अश्विन ने यहाँ छक्का लगाकर टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचाया और दिल्ली का खैमा पूरी तरह से खुश नज़र आया| एक समय दिल्ली की टीम आसानी से लक्ष्य पहुँचती हुई नज़र आ रही थी तो एक पल मुंबई की टीम मैच पर अपना कब्ज़ा करती हुई दिखाई दे रही थी| लेकिन सभी चीजों को पीछे छोड़कर अंत में दिल्ली के दिलेरों में मैच को जीत लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब हम चलते है आज के दूसरे मुकाबले की ओर जहाँ राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है...
चार विकटों से दिल्ली ने जीता मुकाबला| अश्विन ने लगाया विनिंग शॉट!! एक रोमांचक मुकाबला हुआ समाप्त!! दिल्ली और मुंबई के बीच कोई मैच हो और वो रोमांचक ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता| फाइनल ओवर थ्रिलर था ये गेम लेकिन एक स्लो स्कोरिंग मुकाबला काफी बार ऐसा ही रहता है| वो भी अगर आपके सामने एक स्लो पिच हो तो रन चेज़ आसान नहीं होता| मुंबई और दिल्ली की लड़ाई में कभी वो आगे तो कभी ये आगे| हर एक पल रोमांचक रहा यहाँ पर लेकिन जिस तरह से श्रेयस अय्यर ने अंतिम समय तक अपने नफ्स पर संतुलन बनाये रखा और आखिरी ओवर में सय्यम भरी पारी खेली| आखिरी ओवर में चाहिए थे चार रन और ऐसा लगा कि पंजाब और राजस्थान वाला मुकाबला तो कहीं न हो जाए लेकिन जो हुआ वो शायद किसी ने भी नहीं सोचा था क्योंकि ना तो मुंबई इस मुकाबले को अंत तक छोड़ने वाली थी और ना तो दिल्ली|
19.1
6
क्रुणाल पंड्या To रविचंद्रन अश्विन
छक्का!! इसी के साथ दिल्ली ने मुंबई को 4 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अंक अपने नाम किया| आर अश्विन के बल्ले से आती विनिंग शॉट| वाओ!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
ओवर 19 : 126/6
7 रन
018.1
218.2
118.3
218.4
118.5
118.6
र. अश्विन
14 (20)
श. अय्यर
33 (33)
ट. बोल्ट
4-0-24-1
18.6
1
ट्रेंट बोल्ट To रविचंद्रन अश्विन
एक और सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंदों पर 4 रन चाहिए|
18.5
1
ट्रेंट बोल्ट To श्रेयस अय्यर
सिंगल!!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| दिल्ली को जीत के लिए 7 गेंदों पर 5 रन चाहिए|
18.4
2
ट्रेंट बोल्ट To श्रेयस अय्यर
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेला| अश्विन रन लेने के लिए क्रीज़ से काफी आगे भाग आये| रोहित ने गेंद को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| स्टंप्स को मिस करती हुई गेंद डीप मिड विकेट की ओर गई जहाँ से ओवर थ्रो के रूप में 2 रन मिला| दिल्ली को जीत के लिए 8 गेंदों पर 6 रन चाहिए|
18.3
1
ट्रेंट बोल्ट To रविचंद्रन अश्विन
लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर एक रन लिया| दिल्ली को जीत के लिए 9 गेंदों पर 8 रन चाहिए|
18.2
2
ट्रेंट बोल्ट To रविचंद्रन अश्विन
ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को अश्विन ने आगे आकर कवर्स के ऊपर से खेलने का मन बनाया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की दिशा में गई| फील्डर ने गेंद को भागकर अपने पैर से रोका| बल्लेबाजों ने 2 रन तेज़ी से ले लिया| दिल्ली को जीत के लिए 10 गेंदों पर 9 रन चाहिए|
18.1
0
ट्रेंट बोल्ट To रविचंद्रन अश्विन
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेला, हार्दिक ने गेंद को पकड़ा| रन नहीं मिल सका|
ओवर 18 : 119/6
8 रन
017.1
117.2
117.3
117.4
117.5
417.6
श. अय्यर
30 (31)
र. अश्विन
10 (16)
ज. बुमराह
4-0-29-1
17.6
4
जसप्रीत बुमराह To श्रेयस अय्यर
चौका!!! अय्यर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! अब दिल्ली को जीत के लिए 12 गेंदों पर 11 रन चाहिए| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
17.5
1
जसप्रीत बुमराह To रविचंद्रन अश्विन
एक और सिंगल!!! फुलटॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिला|
17.4
1
जसप्रीत बुमराह To श्रेयस अय्यर
विकेट लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिल गया|
17.3
1
जसप्रीत बुमराह To रविचंद्रन अश्विन
डीप कवर्स की ओर अश्विन ने खेलकर एक रन लिया|
17.2
1
जसप्रीत बुमराह To श्रेयस अय्यर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन लिया|
17.1
0
जसप्रीत बुमराह To श्रेयस अय्यर
कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
ओवर 17 : 111/6
6 रन
116.1
016.2
416.3
116.4
016.5
016.6
र. अश्विन
8 (14)
श. अय्यर
24 (27)
नाथन कूल्टर
4-0-19-1
16.6
0
नाथन कूल्टर-नाइल To रविचंद्रन अश्विन
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| दिल्ली को जीत के लिए 18 गेंदों पर 19 रन चाहिए|
16.5
0
नाथन कूल्टर-नाइल To रविचंद्रन अश्विन
कोई रन नहीं| कवर्स की ओर गेंद को खेला, रन नहीं मिल सका|
16.4
1
नाथन कूल्टर-नाइल To श्रेयस अय्यर
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
16.3
4
नाथन कूल्टर-नाइल To श्रेयस अय्यर
चौका!!! पहली बाउंड्री अय्यर अपने पारी का लगाते हुए| लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की ओर बल्लेबाज़ ने पुल किया, गैप में गई बॉल मिला चार रन|
16.2
0
नाथन कूल्टर-नाइल To श्रेयस अय्यर
कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|
16.1
1
नाथन कूल्टर-नाइल To रविचंद्रन अश्विन
ऊपर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
ओवर 16 : 105/6
5 रन
015.1
1 WD
15.2
015.2
115.3
115.4
115.5
115.6
र. अश्विन
7 (11)
श. अय्यर
19 (24)
ट. बोल्ट
3-0-17-1
15.6
1
ट्रेंट बोल्ट To रविचंद्रन अश्विन
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला जहाँ से एक ही रन हासिल हुआ| 24 गेंदों पर 25 रनों की दरकार|
15.5
1
ट्रेंट बोल्ट To श्रेयस अय्यर
लेग साइड पर इस गेंद को बड़े आराम से तह्लाते हुए रन हासिल किया|
15.4
1
ट्रेंट बोल्ट To रविचंद्रन अश्विन
कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
15.3
1
ट्रेंट बोल्ट To श्रेयस अय्यर
आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर एक रन लिया|
15.2
0
ट्रेंट बोल्ट To श्रेयस अय्यर
बेहतरीन फील्डिंग कप्तान रोहित द्वारा| अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका और टीम के लिए कुछ बहुमूल्य रन बचाए| कमाल का क्रिकेट देखने को मिल रहा है यहाँ पर| दबाव अब पूरी तरह से बल्लेबाज़ी टीम पर|
15.2
wd
ट्रेंट बोल्ट To श्रेयस अय्यर
वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा
15.1
0
ट्रेंट बोल्ट To श्रेयस अय्यर
पॉइंट पर खेलते हुए रन की मांग| दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| सही फैसला, फील्डर ने उसे फील्ड करते हुए डायरेक्ट हिट लगाया| कोई रन नहीं हुआ|
ओवर 15 : 100/6
6 रन
014.1
214.2
114.3
114.4
114.5
1 LB
14.6
श. अय्यर
17 (20)
र. अश्विन
5 (9)
नाथन कूल्टर
3-0-13-1
14.6
lb
नाथन कूल्टर-नाइल To श्रेयस अय्यर
लेग बाई के रूप में आया एक रन|दिल्ली की टीम का 100 रन पूरा हुआ| बाउंसर डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल हेलमेट को लगाकर थर्ड मैन की ओर गई, जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन बाई के रूप में लिया| दिल्ली को जीत के लिए 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए|
14.5
1
नाथन कूल्टर-नाइल To रविचंद्रन अश्विन
ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर एक रन लिया|