तो कैसा लगा दोस्तों आपको इंडियन टी20 लीग का फ़ाइनल मुकाबला जहाँ मुंबई ने दिल्ली को 5 विकटों से शिकस्त देते हुए इंडियन टी20 लीग के ख़िताब को पांचवीं बार अपने नाम कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही आपसे होगी मुलाकात एक नई सीरीज़ के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
विनिंग कप्तान रोहित शर्मा जीत के बाद विनिंग ट्रॉफी हासिल करते हुए बात करने आये| जीत की ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ़ झलक रही थी और उसके बाद उन्होंने अपनी पूरी टीम की जमकर तारीफ़ की| रोहित ने आगे कहा कि ये एक पूरी टीम की जीत है क्योंकि सबने काफी मेहनत की है| 8 में से 5 फाइनल हासिल करते हुए रोहित ने कहा कि हमने जीत को अपनी आदत बनाई है और सबने जिस तरह से खेला है ये उन सबकी जीत है| अपनी कप्तानी पर रोहित ने कहा कि मुझसे ज्यादा उनपर ध्यान देना चाहिए जो परदे के पीछे रहकर काम करते हैं| वो टीम को बनाते हैं और उनकी सराहना होनी चाहिए| रोहित ने आगे कहा कि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं कि किसी के पीछे जाऊं बस सामने वाले को ये बता देता हूँ कि आपका काम क्या है| कृणाल, पोली और हार्दिक में मैं आगे पीछे करता रहता हूँ और वो मुझे सही नतीजा भी देते हैं| हाँ राहुल को अज बाहर रखना काफी टफ था लेकिन परिस्थिति को देखते हुए हमने वो कदम उठाया और खुश हूँ कि जयंत ने कमाल का प्रदर्शन किया| ईशान और सूर्या पर कहा कि दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट बेहतरीन क्रिकेट खेला है| स्काई ने जिस तरह का शॉट्स इस पूरे सीज़न लगाया मुझे भी देखकर ख़ुशी हुई है| फैन्स पर कहा कि उन्हें मैदान पर तो नहीं देख पाए हम लेकिन हम उनसे लगातार जुड़े रहे| वानखेड़े पर नहीं खेला उसका अफ़सोस ज़रूर है लेकिन उम्मीद करता हूँ कि जल्द वहां भी दिखूंगा|
मुंबई के कोच महिला जयवर्दने बात करने आये| उन्होंने अपनी पूरी टीम की जमकर तारीफ़ की| आगे दिल्ली और उनके कोच को भी बधाई दी कि उन्होंने भी इस पूरे सीज़न कमाल का प्रदर्शन किया है| आगे अपनी टीम पर बात करते हुए महिला ने कहा कि हमने सबको बता रखा था कि आपका रोल क्या है और मुझे ख़ुशी है कि सबने अपना काम बखूबी निभाया| उन्होंने मैनेजमेंट और फ्रेंचाईज़ का भी शुक्रिया अदा किया| रोहित शर्मा पर कहा कि वो एक बहुत बेहतरीन कप्तान हैं जिन्हें पता होता है कि कब क्या करना है|
मैच हारने के बाद बात करने आए दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हमने भले ही फ़ाइनल मैच को गँवा दिया हो लेकिन यहाँ तक पहुंचना हमारे लिए काफी बड़ी बात थी| आगे अय्यर ने कहा कि हमने शुरुआत में ही विकेट गँवा दिया था जिसके कारण बोर्ड पर एक बड़ा टोटल खड़ा नही हो सका| जिसके बाद हमने गेंदबाज़ी में भी मुंबई के बल्लेबाजों पर दबाब नही बना सके| जाते-जाते श्रेयस ने कहा कि हम अगले साल अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि इस ट्रॉफी को अपने नाम कर सके|
दिल्ली के कोच रिकी पॉन्टिंग इस दौरान बात करते हुए दिखे| उन्होंने इस दौरान अपनी टीम की काफी सराहना की और खासकर अय्यर के बारे में काफी कुछ कहा| रिकी ने अपनी टीम को इस पोज़ीशन तक लेकर आने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया और ये भी बताया कि इसमें काफी मेहनत लगी है और सबने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे टीम यहाँ तक पहुंची| आगे कहा कि कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिनपर हमारी नज़रें गई हैं जो आगे चलकर बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं|
ऑरेंज कैप के एल राहुल को दिया गया...
फ़ेयर प्ले अवार्ड मुंबई को दिया गया जिसे कप्तान रोहित शर्मा ने हासिल किया|
एमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट का पुरस्कार बैंगलोर के देवदत पदीकल को दिया गया...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार ट्रेंट बोल्ट को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| इस अवार्ड को हासिल करने के बाद बोल्ट ने कहा की ये जीत काफी महत्व रखती है मेरे लिए| इस टीम के साथ ये मेरा पहला टाइटल है| अपने रोल पर कहा कि मुझे काफी अच्छे से समर्थन दिया गया जिसकी वजह से मैं खुलकर अपना बेस्ट दे पाया| पॉवर प्ले में गेंदबाजी करना और ब्रेक थ्रू दिलाने पर कहा कि मुझे जो काम सौंपा गया मैं उसे करने में कामयाब रहा जिसके लिए मैं काफी खुश हूँ|
कृणाल, ईशान और हार्दिक ने इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा कि हमने शुरुआत में जब साथ में खेला था तो काफ़ी मज़ा आया था| वहीँ आगे ईशान ने कहा कि मैं हार्दिक भाई और कृणाल भाई से काफी कुछ सीखता हूँ| आगे कृणाल ने बताया कि ईशान एक शानदार खिलाड़ी है उसका अगर दिन होता है तो वह किसी भी गेंदबाज़ को रन लगा सकता है| जाते-जाते हार्दिक ने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है कि हमने एक बार फिर से फ़ाइनल मैच को जीत लिया|
इस जीत के बाद स्काई और बुम्राह साथ में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए सुनाई दिए| दोनों ही टीम के इस पांचवें खिताब से खुश दिखे| बुम्राह ने कहा कि हम शुरू से ही सबके फेवरेट थे इसलिए हमपर दबाव कुछ ज्यादा था, गर्व महसूस कर रहा हूँ कि हम सबकी उम्मीदों पर खरे उतरे| अपनी गेंदबाज़ी पर बुम्राह ने कहा कि मेरी शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन सुपर ओवर के बाद से मुझमें और भी अधिक कांफिडेंस आ गया था| स्काई ने इसके बाद बात करते हुए कहा कि हाँ रोहित भाई के लिए अपने विकेट का बलिदान मेरे लिए गर्व की बात है क्योंकि वो एक बड़े खिलाड़ी हैं और उस वक़्त टीम को उनकी बल्लेबाज़ी की अधिक ज़रुरत थी|
156 रनों के स्कोर को डिफेंड करने मैदान पर आई दिल्ली की टीम ने शुरुआत में ही मुंबई पर अपना दबदबा नही बनाया जोकि उन्हें लास्ट में महंगा पड़ा| इसी बीच श्रेयस अय्यर ने कुल 6 गेंदबाजों को बॉल थमाया जिसमे से उनके लिए सबसे बेहतर गेंदबाज़ रहे एनरिक नोकिया (2.4-0-25-2) जिन्होंने दो विकेट अपने नाम किया| वहीँ कगिसो रबाडा और मार्कस स्टोइनिस के हाथ 1-1 विकेट लगी| लेकिन जिस तरह से मुंबई के बल्लेबाजों ने उनपर प्रहार किया वो उस दबाव से उबर ही न सके और पूरी तरह से बिखर गए नतीजा वो अपने पहले ख़िताब से दूर रह गए|
हालाँकि डी कॉक के आउट होने के बाद रोहित ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर और 45 रन जोड़े लेकिन एक खराब ताल मेल के चक्कर में स्काई को रोहित के लिए अपने विकेट का बलिदान देना पड़ा| इसके बाद मानो रोहित ने ठान लिया कि जिताकर ही जायेंगे और जब कुछ ही रन चाहिये थे तो वो भी अपना विकेट गँवा बैठे| लेकिन इस साल शुरुआत से ही मुंबई के लिए संकट मोचन बने ईशान किशन ने 33 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत की रेखा के पार ले गए|
दिलवालों की दिल्ली, आप निराश नहीं हों| आपके खिलाड़ियों ने जिस तरह से अंत तक लड़ाई की है वो काबिले तारीफ़ है| इस युवा टीम ने अंत तक लड़ते हुए जिस तरह का जोश और दम दिखाया है उससे इनके फैन्स भी खुश होंगे| इस फाइनल मुकाबले में टॉस तो दिल्ली के पक्ष में गया लेकिन जो परेशानी उनकी शुरुआत से दिक्कत देती रही वो आज भी सामने आई| सलामी जोड़ी एक बार फिर से रही फ्लॉप और टॉप ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया| इस हाई प्रेशर मुकाबले में 156 रन ही बोर्ड पर लगा पायी जिसके जवाब में मुंबई की शुरुआत धाकड़ रही| बड़े मंच पर टीम के सरपंच रोहित शर्मा ने दिखाया अपना जलवा और विरोधी टीम पर खुलकर प्रहार किया| मुंबई के लिए इस सलामी जोड़ी ने 45 रन जोड़े|
मुंबई विजयी!!! सबसे बड़ा था मंच, पांच का पंच मुंबई द्वारा| पांचवीं बार बनी इंडियन टी20 लीग की चैंपियन| ये पुरानी मुंबई है इसमें मैच विनर्स कई हैं!!! अजब ये साल है गजब ये टीम है| किस तरह से एक बड़े फाइनल में प्रदर्शन करना है कोई इस टीम से सीखे| पूरी दुनिया को हिला देने का दम रखने वाली इस टीम ने आज एक बार फिर से अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको हिला दिया है| कप्तान खुश, टीम खुश और साथ ही फैन्स भी खुश| हर तरफ़ तालियां, हर तरफ मुस्कराहट!!! दुनिया भर में इस टीम की गूँज सुनाई दे रही| मज़ा आ गया इस टीम की मेहनत देखकर और जिस तरह का नतीजा आया है उससे तो सभी का रोम रोम खुश हो गया होगा|
18.4
1
ऐनरिक नॉर्टजे To क्रुणाल पांड्या
सिंगल!!!! इसी के साथ मुंबई ने इंडियन टी20 लीग को अपने नाम कर लिया है| मुंबई ने पांचवीं पर अपने नाम किया यहाँ ख़िताब| फुल लेंथ की बॉल को कुणाल ने मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
18.3
W
ऐनरिक नॉर्टजे To हार्दिक पांड्या OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! मुम्बले में आता हुआ मज़ा मुंबई को करना होगा इंतज़ार| हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| नोकिया ने किया अपना दूसरा शिकार| लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए| बल्ले के स्टीकर को लगती हुई बॉल शॉट मिड विकेट की दिशा में हवा में गई| अंजिक्य रहाणे ने कैच पकड़ा|
18.2
1
ऐनरिक नॉर्टजे To ईशान किशन
फुल टॉस बॉल को मिड ऑन की ओर खेला गैप में गई बॉल मिला 1 रन| स्कोर हुआ बराबर 10 गेंदों पर अब मुंबई को जीत के लिए 1 रनों की दरकार|
18.1
1
ऐनरिक नॉर्टजे To हार्दिक पांड्या
आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की ओर खेला 1 रन मिला| 11 गेंदों पर 2 रनों की दरकार|
ओवर 18 : 154/4
7 रन
W
17.1
117.2
417.3
117.4
017.5
117.6
ह. पांड्या
2 (3)
ई. किशन
32 (18)
क. रबाडा
3-0-32-1
17.6
1
कगिसो रबाडा To हार्दिक पांड्या
मिड विकेट की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया| 12 गेंदों पर 3 रनों की दरकार|
17.5
0
कगिसो रबाडा To हार्दिक पांड्या
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
17.4
1
कगिसो रबाडा To ईशान किशन
लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन मिला| मुंबई को जीत के लिए 5 रनों की दरकार|
17.3
4
कगिसो रबाडा To ईशान किशन
चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को ईशान किशन ने थर्ड मैन की दिशा में पुश किया| गैप में गई बॉल मिला चार रन| मुंबई को जीत के लिए 6 रनों की दरकार|
17.2
1
कगिसो रबाडा To हार्दिक पांड्या
ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुय्ल किया 1 रन मिला|
हार्दिक पांड्या बल्लेबाज़ी करने आए...
17.1
W
कगिसो रबाडा To काईरन पोलार्ड OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!!! ट्विस्ट इन टेल? शायद हाँ| अबकी बार रबाडा ने पोलार्ड को आउट करते हुए वापसी के संकेत दिए| काफी हलके में बल्लेबाज़ी करते हुए दिखे इस गेंद पर जिसका फायदा गेंदबाज़ को हुआ| 17 गेंद 10 रनों की दरकार| ऑफ़ स्टम्प की गेंद थोड़ा रूककर आई, ड्राइव मारने गए और अंदरूनी किनारा लेकर ऑफ़ स्टम्प से टकरा गई गेंद| क्या यहाँ से कुछ करिश्मा देखने को मिलेगा?
कगिसो रबाडा आये हैं गेंदबाज़ी के लिए...
ओवर 17 : 147/3
10 रन
016.1
W
16.2
116.3
416.4
416.5
116.6
क. पोलार्ड
9 (3)
ई. किशन
27 (16)
ऐ. नॉर्टजे
2-0-22-1
16.6
1
ऐनरिक नॉर्टजे To काईरन पोलार्ड
सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| आगे डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन मिला| 18 गेंदों पर चाहिए मात्र 10 रन मुंबई को जीत हासिक करने के लिए|
16.5
4
ऐनरिक नॉर्टजे To काईरन पोलार्ड
एक और चौका!! पोलार्ड पॉवर| 19 गेंद 11 रनों की दरकार| पैरों पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ मारा और चार रन हासिल किया|
16.4
4
ऐनरिक नॉर्टजे To काईरन पोलार्ड
चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा मिड ऑफ़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|