तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो गुजरात टाईटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम 07.30 बजे अहमदाबाद में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सूर्यकुमार यादव को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि अभी तक 13 मैच हो गए हैं जिसमे से तुम्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा सभी तरह के पुरस्कार मिल गए हैं| तो मुझे मिलने वाला आज का ये पुरस्कार काफी खास है| आगे स्काई ने कहा कि टीम के दृष्टिकोण से ये पारी काफी महत्वपूर्ण थी और ये ट्रॉफी मेरी पत्नी के लिए है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि 15 से 20 रनों के ओवरों की तलाश में हम थे जिसके लिए हमने अंत तक इंतज़ार किया| हालाँकि नमन धीर ने आकर मेरा साथ दिया वो काबिले तारीफ बात थी|
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद बात करते हुए कहा कि हमें इस जीत की काफी जरूरत थी| ये पूरी टीम की मेहनत का फल है| आगे कहा कि बुमराह और सैंटनर ने काफी अच्छा काम किया| हमने सोचा था कि 160 तक पहुंचा जाए लेकिन जिस तरह से नमन ने आखिरी समय में बल्लेबाजी की वो काबिले तारीफ है|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने बताया कि पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नही थी जबकि गेंदबाज़ो को यहाँ काफी मदद मिल रही थी| आगे फाफ ने कहा कि मुंबई की बल्लेबाज़ी लाइनअप काफी मज़बूत थी जो आज देखने को भी मिली है| हालाँकि मैंने आज के मैच को काफी इंजॉय किया है लेकिन हमने अपनी गेंदबाज़ी में आखिरी 2 ओवरों में लगभग 50 रन खर्च कर दिया| हालाँकि हमने 17-18 ओवरों तक कड़ी मेहनत की थी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अक्षर पटेल और मिचेल स्टार्क को हमने आज के मैच में मिस किया है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस स्लो विकेट पर मुंबई जैसी शानदार गेंदबाजी लाइन अप के सामने 181 रनों को चेज करना बेहद मुश्किल था और महज 20 रनों के भीतर फाफ और लोकेश राहुल का विकेट लेकर मुंबई ने दिल्ली की गाड़ी को पूरी तरह से रन चेज की पटरी से उतार दिया| हाँ मध्य क्रम में समीर रिजवी ने 39 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरे एंड से उन्हें किसी और बल्लेबाज का अधिक साथ नहीं मिल सका| इस बीच मुंबई के लिए मिचेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 11 रन देते हुए 3 विकेट हासिल की| उनके अलावा जस्सी को भी 3 जबकि चाहर, बोल्ट, कर्ण शर्मा और जैक्स को 1-1 सफलता हाथ लगी|
इस दौरान तिलक वर्मा ने 27 और अंतिम के ओवरों में नमन धीर ने महज 8 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेलते हुए स्काई का साथ दिया और टीम को इस विकेट पर विनिंग टोटल तक पहुंचा दिया| मुंबई की गाड़ी 18वें ओवर तक 132/5 थी और फिर वहां से मुकाबला घूमा| 19वें ओवर में मुकेश को 27 रन्स पड़े जबकि 20वें ओवर में चमीरा ने 21 रन्स लुटाये और गेम को खुद से काफी दूर कर दिया|
टॉस जीतकर आज दिल्ली के कप्तान फाफ डू प्लेसिस का पहले गेंदबाजी करने का फैसला पहली पारी के 18 ओवरों तक तो सही रहा लेकिन अंतिम को दो ओवरों में गेंदबाजों ने 48 के करीब रन्स लुटा दिए और पूरी तरह से मोमेंटम को अपने हाथ से निकालकर विपक्षी टीम की गोद में डाल दिया| मुंबई की आन बान और शान कहे जाने वाले स्काई ने आज इस टफ पिच पर 73 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 180 के फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया|
इन्डियन प्रीमियर लीग के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से शिकस्त दे दी है| दो महत्वपूर्ण अंक एमआई के खाते में दर्ज हो गए हैं| इन दो अंकों के मुंबई पलटन ने खुद को प्ले ऑफ्स के लिए क्वालिफाई करा लिया है| वहीँ इस लीग में अच्छी शुरुआत के बाद दिल्ली की गाड़ी अब डीरेल हो गई है और प्ले ऑफ्स से बाहर हो गई है|
18.2
W
जसप्रीत बुमराह To मुस्तफिजुर रहमान OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ मुंबई ने दिल्ली की टीम को 59 रनों से शिकस्त देते हुए प्ले ऑफ्स ने अपनी जगह बना ली है!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी तीसरी विकेट| मुस्तफिजुर रहमान बिना अपना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद की गति और लाइन से बल्लेबाज़ चकमा खा गए| ऐसे में बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा स्टंप्स पर जा लगी| तभी मुंबई की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.1
1
जसप्रीत बुमराह To दुशमंथा चमीरा
सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया है|
ओवर 18 : 120/9
5 रन
117.1
017.2
217.3
117.4
117.5
W
17.6
क. यादव
7 (8)
द. चमीरा
7 (9)
क. शर्मा
3-0-31-1
17.6
W
कर्ण शर्मा To कुलदीप यादव OUT!
आउट!! कैच आउट!! इस बार कुलदीप यादव 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! कर्ण शर्मा के हाथ लगी पहली विकेट| आगे आकर बल्लेबाज़ ने स्पिन गेंद पर लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में फील्डर राज अंगद बावा ने बाउंड्री लाइन से आगे की ओर भागकर कैच पकड़ा| 120/9 दिल्ली|
17.5
1
कर्ण शर्मा To दुशमंथा चमीरा
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेलकर एक रन निकाला|
17.4
1
कर्ण शर्मा To कुलदीप यादव
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
17.3
2
कर्ण शर्मा To कुलदीप यादव
दुग्गी!! छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर इस बार दो रन हासिल कर लिया|
17.2
0
कर्ण शर्मा To कुलदीप यादव
विकेट लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
17.1
1
कर्ण शर्मा To दुशमंथा चमीरा
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओवर 17 : 115/8
5 रन
016.1
116.2
116.3
016.4
116.5
216.6
क. यादव
4 (4)
द. चमीरा
5 (7)
ट. बोल्ट
4-0-29-1
16.6
2
ट्रेंट बोल्ट To कुलदीप यादव
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|
16.5
1
ट्रेंट बोल्ट To दुशमंथा चमीरा
ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
16.4
0
ट्रेंट बोल्ट To दुशमंथा चमीरा
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
16.3
1
ट्रेंट बोल्ट To कुलदीप यादव
कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
16.2
1
ट्रेंट बोल्ट To दुशमंथा चमीरा
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.1
0
ट्रेंट बोल्ट To दुशमंथा चमीरा
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| टप्पा खाकर बॉल गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं हो सका|
ओवर 16 : 110/8
5 रन
115.1
215.2
W
15.3
115.4
115.5
015.6
क. यादव
1 (2)
द. चमीरा
3 (3)
ज. बुमराह
3-0-11-2
15.6
0
जसप्रीत बुमराह To कुलदीप यादव
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|
15.5
1
जसप्रीत बुमराह To दुशमंथा चमीरा
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
15.4
1
जसप्रीत बुमराह To कुलदीप यादव
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
अगले बल्लेबाज़ कुलदीप यादव हैं...
15.3
W
जसप्रीत बुमराह To माधव तिवारी OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! माधव तिवारी 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को परख नहीं सके बल्लेबाज़ और गेंद आने से पहले ही बल्ले को चला बैठे| जिसके बाद बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा ऑफ स्टंप्स को जा लगी| 108/8 दिल्ली|
15.2
2
जसप्रीत बुमराह To माधव तिवारी
2 रन मिलेगा यहाँ पर| पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| पहला रन तेजी से लिया, दूसरे के लिए भागे और उसे भी पूरा कर लिया|
15.1
1
जसप्रीत बुमराह To दुशमंथा चमीरा
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|