तो प्यारे दोस्तों कैसा लगा आपको ये मुकाबला? फ़िलहाल इस विमेंस टी20 लीग के 16वें मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे कल मुलाकात दिल्ली और बैंगलोर के बीच होने वाले विमेंस टी20 लीग के 17वें मुकाबले के साथ जो इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आई मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए इस तरह से प्रदर्शन किया| आगे हरमन ने कहा कि मैं जानती थी कि हमारी बल्लेबाज़ी अंत तक है| इसी वजह से मैं बड़े-बड़े शॉट लगा रही थी|
मुकाबला गंवाकर बात करने आई गुजरात टीम की कप्तान बेथ मूनी ने बताया कि टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का बचाव करने के लिए बेहतर गेंदबाज़ी की ज़रुरत होती है| हमने 191 रनों का लक्ष्य रखा था जो बेहतर था लेकिन हम आज अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर पाए| आगे मूनी ने कहा कि मुंबई की टीम ने यहाँ पर काफी शानदार बल्लेबाज़ी की है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अब अपने अगले मैच में बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहीँ यास्तिका भाटिया (49) अपने अर्धशतक से चूक गई और गार्डनर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठी| ऐसे में मैदान पर आई कप्तान हरमनप्रीत कौर (95) ने हार नहीं मानी और ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए चौके और छक्के की बौछार लगाया दिया| हालाँकि एक समय जो मैच मुंबई के हाथ से निकल रहा था वो हरमन की तूफानी बल्लेबाज़ी के कारण मुकाबले में वापिस आ गई| इसी दौरान हरमन ने अपना अर्धशतक भी जड़ दिया| वहीँ दूसरे छोर से एमेलिया कर (22) ने बाउंड्री लगाने के सिलसिले को बरकरार रखा| ऐसे में दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई| जिसके बाद 1 गेंद पहले ही मुंबई ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया| ऐसे में गुजरात के लिए तनुजा कंवर, एश्ले गार्डनर और शबनम शकील के हाथ 1-1 सफलता लगी| जिसके बाद मुंबई की टीम ने मैच को अपने नाम कर लिया|
कल का दिन गेंदबाजों के नाम था!! तो आज के दिन बल्लेबाजों का रहा है!! जी हाँ विमेंस टी20 लीग में मुंबई की टीम ने किया सबसे बड़ा रन चेज़!! कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खेली 95 रनों की नाबाद कप्तानी पारी!! जिसके दम पर मुंबई ने गुजरात को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! इसी के साथ विमेंस टी20 लीग के इस दूसरे संस्करण में मुंबई की पलटन प्ले ऑफ्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है| 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई मुंबई की पलटन ने शुरुआत शानदार अंदाज़ में किया| इसी बीच दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े| हालाँकि बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में हेली मैथ्यूज़ (18) ने अपना विकेट गंवा दिया| जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने आई नताली स्कीवर-ब्रंट (2) भी ज़्यादा देर क्रीज़ पर टिक नहीं पाई और शबनम शकील ने उन्हें पवेलियन भेज दिया|
ओवर 19.5 : 191/3
13 रन
619.1
419.2
119.3
119.4
119.5
ह. कौर
95 (48)
ए. कर
12 (10)
ए. गार्डनर
3.5-0-22-1
19.5
1
एश्ले गार्डनर To हरमनप्रीत कौर
एक रन!! इसी के साथ मुंबई ने गुजरात की टीम को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! कप्तान हरमनप्रीत के द्वारा लगाया गया विनिंग शॉट!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर स्वीप शॉट खेलकर एक रन लिया| इसी बीच मुंबई की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.4
1
एश्ले गार्डनर To एमेलिया कर
सिंगल!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|
19.3
1
एश्ले गार्डनर To हरमनप्रीत कौर
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| 3 गेंदों पर 2 रनों की दरकार|
19.2
4
एश्ले गार्डनर To हरमनप्रीत कौर
चौका!!! हरमनप्रीत के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| जीत के लिए 4 गेंद पर अब 3 रन चाहिए|
19.1
6
एश्ले गार्डनर To हरमनप्रीत कौर
छक्का!! हरमनप्रीत के बल्ले से आता हुआ इस मुकाबले का एक और बड़ा शॉट!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| 5 गेंदों पर अब 7 रनों की दरकार|
ओवर 19 : 178/3
10 रन
118.1
618.2
118.3
118.4
018.5
118.6
ह. कौर
83 (44)
ए. कर
11 (9)
त. कंवर
4-0-21-1
18.6
1
तनुजा कंवर To हरमनप्रीत कौर
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया| 6 गेंदों पर अब 13 रनों की दरकार है|
18.5
0
तनुजा कंवर To हरमनप्रीत कौर
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
18.4
1
तनुजा कंवर To एमेलिया कर
मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
18.3
1
तनुजा कंवर To हरमनप्रीत कौर
सिंगल!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
18.2
6
तनुजा कंवर To हरमनप्रीत कौर
छक्का!! हरमनप्रीत कौर के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
18.1
1
तनुजा कंवर To एमेलिया कर
सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओहो!! मुकाबला यहाँ पर रुका हुआ है!! मैच के दौरान अचानक से मैदान पर पानी आने लगा जिसको देखते हुए फील्ड अम्पायर्स ने मैच को रोक दिया है| ग्राउंड स्टाफ़ तेज़ी से गीली आउटफील्ड को सुखाने की कोशिश कर रहे हैं| ऐसे में मुंबई की टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 23 रनों की दरकार है|
ओवर 18 : 168/3
24 रन
417.1
017.2
617.3
417.4
417.5
617.6
ह. कौर
75 (40)
ए. कर
9 (7)
स. राणा
4-0-48-0
17.6
6
स्नेह राणा To हरमनप्रीत कौर
छक्का!! ये बल्लेबाज़ काफी शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रही हैं!! मुंबई पूरी तरह से अब मुकाबले में वापसी कर चूकी है!! 12 गेंद पर अब 23 रनों की दरकार है| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की हवा में शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
17.5
4
स्नेह राणा To हरमनप्रीत कौर
चौका! ड्राइव किया गेंद को गैप में| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए|
17.4
4
स्नेह राणा To हरमनप्रीत कौर
चौका!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड विकेट की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
17.3
6
स्नेह राणा To हरमनप्रीत कौर
छक्का!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए|
17.2
0
स्नेह राणा To हरमनप्रीत कौर
ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
17.1
4
स्नेह राणा To हरमनप्रीत कौर
चौका!! हरमनप्रीत कौर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! बल्लेबाज़ द्वारा ऑन ड्राइव का इस्तेमाल, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
ओवर 17 : 144/3
18 रन
416.1
116.2
616.3
5 WD
16.4
016.4
116.5
116.6
ह. कौर
51 (34)
ए. कर
9 (7)
श. शकील
3-0-31-1
16.6
1
शबनम शकील To हरमनप्रीत कौर
मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
16.5
1
शबनम शकील To एमेलिया कर
बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा एक रन|
16.4
0
शबनम शकील To एमेलिया कर
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
16.4
wd
शबनम शकील To एमेलिया कर
वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्कूप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्लेबाज़ के साथ कीपर को भी चकमा देती हुई फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| इसी बीच अम्पायर ने वाइड दिया और बाई के रूप में बाउंड्री का भी इशारा किया|
16.3
6
शबनम शकील To एमेलिया कर
छक्का!! मुंबई अभी मुकाबले में पूरी तरह से बनी हुई है!! शानदार अंदाज़ में यहाँ पर दोनों बल्लेबाज़ खेल रही हैं!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा|
16.2
1
शबनम शकील To हरमनप्रीत कौर
सिंगल!! इसी के साथ हरमनप्रीत कौर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|