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं बन सका|
ओवर 19 : 105/9
7 रन
118.1
018.2
118.3
118.4
418.5
018.6
म. जोशी
6 (6)
स. वर्मा
17 (16)
इ. वोंग
3-0-19-1
18.6
0
इस्सी वोंग To मानसी जोशी
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
18.5
4
इस्सी वोंग To मानसी जोशी
चौका!!! मानसी के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल और मैथ्यूज़ उसके पीछे गई| बॉल तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
18.4
1
इस्सी वोंग To सुषमा वर्मा
इस बार मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
18.3
1
इस्सी वोंग To मानसी जोशी
सिंगल!!! इसी के साथ गुजरात की टीम का 100 रन पूरा हुआ!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन निकाला|
18.2
0
इस्सी वोंग To मानसी जोशी
बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
18.1
1
इस्सी वोंग To सुषमा वर्मा
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन हो गया|
ओवर 18 : 98/9
3 रन
017.1
117.2
W
17.3
017.4
117.5
117.6
स. वर्मा
15 (14)
म. जोशी
1 (2)
ह. मैथ्यूज़
4-0-23-3
17.6
1
हेली मैथ्यूज़ To सुषमा वर्मा
ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाकर एक रन निकाला|
17.5
1
हेली मैथ्यूज़ To मानसी जोशी
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.4
0
हेली मैथ्यूज़ To मानसी जोशी
नॉट आउट!! स्टम्पिंग की अपील थी जिसे अम्पायर ने बिग स्क्रीन पर चेक किया और पाया कि बल्लेबाज़ का पैर क्रीज़ से उठा ही नहीं था| ये देखने के बाद नॉट आउट का इशारा आया| ऑफ़ स्पिन गेंद| टर्न होकर अंदर की तरफ आई| बल्लेबाज़ उसे खेलने गई लेकिन बीट हुई और कीपर ने गेंद को पकड़ते ही बेल्स उड़ा दी थी|
मांसी जोशी आखिरी बल्लेबाज़ होंगी...
17.3
W
हेली मैथ्यूज़ To तनुजा कंवर OUT!
आउट!!! कैच आउट!! मुंबई जीत से बस एक विकेट दूर है!!! हेली मैथ्यूज़ के हाथ लगी तीसरी विकेट!! तनुजा कंवर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटी| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से ग्लव्स को लगती हुई शॉर्ट लेग की ओर हवा में गई जहाँ से कीपर भाटिया ने आगे की ओर भागकर कैच पकड़ा| अम्पायर ने भी आउट करार दे दिया| 96/9 गुजरात|
17.2
1
हेली मैथ्यूज़ To सुषमा वर्मा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.1
0
हेली मैथ्यूज़ To सुषमा वर्मा
टर्न एंड मिस!! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
ओवर 17 : 95/8
2 रन
116.1
116.2
W
16.3
016.4
016.5
016.6
त. कंवर
0 (3)
स. वर्मा
13 (11)
न. स्कीवर
4-0-21-3
16.6
0
नताली स्कीवर To तनुजा कंवर
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| गुजरात की टीम को 18 गेंदों पर 68 रनों की दरकार है|
16.5
0
नताली स्कीवर To तनुजा कंवर
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| रन नहीं आ सका|
16.4
0
नताली स्कीवर To तनुजा कंवर
कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
16.3
W
नताली स्कीवर To किम गार्थ OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक और विकेट गुजरात की टीम का गिरता हुआ!! नताली स्कीवर के हाथ लगी तीसरी विकेट| किम गार्थ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटी| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर हवा में खेला| फील्डर वहां मौजूद हरमनप्रीत कौर जिन्होंने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा| 95/8 गुजरात|