तो प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात सुपर संडे के डबल हेडर के पहले मैच के साथ जो बेंगलुरु और गुजरात के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
विनिंग कप्तान संजू सैमसन को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का भी पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करते हुए संजू काफी खुश दिखाई दिए| सैमसन ने आगे बात करते हुए कहा कि मुझे विकेट के पीछे से अपनी फील्डिंग के दौरान पिच का अंदाजा हो गया था| रन चेज़ के दौरान हम आक्रामक रूप में खेलने को देख रहे थे और हम उसमें सफल भी हुए| सच बोले तो सामने वाली टीम इस मुकाबले में ऊपर आ रही थी अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान लेकिन टाइम आउट में हमने प्लान बनाया और फिर वापसी की है| पराग एक अच्छे बल्लेबाज़ हैं और हमें उनपर काफी भरोसा है| वो नेट्स में एक घंटे से भी ज्यादा बल्लेबाज़ी करते हैं जिसका फायदा उनको मिल रहा है| मैं भी बल्लेबाज़ी में अच्छा काम कर रहा हूँ| टीम मीटिंग में हम चीज़ों को सिम्पल रखने को देखते हैं|
मैच गंवाकर बात करने आए लखनऊ टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने बताया कि हमने अपने टोटल स्कोर में करीब 20 रन कम बनाए| हालाँकि दीपक हूडा के साथ मेरी साझेदारी हुई थी लेकिन हम उस स्कोर तक नहीं जा सके जो हमने सोचा था| आगे राहुल ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने आज बेहतर प्रदर्शन किया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अमित मिश्रा एक अनुभवी गेंदबाज़ हैं और उन्हें आज इस तरह से गेंदबाज़ी करता हुआ देख मुझे काफी अच्छा लगा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
दोनों ने मिलकर पारी को बुना और रन रेट को अपने कब्ज़े में रखते हुए आगे बढ़ते चले गए| इनके बीच 121 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी हुई जिसने राजस्थान की जीत को सुनिश्चित कर दिया| हाँ इस दौरान ध्रुव को यश ठाकुर की तरफ से दो जीवनदान मिला जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा टीम की गाड़ी को आगे बढ़ाने में लग गए| अछी बात ये रही कि जबतक ये दो बल्लेबाज़ खेलते रहे रन रेट को कभी अधिक बढ़ने नहीं दिया| लखनऊ के लिए उनके इन फॉर्म गेंदबाज़ मोहसिन खान का आज लय में ना होना मुकाबले में काफी फर्क पैदा कर गया|
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए इस टीम को सलामी जोड़ी से जिस तरह की शुरुआत की दरकार थी वो बटलर और जयसवाल की जोड़ी ने दिलाया| पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी पॉवर प्ले के भीतर हुई| उसके बाद महज़ 18 रनों के अंदर ही इस टीम ने अपने तीनों इन फॉर्म बल्लेबाज़ जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल और रियान पराग को गंवाया और रन चेज़ में पूरी तरह से बैक फुट पर चली गई| यहाँ से कप्तान संजू सैमसन (71) के ऊपर काफी कुछ निर्भर कर रहा था और उनको ध्रुव जुरेल (52) का साथ मिला|
टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का रन चेज़ करने का फैसला सही साबित हो गया| इस विकेट पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ की टीम ने कप्तान लोकेश राहुल (76) और दीपक हूडा (50) की बेहतरीन अर्ध शतकीय पारी की बदौलत बोर्ड पर 196 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई| पिछले मैच के हीरो मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन आज की इस पारी में कुछ ख़ास नहीं कर पाए| अगर कप्तान राहुल और हूडा के बीच 115 रनों की शतकीय साझेदारी नहीं आती तो लखनऊ इस स्कोर तक कभी नहीं पहुँच पाती| फिर भी ये स्कोर लखनऊ के लिए डिफेंड करने के लिए इस विकेट पर काफी था लेकिन सामने थी इनफॉर्म टीम राजस्थान जिसकी बल्लेबाज़ी शानदार चल रही है|
राजस्थान ने चखा जीत का स्वाद!!! इसी के साथ जीत का चौका भी यहाँ पर इस टीम ने लगा दिया है| दो महत्वपूर्ण अंक और इस टीम के खाते में चले गए हैं और इसी के साथ अंक तालिका में उनके कुल 16 पॉइंट्स हो गए हैं जिसको देखते हुए ये कहना ग़लत नहीं होगा कि प्ले ऑफ्स की रेस में उनका क्वालिफिकेशन लगभग पक्का हो गया है| शुरुआत से शानदार लय में दिख रही थी ये टीम और आज भी उसी को बरकरार रखते हुए खुद को पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनाए रखा है|
ओवर 19 : 199/3
13 रन
118.1
118.2
018.3
118.4
418.5
618.6
स. सैमसन
71 (33)
ध. जुरेल
52 (34)
यश ठाकुर
4-0-50-1
18.6
6
यश ठाकुर To संजू सैमसन
छक्का!! इसी के साथ कप्तान संजू ने विनिंग शॉट लगा दिया है!! जी हाँ राजस्थान ने लखनऊ की टीम को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! ऑफ स्टंप के बाहर संजू ने शफल किया| ऐसे में गेंदबाज़ ने लेग स्टंप पर लो फुलटॉस गेंद डाली| जिसको बल्लेबाज़ ने फाइन लेग बाउंड्री की तरफ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| इसी बीच पूरी राजस्थान की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.5
4
यश ठाकुर To संजू सैमसन
चौका!! कप्तान संजू सैमसन ने लगाया एक और बाउंड्री!! मुकाबला अब राजस्थान के हाथों में ही लग रहा है!! इस बार बल्लेबाज़ ने छोटी गेंद को परखा और मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| राजस्थान को अब जीत के लिए 7 गेंदों पर 4 रनों की ज़रुरत है|
18.4
1
यश ठाकुर To ध्रुव जुरेल
इस बार फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| 8 गेंदों पर अब 8 रनों की ज़रुरत है|
18.3
0
यश ठाकुर To ध्रुव जुरेल
डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर गेंद| फील्डर वहां मौजूद थे, रन नहीं मिल सका|
18.2
1
यश ठाकुर To संजू सैमसन
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 10 गेंदों पर अब 9 रनों की दरकार है|
18.1
1
यश ठाकुर To ध्रुव जुरेल
सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओवर 18 : 186/3
16 रन
217.1
017.2
617.3
117.4
117.5
617.6
स. सैमसन
60 (30)
ध. जुरेल
50 (31)
म. खान
4-0-52-0
17.6
6
मोहसिन खान To संजू सैमसन
छक्का!! कप्तान संजू के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स यहाँ पर!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद फील्डर के ऊपर से निकल गई छह रनों के लिए| राजस्थान को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 11 रनों की दरकार है|
17.5
1
मोहसिन खान To ध्रुव जुरेल
सिंगल!! इसी के साथ ध्रुव जुरेल का इस लीग का पहला अर्ध शतक पूरा हुआ है यहाँ पर| क्या सही समय चुना है उन्होंने इसे पूरा करने का| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने सलामी देते हुए जश्न मनाया है| दर्शकों की तरफ से उनके लिए ढेर सारी तालियाँ बजी हैं| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
17.4
1
मोहसिन खान To संजू सैमसन
सिंगल ही मिलेगा यहाँ पर| अब 14 गेंदों पर 18 रनों की दरकार है| बैक फुट से ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
17.3
6
मोहसिन खान To संजू सैमसन
छक्का! इसी के साथ कप्तान संजू का अर्ध शतक यहाँ पर पूरा हो गया है| क्या कमाल की पारी अपनी टीम के लिए आज खेली है| ड्रेसिंग रूम से उनके लिए ढेर सारी तालियाँ बजती हुई नज़र आई हैं| जितनी तारीफ की जाए उतनी कम होगी| इस छोटी गेंद पर पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई छह रनों के लिए| जिसके बाद लक्ष्य के काफी पास आ गई है राजस्थान की टीम|
17.2
0
मोहसिन खान To संजू सैमसन
ओहो!! रन आउट का मौका बन गया था यहाँ पर लेकिन उसे विकेट में तब्दील नहीं कर सके!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया और गेंद एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई| इसी बीच जुरेल रन लेने भागे| तभी फील्डर ने बॉल को गेंदबाज़ की ओर थ्रो किया लेकिन जब तक वो बॉल को पकड़ते तब तक क्रीज़ में तेज़ी से जुरेल आ गए थे| कोई रन नहीं हुआ और नहीं कोई नुकसान हुआ यहाँ पर|
17.1
2
मोहसिन खान To संजू सैमसन
दुग्गी!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर गैप में शॉट खेला| फील्डर ने वहां पर जाकर गेंद को फील्ड किया| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
ओवर 17 : 170/3
10 रन
216.1
016.2
416.3
216.4
116.5
116.6
स. सैमसन
45 (25)
ध. जुरेल
49 (30)
यश ठाकुर
3-0-37-1
16.6
1
यश ठाकुर To संजू सैमसन
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को संजू ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ पुल शॉट लगाकर एक रन लिया| राजस्थान को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 27 रनों की ज़रुरत है|
16.5
1
यश ठाकुर To ध्रुव जुरेल
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.4
2
यश ठाकुर To ध्रुव जुरेल
दुग्गी!! फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| लॉन्ग ऑन से भागकर फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
16.3
4
यश ठाकुर To ध्रुव जुरेल
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.2
0
यश ठाकुर To ध्रुव जुरेल
डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| इसी बीच रन लेना चाहते थे बल्लेबाज़| तभी फील्डर ने गेंद उठाया और स्ट्राइकर एंड की तरफ थ्रो किया| ऐसे में संजू ने जुरेल को वापिस क्रीज़ में पलटाया| बॉल स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| रन नहीं मिल पाया|
16.1
2
यश ठाकुर To ध्रुव जुरेल
दुग्गी!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
ओवर 16 : 160/3
16 रन
115.1
115.2
415.3
415.4
015.5
615.6
स. सैमसन
44 (24)
ध. जुरेल
40 (25)
र. बिश्नोई
1-0-16-0
15.6
6
रवि बिश्नोई To संजू सैमसन
छक्का!! कप्तान संजू ने इस ओवर में इस बार सिक्स भी लगा दिया है!! राजस्थान की टीम तेज़ी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही है!! लेंथ में छोटी डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| हवा में गई गेंद लेकिन वहां खड़े फील्डर के ऊपर से निकल गई और बाउंड्री लाइन के बाहर गई छह रनों के लिए| राजस्थान को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 37 रनों की दरकार है|
15.5
0
रवि बिश्नोई To संजू सैमसन
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं हो सका|
15.4
4
रवि बिश्नोई To संजू सैमसन
चौका!!! संजू के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बाउंड्री!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
15.3
4
रवि बिश्नोई To संजू सैमसन
चौका!! कप्तान संजू के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! इसी के साथ राजस्थान टीम का 150 रन पूरा हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|